आज की बचत कल की सुरक्षा यह तो आपने जरूर सुना होगा यानी आज की गई बचत भविष्य में हमारे काम आयेगी लेकिन सवाल सिर्फ बचत का नही बल्की अपने पैसे को अधिक से अधिक बढ़ाने का है, क्योंकि महंगाई जिस तरह साल दर साल तेजी से बढ़ती जा रही हैं, गरीब परिवार या मिडिल क्लास परिवारों को महंगाई के कारण आने वाले सालों में और भी बुरा हाल होने वाला है, इस लिए आज कमाए पैसे का कुछ हिस्सा किस जगह लगाए ताकी भविष्य में किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े और पैसा बढ़ते रहे यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें और Paise Ko Kaise Badhaye इसके बारे में जाने
पैसे को कैसे बढ़ाए | Apne Paise Ko Kaise Badhaye
आज के समय में हर इंसान अपने अपने बच्चों यानी परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बचत करना चाहता है, वो अपने कमाए पैसे का कुछ हिस्सा ऐसी जगह लगाना चाहता है, जहां से उसको अच्छा लाभ हो यानी उसका पैसा महंगाई से अधिक तेजी से बढ़े तब जाकर कही वो भविष्य में अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगा और उसको काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
पर ज्यादातर लोगों को यह पता ही नही होता की आखिर वो अपने पैसे को कहा निवेश करे जहा से अच्छा प्रॉफिट मिले तो चलिए जाते है, उन शानदार तरीकों के बारे में जहा पर निवेश कर आप अपने पैसे को बढ़ा सकते हो।
![]() |
Paise Ko Badhaye |
पैसे को बढ़ाने के तरीके
अगर आपके पास पैसे है, या फिर आप अपने कमाए गए पैसे का कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश करना चाहते हो जहा वो कई गुना बढ जाए तो इसके लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हो।
1- बिजनेस स्टार्ट करे
अपने पैसे को कई गुना बढ़ाने के लिए आप अपना कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो क्योंकि बिजनेस अच्छा हो तो उसमें किया गया निवेश हजारों गुना प्रॉफिट भी दे सकता है, इस लिए सोच समझ कर सबसे पहले बिजनेस की नॉलेज ले और उसमें पैसे डाल दिन रात मेहनत कर बिजनेस को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे।
2- शेयर मार्केट
चाहे शेयर मार्केट से प्रॉफिट निकालना रिस्क भरा होता है, लेकिन देखा जाए तो बिना रिस्क के कोई भी आमिर नही बन सकता आज के समय में आप अपने पैसे को कही भी निवेश करो थोड़ा रिस्क तो होता ही है, इस लिए आप शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज ले स्टॉक्स, आईपीओ, म्यूचुअल फंड आदि में आज से ही निवेश करना शुरू कर दे क्योंकि अपने पैसे को कई गुना बढ़ाने का इससे अच्छा तरीका आज के समय में कोई नही बस ध्यान रखने योग्य बात यह है, की गलती से भी बिना शेयर मार्केट की नॉलेज के पैसा निवेश न करे ऐसा करने से आपका पैसा डूब भी सकता है।
3- सोना ( Gold )
Gold के भाव आज के समय में आसमान छू रहा है, और यह समय के साथ बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे में आप अपने पैसे को गोल्ड में निवेश कर सकते हो , और अच्छा प्रॉफिट बना सकते इसके लिए आपको फिजिकली गोल्ड खरीदने की जरुरत नही बल्कि आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर अपने पैसे को समय के साथ तेजी से बढ़ा सकते हो।
4- जमीन
आज के समय एक अच्छी लोकेशन का अनुमान लगा जमीन में पैसा निवेश करना भी फायदे का सौदा होता हैं, आपको बता दे की जमीन का दाम वहां होने वाले विकास के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ते जाता है, ऐसे में अगर आप एक अच्छी जगह पर जमीन लेकर अपने पैसे को निवेश करते हो तो यकीनन आपका निवेश किया गया पैसा साल दर साल बढ़ते ही रहेगा और एक समय आपको कई गुना लाभ बना कर देगा।
5- FD अकाउंट खोले
अगर आपके पास पैसे है तो आप उसको केवल सेविंग अकाउंट ने न रख कर उसके कुछ प्रतिशत हिस्से की किसी भी बैक या पोस्ट ऑफिस में FD ( Fixed Deposit ) कर सकते हो वो भी कुछ महीनों से लेकर कुछ सालों तक की इससे होगा यह की आपका पैसा अच्छी ब्याज दर से बढ़ते रहेगा।
6- RD अकाउंट खोले
अगर आप अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए सुरक्षित करना चाहते हो तो आप किसी भी बैक या पोस्ट ऑफिस में अपना RD अकाउंट ओपन कर सकते हो और हर महीने कमाए गए पैसे में से एक फिक्स्ड अमाउंट उसमें जमा कर सकते हो और भविष्य के लिए एक अच्छा अमाउंट बचा सकते हो।
पैसे को बढ़ाना आसान या मुश्किल
यह आप पर निर्भर है, की आप कितने पढ़े लिखे है, और आप किस तरीके को अपना पैसे को बढ़ाना चाहते है, मान लो अगर मेरे पास एक लाख रुपए है, और में उनको लेकर शेयर मार्केट से पैसे बनाना चाहता हु तो मुझे शेयर बाजार की नॉलेज होनी चाहिए नही तो में अपना पैसा गवा दूंगा इसी प्रकार आपको अपने पैसे को बढ़ाने के लिए उचित तरीके का खुद चयन करना होगा और ऐसे तरीके का चयन करना होगा जिसकी आपको नॉलेज है, और रही बात पैसे को बढ़ाना आसान है, या मुश्किल तो इसका जवाब है पैसे को बढ़ाना मुश्किल भी है, और आसान भी मुश्किल उनके लिए है, जो बिना सोचे समझे कही भी निवेश कर देते है, और आसान उनके लिए है, जो अपने पैसे को सोच समझ कर फुल रीसर्च कर निवेश करते हैं।
Read More
👇👇👇👇
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम अपने कमाए गए पैसे को बढ़ा सकते है, हमने पैसे निवेश करने के बेस्ट तरीकों के बारे में इस लेख में जाना आशा करते है आपको यह लेख पैसे को कैसे बढ़ाए ( Apne Paise Ko Kaise Badhaye ) जरूर पसंद आया होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
Please do not enter any spam link in the comment box.