-->

100 फलों के नाम ( Fruits Name in Hindi and English )

V singh
By -
0

Fruits Name Hindi and English:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों आज बताने वालें हैं. 100+ फलों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में तो बने रहें।

दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की दुनिया में बहुत सारे फल पाए जाते हैं. एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट फल जिनको देखते ही मुंह में पानी आ जाता हैं. कुछ फल जैसे सेब, नारियल, संतरा, अंगूर , केला , अनार , आम लोग ज्यादातर अपनी रोजाना डाइट में खाना पसंद करतें हैं. जिनका हिंदी , इंग्लिश नाम तो हर इंसान को पता होता हैं. लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे फल दुनिया में मौजूद हैं जिनका नाम लोगों को पता ही नहीं होता।

तो आज हम इस ब्लॉग लेख में 100 से अधिक फलों के हिन्दी और इंग्लिश नाम आपको बताएंगे जिनको जान कर आप फलों के नाम अपने बच्चो को भी बता सकते हो तो चलिए इस ब्लॉग लेख Fruits Name Hindi and English , A to Z Fruits Name , Types Of Fruits के बारे में बताएंगे।

Table of Content (toc )

फलों के प्रकार ( Types Of Fruits  )

आम तौर पर देखा जाएं तो दुनियां में बहुत सारे प्रकार के फल होते हैं. लेकिन इन सभी फलों को तीन भागों में बांटा गया हैं. यानी साधारणतह फल के तीन प्रकार होते हैं।
  • सरस फल / साधारण फल
  • आभासी फल / असत्ययय फल
  • पुंज फल / बहुखंडिततत फल

Fruits In Hindi and English
Fruits Name Hindi English

100+ फलों के नाम ( Hindi and English )

आमतौर पर आप कुछ फलों जैसे , आम , अनार, संतरा , नारियल, केला , सेब , अंगूर आदि का नाम तो इंग्लिश में जानतें ही होगे लेकिन अगर हम आपसे कहे की  गूलर , खिरनी जैसे फलों के नाम इंग्लिश में बताओं तो आप कहोगे नहीं आता क्योंकी आपको उन फलों के बारे में पता ही नहीं इस लिए हम सौ से ज्यादा फ्रूट्स के नाम हिंदी और इंग्लिश में आपको नीचे बताएंगे।

 Fruits Name Hindi and English (1-50 )

फल का नाम ( Hindi )फल का नाम ( English )
पपीताPapaya (पपाया))
अनानासPineapple (पाइनएप्पल)
काली गाजरBlack Carrot (ब्लैक कार्रोट)
गूलरSycamore (साइकामोर)
खिरनीMimusops (मिमुसोप्स)
किन्नूMandarin (मन्द्रिन)
श्रीफलquince (क़ुइंस)
काजू फलcashew apple (कैशेव एप्पल)
बेरjujube (जुजुबे)
काला जामुनAcai Berry (एकै बेर्री)
खरबूजाMuskmelon (मस्कमेलन)
सिंघाड़ाWater Caltrop (वाटर केल्टरोप)
किशमिशRaisins (रेसिंस)
मौसंबीSweet Lime (स्वीट लाइम)
ककड़ीCucumis Utilissimus
(कुकुमिस उटिलिसियमूस)
चीकूSapota (सपोता)
अनारPomegranate (पोमेग्रेनेट)
पिस्ताPistachio (पिस्ताचियो)
चकुंदरBeetroot (बीटरूट)
शकरकंदSweet Potato (स्वीट पोटैटो)
बेरPlum (पल्म)
नाशपतिPear (पियर)
शहतूतMulberry (मुल्बेर्री)
खीराCucumber (कुकुम्बर)
लीचीLychee (लीची)
करोंदाGooseberry (गूसबेर्री)
गन्नाSugar cane (सुगर केन)
अंगूरGrapes (ग्रैप्स)
चकोतराGrapefruit (गरैपफ्रूट)
ड्रैगन फलDragon Fruit (ड्रैगन फ्रूट)
सरीफाCustard Apple (कस्टर्ड एप्पल)
खजूरDate fruit (डेट फ्रूट)
अंजीर का फलFig Fruit (फिग फ्रूट)
नीलबदरीBlueberry
काजूCashews (कश्यु)
जामुनBlackberry (ब्लैकबेरी)
शलजमTurnip (टर्निप)
नारियलCoconut (कोकोनट)
आमMango (मैंगो)
केलाBanana (बनाना)
निम्बूLemon (लेमन)
संतराOrange (ऑरेंज)
अमरुदGuava (गुआवा)
तरबूजWatermelon (वाटरमेलन)
अमरुदGuava (गुआवा)
निम्बूLemon (लेमन)
बेलWood Apple (वुड एप्पल)
कटहलJackfruit (जैकफ्रूट)
बादामAlmond (आलमंड)
गाजरCarrot (कैरट)
खुबानीApricots (एप्रिकोट्स)

Fruits Name Hindi and English ( 50-100 )


फल का नाम ( Hindi )फल का नाम ( English )
चेरी Cherry
मक्खन फल Makkhan Phal
अनार Pomegranate
असरोल चेरी Asrol Cherry
फालसेब Black Currant
काली अंची Black Berry
नील बदरी Blue Berry
ब्रेड फ्रूट Bread Fruit
जंगली सेब Crab Apple
ड्यूरियन फल Durian Phal
एग फ्रूट ( अंडा फल )Egg Fruit
फेजोआ Feijoa
रसभरी Cap Gooseberry
अमृत खरबूजा Honeydew Melon
खरक Hackberry
आंवला Gooseberry
आलू बुखारा Prune
जावा सेब Java Apple
बेर Jujube
कीवी फल Kiwi Phal
कमकुआटKumquat
किवानो Horned Melon
बकुल Mimusops Elingi
साधू फल Monk Fruit
रसभरी मकोय
पीच /आडू Peach
ताड़ का फल Palm Fruit
शीफल Quince
रामबुटान Rambutan
चीकू Sapota
सलक Salak, Snake Fruit
सितारा सेब Star Apple
इमली Tamarind
टमाटर Tomato
पिस्ता Pistachio 


A से Z तक फ्रूट्स के नाम 

A - APPLE ( सेब )
B- Banana ( केला )
C- Coconut ( नारियल )
D- Date Fruit ( खजूर )
E- Emblic ( आंवला )
F- Fig Fruit ( अंजीर का फल )
G- Guava ( अमरूद )
H- Hackberry ( खरक )
I- Ice Apple ( ताड़गोला फल )
J- Jackfruit ( कटहल )
K- kiwi fruit ( कीवी फल )
L- Lemon ( निम्बू )
M- Mango ( आम )
N- Neem fruit ( निबोली )
O- Orange ( संतरा )
P- Prune ( आलू बुखारा )
Q- Quince ( शीफल )
R- Raisins ( किशमिश )
S- Sugar Cane ( गन्ना )
T- Tamarind ( इमली )
U- Ugli Fruit ( उगली फ़ल )
V- Vanill bean ( वैनिला )
W- Watermelon ( तरबूज )
X- Ximenia ( एक्समिनिया )
Y- Yellow Passion ( कृष्णा फल )
Z- Zinefandei Grapes ( अंगुर )


सबसे ज्यादा खाए जानें वालें फल ( Fruits Name )

अनार 


सेब


केला

संतरा

निम्बू

आम
तरबूज

अंगूर
नारियल
पपीता

फलों का महत्त्व

फल का सेवन हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी हैं. यह तो हम सभी जानते हैं. फलों में पौष्टिक तत्वों की भरमार होती हैं. फलों से हमें विटाइमिन , खनिज, फाइबर जैसे बहुत सारे पोषक तत्त्व मिलते हैं जो हमारे शरीर को हुष्ट पुष्ट तंदुरस्त बनाएं रखते हैं. इस लिए रोजाना कुछ मात्रा में सीजन के हिसाब से फल खाना सेहत के लिए बहुत जरुर
 माना जाता हैं. इससे हमारे शरीर में खून की मात्रा बढ़ती हैं, पाचन तंत्र मजबूत होता है. शरीरकी त्वचा ग्लो करने लगती हैं. शरीर में होने वाली खुजली , मुंहासे आदी सब साफ हो जाती हैं. वजन सही रहता हैं. आदि बहुत सारे फायदे हमारे शरीर को फल खाने से होते हैं. इस लिए फल का सेवन हर इन्सान के लिए जरूरी होता हैं।

FAQ:- Fruits Name Hindi and English

प्रश्न - गन्ने को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उत्तर- गन्ने को इंग्लिश में Sugar Cane कहते हैं।

प्रश्न- विटामिन सी से भरपूर फल कौन से हैं?
उत्तर- आंवला, संतरा , कीवी , अनानास, स्ट्रॉबेरी आदि।

प्रश्न- विटामिन ए से भरपूर फल कौन से हैं?
उत्तर- आम , पपीता , खुमानी , अमरूद आदि।

प्रश्न- विटामिन E किन फलों में मिलता हैं?
उत्तर- बादाम , मुगफली , अखरोट आदि में।

प्रश्न- फल क्या होता हैं?
उत्तर- परिपक्व अंडाशय को ही फल कहा जाता हैं. फुल का स्त्री जननकोष  अंडाशय निषेचन की प्रक्रिया द्वारा रूपांतरित होकर फल कर निर्माण करता हैं।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना 100 + फलों के नाम ( Fruits Name Hindi and English ) आशा करते हैं. आपकों यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आईं होगी अगर आपको  इस लेख में दिए गए फलों के अलावा भी अन्य किसी फल का इंग्लिश नाम जानना हैं. तो आप उस फल का हिंदी नाम कमेंट करें हम कोशिश करेगे उस फल का इंग्लिश नाम खोजने की धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)