BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको एक और Earning App जिसका नाम Bank Sathi है, के बारे में बताने वाले हैं. जो की 100% Genuine है, और बहुत सारे लोग आज के समय में इस ऐप से महीने के हजारों रूपये कमा रहे है।
दोस्तों आज के समय में जनसंख्या बढने के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है, अब ऐसे में कही पर भी किसी जॉब के लिए वेकेंसी निकलती है, तो चाहें वेकेंसी 10 ही क्यों न हो लेकिन उसके लिए हजारों लोग अप्लाई कर देते है. और उन हजारों में से जो 10 उस जॉब के लिए सबसे योग्य होते है, उनको ही चुना जाता है बाकी सब बाहर हो जाते है और किसी दूसरी जॉब की तलाश में लग जाते है, या ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते है।
Read 👉 Gromo App से पैसे कैसे कमाए
|
Earn Money Online |
इस लिए अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हो तो आपके लिए Bank Sathi App फायदेमंद हो सकता है, क्योंकी इस ऐप के जरीए आप महीने के 30 हजार से लेकर 50 हजार या उससे भी ऊपर कमा सकते हो।
तो चलिए आपको बताते है, Bank Sathi App Kya Hai, और Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye तो ज्यादा समय न गवाते हुवे शुरु करते है।
Table of Content (toc )Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye ( 30 हजार हर महीने )
दोस्तों बैक ऐप के जरिए आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते हो लेकिन इससे पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है, की आखिर बैक साथी ऐप क्या है इसे डाउनलोड कैसे करे तथा इस पर अकाउंट कैसे बनाए तो चलिए जानते है।
Banksathi App क्या हैं ?
दोस्तों आपको बता दे की बैक साथी ऐप एक Financial Products Reselling App है, आप इस ऐप में अकाउंट बना कर वहा पर मौजूद फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को Resell कर एक फिक्स कमीशन कमा सकते हो यहा पर हर Financial Products जैसे Demat Account, Bank Account, Credit Card, Personal Loan,
Mutual Funds आदि का अलग - अलग फिक्स्ड कमीशन होता है।
यानी अगर आप किसी भी इंसान का इस ऐप के जरीए किसी भी बैंक में शून्य बैलेंस अकाउंट खोलते हो तो आपको 200 रूपये कमीशन मिलेगा इस प्रकार आप जितने ज्यादा लोगो के बैंक अकाउंट इस ऐप के जरिए खोलोगे उतने ही ज्यादा पैसा कमीशन के तौर पर कमाओगे, इसी तरह आप लोगो का इस ऐप के जरीए Demat Account खुलवा ,Credit Card बनवा या Personal Loan दिलवा कर भी अच्छा कमीशन कमा सकते हो।
Banksathi App को डाउनलोड कैसे करे
बैक साथी ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसन है यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जाती है आपको गूगल प्ले स्टोर में Bank Sathi सर्च करना है. और Install में क्लिक कर इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है, चलिए कैसे करना है स्टेप टू स्टेप जानते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन करना है।
- अब आपको Google Play Store में चले जाना है।
- सर्च में क्लिक कर Bank Sathi टाइप कर सर्च कर देना है।
- Install पर क्लिक कर App को इंस्टॉल कर लेना है।
तो कुछ इस प्रकार आप बैक साथी ऐप को डाउनलोड कर सकते हो यह बहुत ही आसान है।
Banksathi App में अकाउंट कैसे बनाए
बैक साथी ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है, आप कुछ स्टेप को फोलो कर इस पर अकाउंट बना सकते हो कैसे चलिए जानते है।
- Bank Sathi ऐप को डाउनलोड करने के बाद Open करे।
- अब आपको Skip पर क्लीक करना है।
- आपको अब मोबाइल नम्बर डाल कर OTP वेरिफाई करा लेना है।
- अब आपको Next पर क्लीक कर देना है
- आधार कार्ड नम्बर डालना है , Verify Now पर क्लिक कर देना है।
- Full Name , Pin Code, Email, Address, Refferal Code डाल Create Profile पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Start Earning पर क्लिक कर देना है।
- Set up Mpin पर क्लिक करना है।
- 6 अंको का पिन बनाना है और Send OTP पर क्लिक करना है।
- ओटीपी को वेरिफाई कर लेना है।
इस प्रकार आपका Banksathi App में अकाउंट सफलतापूर्वक बन कर तैयार हो जायेगा।
Banksathi App में KYC कैसे करे
अगर आपने बैक साथी ऐप से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेच कर पैसे कमाए है, तो उनको आप तब तक नही निकाल सकते जब तक की आप अपनी KYC पूरी नहीं कर लेते बैक साथी ऐप में केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी और ध्यान रहे दोनो डॉक्यूमेंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
- सबसे पहले आपको Banksathi App को Open कर लेना है।
- अब आपको प्रोफाइल सेक्शन में KYC Details के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफाई करा लेना है।
- इतना करने के बाद कुछ समय में आपकी Banksathi App में केवाईसी कंप्लीट हो जायेगी।
केवाईसी कंप्लीट करने के बाद आप बैक साथी ऐप में कमाएं गए पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो।
Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye
बैक साथी ऐप में पैसे कमाने के तीन तरीके है, पहला फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स जैसे Demat Account, Bank Account ,Personal Loan, Credit Card सेल कर पैसे कमाए दुसरा Refer And Earn के जरीए पैसे कमाए, तीसरा Team बना कर पैसे कमाए तो चलिए इसके बारे में आपको विस्तार में बताते है।
#1- Financial Products बेचकर पैसे कमाए
Banksathi ऐप में आपको विभिन्न कैटेगरी में फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते है. जिनको Sell करने का एक फिक्स कमीशन होता है, यदि आप इन प्रोडक्ट को सफलतापूर्वक Sell कर देते हो तो आपको कमीशन मिल जाता है जिसे आप अपने बैक अकाउंट में निकाल सकते हो इस ऐप में आपको विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स जैसे Credit Cards , Bank Accounts , Demat Accounts , Personal Loan , Credit Line , Mutual Funds आदि देखने को मिल जाते है , जिनको आप WhatsApp, Telegram आदि के जरीए अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को भेज सकते हो और अगर वो आपके रेफरल कोड से अकाउंट खुलवाते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
आप चाहें तो अपने एरिया में घूम कर लोगो को इस ऐप के जरीए Loan दिला सकते हो या उनका बैंक अकाउंट या Demat Account खुलवा सकते हो और कमीशन कमा सकते हो।
Banksathi App से कौन - कौन से Financial Products बेच पैसे कमा सकते है
- आप BankSathi App के जरीए लोगो का बैक अकाउंट ओपन करा पैसा कमा सकते हो।
- लोगो का Demat Account ओपन करा आप Banksathi App से पैसे कमा सकते हो।
- आप लोगो को BankSathi App के जरीए Personal Loan दिलवा पैसा कमा सकते हो।
- बैक साथी ऐप के जरीए आप लोगो का Credit Cards बनवा पैसा कमा सकते हो।
- आदि बहुत सारे Financial Product जैसे Credit Line, Mutual Funds आदि बेच कर भी आप BankSathi App से पैसे कमा सकते हो।
#2- Refer And Earn के जरीए Banksathi App से पैसे कमाए
दोस्तों इस ऐप में आपको Refer And Earn का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसके जरीए आप इस ऐप को रेफर कर पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड कर इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने Referral Code को अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook, Telegram आदि में शेयर कर सकते हो और कोई भी इन्सान आपके भेजे लिंक से इस ऐप में अकाउंट बनाता है. तो वो इस ऐप से जितनी भी कमाई करते रहेगा उसका 10% कमीशन लाइफटाइम आपको मिलता रहेगा।
Banksathi App को Refer कैसे करे
- सबसे पहले बैक साथी ऐप को ओपन करे।
- Home पेज में आपको दाहिने और सबसे नीचे My Team के बाई और Referral के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब आपको Refer Now पर क्लिक कर इस ऐप को रेफर करना है।
#3- Team बना कर Banksathi App से पैसे कमाए
इस ऐप में आपको My Team का ऑप्शन भी मिलता है यानी अगर आप इस App में अपने साथ कुछ और लोगो को जोड़ कर टीम बनाते हो तो वो लोग भी कुछ काम कर पैसे कमाएंगे जिसका कुछ प्रतिशत आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा।
Banksathi App में Team कैसे बनाए
- सबसे पहले आपको बैक साथी ऐप को ओपन करना है।
- अब आपको Home Page में दाहिने तरफ सबसे नीचे My Team के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपको अब ADD NOW पर क्लिक कर जिसको भी आपको अपने टीम में जोड़ना है उसको Telegram, WhatsApp आदि में लिंक शेयर कर देना है।
- अब अगर वो उस लिंक में क्लिक कर इस ऐप में अकाउंट बनाता है, वो आपके टीम में जुड जायेगा।
- टीम में जुडने के बाद वो इस ऐप से लाइफटाइम जितना भी पैसा कमाएगा उसका कुछ प्रतिशत आपको मिलता रहेगा।
Banksathi App से पैसे कैसे निकाले ?
अगर आपने बैक साथी ऐप से पैसे कमा लिए है और अब आप उसे निकालना चाहते हो तो आपको बता दे की आप आसानी से Bank Account में पैसे निकाल सकते हो इसके लिए आपको Banksathi App को Open करना है, जहा सबसे उपर आपको Total Earning दिख जायेगी जिसके आगे Withdraw के ऑप्शन में क्लिक कर आपको पैसे निकाल लेना है, जो 48 घंटे के अन्दर आपके बैक अकाउंट में आ जायेगा।
बैक साथी ऐप में Bank Account कैसे जोडे
Bank sathi App से पैसे निकालना तो आसान है, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया लेकिन पैसे निकालने से पहले आपको यहां पर Bank Account Add करना होगा कैसे चलिए जानते है।
- Banksathi App को ओपन कर लेना है।
- होम पेज में आपको बाई तरफ सबसे उपर प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना है।
- अब आपको Payment Settings पर क्लिक करना है।
- Add Bank में क्लिक कर आपको बैक अकाउंट एड कर लेना है।
Banksathi App को डिलीट कैसे करे
अगर आप अपने बैक साथी अकाउंट को डिलीट करना चाहते हो तो आसानी से कर सकते हो कैसे चलिए जानते है।
- सबसे पहले आपको Banksathi App को Open करना है।
- होम पेज में आपको सबसे ऊपर बाई तरफ प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना है।
- अब सबसे नीचे आपको Delete Account का ऑप्शन मिल जायेगा जिसमें क्लिक कर आप अपने Banksathi App को डिलीट कर सकते हो।
Read More
👇👇👇👇
FAQ:- Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न- बैक साथी ऐप में अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड क्या डाले?
उत्तर - आप किसी का भी रेफरल कोड यूज कर सकते हो और चाहो तो हमारा रेफरल कोड 26252004 डाल सकते हो।
प्रश्न- Banksathi App रीयल है या फेक?
उत्तर- बैक साथी ऐप सेफ एंड सिक्योर तथा रीयल है, आप इस पर भरोसा कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो और आसानी से विड्रॉल भी ले सकते हो।
निष्कर्ष:- Bank Sathi ऐप से पैसे कैसे कमाए
आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की Bank Sathi App क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाए तथा Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है, आपको यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.