Yono SBI Login Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों Yono Sbi में लॉगिन करने की प्रॉसेस बताने वालें हैं. तो अगर आपका एसबीआई में अकाउंट हैं. और आप अपने बैंक के सभी काम घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ एक ऐप की मदद से करना चाहते हों तो आपके लिए Yono Sbi बेस्ट हो सकता हैं।
Yono SBI |
अगर बात करें Yono Sbi की तो यह एसबीआई का एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप हैं. जिसकी मदद से एसबीआई का ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन बड़े ही आसानी से बैकिंग के बहुत सारे काम चुटकियों में कर सकता हैं उसे बैंक जा कर लाइन में लगने की जरुरत नहीं साथ ही Yono Sbi App दुनिया के सबसे अच्छे सुरक्षित पेमेंट ट्रांसफर ऐप में भी आता है. Yono Sbi चलाने के बहुत सारे फायदे हैं।
Yono Sbi Login Kaise Kare ( योनो एसबीआई लॉगिन 2024 )
दोस्तों अगर आप ने कभी सीबीआई इंटरनेट बैकिंग का यूज किया था यानी तो तभी आप Yono Sbi में लॉगिन कर सकतें हों क्योंकि Yono Sbi में लॉगिन करने के लिए इंटरनेट बैकिंग के User Name और पासवर्ड की जरुरत पड़ती हैं. इस लिए अगर आपने आज तक अपने एसबीआई अकाउंट में इंटरनेट बैकिंग की सेवा नही ली तो आप पहले अपना इंटरनेट बैकिंग लॉगिन का यूजर नेम और पासवर्ड बना ले तब जाकर आप Sbi Yono में लॉगिन कर पाओगे
पर बहुत सारे लोग अपना इंटरनेट बैकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके बाद वो Google में सर्च करते हैं की Yono Sbi Login Kaise Kare या योनाे एसबीआई का यूजर नेम और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानतें हैं. ताकी आपकों आसानी से समझ आ जाएं।
Yono Sbi Login / Ragistration Prosess 2024
जीन भी दोस्तों को अपना नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड पता हैं. जो उन्होंने Yono Sbi में रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया था तो वो कुछ इस प्रकार आसानी से लॉगिन कर सकतें हैं।
- सबसे पहले Google Play Store से Yono Sbi Banking And Lifestyle App डॉउनलोड कर लो।
- अब ऐप को Open करों।
- आपकों अब Register Now के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- नए पेज में आपको अपनी वो Sim चुननी हैं जो नंबर आपके SBI Bank Account में रजिस्टर हों।
- आपके सामने अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नम्बर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर Next पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Proceed पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में अब आपको अपने Internet Banking का User Name और Password डाल कर Submit पर क्लिक कर देना हैं।
ध्यान दे - अगर आपके पास SBI Internet Banking का User Name और Password नहीं तो आप यह सब करने से पहले एसबीआई नेट बैकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड बना ले इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें - SBI Internet Banking
- यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर सबमिट करने पर आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा उसको आपको एंटर कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको Term And Conditions पर टिक कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- नए पेज में आपको 6 अंकों का MPIN बनाने को कहा जायेगा ताकि आप दोबारा Yono SBI App को Open करों तो Login करनें के लिए आपकों सिर्फ इससे ही काम चल जायेगा।
- आपकों 6 अंकों का MPIN दो बार एंटर कर Next पर क्लिक कर दे।
- Next में क्लिक करते ही Congratulation का मैसेज आ जायेगा आपको OK कर देना हैं।
- OK करते ही आप Yono SBI App में सफलतापूर्वक Login हों जाओगे।
एसबीआई इंटरनेट बैकिंग यूजर नेम और पासवर्ड भूलने पर Yono SBI में लॉगिन कैसे करें
बहुत बार ऐसा होता हैं की हम अपने एसबीआई इंटरनेट बैकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड भुल जाते हैं. जिस कारण हम Yono SBI App में Login नहीं कर पाते तो किस प्रकार आप अपने User Name और Password प्राप्त कर सकते हो चलिए जानते हैं।
Yono SBI Forgot User Name
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में Online SBI सर्च कर देना हैं।
- अब आपके सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी जिस पर आपकों क्लिक करना हैं।
- नया पेज पर आपको Personal Banking के नीचे Login पर क्लिक करना हैं।
- अब आपकों नए पेज में Continue To Login पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में अब आपको Login के लिए User Name और Password डालने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन आप तो यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए हैं इस लिए सबसे नीचे Forgot Username/ Login Password पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में आपको यह सेलेक्ट करना हैं. की आप क्या Forgot करना चाहते हो इस लिए सबसे पहले हम User Name पता करेंगे जिस के लिए आपको Forgot Username को सलेक्ट कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद नए पेज में आपको अपना CIF Number एंटर करना हैं. जो आपको आपके एसबीआई पासबुक में मिल जायेगा उसके नीचे कंट्री सलेक्ट करनी है, उसके नीचे अपना बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डाल कर नीचे कैप्चा को भर कर Submit कर देना हैं।
- सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसको आपको एंटर कर देना हैं।
- OTP डालते ही नए पेज में आपको अपने SBI Internet Banking का User Name दिख जायेगा जिसको आपको याद कर लेना हैं. या लिख लेना हैं।
तो कुछ इस प्रकार आप अपने Sbi Internet Banking का User Name पता कर सकते हों।
Yono SBI Forgot Password
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में Online SBI सर्च कर देना हैं।
- अब आपके सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी जिस पर आपकों क्लिक करना हैं।
- नया पेज पर आपको Personal Banking के नीचे Login पर क्लिक करना हैं।
- अब आपकों नए पेज में Continue To Login पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में अब आपको Login के लिए User Name और Password डालने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन आप तो यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए हैं इस लिए सबसे नीचे Forgot Username/ Login Password पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में आपको यह सेलेक्ट करना हैं. की आप क्या Forgot करना चाहते हो आपकों Forgot My Login Password को सलेक्ट कर Next पर क्लिक करना हैं।
- अब नए पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे User Name , Account Number, Country, Mobile Numbar बैंक से रजिस्टर्ड, Date Of Barth और कैपचा एंटर कर नीचे Submit पर क्लिक करना हैं।
- आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी आयेगा जिसको आपको एंटर कर नीचे Confirm में क्लिक कर देना हैं।
ध्यान दे - कन्फर्म में क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला Using ATM Card Details दूसरा Using Profile Password तीसरा Reset Your Login Password With Branch Activation इन तीनों Option का मतलब है की या तो आप अपने Debit Card से घर बैठे नया पासवर्ड बनाएं या फिर प्रोफाइल पासवर्ड, या बैंक ब्रांच में जा कर अपना पासवर्ड पता करें।
- आप Using ATM Card Details के ऑप्शन को सलेक्ट कर नीचे Submit पर क्लिक कर दे।
- अब आपको नए पेज में आपका एक्टिव Dabit Card दिख जायेगा जिसे सलेक्ट कर नीचे Confirm पर क्लिक करना हैं।
- नए पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी है. जैसे कार्ड होल्डर नाम, Card की एक्सपायरी डेट और PIN जिसके बाद नीचे कैप्ट्चा एंटर कर Proceed पर क्लिक करना हैं।
- Proceed में क्लिक करने के बाद आपकों कुछ सेकंड Wait करना हैं. जिसके बाद अपने आप एक नया Page खुल के आयेगा।
- नए पेज में आपको नया Password बनाने का ऑप्शन मिलेगा आपको एक अच्छा सा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना हैं, उसे एक बार और डालना है. फिर सबमिट कर देना हैं।
दोस्तों ऊपर बताएं गए तरीके से आप अपने इंटरनेट बैकिंग का User Name और पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हों जिसके बाद आप Yono Sbi App पर आसानी से लॉगिन कर सकते हों कैसे इस के बारे में इस लेख में हमनें उपर आपको बताया हैं।
YONO SBI App Ke Fayde
दोस्तों योनों एसबीआई ऐप के जरीए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक कर सकतें हों, ट्रांजेक्शन चैक कर सकते हो, पैसे ट्रांसफर कर सकते हों, नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हों, SBI FD, RD अकाउंट खोल सकतें हों, एसबीआई म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हों , बिल पेमेंट कर सकते हों , ट्रेन टिकट ले सकते हो, लोन ले सकते हो , इंश्योरेंस करा सकते हों वो भी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से तो देखा जाएं तो YONO SBI App यूज करने के बहुत सारे फायदे हमें मिलते हैं।
यह भी जानें
👇👇👇👇
FAQ:- YONO SBI Login Kaise Kare
प्रश्न - योनो एसबीआई एमपिन क्या हैं?
उत्तर - MPIN एक 6 अंको का पिन होता हैं. जिससे Yono Sbi में हम इंस्टेंट लॉगिन करते हैं।
प्रश्न- Yono Sbi App मोबाइल से डिलीट करने के बाद फिर से अगर हम इस ऐप को इंस्टॉल करें तो क्या हम सिर्फ़ MPIN से उसमें लॉगिन हो सकते हैं।
उत्तर - जी नहीं अब आपका वो MPIN कुछ काम का नही हालाकी आप फिर से वो ही MPIN रख सकतें हों लेकिन Login के लिए आपको फिर से उपर इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
प्रश्न- क्या Yono Sbi से Debit Card एक्सपायर होने के बाद नया डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर - वैसे देखा जाएं तो SBI अपने ग्राहक का ख्याल रखते हुवे डेबिट कार्ड एक्सपायर होने पर नया कार्ड अपने आप आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से भेज देता हैं जिसका आपको सिर्फ नया पिन जनरेट करना होता है. लेकिन किसी कारण वस आपको नया कार्ड नहीं मिला तो आप Yono Sbi से नए कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हों बस आपके मोबाइल में योनो एसबीआई लॉगिन होना चाहिए।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की किस प्रकार हम योनाें एसबीआई में लॉगिन कर सकते हों या फिर एसबीआई इंटरनेट बैकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड भूलने पर उसे कैसे Forgot कर सकते हों आशा करते हैं. आपको यह जानकारी Yono Sbi Login Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी और आपकों इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.