-->

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ? ( ₹50,000 से 1 लाख हर महीने )

V singh
By -
0

Internet Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीको के बारे में बताने वाले है, अगर आप भी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से फुल टाइम या पार्ट टाइम पैसा कमाना चाहते हो तो इस लेख को पुरा जरूर पढे क्योंकी इस लेख में हमनें इंटरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीको के बारे में बताया है, जिनपर काम कर अगर आप सफल हो जाते हो तो महीने के अच्छे खासे पैसे कमाने लग जाओगे।

आज के इस बेरोजगारी भरे युग में अच्छी नौकरी पाना बहुत मुश्किल है, इस लिए लोग एक्स्ट्रा इनकम के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूढते रहते है, जहा पर वो Part Time काम कर महिने की कुछ Earning कर सके।

Earn Money Online Internet
Earn Money 

और आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे तरीके भी है जहा पर लोग पार्ट टाइम काम कर के पैसे तो कमा सकते ही है साथ में अगर वो चाहे तो फुल टाइम भी उन कामों को कर बहुत अच्छी अर्निग कर सकते है, तो इस लेख में हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के ऐसे तरीको के बारे में बताएंगे जहा पर आप Part Time काम शुरू कर सकते हो और कुछ सफलता मिलने पर उसे Full Time करने के बारे में भी सोच सकते हो तो चलिए ज्यादा समय न बर्बाद करते हुवे शुरू करते है।

Table of Content (toc )

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ? ( ₹50,000 से 1 लाख हर महीने )

Internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आज के समय में मौजुद है, पर हम जिन पांच तरीको के बारे में आपको बताने वाले है उन तरीकों ने आज के समय में बहुत सारे लोगों की जिन्दगी बदल दी है, और वो आज इन तरीको से इतना पैसा कमा रहे है की शायद ही वो इतना पैसा कभी नौकरी करके कमा पाते।
हमारा यह कहने का बिलकुल भी मतलब नही की आप नौकरी न करो क्योंकी अगर आपको नौकरी मिल रही है तो आप जरूर करे और साथ में इन तरीको में से किसी एक में Part Time काम स्टार्ट करे और जब तक आपको सक्सेस न मिल जाए तब तक नौकरी छोड़ने की ना सोचे।

इंटरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट पांच तरीके

Internet से पैसे कमाने के आज तक के बेस्ट तरीके जिनमें काम करने के लिए कोई स्पेशल कोर्स की जरुरत नही पड़ती आप इन कामों के बारे में इंटरनेट से ही सीख कर इंटरनेट पर ही पैसे कमा सकते हो, हो सकता है आपको इन तरीको के बारे मे पहले से पता हो लेकिन पता होने के बाद भी अगर आप इनमे काम नही कर रहे और बेरोजगार बैठ कर इंटरनेट में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हो तो आप केवल अपना टाइम बर्बाद कर रहे हो।
  • Youtube
  • Blogging
  • Freelancing
  • Affiliate Marketing
  • Share Market 

#1- इंटरनेट के जरीए यूटयूब से पैसे कमाए

YouTube आज के समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीको में आता है, आज बहुत सारे लोग Youtube Channel के जरीए महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, अगर आपको भी विडियो बनाना अच्छा लगता है, या आप फेमस होना चाहते हो तो YouTube बेस्ट प्लेटफॉर्म है आज के समय में जहा पर आप फेमस होने के साथ पैसे भी कमा सकते हो।
यूटयूब में चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है, कोई भी इंसान यूटयूब में चैनल बना सकता है, और उसे ग्रो कर बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकता है।

Youtube Channel से पैसे कमाने के बेस्ट तीन तरीके 

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बेस्ट विषय 

  • Education
  • Comedy
  • Gaming
  • Tech
  • Scheme
  • Cooking
  • Lifestyle Vlog
  • Investment
  • Job Alert
  • Motivational

#2- इंटरनेट के जरीए ब्लॉगिंग से पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीको में Blogging का नाम भी आता है, आज दुनिया भर में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, Blogging काफी समय से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बना हुवा है, आपको जान कर हैरानी होगी की बहुत सारे लोगों ने ब्लॉगिंग में सफलता मिलने के बाद अपनी जॉब छोड़ ब्लॉगिंग को फुल टाइम किया है , और इससे इतना पैसा कमाया है, की शायद उतना वो उम्र भर नौकरी करके भी नही कमाते आपको बता दे की अगर आप भी ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हो तो इसे शुरुवात में Part Time Start करे और जब आपको इसमें सफलता मिले तब ही इसे फुल टाइम करने की सोचे।
अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नही तो आप इसे Google में आर्टिकल पढ़ या Youtube में विडियो देख सीख सकते हो ब्लॉगिंग सीखना बहुत आसान है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ब्लॉग की जरुरत पड़ती है, आप ब्लॉग Blogger में Free में भी बना सकते हो या फिर सिर्फ एक कस्टम Domain Name लेकर शुरू कर सकते हो, और अगर आपको प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना है, तो आप WordPress के जरीए बना सकते हो जहा आपको Domain Name, Hosting, SSL Certificate आदि में पैसा लगाना होगा।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बेस्ट तीन तरीके

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship

Blogging करने के लिए बेस्ट विषय 

  • Personal Finance
  • Treval Blogging
  • Food Blogging
  • Technology
  • Fitness
  • Business Ideas
  • Gaming
  • Earn Money

#3- इंटरनेट के जरीए Freelancing से पैसे कमाए 

आज के समय में अगर आपके पास कोई ऑनलाइन स्किल जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, डेटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट , विडियो एडिटिंग आदि तो आप अपनी स्किल का यूज एक Freelancer के तौर पर कर अच्छा पैसा कमा सकते हो फ्रीलांसर के तौर पर काम करने और काम पाने के लिए आप Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru जैसी वेबसाइट में अपना एक अकाउंट बना सकते हो और अपने Skill और एक्सपीरियंस के बारे में सारी डिटेल डाल कर एक अच्छी सी प्रोफाइल बना सकते हो।
अब कुछ ही समय में बहुत सारे लोग जिनको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगेगी तो वो अपने काम को कराने के लिए आपसे संपर्क करेगे और आपको काम करने के बदले अच्छा पैसा देगे अगर आप उनका काम अच्छे से करके समय पर देते हो तो बहुत सारे लोग आपके परमानेंट क्लाइंट बन जायेगे जो अपने काम कराने के लिए आपको ही प्रोजेक्ट देगे।
इसी प्रकार आज के समय में Freelancing का काम कर बहुत सारे घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे है, उनके पास इतने क्लाइंट है की वो उनके काम को समय में पुरा करने के लिए बहुत सारे लोगो को सैलरी में हयार करे रखते है।

Best Freelancing Website 

  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Guru
  • Fiverr
  • Truelancer
  • Linkedin

#4- इंटरनेट के जरीए Affiliate Marketing कर पैसे कमाए

अगर आप एक Blogger , Youtuber या फिर सोशल मिडिया इन्फुलेंसर हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि को ज्वॉइन करना होता है, जहा से आप अच्छे प्रोडक्ट खोज कर उसकी एफिलिएट लिंक अपने ऑनलाइन ऑडियन्स के साथ आपने Blog, Youtube Channel आदि जगह शेयर करते हो।
जिसके बाद कोई भी इंसान अगर उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कम्पनी आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन देती है, जो Affiliate Marketing से कमाई होती है।
आपको बता दे की आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो आप अपना एक Affiliate Website बनाए या Youtube Channel बनाए या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और मेहनत कर उनमें ऑडियंस एकत्र करे जिसके बाद आप एक अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वॉइन कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।
आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में से एक है, जिसके जरीए बहुत सारे Blogger, Youtuber और सोशल मिडिया इन्फुलेंसर अच्छा पैसा कमा रहे है।

Best Affiliate Marketing Program 

  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • ShareASale Affiliate Program
  • ClickBank Affiliate Program
  • CJ Affiliate

#5- इंटरनेट के जरीए Share Market से पैसे कमाए

आज के समय में Share Market को भी बहुत सारे लोग अपना रोजगार बनाए हुवे है, और अच्छा पैसा महीने का बना रहे है, आप भी शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी लेकर शेयर मार्केट से पैसा बना सकते हो लेकिन बिना जानकारी के आप यहां पर पैसा भी गवा सकते हो इस लिए ध्यान से शेयर मार्केट से पैसा कमाने से पहले इसकी अच्छी नॉलेज लेना बहुत जरुरी है।
शेयर मार्केट की नॉलेज आप Google , YouTube Channel आदि प्लेटफॉर्म से ले सकते हो और शेयर मार्केट के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी लेकर आप कुछ पैसों से , Stocks में निवेश, ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर अच्छा पैसा बना सकते हो और यह सब आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कर सकते हो।

Share Market से पैसे कमाने के तरीके 

  • शेयर खरीद, बेच कर पैसे कमाए
  • Intraday Trading करके
  • Option Trading करके
  • Technical Analysis सीख कर
  • म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके
  • आदि बहुत सारे तरीको से।

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन ब्रोकर ऐप

  • Angel One
  • Upstox
  • Groww
  • Zerodha

शेयर मार्केट की जानकारी लेने के लिए बेस्ट Youtube Channel 

  • Pranjal Kamra
  • FinnovationZ
  • Nitin Bhatiya
  • Groww
  • Elearn Markets
Disclaimer:- शेयर बाजार में निवेश रिस्क भरा होता है, इस लिए कभी भी निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर कर ले। यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, हम किसी को शेअर मार्केट में निवेश करने की सलाह नही देते।

FAQ:- Internet Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कौन - कौन से है ?
उत्तर- आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है, जिनमे से बेस्ट 5 तरीको के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है, आपको अगर यह तरीके पसंद नही आए तो आप यह लेख Online Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हो जहा आपको बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में हमने बताया है।

प्रश्न- तुरंत पैसे कैसे कमाए ?
उत्तर- तुरंत पैसा कमाना ऑनलाइन किसी भी लीगल तरीके से पॉसिबल नही क्योंकि शेयर मार्केट में भी Treding कर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, तब जा कर कोई ट्रेड कर उससे प्रॉफिट कमाया जाता है।

Read More
👇👇👇👇

निस्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना घर बैठे Part Time या Full Time Paise कमाने के बेस्ट तरीको के बारे में आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ( Internet Se Paise Kaise Kamaye ) जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)