WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जैसा की आपको पता ही होगा की WhatsApp एक Instant Massaging सोशल मीडिया ऐप है, जिसके Google Play Store में 500 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है , आपकों जान कर हैरानी होगी की केवल भारत में ही व्हाट्सएप के 535.8 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर है, जिनमे से आप भी जरूर होगे।
ज्यादातर लोग WhatsApp का Use सिर्फ Text Massage ,Video Message भेजने या फिर Voice या Video Call करने के लिए करते है, उनको यह नही पता होता की वो अगर चाहे तो WhatsApp का प्रयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है, अगर आपको भी नही पता की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते है तो आप सही लेख में पहुंचे हो क्योंकी इस लेख में हमने WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सारी जानकारी दी है, आप बस ध्यान से पढे और समझे।
Table of Content (toc )WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? ( ₹50000 से 1 लाख / महीना )
आपको पहले ही हम यह बता देते है, की ऑनलाइन पैसा कमाना उतना आसान नही होता जितना लगता है इसमें भी लगातार मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर कुछ अच्छा रिजल्ट सामने आता है इस लिए अगर आप मेहनत करने और कुछ सीखने के लिए तैयार हो तो आप जरूर WhatsApp से पैसे कमाने में कामयाब होगे।
|
Earn Money WhatsApp |
WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम कुछ खास तरीको के बारे में आपको बताएंगे जिनसे आप महीने के ₹50000 से लेकर 1 लाख तक भी कमा सकते हो बस आपको अपने दिमाग का प्रयोग कर मेहनत करनी है, वो भी लगातार व्हाट्सएप से पैसे कमाने की सोचने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है, की आखिर इससे पैसे कमाने के लिए आपको किन - किन चीजों की जरुरत पड़ेगी तो चलिए जानते है।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए जरुरी उपकरण
अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरूरी है, नही तो आप पैसा नही कमा सकते लेकिन आप चिंता में न पड़े आपके पास यह चीजे है तभी आप यह लेख पढ़ रहे हो ।
- Smart Mobile Phone
- Internet Connection
- WhatsApp App
- WhatsApp से पैसे कमाने की जानकारी जो हम आपको दे रहे है।
- WhatsApp Group जो नही है तो बन जायेगा।
- Whatsapp Channel जो नही है तो बन जायेगा।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
आपकी जानकारी के लिए बता दे की WhatsApp कोई ऐसा ऐड नेटवर्क अभी तक प्रदान नही करता जिसके जरीए हम WhatsApp से पैसे कमा सके लेकिन हम व्हाट्सएप के फीचर्स का यूज कर ऑडियंस एकत्र कर सकते है और एक बार जब हमारे पास WhatsApp Group, Channel में अच्छी खासी ऑडियंस होगी तो उसका प्रयोग हम ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते है, तो चलिए किस प्रकार हम WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं, जानते है।
#1- WhatsApp Channel के जरीए पैसे कमाए
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की WhatsApp ने एक नया फीचर्स Create Channel लॉन्च किया है, जिसके जरीए हम अपना एक WhatsApp Channel बना सकते है, और उसमे Follower एकत्र कर सकते है, और जब हमारे व्हाट्सएप चैनल में हजारों की संख्या में फॉलोवर बढ़ जाए तो फिर बहुत सारे तरीको से आप महीने के हजारों से लेकर लाखों तक पैसे कमा सकते हो, चलिए व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात करते है।
1- Affiliate Marketing
अगर आप एक WhatsApp Channel बना कर उस पर हजारों की संख्या में फॉलोवर बढ़ाने में कामयाब हो जाते हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी अच्छे Affiliate Marketing Program को ज्वॉइन करना होगा और वहा से अच्छे - अच्छे ट्रेडिंग प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक उठा अपने WhatsApp Channel की ऑडियन्स के साथ शेयर करना होगा और कमीशन के तौर पर पैसे कमाने होंगे
मान लो आपके WhatsApp Channel में 5 हजार फॉलोवर है, ऐसे में आप जिस भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक उन के साथ चैनल में शेयर करोगे कम से कम 5 हजार में से 50 से 100 लोग तो उसे जरूर खरीदेगे और आप ऐसा करके महीने के बहुत सारे प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक अपने व्हाट्सएप चैनल की ऑडियंस के साथ शेयर कर अच्छा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमा लोगे।
कुछ बेस्ट Affilaite Marketing Program
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate Program
- Click Bank
2- Digital Product बेच कर WhatsApp चैनल से पैसे कमाए
अगर आपके WhatsApp Channel में अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है, तो आप अपने फॉलोवर्स को डिजीटल प्रोडक्ट बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो यानी आप एक डिजिटल मार्केटर हो तो आपके डिजिटल मार्केटिंग के करियर को WhatsApp Channel आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है क्योंकी आप इसके जरीए डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हो बस आपको अपने फॉलोवर्स को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे उसको Buy करने की लिंक देनी होगी इच्छुक फॉलोवर्स प्रोडक्ट को जरूर खरीदेगे और आप अच्छा पैसा कमाएंगे।
Digital Product List
- eBook
- Course
- Photo
- Video
- Template
- Music
- Audio
- Fonts
- Logo
- आदि बहुत कुछ
3- Refer And Earn App के जरीए
ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में आज के समय में बहुत सारी App मौजूद है, जो Refer And Earn का भी ऑप्शन अपने यूजर को प्रदान करती है, यानी आप किसी अच्छी Earning App को डाउनलोड करते हो और उस पर अकाउंट बनाते हो तो वो आपको रेफर एंड अर्न की सुविधा भी प्रदान करते है, आपको बस अपनी रेफर लिंक से लोगो को ऐप में ज्वॉइन कराना पड़ता है और इसके बदले ऐप आपको पैसे देती है।
तो ऐसे में अगर आपके पास WhatsApp Channel है, जिसमें हजारों की संख्या में फॉलोवर है तो आप उनके साथ बहुत सारी अच्छी अच्छी अर्निंग ऐप की रेफर लिंक शेयर कर सकते हो और अगर उस रेफर लिंक में क्लिक कर उस ऐप को डाउनलोड कर उसमे अकाउंट बनाते है, तो आपको रेफर कमीशन के तौर पर ऐप वॉलेट में पैसा मिलता है जिसे आप आसानी से निकाल सकते हो।
Best Refer And Earn Apps
4- Paid Promotion के द्वारा
अगर आपके WhatsApp Channel में हजारों , लाखों की संख्या में फॉलोवर हो जाते है, तो आपसे बहुत सारे यूट्यूबर, ब्लॉगर संपर्क करेगे अपने Youtube Channel या Blog को प्रमोट कराने के लिए जिसके बदले वो आपको पैसे भी देगे बस आपको उनके विडीयो या ब्लॉग पोस्ट को अपने WhatsApp Channel में डालना होगा
साथ ही आप खुद भी किसी Blogger या Youtuber या फिर अन्य सोशल मिडिया क्रिएटर से संपर्क कर सकते हो और उनका प्रमोशन करने के बदले उनसे पैसा ले सकते हो।
अगर आपका WhatsApp Channel एक कैटेगरी में बना हो तो आपको Sponsored Post मिलने के चांस बहुत अधिक रहते है, क्योंकी हर कोई छोटा Youtuber या फिर ब्लॉगर अपने Youtube Channel या फिर Blog को प्रमोट करने के लिए एक टारगेटिंग ऑडियंस की तलाश में रहता है ऐसे में अगर आपके WhatsApp Channel भी उनके विषय से सम्बन्धित है तो वो आपको अच्छा खासा पे कर सकते है, प्रमोशन के बदले।
5- Link Shortner के द्वारा WhatsApp Se Paise Kamaye
आज के समय में बहुत सारी ऐसी Link Shortner वेबसाइट इंटरनेट में मौजूद है, जहा से आप किसी भी लिंक को शॉर्ट कर सकते हो और अपने WhatsApp Channel में डाल सकते हो अब आपका कोई भी फॉलोवर उस लिंक में क्लिक करेगा तो उसको सबसे पहले एक एड देखेगा जिसके बाद जिसके बाद वो उस जगह पहुंचेगा जिस की वो लिंक है और आपको Ad Shortner Website उसी एड के पैसे देगी यानी जितने ज्यादा लोग उस लिंक में क्लिक करेगे उतने ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।
कुछ Link Shortner Wabsite
6- App प्रमोशन के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कमाए
अगर आपके WhatsApp Channel में हजारों, लाखों की संख्या में फॉलोवर हो जाते हैं, तो बहुत सारे नए - नए ऐप के ऑनर आपसे कॉन्टेंट कर अपने App का प्रमोशन करवाएंगे जिसके बदले वो आपको अच्छे खासे पैसे देगे बस आपको अपने चैनल में App के बारे में बताना होगा और उसे डॉउनलोड करने के लिए अपने फॉलोवर्स से कहना होगा जितने ज्यादा आपके फॉलोवर होगे उसी हिसाब से आपको App Promotion के पैसे दिए जायेगे यानी आपके WhatsApp Channel में लाखों की संख्या में फॉलोवर है तो आप आसानी से एक App Promotion के लिए 10 हजार से 50 हजार या उससे उपर तक चार्ज कर सकते हो।
7- Paid Membership के द्वारा
अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है, जो इंटरनेट में फ्री मौजूद नही तो आप उस ज्ञान को देने के बदले लोगों से पैसे ले सकते हो इसके लिए आपको WhatsApp Channel के साथ ही एक Paid Private Group बनाना होगा जिसमे आप अपना प्रीमियम कंटेंट डालोगे और अपने व्हाट्सएप चैनल में मौजूद फॉलोवर्स को अपने प्रीमियम कंटेंट ग्रुप के प्राइस के बारे में बताना होगा ताकी जो भी आपके प्रिमियम कंटेंट को लेने का इच्छुक को वो आपसे सम्पर्क करे और पैसे दे Paid Private Group में जुड़े ।
8- ब्लॉग या Youtube Channel में ट्रैफिक भेज पैसे कमाए
अगर आपके व्हाट्सएप चैनल में हजारों की संख्या में फॉलोवर है, तो आप एक ब्लॉग या Youtube Channel शुरू कर सकते हो और उसका लिंक WhatsApp Channel में डाल जल्दी से जल्दी उसे ग्रो कर बहुत सारे तरीको से Blog या Youtube Channel से पैसे कमा सकतें हो।
9- अपने E-Commerce Business को ग्रो कर पैसे कमाए
अगर आप खुद का ई कॉमर्स बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आपके बिजनेस को ग्रो करने के लिए भी WhatsApp Channel बहुत बडी भुमिका निभा सकता है, इसके जरीए आप अपने ब्रांड का प्रचार आसानी से कर सकते हो और बहुत जल्दी अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट को ग्रो कर उससे मुनाफा कमाना शुरु कर सकते हो।
10- Donation लेकर WhatsApp Channel से पैसे कमाए
अगर आप अपने WhatsApp Channel के फॉलोवर्स के साथ फ्री में प्रीमियम कंटेंट शेयर करते हो तो आप अपने फॉलोवर्स से इसके बदले डोनेशन माग सकते हो अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग जरूर आपकी मेहनत को सलाम करेगे और आपको सपोर्ट करने के लिए डोनेशन देगे।
#2- WhatsApp Group से पैसे कमाए
अगर आप के पास एक बहुत सारे WhatsApp Group है, जिनमें हजारों की संख्या में मेंबर है, तो आप व्हाट्सएप ग्रुप के जरीए भी बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो जैसे की आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेजा कर ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो आप अपनी Youtube चैनल में ट्रैफिक लेजा Youtube से पैसे कमा सकते हो या फिर आप एफीलिएट मार्केटिंग कर सकते हो, Link Shortner Wabsite से पैसे कमा सकते हो बहुत सारे तरीको से आप अपने WhatsApp Group से पैसे कमा सकते हो बस आपके पास अच्छे खासे मेंबर वाले WhatsApp Group होने चाहिए।
Read More
👇👇👇👇
FAQ:- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
प्रश्न- WhatsApp Channel कैसे बनाए ?
उत्तर- अगर आपको व्हाट्सएप चैनल बनाना है तो निम्न स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp App को Open करना हैं।
- अब आपको Update के ऑप्शन में क्लिक कर नीचे प्लस के आइकॉन में क्लिक कर दे।
- आपको अब Create Channel के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- Create Channel में क्लिक करने के बाद आपको चैनल का Name और Description लिखना है।
- और अंत में Create Channel में Click कर दे ।
इस प्रकार आसानी से आपका WhatsApp Channel बन कर तैयार हो जायेगा ।
प्रश्न- क्या सही में WhatsApp से पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर- आपको बता दे की फिलहाल आप डायरेक्ट Youtube, Blog , Facebook की तरह तो व्हाट्सएप से पैसे नही कमा सकते लेकिन ऊपर इस लेख में बताए गए तरीको के जरीए आप जरूर WhatsApp से पैसे कमा सकते हो।
प्रश्न- क्या हम Whatsapp Channel फ्री में बना सकते है?
उत्तर - जी हां आप फ्री में WhatsApp Channel बना सकते हो बस आपके पास एक Smartphone , इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
प्रश्न- Whatsapp से Pay भी कर सकते हैं?
उत्तर- जी हां व्हाट्सएप से Payment किया जा सकता है।
निष्कर्ष :- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की हम कैसे WhatsApp का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है, बहुत सारे लोगो को तो इसके बारे में पता ही नही होता की WhatsApp से भी पैसे कमाए जा सकते है।
आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ नया सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.