-->

Upwork से पैसे कैसे कमाए 2024 - जानिए पूरी प्रोसेस

V singh
By -
0

Upwork Se Paise Kaise Kamaye :- अगर आप के पास भी कोई ऑनलाइन स्किल है, जैसे कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग , वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग , ऐप डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि तो आप घर बैठे फ्रीलांसर बन पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे एक फ्रीलांसर बन ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने की सोच रहे हो पर आपको समझ नही आ रहा की Freelancing का काम कैसे और कहा से शुरु करे तो आपको बता दे की अपवर्क एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरीए आप अपने ऑनलाइन Skill से सम्बन्धित काम प्राप्त कर सकते हो और उनको पुरा करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते हो।
Upwork Se Paise Kamaye
Earn Money Online 

आपको बता दे की आज के समय में बहुत सारे लोग फुल टाइम या पार्ट टाइम फ्रीलांसिंग का काम कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे है, अगर आप भी चाहो तो कमा सकते हो पर आपको सबसे पहले कुछ Online Skill सीखनी होगी।

Table of Content (toc )

Upwork क्या है?

अपवर्क एक Online Marketplace है, जिसका यूज कोई भी फ्रीलांसर अपने स्किल से सम्बन्धित काम खोजने के लिए करता है, और ग्राहक अपने काम को पुरा कराने के लिए यहां पर अच्छा  फ्रीलांसर खोजते हैं, जो उनके काम को जल्दी और अच्छे से करके जिसके बदले वो फ्रीलांसर को पैसे देते है, तो अगर आप कंटेंट राइटर, हो या फिर वीडियो एडिटर, वैब डिजाइनर आदि हो तो आप Upwork के जरीए एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हो और ग्राहकों के काम को कर पैसे कमा सकते हो बस शर्त है की आपके पास जो भी ऑनलाइन स्किल हो उनमें आपको महारथ हासिल होनी चाहिए क्योंकी आप जीतने जल्दी और जितने अच्छे से ग्राहक को काम करके दोगे उतना अच्छा उससे ग्राहक आपको दोबारा जरुरत पड़ने में काम देगा।

अपवर्क क्या है आसानी से समझे तो आपको बता दे की अपवर्क फ्रीलांसर और ग्राहक के बीच एक मार्केट प्लेस की तरह काम करता है, जहा फ्रीलांसर अपनी ऑनलाइन स्किल की दुकान लगाए रहता है, और ग्राहक अपना काम कराने के लिए अच्छे फ्रीलांसर को खोज उसे काम देते है, और उस काम को पूरा करने के बदले पैसे देते है, जिसका कुछ हिस्सा अपवर्क रखता है, बाकी सारा फ्रीलांसर को देता है।

Upwork से पैसे कैसे कमाए 2024

अपवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Online Skill सीखनी होगी आप एक या एक से ज्यादा ऑनलाइन स्किल सीख सकते हो कुछ ऑनलाइन स्किल निम्न है जिसमे आपको काम मिलने के चास बहुत ज्यादा रहते हैं, आप इनमे से कोई भी स्किल सीख सकते हो जिसके बाद ही आप Upwork के जरीए फ्रीलांसिंग का काम कर पैसे कमा सकते हो।

Best Freelancing Skill 

  • Wab Development
  • Content Writing
  • Graphic Design
  • Video Editing
  • Digital Marketing
  • Mobile App Development
  • E-commerce
  • Social Media Marketing
  • SEO
  • Project Management 
अगर आपके पास कोई भी ऑनलाइन स्किल है, तो आपको Upwork से पैसे कमाने के लिए उसमे सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा, तो चलिए जानते है।

Upwork में अकाउंट कैसे बनाए 

अपवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपवर्क में अकाउंट बनाना होगा , उसके बाद अपनी एक अच्छी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी जहा आपको अपने स्किल के बारे में और अपने एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी डालनी होगी तब जाकर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आई तो वो आपसे सम्पर्क कर आपको काम देगे तो चलिए जानते है, 

Upwork Me Account Kaise Banaye

  • सबसे पहले आपको Upwork की वेबसाइट को क्रोम में सर्च कर उसमे चले जाना है।
  • अब दाहिने साइट सबसे ऊपर Sign Up के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • नए पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगे आपको I,am a Freelancer Looking For Work पर क्लिक करना है क्योंकि हमे काम करना हैं न की काम देना हैं, और Apply as a Freelancer पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा आपको कंट्री चुन कर टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर Create My Account पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपका एकाउंट बन जाएगा लेकिन अब आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जो की सबसे ज्यादा जरुरी है।

Upwork में Profile कैसे बनाए 

  • आपको Get Started पर क्लिक करना है।
  • अब तीन ऑप्शन आयेगे आपको अपने हिसाब से किसी एक को चुन कर Next पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में अब चार ऑप्शन आयेगे आपको अपने हिसाब से एक को चुन कर Next पर क्लिक कर देना है या फिर बिना किसी को चुने Skip For Now पर क्लिक कर देना है।
  • अब दो ऑप्शन आपको फिर से मिलेंगे आपको दोनो को स्लेक्ट कर Iam Open पर टिक कर Next Create Profile पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में आपको अपना Resume Upload कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Profile कंप्लीट करने के लिए जो भी भरने को कहा जाए आप वो भर दे।
इतना करने के बाद आपका Upwork Account और Profile तैयार है, सब कुछ सही रहा तो उसे Upwork के तरफ से अप्रूव कर दिया जायेगा और उसके बाद आप अपवर्क में अपनी Skill बेच कर पैसे कमा सकते हो।

Upwork Se Paise Kaise Kamaye 

अगर आप Upwork में अकाउंट बनाते हो और उसे अप्रूवल मिल जाता है, तो बहुत सारे ग्राहक आपसे सम्पर्क करेगे और आप उनके काम को पूरा करके पैसे कमाओगे कुछ इस प्रकार आप Upwork से पैसे कमा सकते हो।
फ्रीलांसर को काम प्राप्त करने के लिए अपनी सेवाओं की पेशकश करनी होती है, जिसके बाद क्लाइंट आपसे सम्पर्क कर सेवाओं से सम्बन्धित अपने काम आपसे पूरा कराएंगे और उसके बदले आपको पैसे देगे जिनको आप आसानी से बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो।
  • आप Data Entry जॉब कर पैसे कमा सकते हो।
  • Content Writing का काम कर आप Upwork से पैसे कमा सकते हो।
  • Video Editing का काम कर आप अपवर्क से पैसे कमा सकते हो।
  • SEO की सेवा दे आप Upwork से पैसे कमा सकते हो।
  • ग्राफिक्स डिजाइनिंग का काम कर आप Upwork से पैसे कमा सकते हो।
अगर आपके पास ऑनलाइन स्किल है यानी आप किसी ऑनलाइन काम में एक्सपर्ट हो तो आप ऑनलाइन किसी दुसरे के लिए वो काम कर पैसे कमा सकते हो आपके पास एक से ज्यादा ऑनलाइन स्किल मौजूद हैं तो और भी अच्छा।

अपवर्क पर कमाए हुवे पैसे कैसे निकाले 

अगर आप Upwork में काम कर पैसे कमा लेते हो तो आप उन्हें बहुत सारे तरीकों से निकाल सकते हो जैसे
  • बैक अकाउंट के जरीए।
  • Paypal के जरीए।
  • Payoneer के जरीए।
आपको बता दे की आप Upwork के जरीए किसी क्लाइंट का काम पूरा करते हो तो क्लाइंट पैसे देता है, जिसका 20% Upwork लेता है, और 80% आपके Upwork Account में आ जाता है जहा से आप उन पैसों को उपर बताए तरीकों से निकाल सकते हो।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Upwork से पैसे कैसे कमाए 

प्रश्न - अपवर्क से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर - अगर आप पुराने फ्रीलांसर हो यानी आपके बहुत सारे क्लाइंट बन चुके है, जो आपको समय समय में काम देते रहते है तो आप महीने का लाखो में भी कमा सकते हो और ज्यादा काम मिलने पर कुछ लोगो को सैलरी देकर काम में भी रख सकते हो।

प्रश्न- बेस्ट फ्रीलांसिंग स्किल कौन - कौन सी है?
उत्तर- ग्राफिक्स डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO, Web Development, Copywriting, Digital Marketing आदि बहुत सारी।

प्रश्न- फ्रीलांसिंग से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर- शुरूवात में हो सकता है, फ्रीलांसिंग से आप महीने का एक हजार भी न कमा पाओ लेकिन जब आप इस फिल्ड में पुराने हो जाओगे और आपके बहुत सारे क्लाइंट बन जायेंगे तो आप महीने का हजारों से लेकर लाखों तक कमा सकते हो।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की अपवर्क क्या हैं, Upwork में अकाउंट कैसे बनाए तथा Upwork Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है, आपको यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)