दोस्तों आज के समय में हर इंसान को बचत करनी चाहिए ज्यादातर लोग आज के समय में बचत करते भी हैं. आज ज्यादातर लोग RD FD के जरिए बचत करते हैं. क्योंकि इनमें रिस्क नहीं होता पर देखा जाएं तो इसमें रिटर्न भी बहुत कम होता हैं. हालाकी यह सुरक्षित हैं इस लिए लोग सालों से इनमें निवेश करते आए हैं।
लेकिन समय के साथ लोग अब अपने कमाएं गए पैसे का कुछ हिस्सा Stocks, Mutual Funds, IPO आदि में निवेश करनें का प्लान बनाते हैं. क्योंकी उनको पता है. की अगर निवेश में कम समय में ज्यादा रिटर्न चाहिए तो Stock, Mutual Funds Best ऑप्शन हो सकतें हैं।
Angel One Information |
आपकों बता दे की आप Stocks, Mutual Funds आदि में निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न तो प्राप्त कर सकतें हों लेकिन इसके विपरित आप अपने यहां पर लगाए पैसे को गवा भी सकते हों क्योंकी इन सब में शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव का बहुत असर पड़ता हैं।
अगर आपने Stocks, Mutual Funds आदि में निवेश करनें का प्लान बना लिया हैं. पर आप एक ऐसे प्लेटफार्म की या यू कहें की Stocks Broker की तलाश कर रहें हों जहां से ऑनलाइन घर बैठे Stocks, Mutual Funds आदि में निवेश करना आसान हो तो आपकों आज के समय में बहुत सारे Online Discount Broker मिल जायेंगे जिन में से ही एक Angel One भी है।
तो चलिए Angel One Me Demat Account Kaise Banaye , इसके लिए क्या दस्तावेज लगेंगे तथा शुल्क के बारे में जानते हैं।
Angel One Demat Account Kaise Banaye
दोस्तो अगर आप ने Angel One Me अपना Demat Account खुलवाने का प्लान बना लिया हैं. तथा आप जानना चाहते हों की आखिर Angel One में अकाउंट कैसे बनाया जाता हैं. तो आपकों बता दे की एंजेल वन में डिमैट अकाउंट खोलना बहुत आसान हैं बस इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए जिसके बाद आप आसानी से अपने स्मार्ट फोन की मदद से Angel One Me Demat Account ओपन कर Stocks, Mutual Funds, IPO आदि में घर बैठे निवेश कर सकते हों।
Angel One डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप के पास यह दस्तावेज है तो आप एंजेल वन में आसानी से डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हों यह दस्तावेज निम्न हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड
- नॉमिनी एड करने के लिए उसका पैन कार्ड , DOB
Angel One में डिमैट अकाउंट खोलने की प्रोसेस 2024
- सबसे पहले आप Angel One App को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले या फिर आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकतें हो।
- अब आपकों App को ओपन कर लेना हैं और Signup पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में आपकों मोबाइल नम्बर डालना है, और नीचे एंटर ओटीपी पर क्लिक करना हैं, अब आपके मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी आयेगा उसको आपकों Enter कर देना हैं, और Continue पर क्लिक करना हैं।
- आपकों अब अपनी ईमेल आईडी डालनी हैं या फिर Continue With Google पर क्लिक कर अपनी Gmail I'd सलेक्ट कर लेनी है।
- अब आपसे App आपकी डिवाइस लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा जिसको आपकों Allow कर देना हैं।
- आपको अब अपना पैन कार्ड नम्बर डाल कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर Digilocker का पेज ओपन होगा आपको नीचे चेक बॉक्स में टिक कर Authenticate Aadhaar पर क्लिक कर देना हैं।
- नए पेज में आपकों अपना आधार नम्बर डाल कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी आयेगा जिसको आपको Enter कर नीचे Submit पर क्लिक कर देना हैं।
- आपको अब 6 अंको का पिन सेट करना होगा आप कोई भी 6 अंक डाल सकतें हों या अगर आपने पहले से Digiloker का Pin सेट कर रखा है. तो आप वो पिन डाल दे और नीचे Done पर क्लिक कर दे।
- आपसे अब नए पेज में आपके डॉक्यूमेंट एक्सेस करने की परमिशन मांगी जाएगी आपको नीचे Allow पर क्लिक कर देना हैं।
- आपकों कुछ सेकंड रुकना हैं आपके डॉक्युमेंट्स आधार और पैन कार्ड डिजिलॉकर के जरीए ऑटोमेटिक सबमिट हों जायेंगे, और आपकों फिर से Angel One के पेज में Rediract कर दिया जायेगा।
- अब नए पेज में आपकों अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालना है, आपको एक बार फिर कन्फर्म के लिए आपका बैंक अकाउंट नम्बर डालना है, उसके बाद आपको IFSC Code डालना है और नीचे Continue पर क्लिक कर देना हैं।
- नया पेज Selfie Verification का होगा आपकों ऐसी जगह चले जाना है जहा अच्छी लाइटिंग हों ताकि सेल्फी अच्छी क्लिक हों और ध्यान रहें आखों में चश्मा और सर पर कैप न पहने।
- Selfie Verification के लिए आपको नीचे Click Selfie के ऊपर क्लिक कर देना हैं।
- क्लिक करतें ही आपसे कैमरा एक्सेस करने की परमिशन मांगी जायेगी आपको Allow कर देना हैं।
- Allow करते ही आपके मोबाइल का Selfie यानी फ्रंट कैमरा खुल जायेगा जहा एक सर्कल बना होगा आपकों उसके बीच में अपना चेहरा रखे और जैसे ही सर्कल Green हों जाए आपकों नीचे कैमरा के आइकॉन में क्लिक कर सेल्फी क्लिक कर लेनी है, और Confirm पर क्लिक कर देना हैं।
- अब नया पेज Sign Your Application का होगा जहां आपकों नीचे Sign Manually के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में एक बॉक्स आयेगा आपको अपनी अंगुली की सहायता से उस पर अपने सिग्नेचर कर देने है, तथा उसके नीचे दो चैक बॉक्स मिलेंगे जिसमें आपकों टिक कर Submit पर क्लिक कर देना हैं।
- अब अगर आप F&O , Commodities , Currency आदि में ट्रेडिंग करोगे तो इसके लिए आपकों यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट में से एक डॉक्यूमेंट चुनना होगा।
जैसे लास्ट 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स, सैलरी स्लिप लास्ट 3 मंथ, DP होल्डिंग स्टेटमेंट, फॉर्म 16 , ITR Retarn आदि में से एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हों इसके लिए Proceed पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट अपलोड कर F&O , Commodities , Currency में ट्रेड करने का ऑप्शन Active करें।
आप चाहें तो इसे बाद में भी कर सकतें हों इसके लिए आपकों Proceed पर क्लिक न कर Do It Later के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- आपकों नए पेज में अब अपनी एनुअल इनकम सलेक्ट करनी है. और I Hereby पर टिक कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपकों Employment Type सलेक्ट करना हैं. नीचे Next पर क्लिक कर देना हैं।
- नया पेज Additional Details का होगा कहा पर आपकों Fathers Name, अपना Gender, Marital Status, तथा Fund Settlement Frequency सलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर दे।
- अब आपकों Nominee एड करना हैं इसके लिए आपकों ऐड Nominee के ऑप्शन में क्लिक करना हैं, अगर आप चाहो तो अकाउंट खुलने के बाद भी Nominee एड कर सकते हों उसके लिए आप दो it Later कर ऑप्शन में क्लिक कर दे।
- नए पेज में आपको Add Nominee के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- आपको नए पेज में Nominee का आपके साथ रिलेशन सलेक्ट करना है, Nominee का Name,Pan Card Number तथा Date Of Barth डालना है,Share Percentage के ऑप्शन में आपको 100% डालना है, और Save Nominee पर क्लिक करना हैं।
नोट - अगर आप एक एक ही नॉमिनी बना रहें हों तो Share Percentage के ऑप्शन में 100% डाले और अगर आप 3 नॉमिनी बना रहें हों तो तीनों में बराबर Share Percentage कर ले आप मैक्सिमम 3 Nominee ही Add कर सकतें हों।
- अब आपका Nominee Add हो गया आपको Proceed पर क्लिक कर देना हैं।
- नया पेज Account Opening Form Preview का होगा जहां आपकों नीचे Proceed To E Sign पर क्लिक करना हैं।
- आप अब emudhra के पेज में पहुंच जाओगे जहा आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना हैं. और Send OTP पर क्लिक करना हैं।
- आपकों OTP डाल देना हैं , ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में आया होगा ओटीपी डालने के बाद आपको Verify OTP पर क्लिक करना हैं।
- अब आप Angel One के पेज में redirect हों जाओगे और इतना करने के बाद आपका Angel One Demat अकाउंट ओपन हुवा पर आप इसे अभी यूज नहीं कर सकतें 2 से तीन दिन में आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा।
48 घंटे के अन्दर आपके ईमेल आईडी पर Angel One की तरफ से इमेल आयेगा जिसमें User Name और पासवर्ड आपको मिल जायेगा जिससे आप लॉगिन कर सकतें हों और पासवर्ड को बदल भी सकतें हों।
तो दोस्तों अगर आप को भी Stocks, Mutual Funds आदि जगह निवेश करना है. तो आप अपने हिसाब से किसी भी Discount Broker के साथ अपना Deamt अकाउंट खुलवा सकतें हों इस लेख में हमनें Angel One Me Demat Account Kaise Banaye इसके बारे में आपकों बताया।
Disclaimer:- यह लेख हमनें सिर्फ Angel One के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा है. हम किसी को भी किसी भी App या प्लेटफार्म में अकाउंट बनाने की सलाह नही देते।
Read More
👇👇👇👇
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम Angel One में अकाउंट ओपन कर सकतें हैं, तथा उसके लिए हमें क्या - क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए आशा करते हैं. आपको यह ब्लॉग लेख Angel One Me Demat Account Kaise Banaye जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.