-->

12th Ke Bad Kya Kare - कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्टूडेंट

V singh
By -
0

12th Ke Bad Kya Kare :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम एक महत्वपूर्ण सवाल के बारे में चर्चा करने वाले है, की आखिर कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्टूडेंट बारह पास के बाद क्या करे, क्या वो कोर्स करे या आगे की पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करे या फिर प्राइवेट जॉब क्योंकि यह सवाल ज्यादातर स्टुडेंट जो की 12th Pass किए होते हैं, उनके मन में रहता है और यह सवाल उनको कन्फ्यूज करता है।

आज के समय में देखा जाए तो बारह पास के बाद स्टूडेंट को अपने सब्जेक्ट के आधार पर अनेकों प्रकार के कोर्स मिल जाते है, या फिर वो आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है, ताकी आगे चल कर उसका भविष्य उज्जवल हो सके।

12th Pass Ke Bad Kya Kare
Student Kya Kare 

अगर बात करे 12th पास के बाद स्टूडेंट कौन से कोर्स करे जिससे की आगे भविष्य में उनको एक अच्छी जॉब मिल सके तो यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढे हमे विश्वास है,  12th Ke Bad Kya Kare करे आप इस लेख को पढ़ने के बाद जान जाओगे।

Table of Content (toc )

12th Ke Bad Kya Kare - कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्टूडेंट 

अगर आपने बारहवी पास कर ली है, फिर चाहे वो कॉमर्स से की हो या फिर साइंस, आर्ट्स से अगर आप ध्यान दो तो आपके पास अपना कैरियर बनाने के बहुत ऑप्शन है।
  • कोर्स 
  • प्राईवेट जॉब 
  • सरकारी नौकरी की तैयारी 
  • अपना बिजनेस स्टार्ट करे 
  • इंटरनेट का सही यूज 

12th के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए कोर्स 

अगर आप कॉमर्स स्टूडेंट्स हो तो बारहवी के बाद यह कोर्स आपके भविष्य को एक अच्छी ऊंचाई तक ले जा सकते है, यह कोर्स कर आप सालाना लाखों से लेकर करोड़ो तक का जॉब पैकेज प्राप्त कर सकते हो।
  • BCom
  • BBA
  • BCA
  • BBA LLB 
  • BBA MBA
  • BMS
  • CA
  • CS

12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स के लिए कोर्स 

अगर आप साइंस स्टूडेंट्स हो तो बारहवी के बाद यह कोर्स आपके भविष्य को एक अच्छे मुकाम तक ले जा सकते है, यह कोर्स कर आप सालाना लाखों से लेकर करोड़ो तक का जॉब पैकेज प्राप्त कर सकते हो।
PCM स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कोर्स 
  • B.Tech 
  • B.E
  • B.Sc
PCB स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कोर्स 
  • BDS
  • MBBS
  • फार्मेसी 

12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट के लिए कोर्स 

अगर आप आर्ट्स स्टूडेंट्स हो तो बारहवी के बाद यह कोर्स आपके भविष्य को एक अच्छे मुकाम तक ले जा सकते है, यह कोर्स कर आप सालाना लाखों से लेकर करोड़ो तक का जॉब पैकेज प्राप्त कर सकते हो।
  • BA
  • BFA
  • BJMC
  • B.ED
  • BSW
  • B.DESIGN 
  • B.Lib.Sc

प्राईवेट जॉब करे 

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते है, जिनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, जिस कारण बारहवी पास के बाद आगे की पढाई करने या फिर कोर्स करने के लिए उनके पास पैसे नही होते और मजबूरन उनको पढ़ाई छोड़ कर प्राईवेट नौकरी की तलाश में निकलना पढ़ता है, आज के समय में कम्पनियों, छोटे होटलों आदि में 12th पास वाले स्टूडेंट्स को आसानी से रख लिया जाता है।

सरकारी नौकरी की तैयारी करे 

बारह पास के बाद स्टूडेंट्स बहुत सारी सरकारी नौकरी पाने के लिए योग्य हो जाते है, जैसे SSC GD, Army GD, आर्मी कलर्क, ITBP, BSF, रेलवे, SSC CHSL ,RRB Gurup D, RPF Constable, आदि जिनकी तैयारी कर स्टूडेंट्स भर्ती होकर अपना कैरियर सेट कर सकते है।

अपना बिजनेस स्टार्ट करे 

बारह पास के बाद स्टूडेंट्स चाहे तो अपना बिजनेस भी शुरु कर सकते है, इस बेरोजगारी भरे युग में बहुत सारे स्टूडेंट्स अपना बिजनेस स्टार्ट भी कर रहे है, 12th Pass के बाद बेस्ट बिजनेस जिनको आप कर सकते हो।
  • किराना की दूकान 
  • कपड़े की दूकान 
  • बर्तन की दूकान 
  • रेस्टोरेंट 
  • मिठाई की दूकान 
  • सब्जी की दूकान 
  • अचार की दूकान 
  • मोबाइल रिपेयरिंग शॉप 
  • मुर्गी पालन 
  • बकरी पालन 
  • गाय, भैंस पालन
  • मछली पालन
इसके अलावा भी बहुत सारे बिजनेस मौजूद है, जिनको आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हो और मुनाफा होने पर बिजनेस को बढ़ा सकते हो।

इंटरनेट का सही यूज

12th पास स्टूडेंट्स के पास स्मॉर्ट मोबाइल तो होता ही है, पर उसका यूज वो कैसे करे यह मायने रखता है, आज के समय में इंटरनेट का यूज आप अपना भविष्य बनाने के लिए भी कर सकते हो लेकिन ज्यादातर लोग अपना ज्यादातर समय इंटरनेट में Reels ,Video देखने में भी गवा देते हैं, पर कुछ लोग इंटरनेट का यूज कर आज के समय में महीने के लाखों कमा रहे है, इंटरनेट का यूज कर आप आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन बहुत सारे काम कर एक लाखों, करोड़ो कमा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हो।

Online Paise Kamane Ke Tarike 

  • Youtube 
  • Blogging 
  • Instagram 
  • Facebook 
  • Affiliate Marketing 
  • Digital Marketing 
  • Ad Network 
  • Freelancing 
और भी बहुत सारे तरीके जिनके जरीए आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हो और इनमें काम करने की कोई योग्यता नहीं बस आप सबसे पहले इंटरनेट से भी सीखे और फिर इंटरनेट में ही काम कर पैसे कमाए।

FAQ:- 12th Ke Bad Kya Kare 

प्रश्न - ज्यादातर स्टूडेंट के दिमाग में 12th पास के बाद क्या करने का विचार आता है?
उत्तर - ज्यादातर स्टुडेंट को बारह पास के बाद यह पता नही होता की आखिर वो अब क्या करे इस समय उनको सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है, ताकी वो सही राह पकड़ कर अपना भविष्य सवार सके।

निष्कर्ष:- 12th Ke Bad Kya kare 

आज के लेख में हमनें जाना की  बारहवी पास करने के बाद स्टूडेंट्स क्या करे ताकी उनका भविष्य उज्जवल बने आशा करते है, आपको यह लेख 12th Ke Bad Students Kya Kare जरूर पसंद आया होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)