-->

Unlisted Share Kaise Kharide | अनलिस्टेड शेयर

V singh
By -
0
Share Market :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको बताएंगे अनलिस्टेड शेयर के बारे में तो अगर आप भी Stock में निवेश करते हो तो आपके लिए यह लेख बहुत नॉलेजबल होने वाले है।
आम तौर पर ज्यादतार लोग लिस्टेड शेयर में निवेश करते है, यानी ऐसी कम्पनियों के शेयर जो स्टॉक एक्सचेंज BSE या NSE में लिस्टेड है, और अनलिस्टेड शेयर ऐसी कम्पनियों के शेयर होते है, जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड न हो तथा अगर आपको पता नही तो आपको बता दे की आप केवल लिस्टेड शेयर ही नही बल्कि अनलिस्टेड शेयर में भी निवेश कर अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हो।
इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे अनलिस्टेड शेयर क्या है, और Unlisted Share Kaise Kharide तो चलिए शुरु करते है।
Table of Content (toc )

अनलिस्टेड शेयर क्या है?

बहुत सारी नई या छोटी ऐसी कम्पनियां होती है, जिन्होंने अपने शेयर को स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ( National Stock Exchange ) , बीएसई ( Bombay Stock Exchange ) में लिस्टेड नही किया होता ऐसी कम्पनियों के शेयर को अनलिस्टेड शेयर कहते है, और आप अगर चाहो तो ऐसी कम्पनियों के शेयर में भी निवेश कर सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो।
Unlisted Stocks Kaise Kharide
Unlisted Stocks 

Best Unlisted Company Share 

CSK ( Chennai Super Kings )
HDB Financial Services Limited
NSE India 
Nayara Energy 

Unlisted Share कैसे खरीदे 

अनलिस्टेड शेयर क्या है, यह जानने के बाद आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा की आखिर हम कैसे किसी अनलिस्टेड कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते है, या Unlisted Share Kaise Kharide तो आपको बता दे की आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर वेबसाइट है, जिनके जरिए आप अनलिस्टेड शेयर में निवेश कर सकते हो जैसे Unlisted Zone, Planify, Arms Securities आदि ।
साथ ही आप 

अनलिस्टेड शेयर खरीदने के फायदे 

अगर आप किसी अनलिस्टेड कंपनी के शेयर में निवेश करते हो तो इसके आपको कुछ फायदे मिल सकते है जो कुछ इस प्रकार है।
  • निवेश में अधिक रिटर्न मिलने की संभावना।
  • जो निवेशक लिस्टेड शेयर में निवेश नहीं करना चाहते उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • लिस्टेड शेयर की अपेक्षा अनलिस्टेड शेयर में कम पूजी के साथ निवेश किया जा सकता है।
  • Unlisted Share को सही समय में खरीद कर भविष्य में अच्छा लाभ बनाया जा सकता है।
  • अनलिस्टेड शेयर छोटी कम्पनियों के होते है, जो अभी तक अपना IPO नही लाई होती इसलिए इनके शेयर की कीमत में बातचीत कर निवेश किया जा सकता है।

अनलिस्टेड शेयर खरीदने के नुकसान 

अगर आप अनलिस्टेड कंपनी के शेयर में निवेश करते है, तो इसके कुछ नुकसान भी होते है।
  • लिस्टेड शेयर को तो आप खरीद कर जरुरत पड़ने पर बेच कम समय में पैसे प्राप्त कर सकते हो पर अनलिस्टेड शेयर को खरीदना और जरुरत पड़ने पर बेचकर पैसे प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि यह शेयर लिस्टेड नही होते यानी यह शेयर मार्केट में ट्रेड नही करते इसी कारण इनको लिक्विडेंट होने में अधिक समय लगता है, इसलिए अनलिस्टेड शेयर की कीमत मिलने में आपको कुछ दिनों से लेकर हफ्ते लग सकते हैं।
  • अनलिस्टेड शेयर में आपको प्रॉफिट अधिक हो सकता है, पर इसमें किए गए लाभ में भारत में आपको 20% से अधिक टैक्स भरना होता है, जो थोड़ा अधिक है।
  • ज्यादातर अनलिस्टेड शेयर नई कम्पनियों द्वारा जारी किए जाते है, जिस कारण उन कम्पनियों की  वृत्तीय स्थित, व्यवसाय का मॉडल , संपत्ति, वार्षिक प्रॉफिट आदि के बारे में जानकारी बहुत कम होती है, ऐसे में निवेशक के लिए अनलिस्टेड कंपनी के शेयर में निवेश करना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होता है।
  • Unlisted कंपनियों के शेयर में डिविडेंट नही मिलता या बहुत कम मिलता है, क्योंकि यह निजी कम्पनियां होती है, जो प्रॉफिट होने पर डिविडेंट नही देती बल्की अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रॉफिट को भी निवेश करती है, और कुछ कम्पनियां तो डिविडेंट देती ही नही।

अनलिस्टेड शेयर में निवेश करने से पहले यह बात जान ले 

  • किसी भी अनलिस्टेड शेयर में निवेश करने से पहले आप MCA की वेबसाइट में जा कर यह पता लगाए की अनलिस्टेड कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास पंजीकृत है, या नही क्योंकि इससे अनलिस्टेड शेयर की Authenticity का पता चलता है।
  • अनलिस्टेड कंपनी के विकास और रणनीतियों पर ध्यान दे।
  • Unlisted Share में निवेश करने से पहले कंपनी का विवरण और वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी जरूर ले।
  • जिस अनलिस्टेड शेयर में आप निवेश कर रहे हो उसका भविष्य कैसा है, इसका पहले से अनुमान लगाए।

Disclaimer :- यह लेख हमनें सिर्फ और सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा है, हो सकता है इसमें कोई गलती हो इसलिए अनलिस्टेड कम्पनियों के शेयर में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करले किसी भी प्रकार की नुकसान की जिम्मेवारी हमारी नही।

अन्य महत्वपूर्ण लेख 
👇👇👇👇

FAQ: - Unlisted Share Kaise Kharide 

प्रश्न- प्री आईपीओ कम्पनियां क्या है?

उत्तर - ऐसे निजी कम्पनियां जो स्टॉक एक्सचेंज BSE या NSE या दोनों में सूचीबद्ध होना चाहती है, पर अभी हूवी नही प्री आईपीओ कम्पनियां है।

प्रश्न- प्री आईपीओ शेयर खरीदे जा सकते है?

उत्तर- जी हां सही जानकारी ले कर सभी प्री आईपीओ शेयर में निवेश किया जा सकता है।

प्रश्न- प्री आईपीओ शेयर बेचे जा सकते है?

उत्तर- आपको बता दे की प्री आईपीओ शेयर लिस्टिंग की तारीख से 6 महीने की लॉक अप अवधी के अधीन है, इस लिए आपको 6 महीने का वेट करना होगा जिसके बाद 

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की अनलिस्टेड शेयर क्या है, और Unlisted Share Kaise Kharide आशा करते है, आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)