-->

शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कैसे कमाए

V singh
By -
0

Share Market Se Daily Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लाग लेख में जहा आज हम आपको बताएंगे शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमाने के बारे में क्योंकि बहुत सारे लोगो यह जानना चाहते है, आप भी जानना चाहते होगे तभी तो आप इस लेख में पहुंचे हो।

आपको बता दे की शेयर मार्केट में पैसा तो बहुत ज्यादा है, पर जब शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने की बात आती है, तो आज भी बहुत सारे लोग इसमें पैसा निवेश करने से डरते है, क्योंकी Share Market का ज्ञान लिए बिना Stocks, Mutual Funds, IPO में या Trading में पैसे निवेश करना बहुत ज्यादा रिस्की हो सकता है।

Daily Earning Stock Market
Stock Market 

इसलिए सबसे पहले आपको बता दे की Share Market Se Daily Kaise Kamaye यह जानने से पहले आपको शेयर मार्केट की अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए आप आज के समय में शेयर मार्केट की नॉलेज Youtube, Blog या Online Course से ले सकते हो।

Table of Content (toc )

शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कैसे कमाए 

वैसे देखा जाए तो शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है, पर अगर शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमाने की बात करे तो Intraday Trading और Scalping Trading , Option Trading आदि बेस्ट तरीके हैं, जिनके जरीए ट्रेडर रोजाना शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर पैसे कमाते है, तो चलिए इनके बारे में थोड़ा विस्तार में बात करते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाए 

शेयर मार्केट में मार्केट खुलने के बाद शेयर को खरीदना तथा मार्केट बंद होने से पहले उसे बेच कर प्रॉफिट निकालना Intraday Trading कहलाता है, इसमें ट्रेडर सुबह 9:15 मार्केट खुलने के बाद ट्रेड लेता है, और शाम 3:30 मार्केट बंद होने से पहले उसे एग्जिट कर देता है फिर चाहे उसे प्रॉफिट हो या लॉस।
एक अच्छा ट्रेडर्स फुल रिसर्च कर अच्छी रणनीति से Intraday Trading करता है और रोजाना का शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाता है।

स्केल्पिंग ट्रेडिंग से पैसे कमाए 

बहुत सारे प्रोफेशनल ट्रेडर एक दिन के अन्दर ही बहुत कम समय जैसे 10 से 15 मिनट की ट्रेड लेकर शेयर के प्राइस के घटने या बढने से प्रॉफिट कमाते है, और वो एक दिन में ऐसा कई बार करते है, इसे स्केल्पिंग ट्रेडिंग कहते है, स्केल्पर्स ट्रेडर्स का लक्ष्य तेजी से ट्रेड में प्रवेश करना और छोटे लाभ लेकर तेजी से बाहर निकलना होता है, और ऐसा करके वो रोजाना शेयर मार्केट से अच्छा खासा कमा लेते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाए 

शेयर मार्केट से रोजाना पैसा कमाने का एक तरीका ऑप्शन ट्रेडिंग भी है, जिसके जरीए ट्रेडर्स रोजाना Trading कर अच्छा खासा प्रॉफिट निकालते है, हालाकी ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क बहुत होता हैं, पर कम कैपिटल में अच्छा खासा पैसा Option Trading से कमाया जा सकता है, ऑप्शन ट्रेडिंग में आप मिनटों में बहुत सारा पैसा बना भी सकते हो और बहुत सारा गवा भी इस लिए बिना ज्ञान के कभी भी किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नही करनी चाहिए।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Share Market Se Daily Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- शेयर मार्केट से रोजाना कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर- आपको बता दे की शेयर मार्केट में बहुत पैसा है, आप चाहे तो यहां से रोजाना 1 रूपये से लेकर लाखों, करोड़ो रुपए तक कमा सकते हो, और सही नॉलेज न होने पर लाखो , करोड़ो गवा भी सकते हो।

प्रश्न- शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए क्या करें?
उत्तर - आज के समय में शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना बहुत आसान हो गया है, आप घर बैठे ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हो बस इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा जो आप ऑनलाइन ही खोल सकते हो इंटरनेट में बहुत सारे ऑनलाइन Stock Market Broker, जैसे Groww, Zerodha, Upstox आदि हैं, जिनमें आप आसानी से अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हो।

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की शेयर मार्केट से रोजाना पैसा कैसे कमाए आशा करते है, आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)