Thought Of The Day In Hindi:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां जहां आज हम आपके लिए कुछ सुविचार ले कर आए हैं. जो आपको मोटिवेट करने का काम करेगे ।
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की आज के समय में लोग अंदर से बहुत ज्यादा कमजोर होते जा रहें हैं. एक समय था जब हमारे बुजुर्गो के पास खाने के लिए तीन टाइम का खाना नही होता , पहनने के लिए कपड़े नही होते थे था फिर भी वो हिम्मत नही हारते थे और दिन रात मेहनत कर खाना , कपड़ा जुटाते थे. लेकिन आज देखा जाएं तो इंसान के पास खाना है, कपड़ा है रहने के लिए मकान हैं फिर भी इंसान अपनी अन्य जरूरतों के चलते, या अपनी जिम्मेदारीयों के चलते चिंतित रहता हैं।
यह समय ऐसा है अगर आपके पास पैसा नहीं तो कुछ नही इस लिए हर इंसान पैसे कमाने के चलते चिंतित रहता हैं. यह कहना भी सही होगा की पैसा ही इंसान की आज के समय में सबसे बड़ी ज़रूरत है. अगर आपके पास पैसा है, तो खाना, घर, कपड़े , गाड़ी , स्वास्थ सब हैं. यानी पैसा ही आज के इन्सान की खुशियां है।
आज की युवा पीढ़ी बहुत तनाव, आलस लिए रहती हैं. इस लिए ( Thought Of The Day ) आपकों मोटिवेशन प्रदान करनें और मेहनत करनें के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तो चलिए दोस्तों कुछ सुविचार पढ़िए और अपने लक्ष्य में आगे बढ़िए सफलता आपके कदमों में होगी।
Thought Of The Day In Hindi ( थॉट ऑफ द डे ) - सुविचार
गुरु का ज्ञान और माता - पिता का आशीर्वाद
लेके आगे बढ़ो सफलता आपके कदमों के नीचे होगी ।
समय सबको बराबर मिलता हैं
अब आपके हाथ में है आप
उसका कितना सदुपयोग करते हों।
सपने देखने भर से पुरे नही होते
इसके लिए दिन रात एक करना पड़ता हैं।
जीवन में सुख-दुःख तो आते रहते हैं
आप बस अच्छे कर्म करते रहें ।
कोई भी अपने किस्मत से गरीब नही होता
वो गरीब होता हैं तो अपने कर्मो से ।
उस व्यक्ति को मंजिल पाने से
कोई नही रोक सकता
जो मेहनत करने से न डरें।
Motivational Thought Of The Day Hindi
अगर कोई कहे की तुम यह नहीं कर सकते
इसका मतलब तुम वो कर सकतें हों
तभी वो कह रहा हैं की तुम नहीं कर सकतें।
क्योंकि यह दुनिया ही ऐसी हैं
सब एक दूसरे के आगे रुकावट बने हुवे हैं।
कुछ करनें की ललक अगर हैं तुम्हारे अंदर
तो आज लोग कुछ भी कह ले
कल तुम्हारे प्रशंसा करते हुवे ही मिलेंगे।
समय के साथ जो मेहनत करते रहता हैं
बेशक उसे आगे चल कर मीठा फल मिलता हैं।
रिश्ते भी क्या चीज हैं
जिनको बचाने के लिए
इंसान हर वक्त लगा रहता हैं।
आंखे बंद कर कभी ध्यान में खो जाओ
ऐसा लगेगा की मैं तो हूं ही नहीं ।
इंसान का एक असत्य उसे
पाप के दलदल में फसा सकता हैं
इस लिए कभी भी असत्य न बोले
भले ही सत्य बोलने में कितना भी कड़वा क्यों न हो
हैं तो वो सत्य ही और सत्य से बढ़कर कुछ नही।
गलतियों से सीख कर ही आगे बढ़ा जा सकता हैं
न की गलतियां करने से डर कर इस लिए गलतियां
होना गलत नहीं पर उससे हम कुछ न सीखे यह गलत हैं।
रो रो कर गरीब ने अपनी
किस्मत को बहुत कोशा
लेकिन आखिर में पता चला।
परिश्रम करने से कुछ भी पाया जा सकता हैं।
यह सोच कर मेहनत न करो
की हमारी मंजिल बहुत दूर हैं
बल्की यह सोच मेहनत करों
मंजिल तो बस यहीं पर है
बस हम ही मंजिल से दूर है।
खुद को कुछ वक्त के लिए ऐसा खो दो
जब सफलता मिले तो आपको देख दुनिया बोले
वो देखो वैसे सफलता प्राप्त की जाती हैं।
अच्छा वक्त उन ही लोगो का आता हैं
जो बुरे वक्त में भी हार न मान काम करते रहते हैं।
समस्या कितनी भी बड़ी हों
उसका हल जरूर होता हैं।
अपनी किस्मत की लकीरों को
भी वो बदल देते हैं.
जो निरंतर मेहनत करने से
नही डरते हैं।
कुछ न कुछ कमियां हर किसी में होती हैं
बस काबिल वही बनता हैं जो अपनी
कमियों पर काम करता हैं।
दुनिया की बातों में रहोगे तो परेशान हो जाओगे
बस अपना लक्ष्य तय करों और
कान बंद कर उसे पूरा करने में लग जाओ।
मुश्किल वक्त भी बीत जाता हैं
बस समय पर विश्वास रखना चाहिए
और डट कर मुसीबतों का सामना
करना चाहिए।
चार दिवारी में रह कर भी बहुत कुछ किया जा सकता हैं
बस अपने मन को न भटकने देना
नहीं तो वो चार दिवारी आपको कैद लगने लगेगी।
इस दुनिया में सत्य और असत्य दोनों हैं
यह आपके ऊपर हैं की आप किसको अपनाते हों।
ईश्वर भी उन्हीं की मदद करते हैं
जिनके कर्म अच्छे होते हैं
इसलिए अच्छे कर्म करते जाओ
फल बहुत मीठा मिलेगा।
Suvichar In Hindi
परिवार के साथ भी समय बिताना जरूरी हैं
हमारी खुशी परिवार की खुशी है
और हमारा दुःख परिवार का दुःख है
क्योंकी हमसे मिल कर ही परिवार है।
लोग कभी नहीं चाहते की
आप उनके बच्चो से आगे निकलो।
एक बात याद रखो बुराई का
कितना भी घना अंधेरा क्यों न छा जाए
अच्छाई की रोशनी की एक किरण ही
उस घने अंधेरे को मिटाने के लिए काफी होती हैं।
यह जमाना बदल गया हैं
अब लोग प्यार को नहीं
पैसे को अहमियत देते हैं।
कल हर लक्ष्य को तुम पा लोगे
अगर आज समय के साथ मेहनत करोगे।
काम कोई भी छोटा बड़ा नही होता
बस हमारी सोच छोटी - बडी होती हैं।
तुम आज गरीब हो यह मायने नहीं रखता
मायने यह रखता हैं अगर तुम कल भी गरीब रहोगे।
आज अगर आप अपने आलस को नही खत्म करोगे
तो कल क्या पता एक - एक रोटी के लिए तरसते मिलोगे।
हर रोग को दवा से खत्म किया जा सकता हैं
परन्तु सख की कोई दवा नहीं ।
अपने भाग्य को कोसने वाले कुछ न कर पाए
पर अपने भाग्य को बदलने की जिद
जिनके अन्दर थी वो इतिहास रच गए।
शरीर में ताकत कम होने से कोई कमजोर नहीं होता
बस आपका दिमाग कमजोर नहीं होना चाहिए।
हंसते इंसान को रुलाना तो आसान हैं
पर रोते को हंसाना बहुत मुश्किल ।
यह संभव नहीं की आपको
हर नदी पार करने के लिए नौका मिले
आपको तैरना भी आना चाहिए।
किसी को दुःख पहुंचाने से
आपको खुशी मिलती हैं तो
आपमें और शैतान में क्या फर्क हैं।
दूसरों की बहु बेटी पर बुरी नजर रखने वाले
यह भूल जाते हैं की उनकी भी
एक बहन, बेटी या पत्नी है।
आराम तब हराम होता हैं
जब कुछ न होने पर भी
इंसान आराम करता हैं।
Thought Of The Day
सांसारिक मोह माया को खत्म करना तो मुश्किल है
पर उसमें कंट्रोल किया जा सकता हैं
बस आप सुबह कुछ समय ध्यान करें।
हर वक्त , समय गुजर रहा हैं
आप सोए हो तो जागो
नही तो बाद में पछताने
के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
माता - पिता की सेवा करना
बच्चों का कर्तव्य हैं
अगर आप ऐसा नहीं करते तो
आप बहुत बड़ा पाप कर रहें हों।
मंजिल तक पहुंचने के दो रास्ते होते हैं
बुराई और अच्छाई का रास्ता
अब आपको किस रास्ते को अपना कर
आगे बढ़ना है यह आपके हाथ में है।
अहंकार से बच कर रहें नही तो
यह आपको पूरा निगल जायेगा।
बुराई का अंत करने के लिए
अच्छाई का एक बीज ही काफी हैं।
अगर बुढ़ापे में आराम से जीवन बिताना हैं
तो आज ही बचत चालू कर दो।
बुरे कर्म कर कहा जाओगे
दुनियां से बच भी गए तो
परमात्मा से कैसे बच पाओगे।
अकेले खुशी मनाने में वो मजा नहीं
जो परिवार वालों के साथ मनाने में है।
तुम ऊंचा उठोगे तो बहुत सारे लोग
तुमको नीचे दबाने का प्रयास करेंगे
लेकिन अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहो
और सत्य के रास्ते को न छोड़ो
कोई तुमको नीचे नहीं दबा पायेगा।
कितना भी लोभ - लालच कर लो
जाना तो सबको एक दिन वही
क्या लेके आयेथे क्या लेके जायेगे
एक दिन हम सब मिट्टी में मिल जायेगे।
प्यार एक ऐसी मिठास हैं
जिसको बया करने के लिए
शब्द कम पड़ जायेगे।
जिस भी काम को करों
मन लगा के करों
और तब तक हार न मानो
जब तक वो काम पूरा न हों
इस आदत को अपना कर
आप किसी भी लक्ष्य को
प्राप्त कर सकते हों।
Brahmachari Quotes In Hindi
शरीर को बलवान बनाना हैं तो
वीर्य का नाश करने से बचना होगा।
ब्रह्मचर्य का पालन करनें से
शरीर को आरोग्यवान बनाया जा सकता हैं।
वीर्य के अधिक नाश से शरीर सुख जाता हैं
ऐसे मनुष्य जवानी में ही बूढ़े दिखने लगते हैं।
ब्रह्मचर्य का पालन करनें से शरीर मजबूत और आरोग्यवान तो होता ही है, साथ ही शरीर में एक अलग फुर्ती होती हैं और त्वचा ग्लो करनें लगती हैं।
ब्रह्मचर्य अपनाना हैं तो अच्छा देखो, अच्छा सुनो, अच्छा खाओ तब जा कर आप ब्रह्मचर्य को अपना पाओगे।
ब्रह्मचर्य का पालन न करनें से आयु , बल , तेज , वीर्य , बुद्धि, लक्ष्मी , कीर्ति , यश , पुण्य और प्रीति यह सब नष्ट हो जाते हैं।
अगर आपको एक स्वस्थ, बुद्धिमान, तेजस्वी संतान की इच्छा हैं. तो केवल संतान प्राप्ति के लिए ही संभोग करें।
कुछ क्षण के सुख के लिए वीर्य निकालना बुद्धिमानी नहीं।
गंदी चीजें न देखे , न सुने , न ही खाएं
और अपने मन को अपने कंट्रोल में रखें।
कभी मन अशांत हो तो एकांत में जा
ओम के नाम का जप करो।
Attitude Quotes In Hindi
तुम को अगर लगता हैं की मैं बुरा हुं
तो तुम गलत हों क्योंकि मैं बहुत बुरा हूं।
जलो मेरी कामयाबी से जिसको जितना जलना है
मैं रुकने वाला नहीं हूं जलाते जाऊंगा।
दुश्मन बहुत हैं हमारे लेकिन
हिम्मत किसी में नहीं की हम तक पहुंच सकें।
हम जिस रास्ते से भी जाते हैं
वहा के अकेले शेर कहलाते हैं।
औकात की बात क्या करता हैं पागल
अपने पापा से पूछ हमारी औकात क्या हैं।
राजा होगे तुम जरूर पर हमारे नही
हम अकेले की तुमको मिटाने के लिए काफी हैं।
हमें नहीं बनना आशिक
हमें तो भोले बाबा का भक्त बनना हैं।
खुद को राजा समझने वाले यह भुल जाते हैं
उनका भी एक राजा होता हैं
जिसे महाराजा कहा जाता हैं।
हम खुद की मर्जी से चलते हैं
तभी तो लोग हमसे जलते हैं।
हम किसी की कॉपी नहीं करते
हम ओरिजनल पीस हैं
लोग हमारी कॉपी करते हैं।
जंगल में आ कर शेर को चुनौती
नही दी जाती यह बात अपने
दिमाग में बैठा लो।
यह भी पढ़े-
👇👇👇👇
निष्कर्ष-
दोस्तों आशा करते हैं, आपकों यह ब्लॉग लेख Thought Of The Day In Hindi जरूर पसंद आया होगा और यहां पर दिए सुविचार को पढ़ आपको मोटिवेशन जरूर मिला होगा आपका इस ब्लॉग में आने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.