-->

Cricbuzz11 क्या है | Cricbuzz11 App Se Paise Kaise Kamaye

V singh
By -
0

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी Fantasy Sports एप्लिकेशन मौजूद है, जहां पर स्पोर्टस की नॉलेज रखने वाले लोग अपनी नॉलेज का प्रयोग कर टीम क्रिएट करते है, और अपनी टीम को अच्छी रैंक में ला अच्छा विनिंग अमाउंट विन करते है, आपने Dream11 या फिर My11Circle  का नाम तो सुना ही होगा जहा पर Mega Leage में फर्स्ट रैंक लाने वाले को करोड़ों में ईनाम मिलता है, पर आपको बता दे की इन Fantasy App में अभी के समय में बहुत ज्यादा कंपीटीशन है, इस लिए बहुत सारे लोग इंटरनेट पर एक ऐसी फैंटेसी साइट की तलाश करते है, जो नई हो और जहां पर कंपटीशन कम हो और तो और सबसे जरुरी बात वो Fantasy App सुरक्षित हो।

Cricbuzz11 Se Paise Kaise Kamaye
Cricbuzz11 Kya Hai 

इस लिए आज इस लेख में हम बात करने वाले है, Cricbuzz11 की और बताने वाले है, की Cricbuzz11 App Kya Hai , इसे डाउनलोड कहा से करे तथा इसमें अकाउंट बना इसमें खेल पैसा कैसे कमाए तो ज्यादा समय न गवाते हुवे चलिए शुरू करते हैं 

Cricbuzz11 क्या है?

यह एक Fantasy Sports Gaming App है , जहां पर आप अपनी स्पोर्टस की नॉलेज का यूज कर होने वाले मैच में टीम बना सकते हो और अच्छी रैंक प्राप्त कर अच्छा विनिंग अमाउंट जीत सकते हो।
Cricbuzz11 एक रीयल फैंटेसी स्पोर्टस ऐप है, जहां पर फ्रॉड होने के चांस कम हैं, क्योंकि यह Cricbuzz की खुद की ऐप है , और दूसरी बात यह ऐप FIFS की Member भी है।
क्रिकबज इलेवन नई फैंटेसी स्पोर्टस एप्लिकेशन है, इस लिए यहां पर कंपीटिशन भी कम है, इस लिए इसमें जितना आपके लिए आसान हो सकता है।

Cricbuzz11 App से पैसे कैसे कमाए 

आपको बता दे की अन्य Fantasy Sports App की तरह ही आप Cricbuzz11 में भी टीम बना कर पैसे कमा सकते हो फिलहाल यहां पर रेफर एंड अर्न का ऑप्शन नही आप इस ऐप में होने वाले क्रिकेट मैच में दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी चुन कर अपनी टीम बना सकते हो और चुने गए खिलाड़ी में से एक को कप्तान और एक को वाइस कप्तान बना कोई भी कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते हो बस आपको कॉन्टेस्ट ज्वॉइन करने के लिए कुछ एंट्री फीस देनी होगी।
वैसे अभी के समय में Cricbuzz11 में फर्स्ट बार खेलने पर मेगा कॉन्टेस्ट में एंट्री फ्रि है, इस लिए आप अपनी स्पोर्टस की नॉलेज का यूज कर अच्छी टीम बना सकते हो और फ्रि में मेगा कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर टीम को अच्छी रैंक में ला लाखों का विनिंग अमाउंट जी सकते हो 

Cricbuzz11 App को डाउनलोड कैसे करे 

क्रिकबज इलेवन को डाऊनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह Google Play Store में मौजूद है।
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  • सर्च करे Cricbuzz11 
  • App में क्लिक करे।
  • Install पर क्लिक कर Cricbuzz11 App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।

Cricbuzz11 App में अकाउंट कैसे बनाए

  • सबसे पहले Cricbuzz11 App को डाउनलोड कर ओपन करे।
  • अब मोबाइल नम्बर डाल I Certify that I am above 18 Year में टिक कर Get OTP पर क्लिक करे।
  • OTP एंटर कर सबमिट ओटीपी कर क्लिक करे।
  • अब अपना नाम डाल Confirm पर क्लिक कर दे।
  • कुछ इस प्रकार आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा।

Cricbuzz11 में कैसे खेले 

  • सबसे पहले आपको Cricbuzz11 App को ओपन करना है।
  • जिसके बाद जिस मैच में आप टीम बना कर लगाना चाहते हो उसमें क्लिक करे ।
  • Create Team में क्लिक कर 11 खिलाड़ियों को अपने टीम में सलेक्ट करे और नीचे Select C & VC पर क्लिक कर दे।
  • कप्तान और वॉयस कप्तान सलेक्ट कर Save Team में क्लिक कर दे।
  • टीम बनाने के बाद आप एंट्री फीस लगा किसी भी कॉन्टेस्ट में ज्वॉइन कर सकते हो।

Cricbuzz11 App में पैसे कैसे डिपॉजिट करे 

क्रिकबज इलेवन एक फैंटेसी स्पोर्टस गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी क्रिकेट की नॉलेज का यूज कर टीम बना टीम को अच्छी रैंक में ला पैसे कमा सकते हो पर इसके लिए आपको अपनी टीम को किसी कॉन्टेस्ट में ज्वॉइन कराना होता है, जिसके लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी होती है, Cricbuzz11 में डिपॉजिट करने के लिए यह स्टेप अपनाए।
  • सबसे पहले Cricbuzz11 App को ओपन करे।
  • अब सबसे ऊपर वॉलेट के आइकन में क्लिक कर डिपॉजिट पर क्लिक कर पैसे एड करे ।
  • यहां पर आप मिनिमम 5 रुपए भी एड कर सकते हो।

अन्य जानकारी 
👇👇👇👇

निष्कर्ष :-  

आज के ब्लॉग लेख में हमनें Cricbuzz11 App के बारे में जाना की Cricbuzz11 क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए आदि बहुत कुछ आशा करते हैं, आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हो '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)