-->

Fiverr से पैसे कैसे कमाए - ( ₹10,000 से लेकर 25 हजार महीना )

V singh
By -
0

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको बताएंगे Fiverr से पैसे कमाने के तरीको के बारे में अगर आपको यह पता नही की फाइवर क्या है, और इससे पैसे कमाने के लिए क्या - क्या चाहिए तो आपको यही बताने के लिए हमने यह लेख लिखा है।

आज के समय में बहुत सारे लोग Part Time या Full Time ऑनलाइन काम कर पैसे कमा रहे है, क्योंकि आज ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे ऑनलाइन तरीके मौजूद है, उन्ही तरीको में एक तारिका है, Freelancing यानी आप अपनी Online Skill के आधार पर किसी दुसरे व्यक्ती का काम पुरा कर उससे काम के बदले पैसे चार्ज करते हो वो भी ऑनलाइन घर बैठे और यह सब पॉसिबल हैं, Fiverr जैसी वेबसाइट के वजह है, आपको बता दे की फ्रीलांसिंग का काम करने वाले इंसान को फ्रीलांसर कहते है।
फाइवर से पैसे कैसे कमाए
Earn Money Fiverr 

आज बहुत लोग घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम कर महीने का हजारों से लाखों कमा रहे है, अगर आप भी चाहो तो कमा सकते हो तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे आपको बताते है की Fiverr Kya Hai, और फाइवर से पैसे कैसे कमाए।

Table of Content (toc )

Fiverr से पैसे कैसे कमाए - ( ₹10,000 से लेकर 25 हजार महीना )

फाइवर से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है, की आखिर Fiverr kya Hai और इसमें काम करने के लिए किन - किन चीजों की जरुरत पड़ती है।

फाइवर क्या है ?

Fiverr एक ऐसी वेबसाइट यानी कंपनी है, जो एक मार्केटप्लेस की तरह काम करती है, जहा ऑनलाइन सर्विसेज को बेचा या खरीदा जाता है, यहा पर बायर भी होते है और सैलर भी यानी सरल तरीके से समझे तो Fiverr किसी भी व्यक्ती को उसके Online Skill के आधार पर काम दिलाने का कार्य करती है, यानी अगर आपके पास कोई ऑनलाइन स्किल जैसे Content Writing, Video Editing , Coding आदि है, तो आप घर बैठे फाइवर वेबसाइट अकाउंट बना सकते हो और Fiverr वेबसाइट के जरीए स्किल बेच कर पैसे कमा सकते हो।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहां पर दो तरह के लोग होते है, पहला काम करने वाले यानी सैलर दुसरा काम देने वाले यानी बॉयर मान लो अगर आपके पास Video Editing की स्किल है, आपसे यहां पर वो लोग सम्पर्क करेगे जो आपके थ्रो अपनी Video को एडिट कराना चाहेगे आपको बस उनकी वीडियो को अच्छे से एडिट करना है, और पैसे चार्ज करना है।
तो कुछ इस प्रकार आपके पास जो भी ऑनलाइन स्किल है उसके आधार पर आपको इस वेबसाइट में  अपने क्लाइंट बनाने है और अच्छे रेट में उनको काम करके देना है ताकी वो हमेशा आपसे जुडे रहे और आपको काम देते रहे।

फाइवर से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे 

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरुरी है, तभी आप फाइवर से अच्छे पैसे कमा पाओगे ।
  • लैपटॉप, कंप्यूटर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • फाइवर में अकाउंट
  • किसी ऑनलाइन स्किल में परफेक्ट

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye 

अगर आप फाइवर से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको बता दे की आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हो, पहला Skill बेच कर दूसरा Fiverr Affiliate Program के द्वारा तो चलिए इन तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार में आपको बताते है। 

#1- सर्विस बेच कर पैसे कमाए

Fiverr से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका सर्विस बेचकर पैसे कमाना है, हर कोई इंसान जिसके पास कोई ऑनलाइन स्किल हो वो Fiverr मे अपना एक अकाउंट बना सकता है, और अपने Skill से सम्बंधित Gig बना क्लाइंट को उस Skill से सम्बंधित सर्विस प्रदान करा सकता है, अगर आप एक से ज्यादा ऑनलाइन स्किल मे एक्सपर्ट हो तो आप एक से ज्यादा Gig बना क्लाइंट को सर्विस प्रदान करा सकते हो, आपको बता दे की Fiverr मे आपको अलग- अलग कैटेगरी मे 3 मिलियन से अधिक सर्विसेज मिल जायेगी जिनको आप बेच कर पैसे कमा सकते हो। 

Best Freelancing Skill
  • Graphic design
  • Wab design
  • Copywriting
  • Content Writing
  • SEO
  • Marketing
  • Data Entry
  • Coding

#2- Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए

अगर आप फाइवर मे सर्विस बेच कर पैसे नही कमाना चाहते तो आपके पास एक और तरीका है, Fiverr से पैसे कमाने का और वो है , Fiverr Affiliate Program लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी न किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Youtube, Blog आदि में ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना चाहिए तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
आपको यहां पर Fiverr Affiliate Program को ज्वॉइन कर वहा पर मौजूद सर्विसेज को प्रमोट करना होता है, प्रमोट करने के लिए आपको प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को अपनी ऑडियंस के साथ शेअर करना होता है, और कोई भी उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को को खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है जो आपके बैक अकाउंट या PayPal Account में फाइवर की तरफ से ट्रांसफर कर दिया जाता है।

फाइवर में अकाउंट कैसे बनाए 

दोस्तों अगर आपको Fiverr में अकाउंट बना कर Freelancing करनी है, तो आपको बता दे की आप आसानी से Fiverr में अकाउंट बना सकते हो फाइवर में अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में आपको Youtube पर बहुत सारी विडियो मिल जायेगी आप उनको देख कर आसानी से Fiverr में अपना अकाउंट बना सकते हो और फ्रीलांसिंग का काम स्टार्ट कर पैसे कमा सकते हो।
और अगर आप इस लेख को पढ कर Fiverr Account बनाना चाहते हो तो आप नीचे के स्टेप को फॉलो करे।
  • सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में जा कर Fiverr लिख सर्च करना है।
  • अब आप Fiverr की ऑफिशियल साइट में पहुंच जाओगे।
  • यहां पर आपको दाहिने साइट में ऊपर Join का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपको अब Continue With Google पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको वो Gmail ID सलेक्ट करनी है, जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हो और Continue पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना User Name और पासवर्ड चुन कर Join Button पर क्लिक कर देना है।
  • आपके Gmail ID को वेरिफाई करने के लिए एक मेल आयेगा जिसको खोल कर आपको Active पर क्लिक कर देना है।
यह सब करने के बाद आपका Fiverr में अकाउंट बन जायेगा लेकिन अभी आपका Seller Account नही बना उसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करे।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल में क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल इमेज में क्लिक करने के बाद आपको Become A Seller पर क्लिक करना है।
  • आपको अब कुछ इनफॉर्मेशन भर कर Submit पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आपको Seller Account बन कर तैयार हो जायेगा अब आप अपनी स्किल के आधार पर Gig बना कर Skill बेच पैसे कमा सकते हो।

Fiverr में Gig कैसे बनाए ?

दोस्तों अगर आपके पास बहुत सारी ऑनलाइन स्किल है और आप उनको बेच Fiverr से पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको हर Skill की एक Gig बनानी होगी आपको बता दे की आप Fiverr में एक अकाउंट में सिर्फ 7 Gig बना सकते हो वैसे देखा जाएं तो फाइवर में Gig बनाना बहुत ही आसान है, Youtube में आपको इससे सम्बन्धित बहुत सारी विडियो मिल जायेगी आप उनको देख कर आसानी से Gig बना सकते हो और अपने Skill को बेच Fiverr से पैसे कमा सकते हो।

Fiverr से पैसे कैसे निकाले 

अगर आपने फाइवर अकाउंट में अच्छे खासे पैसे कमा लिए है तो आप किस प्रकार उस पैसे को निकाल सकते हो चलिए जानते है आपको बता दे की Fiverr आपको $1 में पैसे निकालने की सुविधा देता है आप Paypal के जरीए अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते हो इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले अपने Fiverr Account में Login करे।
  • अब आपको सेटिंग के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • Earn के ऑप्शन में क्लिक करे।
  • Balance वाले ऑप्शन में क्लिक करे।
  • अब आपको पेमेंट में क्लिक कर अपने Paypal Account की डिटेल डाल पैसे को विड्रॉल कर लेना है।

FAQ :- Fiverr Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- शुरुवात में फ्रीलांसिंग के काम को फुल टाइम लेना चाहिए या पार्ट टाइम ?
उत्तर - यह आपके उपर है की आप कैसे काम करना चाहते हो आपको बता दे की अगर आप नौकरी करते हो तो आपको शुरुवात में Part Time Freelancing का काम स्टार्ट करना चाहिए और जब आपके अच्छे खासे क्लाइंट बन जाए और आप अच्छा कमाने लोगो तो काम को देख कर आप इसे फुल टाइम भी कर सकते हो आज बहुत सारे बड़े - बड़े फ्रीलांसर फुल टाइम इस काम को करते है और इस बिजनेस की तरह इसे कर महीने का लाखो कमाते हैं।

प्रश्न- क्या हम Fiverr में अलग - अलग सेवा प्रदान करा सकते है?
उत्तर- जी हां अगर आपके पास एक से ज्यादा ऑनलाइन स्किल है जिनमें आप एक्सपर्ट हो तो जरूर आप एक से ज्यादा सर्विस क्लाइंट को दे सकते हो पर इसके लिए आपको हर स्किल की अगल Gig क्रिएट करनी होगी।

प्रश्न- एक अच्छा फ्रीलांसर बनने के लिए क्या करना होता है?
उत्तर- सबसे पहले तो आपके पास जो भी ऑनलाइन स्किल है आप उसमे एक्सपर्ट होने चाहिए दुसरा आपको अगर कोई काम मिलता है तो उसे समय में परफेक्ट तरीके से पुरा करके दे ताकी क्लाइंट खुश हो जाए क्लाइंट से विनर्मता से बात करे ताकी उसे आपके काम के साथ - साथ व्यवहार भी अच्छा लगे जिससे होगा यह की वो आपको आगे चल कर भी काम दे सकता है।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की फाइवर क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाए तथा Fiverr से पैसे कैसे कमाए आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा,तो अगर आप चाहो तो अपने Skill के आधार पर ऑनलाइन Freelancing का काम कर पैसे कमा सकते हो।

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)