-->

Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye - मोबाइल डाटा सेलिंग ऐप

V singh
By -
0

Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है , इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों बताने वालें है की कैसे आप अपने मोबाइल के इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसे कमा सकते हों।

दोस्तों आज के समय में हर इंसान के पास स्मॉर्ट मोबाइल फोन होता ही है. जिसमें कोई न कोई इंटरनेट डाटा का प्लान हर इन्सान खरीदे रहता हैं. आप भी हर दिन 1GB या 2 , 3 जीबी का इंटरनेट प्लान Buy करें रखते होगे. लेकिन बहुत बार आपके साथ भी होता होगा की आप अपने खरीदें इंटरनेट डाटा की प्रति दिन लिमिट को खत्म भी नहीं कर पाते होगे ऐसा इस लिए होता हैं. की आप किसी काम में बिजी हो तो आपकों इंटरनेट का यूज करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता जिस कारण आपकों प्रति दिन मिलने वाला डाटा का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो जाता हैं. और ऐसे आज के समय में हर इंसान के साथ होता हैं।

Mobile Data Sell Karke Paise Kamaye
Earn Money Intarnet Data Sell 

आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर उठा होगा की क्या में रोजाना बर्बाद जा रहे इंटरनेट डाटा को सेव कर दुसरे दिन यूज कर सकता हूं तो हम आपकों बता दे की आप ऐसा तो नहीं कर सकतें लेकिन अगर चाहो तो अपने बर्बाद जा रहें इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसे जरूर कमा सकते हों।

आज के समय में बहुत सारी ऐप इंटरनेट में मौजूद है, जहां पर आप बर्बाद जा रहें मोबाइल इंटरनेट डाटा को बेच सकते हों, और पैसे कमा सकतें हों आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपकों बताएंगे Internet Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye तथा कौन - कौन सी ऐप के जरीए आप Internet Data Sell कर पैसे कमा सकतें हों तो बने रहें।

Table of Content (toc )

Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye - मोबाइल डाटा सेलिंग ऐप

दोस्तों अगर आप भी अपने रोजमर्रा के काम के चलते अपने मोबाइल में डालें गए इंटरनेट पैक की प्रतिदिन मिलने वालें डाटा को पूरा खत्म नहीं कर पाते तो और वो वैसे ही बर्बाद चले जाता हैं. तो आपकों बता दे की आप बर्बाद जा रहें डाटा को बेच कर पैसे कमा सकतें हों।

जी हा दोस्तों आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी ऐप आ चुकी हैं, जिनको आप अपना मोबाइल इंटरनेट डाटा बेच सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों इन ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं. यहां पर आप अपना प्रतिदिन बर्बाद जा रहा इंटरनेट डाटा बेच सकतें हों।

उदाहरण :- मान लो मैंने अपने मोबाइल में रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलने वाला प्लान खरीदा है. पर रोजाना अन्य कामों के चलते में सिर्फ 1GB या डेढ़ जीबी तक ही खर्च कर पाता हूं तो मेरा 1GB से 500 MB रोजाना बर्बाद चला जाता हैं. ऐसे में किसी अच्छी सी Data Selling App को अपने मोबाइल में डॉउनलोड कर उसमें अकाउंट बना यह लिमिट सेट कर देता हू की रोजाना 1GB या 500MB मुझे बेचना है. और App रोजाना उतने इंटरनेट डाटा को ऑटोमेटिक मेरे से ले उसे अन्य कम्पनी को बेच देती हैं. और मिलने वाले पैसे का थोड़ा हिस्सा खुद रख बाकी हमें देती हैं।

इंटरनेट डाटा बेचने के लिए बेस्ट ऐप 

आज के समय में अगर आपका इंटरनेट डाटा रोजाना बर्बाद जा रहा हैं. और आप कुछ नही कर रहें हों तो आपकों बता दे की बहुत सारी अच्छी अच्छी एप्लिकेशन आज के समय में इन्टरनेट में आपको मिल जायेगी जैसे Honeygain, Peer2Profit, Pawns, IPRoyal, Packet Stream आदि जहा पर आप अपने रोजाना बर्बाद होने वालें इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसे कमा सकते हों।

आपकों इन ऐप में से किसी एक को डाउनलोड कर इन पर अकाउंट बनाना है. और जिसके बाद आपको उसको कुछ परमिशन देनी हैं, उसके बाद यह ऐप आपके डाटा को बैकग्राउंड में यूज करते रहते हैं. आप चाहो तो रोजाना ली एक लिमिट सेट कर सकते हों की यह ऐप आपके कितने डाटा को रोजाना यूज कर सकते हैं. आप रोजाना जितना ज्यादा डाटा बैचोगे उतना ज्यादा आप पैसे कमओगे।

इन ऐप को यूज करने का यह फायदा हैं. की आपका इंटरनेट डाटा बर्बाद नहीं जाता और आप कुछ पैसे भी कमा लेते जिसका उपयोग आप अगले रीचार्ज करने के लिए कर सकते हों।

Best Data Selling App 

Data Selling App Pay
Honeygain 10GB के $1 ( डॉलर )
Peer2Profit 1GB के $0.8 से $0.10 तक
Pawns 1GB के $0.20
Repocket1GB के $0.20
Packet Stream 1GB के $0.10

#1- Honeygain के जरीए डाटा बेच कर पैसे कमाओ 

हनीगैन एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है जहां पर हम अपना रोजाना बर्बाद जा रहें इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसे कमा सकतें हैं साथ ही हम इस ऐप के रेफर एंड अर्न के जरीए भी इस ऐप को अपने दोस्तों,  रिश्तेदारों को शेयर कर पैसे कमा सकतें हैं. Honeygain  एप आपकों हर Version में मिल जाती हैं. जैसे Android  , IOS, Windows आदि आपको सिंपल इसको डाउनलोड कर Gmail Account या Facebook Account के जरीए इसमें अकाउंट बना लेना है।

Honeygain में अकाउंट बनाने के बाद आपकों इस ऐप को Data Sell का ऑप्शन मिल जायेगा आप रोजाना अपना कितना इंटरनेट डाटा इस ऐप को शेयर करना चाहते हों उसकी लिमिट सेट कर सकतें हों किसके बाद इस ऐप को बैकग्राउंड में चलने की परमिशन दे सकतें हों।

Data Selling App हमारे मोबाइल के बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और जितना हम चाहें वो उतना डाटा यूज करते हैं. जिसके बदले हमे वो पैसे देते हैं. Honeygain App में अगर आप 10GB डाटा बेचने हों तो उसके आपकों $1 तक मिल जाता हैं. और जब आपके Honeygain App में $20 होते हैं. तो आप उसे Paypal के जरीए आसानी से निकाल सकतें हों।

#2- Peer2Profit के जरीए डाटा बेच पैसे कमाएं 

इस ऐप के जरीए भी आप अपने रोजाना वेस्ट जा रहें इंटरनेट डाटा को बेच सकतें हों यह एक बहुत अच्छी Data Selling App हैं. जहां पर हमें 1GB डाटा बेचने के बदले $0.8 से $0.10 डॉलर आराम से मिल जाते हैं. हम यहां पर महिने भर डाटा बेच कर $6 से लेकर $75 तक कमा सकतें हैं।

Peer2Profit App पर आप जब डाटा बेच कर थोड़े बहत डॉलर कमा लेते हों तो उसे आप आसानी से Paypal Account के जरीए निकाल सकतें हों जो आपके दोबारा रीचार्ज करने के काम आ सकतें हैं।


#3- Pawns App के जरीए डाटा बेच कर पैसे कमाएं 

Pawns एक बहुत अच्छी Data Selling App है जहा पर आप 1GB डाटा बेचने के बदले $0.20 तक कमा सकतें हों यहां पर आप इंटरनेट डाटा बेचने के साथ सर्वे कर या रेफर एंड अर्न के जरीए भी पैसे कमा सकते हों।

Pawns एक बहुत अच्छी Online Earning App है जहा पर आप सर्वे कर इंटरनेट डाटा बेच कर तथा रेफर एंड अर्न के जरीए पैसे कमा सकते हो और जब आपके इस ऐप के वॉलेट में $5 तक हों जाते हैं. तो आप आसानी से उसे Paypal Account के जरीए निकाल सकते हों।

इस ऐप पर अगर आप महिने का 30GB डाटा भी बेचते हों तो आप $6 आसानी से कमा सकतें हों जो आपके अगले रीचार्ज कराने के काम आते हैं।

#4- Repocket के जरीए डाटा बेच कर पैसे कमाएं 

रिपॉकेट ऐप भी एक अच्छी डाटा बेचकर पैसे कमाने वाली ऐप है यहा पर भी आप अपने बर्बाद जाने वाले इंटरनेट डाटा को बेच सकतें हों Repocket App में हम 1GB इंटरनेट शेयर करने के बदले $0.20 मिलने हैं. साथ ही आप Refer And Earn के जरीए भी यहां से पैसे कमा सकते हों।

Repocket App पर कमाएं पैसे को आप Paypal Account में आसानी से निकाल सकतें हो तो अगर आप भी अनयूज्ड इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसा कमाना चाहते हों तो Repocket ऐप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होने वाला हैं. यह ऐप आपको Google Play Store में आसानी से मिल जायेगा।

#5- Pocket Stream के जरीए डाटा बेच कर पैसे कमाएं 

यह ऐप भी एक अच्छी ऐप हैं जहां पर आप अपने रोज के बर्बाद जाने वालें इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसा कमा सकते हों यह ऐप आपकों प्रति 1GB इंटरनेट डाटा के बदले $0.10 तक देती हैं. इस ऐप पर डाटा सेल कर कमाएं गए पैसों को आप Paypal Account के जरिए आसानी से निकाल सकतें हों।

क्या मोबाइल डाटा बेचना सुरक्षित हैं 

वैसे देखा जाएं तो जो भी डाटा सेलिंग ऐप होती हैं. वो यूजर की प्राइवेसी की पूरी गारंटी देती हैं. लेकिन फिर भी कुछ नहीं कहा जा सकता की यह 100 सुरक्षित हों आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्रकार की सभी ऐप को डाटा शेयर करने के लिए हमें इनको डाउनलोड कर इनमें अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बाद हम अपने इंटरनेट डाटा पैक में रोजाना मिलने वाले डाटा में से कुछ MB या GB की एक लिमिट सेट कर देते हैं. यानी ये ऐप रोजाना आपकी सेट की गई लिमिट तक ही डाटा ले सकतें हैं. यह ऐप मोबाइल के बैकग्राउंड में हर वक्त चलती रहती है. इस प्रकार हम यह नहीं कह सकतें की इस प्रकार की ऐप 100 प्रतिशत सुरक्षित है।

Data Selling App से हम कितना कमा सकतें हैं 

दोस्तों इस प्रकार की ऐप को आप रोजाना जितना ज्यादा इंटरनेट डाटा शेयर करोगे उतना ज्यादा आप पैसा कमाओगे लेकिन फिर भी आप इस प्रकार की ऐप से हजारों नही कमा सकते यह ऐप तो सिर्फ आपको बर्बाद जा रहें इंटरनेट को बेच कर कुछ पैसे कमाने का मौका देती है, वैसे भी आपकों यहां पर कोई काम नही करना बस किसी भी Intarnet Data Selling App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है. उसमें अकाउंट बनाना है और daily Data Share Limit fixed कर ऐप को बैकग्राउंड में चलने की अनुमति देना हैं।

जिसके बाद वह ऐप रोजाना आपके द्वारा Fixed Data Limit के जीतने डाटा को ले कर उसे बेचेगा और आपकों पैसा देगा जो पैसा ऐप के वॉलेट में होगा जिसे आप App के मिनिमम Payout Limit पूरा करने पर Paypal Account के जरीए आसानी से निकाल सकते हों।

Read More
👇👇👇👇

FAQ: - Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- क्या इंटरनेट डाटा बेच कर सही में पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर - जी हा आज के समय में बहुत सारी Data Selling App मौजूद है, जैसे Honeygain, Pawns आदि जहा पर आप अपना रोजाना बर्बाद जाने वाले इंटरनेट डाटा को बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

प्रश्न- Mobile Intarnet Data बेच कर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर - यह कोई फिक्स नही इस लेख में बताएं गए ऐप में आप रोजाना जितना ज्यादा इंटरनेट बचोगे उतना ज्यादा आप पैसा कमाओगे।

निष्कर्ष:- 

आज के ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम अपने मोबाइल में रोजाना बर्बाद जानें वालें इंटरनेट डाटा को बेच कर पैसे कमा सकतें हैं. क्योंकी हम जो भी डाटा प्लान अपने मोबाइल में डालते है उसमे पैसा लगता है और वो डाटा यूंही रोज कुछ MB भी बर्बाद होता है तो समझ लो हमारा कुछ पैसा बिना यूज किए ही गया इस लिए Data Selling App के जरिए हम अपने बर्बाद जाने वाले डाटा को बेच कर उससे पैसे कमा सकते है. जो पैसे हमारे अगले रीचार्ज में काम आ सकते है।
आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye ( मोबाइल डाटा सेलिंग ऐप ) जरूर पसन्द आया होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)