गाँव में कौन सा बिजनेस करे ( Gaon Me Konsa Business Kare )
अगर देखा जाए तो गांव में आज के समय में बहुत सारे बिजनेस करना मुमकिन है, क्योंकि आज के समय में हर गांव तक रोड, बिजली , पानी पहुंच चुका है, और जहा नही पहुंचा वहां भी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में अब हर गाव के लोग जानकारी लेकर अपना कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।
गांव में बहुत सारे व्यवसाय ऐसे है, जिन्हें सदियों से लोग छोटी मात्रा में कर रहे है, जिससे उनका घर का खर्चा चल जाता है, और वो उतने में ही खुश है, लेकिन अगर आप फुल जानकारी के साथ गांव में रह कर कोई व्यवसाय बडी मात्रा में करते हो तो आपको अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना पड़ेगा।
Village Business |
Gaon Me Kiye Jane Wale Business
गांव में आप बहुत सारे बिजनेस कर सकते हो लेकिन हर प्रकार के बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़े निवेश की जरुरत तो पड़ेगी ही वैसे देखा जाए तो सरकार आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न व्यवसाय करने के लिए सब्सिडी के तौर पर लोन प्रोवाइड कराती है, आप इसके बारे में जानकारी लेकर लोन ले सकते हो यह सब जानकारी आपको ऑनलाइन अपने राज्य के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट से भी मिल जायेगी।
चलिए जानते है गांव में किए जाने वाले बेस्ट बिजनेस के बारे में और उनके बारे में थोड़ा विस्तार में जानते हैं।
- खेती
- पशुपालन
- दुकान
- अचार, पापड़ का व्यवसाय
- CSC सेंटर
- मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की रिपेयर शॉप।
- बेकरी
- टेंट हाउस
खेती
गांव में खेती का व्यवसाय करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए और जमीन आप कुछ सालों के लिए लीज में ले कर खेती कर सकते हो वैसे भी आज के समय में ज्यादतर गांव के लोग अपनी जमीन को बंजर छोड़ शहरों की तरफ प्लायन कर रहे है, ऐसे में आप अपने दिमाग का प्रयोग कर जमीन लीज में ले सकते हो और जलवायु के हिसाब से किसी भी चीज की खेती कर सकते हो।
- धान, गेहूं , मक्का, मडुवा, सरसों, बाजरा की खेती
- सब्जियों की खेती
- फलों की खेती
लेकिन आपको गांव में खेती करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जैसे की जंगली जानवर बंदर, सुअर आदि जीन से अपनी खेती को बचाना आपके लिए चुनौती भरा हो सकता है, लेकिन मेहनत करने वालो के लिए यह कोई बडी चुनौती नही होती वो इसका हल ढूंढ ही निकालते है।
पशुपालन
गांव में आप पशुपालन का बिजनेस करके भी पैसे कमा सकते हो इस बिजनेस में अगर आपको अच्छी नॉलेज है, तो आप इससे अच्छा प्रॉफिट बना सकते हो इस प्रकार के बिजनेस करने के लिए राज्य सरकार भी आपकी मदद करती है, और विभिन्न योजना के तहत अच्छी सब्सिडी में लोन प्रोवाइड कराती है।
- गाय पालन
- मुर्गी पालन
- बटेर पालन
- मछली पालन
- बकरी पालन
- भैंस पालन
अगर आप गांव में रह कर पशुपालन करते हो तो आप इससे काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हो बस शर्ते आपको पशुपालन का बिजनेस करने से पहले इसकी अच्छे से जानकारी लेनी होगी इसके लिए आप किसी पशु पालन संस्थान से ट्रेनिंग ले सकते हो।
दुकान
अगर आप गांव में दुकान खोलते हो तो वह भी बहुत चल सकती है, आप कुछ गांवों के बिच में अपनी दुकान खोले जहा हर गांव के लोग आ सके या अगर आपके गांव की जनसंख्या बहुत है तो आप अपने गांव के अन्दर भी दुकान खोल सकते हो जो बहुत चलेगी क्योंकि ज्यादतार गांव बहुत दूर - दूर होते हैं, जहां से मार्केट बहुत दूर होता है, ऐसे में आपकी दुकान बहुत चल सकती है।
- परचून की दुकान
- कपड़े की दुकान
- जूते, चप्पल की दुकान
- सिलाई की दुकान
- नाई की दुकान
- कारपेंटर की दुकान
- वेल्डिंग की दुकान
- इलेक्ट्रिशियन की दुकान
- फोटोग्राफिक स्टूडियो
आप दुकान के व्यवसाय के जरीए गांव में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आप इन में से किसी भी एक चीज की दुकान गांव में खोल सकते हो और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो।
अचार, पापड़ का बिजनेस
आज के समय में खाने के साथ आचार, पापड़ खाना किसको पसंद नही होता इस लिए इस प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा रहती है, फिर चाहे गांव हो या शहर इस लिए अगर आप गांव में रह कर अचार, पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करते हो तो यह बिजनेस आपको बहुत प्रॉफिट देने वाला है।
अचार पापड़ का बिजनेस करने के लिए आपको अचार, पापड़ बनाना आना चाहिए जो आप यूटयूब से भी सीख सकते हो साथ ही आप इस बिजनेस को एक ब्रांड भी बना सकते हो पुरे देश या देश से बाहर तक अपने अपना बनाया अचार, पापड़ पहुंचा सकते हो।
आप सीजन के हिसाब से अलग - अलग प्रकार का अचार बना सकते हो और इस अचार, पापड़ के बिजनेस से अच्छा मुनाफा बना सकते हो।
सीएससी सेंटर
अगर आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की अच्छी नॉलेज है, तो आप CSC ID ले कर अपना एक सीएससी सेंटर गांव में खोल सकते हो और गांव वालों के काम करा पैसे कमा सकते हो, आज के समय में बहुत सारे कामों को करने के लिए हमे CSC Center जाने की जरुरत पड़ती है, ऐसे में अगर आप सीएससी सेंटर खोलते हो तो आप लोगो का काम करने के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की रिपेयर शॉप
आज हर किसी के पास मोबाइल फोन मौजूद है, जिसमे समय के साथ कुछ न कुछ खराबी आ ही जाती है, ऐसे में अगर आप गांव में मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान खोलते हैं, तो वो भी आपकी बहुत चलने वाली है, बस आपको इसके लिए मोबाईल रिपेयरिंग का काम सीखना होगा।
साथ ही गांव में आज के समय में हर किसी के घर में टीवी, पंखा, फ्रिज, जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद होता है, जिनमें समय के साथ कुछ न कुछ खराबी आ ही जाती है, ऐसे में आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम की रिपेयर शॉप खोल कर भी पैसे कमा सकते हो।
बेकरी
आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक को बेकरी में बनने वाला सामान जैसे ब्रेड, बिस्कुट, क्रीम रोल, पेटीज, बर्गर, स्प्रिंगरोल, पेस्टी, केक , आइस्क्रीम आदि खाना पसंद होता है, ऐसे में गांव में आप बेकरी का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हो और अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हो बेकरी खोलने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे से काम सीखना होगा जो आप दूसरी बेकरी में कुछ समय के लिए काम कर सीख सकते हो और फिर गांव जा कर खुद का बेकरी का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हो।
टेंट हाउस
ग्रामीण इलाकों में आज के समय में नामकरण, शादी, बर्थडे आदि सामूहिक कार्यक्रमों में टेंट हाउस का बिजनेस बहुत चलता है, अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस खोलते हो तो आपको इसमें काफी मुनाफा होने वाला है, क्योंकि यह बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है, जो लागत से कई गुना प्रॉफिट बना कर देता है, तो आप टेंट हाउस का बिजनेस करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
मेडिकल स्टोर
आप फर्मेशी की डिग्री या डिप्लोमा लेकर गांव में एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हो आपको बता दे की गांव में मौसम के साथ सर्दी, जुखाम, खासी जैसी अन्य बहुत सारी बीमारी आती रहती है, ऐसे में आप मेडिकल स्टोर खोल दवाई बेच अच्छा पैसा कमा सकते हो और लोगो की दुवाए भी ले सकते हो।
यूट्यूब
आज के इस इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में यूटयूब भी आता है, जिसमें काम करना कोई बिजनेस से कम नही आपको बता दे की आज के समय में बहुत सारे लोग यूटयूब चैनल बना अपना नाम बनाने के साथ - साथ महीने का लाखों कमा रहे है, ऐसे में आप भी Youtube में चैनल बनाकर अपने टेलेंट को दिखा फेमस होने के साथ - साथ पैसा कमा सकते हो।
ब्लॉगिंग
Blogging एक ऐसा पैसा कमाने का तरीका है, जहा पर आप लिख कर पैसे कमाते हो, आपको बता दे की आप Blogger.com या वर्डप्रेस में ब्लॉग बना उसमें अपनी किसी ऐसे विषय पर लेख डाल सकते हो जिसकी आपको अच्छी नॉलेज हो और बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो।
आप ब्लॉगिंग को एक बिजनेस की तरह ले सकते हो और अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बना कर महीने के लाखो रुपए कमा सकते हो।
यह लेख पढ़ कर आपको यह समझ तो आ गया होगा की गांव में कौन सा बिजनेस करे बस ध्यान रहे इसमें से कोई भी बिजनेस करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले और ट्रेनिंग की जरुरत पड़े तो अच्छे सस्थान से ट्रेनिंग ले क्योंकि आधी अधूरी जानकारी ले बिजनेस शुरू करने पर आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
Read More Business Ideas
👇👇👇👇
FAQ:- Gaon Me Konsa Business Kare
प्रश्न- गांव में 10000 लगा कर कौन सा बिजनेस कर सकते है?
उत्तर - आप गांव में दस हजार लगा कर छोटी मात्रा में खेती कर सकते हो, या फिर छोटी मात्रा में मुर्गी पालन कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
प्रश्न - गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस ?
उत्तर - गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, भैंस पालन, टेंट हाउस, आदि बिजनेस सबसे ज्यादा गांव में किए जाते है, और क्योंकि इनमें अगर प्लानिंग के साथ काम किया जाए तो अच्छा प्रॉफिट बनता हैं।
प्रश्न- एक लाख के अन्दर गांव में किया जाने वाला सबसे अच्छा बिजनेस?
उत्तर - गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, दूकान आदि
प्रश्न- गाय पालन से एक लाख रुपए महीना प्रॉफिट निकाला जा सकता है?
उत्तर - जी हा आपको इसके लिए 8 अच्छी नस्ल की गाय खरीदनी होगी जो, दिन का लगभग 20 लिटर दूध दे यानी आठ गाय बराबर 160 लिटर और आपको पता ही होगा मिनिमम एक लीटर दूध 40 से 60 रुपए में तो बिक ही जाता है, तो 160×40= ₹192000 जिसमे से 50% लागत निकाल कर आप आराम से 1 लाख या उससे उपर महीने का प्रॉफिट बना सकते हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.