Sbi Net Banking Registration Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपको ऑनलाइन एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैकिंग सेवा लेने के बारे में बताएंगे की किस प्रकार आप घर बैठे SBI Net Banking Chalu कर सकतें हों।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग |
अगर आप का बैंक खाता एसबीआई में है. और आप SBI की इंटरनेट बैकिंग सेवा का लाभ लेना चाहते हों तो इसके लिए आपकों बैंक जाने की जरूरत नहीं क्योंकि यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन के मदद से आसानी से कर सकतें हों।
SBI Net Banking Registration Kaise Kare 2024
SBI Net Banking Kaise Chalu Kare : दोस्तों अगर आप अपने एसबीआई बैंक सम्बन्धित अधिकांश कामों को घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से पुरा करना चाहते हों जैसे, बैलेंस चैक, नए ATM के लिए अप्लाई, KYC, FD ,RD या अन्य अकाउंट खोलना , पैसे ट्रांसफर करना आदि तो इसके लिए आपके पास Net Banking सुविधा होनी बहुत जरुरी हैं. तो किस प्रकार आप अपने एसबीआई अकाउंट में नेट बैकिंग सुविधा चालू कर सकते हो वो भी घर बैठे ऑनलाइन तो चलिए जानतें हैं।
आपकों बता दे की SBI Net Banking Registration ऑनलाइन करनें के लिए आपके पास उस अकाउंट का एक्टिव ATM Card होना बहुत जरूरी हैं. तभी आप घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिग की सुविधा चालू कर सकतें हों।
चलिए जानतें हैं आपके पास एसबीआई की नेट बैकिंग सुविधा चालू कराने के लिए कौन - कौन से डॉक्यूमेंट्स होने जरुरी हैं।
SBI Net Banking ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आपकों अपने SBI Account में Internet Banking की सुविधा लेनी है तो उसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने बहुत जरूरी हैं।
- एटीएम कार्ड
- खाता संख्या
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- CIF नंबर
- बैंक शाखा कोड
वैसे आप अपने एसबीआई अकाउंट में इन्टरनेट बैकिंग की सुविधा दो तरीके से चालू करा सकतें हों पहला बैंक ब्रांच विजिट कर दुसरा ऑनलाइन और इस लेख में हम आपकों ऑनलाइन तरीका ही बताने वालें हैं. क्योंकि यह बहुत आसान हैं।
SBI Net Banking Registration Process
अपने एसबीआई अकाउंट में नेट बैकिंग की सुविधा लेने के लिए आपकों कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन कर क्रोम ब्राउजर में Online SBI सर्च करना हैं।
स्टेप 2: अब आपके सामने रिजल्ट के तौर पर एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com आ जायेगी जिस पर आपकों क्लिक कर चले जाना है।
स्टेप 3: आपके सामने अब PERSONAL BANKING का लॉगिन पेज खुलेगा जहां आपकों लॉगिन में क्लिक नही करना बल्की उसके नीचे एक Man का Logo होगा उसमें क्लिक करना हैं. हमें नीचे इमेज में Arrow से बताया हैं।
Direction |
स्टेप 4: Man के Logo में क्लिक करतें ही स्क्रीन में एक पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें आपकों OK कर देना हैं।
स्टेप 5: नए पेज में आपको New User Ragistration लिखा आएगा आपको सिंपल नीचे Next पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 6: अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी।
- बैंक अकाउंट नम्बर जो आपके पासबुक में लिखा होता हैं।
- सीआईएफ ( CIF ) नंबर जो भी आपके पासबुक में लिखा होता हैं।
- ब्रांच कोड यह भी आपको पासबुक में मिल जायेगा नही मिला तो आप इसे ऑनलाइन भी पता कर सकते हों।
- देश को सलेक्ट करे की आप किस देश से हों।
- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालें।
- आपकों अपने हिसाब से ट्रांजेक्शन राइट्स सुविधा को चुनना हैं।
- और कैप्टचा कोड भर नीचे I Agree कर सबमिट पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 7: Submit पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको आपको एंटर कर नीचे Confirm में क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 8: नए पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला अगर आपके पास ATM Card है तो आप घर से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हों, दुसरा अगर आप चाहो तो बैंक ब्रांच जा कर यह काम कर सकतें हों.
हमें घर से करना हैं तो हम पहले यानी ATM वालें ऑप्शन को सलेक्ट कर Submit पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 9: अब नए पेज में आपका एक्टिव ATM Card आ जायेगा आपकों उसे स्लैक्ट कर Confirm में क्लिक करना हैं।
स्टेप 10: नए पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे
- ATM Card की एक्सपायरी डेट और ईयर जो कार्ड में लिखी होती हैं।
- कार्ड होल्डर नेम आपको अपना नाम डालना है जो एटीएम कार्ड में लिखा हों।
- आपको अपने एटीएम कार्ड का PIN डालना है।
- कैप्चा कोड डालना है।
यह सब जानकारी भरने के बाद नीचे Proceed में क्लिक कर देना हैं. इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपके सामने एक और नया पेज खुल के आयेगा।
स्टेप 11: नए पेज में आपको एक टेंपररी User Name बनाना हैं. और नीचे I Accept पर टिक कर नीचे एक टेंपररी New Login Password बनाना हैं, और फिर Password को एक और बार Confirm करने के लिए डालना हैं और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
इतना करनें के बाद आपका नए पेज में लिखा आएगा सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन फॉर इंटरनेट बैकिंग यानी आपका SBI Internet Banking Registration सफलतापूर्वक हो गया आपको नीचे Close के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
SBI Internet Banking में पहली बार लॉगिन कैसे करें।
दोस्तों एसबीआई इंटरनेट बैकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप जब First बार लॉगिन करते हों तो आपकों सफलतापूर्वक लॉगिन होने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होता हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन कर क्रोम ब्राउजर में Online SBI सर्च करना हैं।
स्टेप 2: अब आपके सामने रिजल्ट के तौर पर एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी जिस पर आपकों क्लिक कर चले जाना है।
स्टेप 3: आपके सामने अब PERSONAL BANKING का लॉगिन पेज खुलेगा जहां आपकों लॉगिन में क्लिक करना हैं।
स्टेप 4: अब आपको अपना इंटरनेट बैकिंग का लॉगिन User Name और Password डाल कर कैप्चा कोड डाल देना हैं और नीचे Login पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 5: लॉगिन में क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसको एंटर कर आपकों सबमिट कर देना हैं।
स्टेप 6: नए पेज में आपको अपना Login User Name रखने को कहा जायेगा जो परमानेंट होगा और फ्यूचर में इसे से आप लॉगिन कर पाओगे इस लिए आप एक अच्छा सा User Name बनाए और Term Condition पर टिक कर Submit पर क्लिक कर दे।
स्टेप 7: नया यूजर नेम बनाने के बाद आपको नए पेज में एक नया और स्ट्रॉन्ग Login Password बनाना हैं. और उसे एक और बार नीचे डाल कर Confirm पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 8: अब एक नया पेज खुल के आयेगा जहां आपकों
- प्रोफाइल पासवर्ड बनाना हैं ध्यान रहें यह पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड से अलग होना चाहिए प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के बाद आपकों उसे एक और बार डालना है।
- अब आपको एक क्वेश्चन चुन उसका आंसर देना हैं।
- डेट ऑफ बर्थ, प्लेस डाल कंट्री सलेक्ट कर देनी हैं।
- आपको अब मोबाइल नम्बर डालना है।
यह सब डालने के बाद आपकों नीचे सबमिट पर क्लिक कर देना हैं, और नए पेज में लिखा आ जायेगा आपका प्रोफाइल पासवर्ड सेट हो गया हैं आपकों नीचे Proceed पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 9: अब नए पेज में आपको अपना अकाउंट नम्बर दिखेगा जिसके नीचे एक ऑप्शन होगा Upgrade Access Level to का जिसके आगे क्लिक कर आप Full Transaction Rights को सलेक्ट कर ले और Submit पर क्लिक कर दे।
स्टेप 10: सबमिट पर क्लिक करतें ही आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसको आपको एंटर कर नीचे Confirm पर क्लिक कर देना हैं।
ध्यान दे - यह सब प्रक्रिया आपकों इंटरनेट बैकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद पहली बार लॉगिन होने के दौरान करनी है. जिसके बाद आप इस प्रक्रिया के दौरान बनाए गए नेट बैंकिंग के User Name और Password से कभी भी लॉगिन कर सकते हों और अपने बैंक सम्बन्धित कोई भी काम घर बैठे इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से कर सकते हों।
इसके अलावा आपको Yono SBI App में लॉगिन करने के लिए भी इसी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी इन्हें याद कर लें ताकी भविष्य में इन्हें Forgot करनें की जरुरत न पड़े।
तो दोस्तों अभी तक आप यह तो जान गए होगे की SBI Net Banking Registration Kaise Kare और उसमें पहली बार लॉगिन कैसे करें चलिए अब जानते हैं. इस लेख से सम्बन्धित कुछ प्रशन के बारे में।
यह भी पढ़े
👇👇👇👇
FAQ:- SBI Net Banking Registration In Hindi
प्रश्न - क्या नेट बैंकिंग को ऑनलाइन घर से एक्टिव कर सकतें हैं।
उत्तर - जी हां बिल्कुल आप अपने एटीएम कार्ड के जरीए नेट बैंकिग को ऑनलाइन घर बैठे एक्टिव कर सकते हों।
प्रश्न- एसबीआई इंटरनेट बैकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं?
उत्तर - एटीएम कार्ड, बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम एसबीआई इंटरनेट बैकिंग को घर बैठे ऑनलाइन चालू कर सकते हैं, आशा करते हैं, आपकों यह ब्लॉग लेख SBI Net Banking Registration Kaise Kare - एसबीआई इंटरनेट बैकिंग चालू करें जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.