-->

Groww Charges कितना हैं, Brokerage, Account Opening , AMC

V singh
By -
0
Groww Charges In Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों Groww के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वालें हैं. अगर आप भी ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट खुलवाने की सोच रहें हों, पर आप यह जानना चाहते हों की ग्रो ऐप चार्जेस क्या हैं. तो आप सही जगह आए हो क्योंकि इस ब्लॉग लेख में हम आपकों Groww के हर चार्जेस जैसे अकाउंट ओपनिंग चार्ज, अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज, ब्रोकरेज चार्ज के बारे में बताएंगे।

दोस्तों अगर आपकों पता नहीं की Groww क्या हैं तो आपको बता दे की ग्रो एक ट्रेंडिंग ऐप या वेबसाइट हैं, जो की एक डिकाउंट ब्रोकर के तौर पर काम करता हैं. ग्रो के जरीए आप Stock, Mutual Funds ,Digital Gold, IPO आदि में निवेश कर सकतें हों या फिर डेली बेस पर स्टॉक्स मार्केट में ट्रेंडिंग कर पैसे कमा सकतें हों ।

Groww इंडिया का बहुत तेजी से बढ़ने वाला शेयर मार्केट डिस्काउंट ब्रोकर हैं, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था इसका असली पंजीकृत नाम Nextbillion Technology Private Limited हैं, तथा इसके CEO Lalit Keshre हैं।

दोस्तों चलिए जानते हैं Groww Charges In Hindi के बारे में की अगर आप इस ऐप का यूज करते हो तो आपको किस के लिए कितना चार्जेस देना पड़ेगा।

Table of Content (toc )

Groww Charges कितना हैं

दोस्तों अगर आपने अपने निवेश की शुरुवात के लिए Groww को चुना हैं. जिसपर आप Demat And Trading Account खोल कर निवेश करना चाहते हो तो आपको Groww App के चार्जेस के बारे में अच्छे से जानकारी होनी बहुत जरूरी हैं।

Groww App Charges 
  • Account Opening Charge
  • AMC Charge
  • Equity Brokerage Charge
  • Futures and Options Brokerage Charge
  • Pladge Charge
Groww Charges Information
Groww Fess 

Groww अकाउंट ओपनिंग शुल्क 

दोस्तों ग्रो एक डिस्काउंट ब्रोकर ऐप हैं. जहां पर आप अपना Demat & Trading अकाउंट जीरो शुल्क ( Zeroo Charge ) के साथ खुलवा सकतें हों Groww अपने ग्राहकों को फ्री में अकाउंट ओपनिंग की सुविधा प्रोवाइड करता हैं. जो की काफी अच्छा हैं. आप यहां पर Deamt & Trading Account फ्री में खोल सकते हों और अपने निवेश की शुरुवात कर सकते हो।
Groww अकाउंट ओपनिंग
चार्जेस
Demat खाता खुलवाने का शुल्क 0
Trading खाता खुलवाने का शुल्क 0

Groww Account Maintenance Charges 

जैसा की आपकों पता ही होगा की अगर हम किसी भी ब्रोकर के साथ अपना Demat या Trading अकाउंट खोलते हैं तो उसकी एक सालाना अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज लगता हैं. ऐसे में अगर आपका अकाउंट Groww में हैं . तो आपको बता दे की ग्रो में Account Maintenance Charges भी Zeroo हैं।
Groww अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस
AMC Charges 0

Groww Brokerage Charges 

दोस्तों हर ब्रोकर अपने अपने हिसाब से हर ट्रेडिंग सेगमेंट में अगल - अलग शुल्क चार्ज करते हैं. इस लिए Groww भी आपसे ट्रेंडिंग के अलग अलग सेगमेंट जैसे इंट्राडे, डिलीवरी , फ्यूचर, ऑप्शन आदि में ट्रेंडिंग करने पर ब्रोकरेज शुल्क चार्ज करता हैं. जो कुछ इस प्रकार हैं।

ग्रो इक्विटी डिलीवरी चार्ज 

दोस्तों  जब आप Groww पर Equity Delivery में ऑर्डर लेते हों तो आपको प्रति ऑर्डर ₹20 या 0.05% जो भी कम हों वो Brokerage देना होता हैं।
 अगर आप 40 हजार से ज्यादा का Equity Delivery ऑर्डर लेते हों तो तब आपका ₹20 Brokerage बनता हैं, 40 हजार से कम में  0.05% के हिसाब से जीतना Brokerage बनता हैं वो ही देना होता हैं।
उदाहरण :- अगर आपने Equity Delivery Order 50 हजार का प्लेस किया तो 0.05% के हिसाब से ₹25 ब्रोकरेज शुल्क बनता हैं. लेकिन इस दशा में आपने कम चार्ज के तौर पर ₹20 ब्रोकरेज देना होगा इसी प्रकार अगर आपने 25 हजार का Equity Delivery Order प्लेस किया तो 0.5% के हिसाब से ₹12.5 का ब्रोकरेज बनता है, जो ₹20 से कम हैं, इस दशा में कम चार्ज के तौर पर ₹12.5 Brokerage Charge ही देना होगा।
Equity Delivery Brokerage Charge 
प्रति ऑर्डर ₹20 या फिर 0.05% ( जो भी कम हो )

ग्रो इक्विटी इंट्राडे चार्ज 

दोस्तों Groww App में Intraday Trading में आपको प्रति ऑर्डर ₹20 या फिर 0.05%  जो भी कम हो वो चार्ज देना होता हैं।
Equity Intraday Brokerage Charges
प्रति ऑर्डर ₹20 या फिर 0.05% ( जो भी कम हो )

ग्रो फ्यूचर ट्रेंडिंग चार्ज 

दोस्तों Groww में आपको Futures Trading में Per Executed Order ₹20 का Brokerage Charge देना होता हैं।
Groww Future Trading Brokerage Charge 
₹20 प्रति ऑर्डर 

ग्रो ऑप्शन ट्रेंडिंग चार्ज 

दोस्तों Groww App में आपको Option Trading में Per Executed Order ₹20 का Brokerage Charge देना होता हैं।
Groww Option Trading Brokerage Charges
 ₹20 प्रति ऑर्डर 

Groww Pledge Charge

ग्रो ऐप में आपको Pledge करने पर कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता आप Zeroo Charge में यहां पर Pledge Order ले सकतें हों।
Pledge 
0 ( Zeroo )

Groww Hidden चार्जेस 

दोस्तों Groww हों या दुसरा कोई स्टॉक ब्रोकर उसमें Account Opening Charges हो या Maintenance या फिर Brokerage Charges इनके अलावा भी कुछ चार्जेज और होते हैं जो हर ब्रोकर लेता है. जो निम्न हैं।
  • SST Charge
  • Stamp Duty Charge
  • Exchange Transaction Charge
  • SEBI Turnover Charge
  • DP Charge
  • Investor Protection Fund Trust Charge 
चलिए जानते हैं की कितना कितना Regulatory & Statutory Charges  हमें Groww पर इंट्राडे, डिलीवरी, फ्यूचर, ऑप्शन में BUY ,SELL के दौरान देना पड़ता हैं।

STT ( Securities Transaction Tax ) 

Charges 

Intraday 0.025% Sell
Delivery 0.1% Buy और Sell दोनों में
Futures 0.0125% Sell
Options 0.0625% On Premium Sell में 

Stamp Duty Charges 

Intraday 0.003% Buy
Delivery 0.015% Buy
Futures 0.002% Buy
Options 0.003% Buy

Exchange Transaction Charges

Intraday NSE 0.00325% BSE 0.00375% Buy ,Sell दोनो में
Delivery NSE 0.00325% BSE 0.00375% Buy , Sell दोनों में
Futures NSE 0.0019% BSE 0.00% Buy , Sell दोनों में
Options NSE 0.05% BSE 0.0375% ( On Premium) Buy,Sell

SEBI Turnover Charges

Intraday 0.0001% Buy , Sell दोनों में
Delivery 0.0001% Buy , Sell दोनों में
Futures 0.0001% Buy , Sell दोनों में
Options 0.0001% Buy ,Sell दोनों में 

DP Charges 

Intraday ₹0 Buy ,Sell दोनों में
Delivery ₹13.5 Per Company Sell Only
Futures ₹0 Buy ,Sell
Options ₹0 Buy ,Sell

Investor Protection Fund Trust Charge

Intraday NSE 0.0001% Buy , Sell
Delivery NSE 0.0001% Buy,Sell
Futures 0.0001% Buy ,Sell
Options 0.0005% Buy,Sell

ऑटो स्क्वायर ऑफ चार्जेस इंट्राडे ट्रेंडिंग ग्रो 

दोस्तों जैसा की आपकों पता होगा की Intraday Trading में हमें ट्रेड लेने के बाद अपनी पोजीशन पोजिशन को ट्रेडिंग दिन खत्म होने से पहले अपना  लॉस या प्रॉफिट लेकर  निकलना होता हैं, यानी अगर आपने किसी कम्पनी के शेयर इंट्राडे में खरीदे हैं तो आपको उन्हें मार्केट बंद होने से पहले बेचना होगा चाहे आप लॉस में हो या प्रॉफिट में लेकिन अगर आप 3:20 PM तक स्क्वायर ऑफ नही करते तो ऐसे में ब्रोकर खुद आपकी पोजिशन को स्क्वायर ऑफ कर देता हैं. जिसके लिए Groww ₹50 Auto square Of Chrages लेता है।

Groww में किन चार्जेस में GST लगता हैं और कितना 

ग्रो में On Brokerage, DP Charges, Exchange Transaction Charges, Auto Square Of Chrages तथा SEBI Turnover Charges में 18% GST लगता हैं।

Groww Dp Charges क्या होता हैं 

दोस्तों DP Charges केवल इक्विटी डिलीवरी में शेयर को Sell करते समय लगता हैं, बहुत से निवेशक को इसके बारे में पता नही होता इस लिए आपकी जानाकारी के लिए बता दे की यह चार्ज  CDSL या फिर NSDL द्वारा तब लगाया जाता हैं जब आप अपने डीमैट अकाउंट में मौजूद शेयर को बेचते हैं. जो की ₹13.5+ GST प्रति कंपनी Sell ऑर्डर पर लगता हैं।

FAQ:- Groww Charges In Hindi 

प्रश्न - ग्रो ऐप को कहा से डाउनलोड करें ?
उत्तर - Groww App गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं, जहां से आप इसे अपने मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल कर सकतें हों।

प्रश्न - Groww App के Google Play Store में कितने डाउनलोड हैं?
उत्तर - ग्रो ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं।

प्रश्न - Groww ऐप निवेश के लिए सही है?
उत्तर - जी हां आप बिना चिंता करे Groww App के जरीए अपना निवेश शुरू कर सकतें हों।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना Groww के Charges के बारे में अगर आप स्टॉक, म्युचुअल फंड आदी में निवेश के लिए एक अच्छे और  सस्ते डिस्काउंट ब्रोकर की तलाश कर रहें हों Groww आपके लिए अच्छा ऑप्शन हों सकता हैं. आशा करते हैं. आपकों यह ब्लॉग लेख Groww Charges In Hindi जरूर पसंद आई होगी और आपकों इससे बहुत कुछ जानने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)