-->

Percent Kaise Nikale 2024 - प्रतिशत निकालने का फॉर्मूला

V singh
By -
0

Percent Kaise Nikale :- नमस्कार साथियों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपको बताने वालें हैं. प्रतिशत के बारे में की आखिर प्रतिशत कैसे निकाले, किसी भी नम्बर का प्रतिशत निकलाने के लिए क्या सूत्र ( Formula ) होता हैं।

दोस्तों आपकों गणित में जोड़ , घटाना , गुणा , भाग के साथ ही Percentage kaise Nikale इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी हैं. वैसे तो हमें स्कूल में ही यह सब सीखा दिया जाता हैं. लेकिन ज्यादातर लोग जोड़, घटाना , गुणा, भाग को तो कभी नहीं भूलते क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के फॉर्मूले की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन Percent निकालना अधिकतर लोग भूल जाते हैं. क्योंकी इसमें फॉर्मूले की जरूरत पड़ती हैं।

Percent Kaise Nikale
Percentage Information in Hindi
फॉलो करे न्यू अपडेट पाने के लिए Telegram 

तो अगर आप भी जानना चाहते हों की आखिर प्रतिशत क्या हैं, Percent Kaise Nikale, Percentage Nikalne Ka Formula क्या हैं, तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े हम आपकों पैन के जरीए कॉपी में प्रतिशत निकालने के अलावा मोबाइल या कैलकुलेटर में प्रतिशत निकालना भी सिखाएंगे तो चलिए शुरू करतें हैं।

Table of Content (toc )

प्रतिशत क्या हैं ( Percent Kya Hai )

दोस्तों Pratishat Kaise Nikale यह जानने से पहले हमारा यह जानना बहुत जरूरी हैं. की आखिर प्रतिशत होता क्या हैं, और यह हमारे जीवन में क्यों आवश्यक हैं.
आपकों बता दे की Percent यानी जिसे हम प्रतिशत भी कहते हैं. यह एक फ्रैक्शन या रेश्यो होता हैं. जो 0 से 100 नंबर के बीच व्यक्त किया जाता हैं. यानी मान लो आपके 100 में से 50 मार्क्स आए तो आपके 50 प्रतिशत मार्क्स आए, प्रतिशत को विस्तार में अर्थ है, सेकडे में से कुल आंकड़ा. प्रतिशत का चिन्ह % ऐसा होता हैं, और Percent को हम Short शब्दों में " pct " या "pct. " कहते हैं. स्कूल की मार्कशीट से लेकर , शॉपिंग , रिचार्ज, बैंक बहुत जगह हमें Percentage का इस्तेमाल देखने को मिल जाता हैं.
  • एग्जाम स्कूल का हो कॉलेज का हो या कोई भी हों आपने कुल मिला कर कितने अंक हासिल यह प्रतिशत पर ही आधारित होता हैं।
  • ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट जहां से भी आप शॉपिंग करते हों आपको कैशबैक Percent में ही दिया जाता हैं।
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने में भी आपको जो कैशबैक मिलता हैं वो भी प्रतिशत में ही दिया जाता हैं।
  • आप अगर बैंक से किसी भी प्रकार का लॉन लेते हों तो आपकों लॉन प्रतिशत के हिसाब से ही चुकाना होता हैं।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस कही भी अगर आप पैसे जमा करते हों तो आपको उस जमा पैसे में जो ब्याज मिलता हैं , वो प्रतिशत में ही मिलता हैं।
  • किसी भी कंपनी को पिछले साल या पिछले महिने के मुकाबले इस साल या इस महिने कितना प्रॉफिट या लॉस हुवा हैं यह भी प्रतिशत में ही निकाला जाता हैं।
  • अगर आप डिलीवरी बॉय हों तो आपकों किस प्रोडेक्ट में कितना कमीशन मिलेगा यह सब प्रतिशत के हिसाब से ही मिलता हैं।
अब आप यह तो जान गए होगें की Percent Kya Hai और यह हमारे जीवन में कितना आवश्यक है, तो चलिए अब आपको Percentage Kaise Nikale यह बताने हैं।

Percent Kaise Nikale ( Pratishat Kaise Nikale )

प्रतिशत निकालने के लिए एक सूत्र यानी फॉर्मूला होता हैं, जिसके जरीए हम बहुत ही आसानी से किसी भी संख्या का प्रतिशत निकाल सकतें हैं।

Percentage Nikalne Ka Formula-  प्रतिशत = X × Y/100 

उदाहरण- अगर हमे 250 का 25 प्रतिशत निकालना हैं तो हम ऐसे निकालेंगे 250×25/100 = 62.5

चलिए आपको एक और उदाहरण से अच्छे से समझाते मान ले सोहन के एक एग्जाम में 500 में से 64% अंक आए हैं. अब सोहन यह देखना चाहता हैं की उसके कितने अंक आए हैं तो वो इस प्रकार उसे निकाल सकता हैं।
500×64/100= 320 अंक
और आसनी से समझते हैं.
माना मुझे 600 का 20% निकालना हैं तो इस प्रकार निकलूंगा 600×20/100= 120 यानी की आपको सबसे पहले वो संख्या लिखनी है जिसमें से आपको प्रतिशत निकालना हैं, फिर उस संख्या को उस संख्या से गुणा करना हैं जितना आप प्रतिशत निकालना चाहते हों और फिर जो संख्या आयेगी उसमें 100 से भाग दे देना हैं आपका प्रतिशत निकल जायेगा।

प्रतिशत संख्या का Percentage कैसे निकाले 

अगर आपकों प्रतिशत संख्या का प्रतिशत निकालना हैं. तो इस प्रकार निकाल सकतें हों.
उदाहरण - अगर 80% का 20% कैसे निकाले
80/100×20/100 
16/100 = 0.16 Ans
एक और उदाहरण देते हैं माना आपकों 120% का 80% निकालना हैं तो।
120/100×80/100
96/100 = 0.96 Ans

अब आपको आसानी से समझ आ गया होगा कि प्रतिशत का प्रतिशत कैसे निकालना हैं।

प्रतिशत संख्या से पूर्णाक कैसे निकालें

अगर आपकों प्रतिशत संख्या से पूर्णाक जानना हों तो ऐसे में हम पूर्णाक जानने के लिए एक सूत्र यानी फॉर्मूला लगाते हैं जो इस प्रकार है।
पूर्णाक प्राप्त करनें का फॉर्मूला- (प्राप्त संख्या ×100)÷ प्राप्त प्रतिशत

उदाहरण- सोहन ने 10 क्लास में 300 अंक प्राप्त किए एवम उसने 60 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की हैं. तो उसके परीक्षा का पूर्णाक क्या था यानी उसके कितने नम्बर में से कितने नम्बर आए
पूर्णाक= (प्राप्त संख्या 300×100)÷प्राप्त प्रतिशत60
पूर्णाक = 500 अंक 

एक उदाहरण से और समझे तो मान लो रोहन एक परीक्षा में 600 अंक लाया उसने 80 प्रतिशत अंक से परीक्षा पास की हैं, तो उसके परीक्षा का पूर्णाक क्या होगा ।
पूर्णाक = ( प्राप्त संख्या 600×100 )÷ प्राप्त प्रतिशत80
पूर्णाक = 750 अंक में से 

अब आपको आसानी से समझ आ गया होगा की प्रतिशत संख्या से पूर्णाक कैसे जानना हैं।

प्रतिशत संख्या को दशमलव में कैसे परिवर्तित करें

अगर मैं आपसे कहूं की आपको 50% को दशमलव में लाना है तो आप कैसे लाओगे आपको बता दे कि इसके लिए एक फॉर्मूला होता हैं जो है X% चलिए 50% को दशमलव में बदलते हैं।
दशमलव= X% = 50×1/100
= 0.50 Ans

दशमलव संख्या को प्रतिशत में कैसे परिवर्तित करें

दशमलव संख्या को प्रतिशत में बदलना बहुत ही आसान हैं बस आपको उस संख्या में 100 से गुणा कर देना हैं. और जो संख्या निकलेगी उसके आगे प्रतिशत का चिन्ह लगा देना हैं. जैसे अगर हमको 0.50 को प्रतिशत में बदलना है तो हम 0.50×100 कर देंगे जो संख्या आयेगी वो 50 होगी जिसके आगे हमें % लगा देना हैं यानी 50%

प्रतिशत संख्या को भिन्न में कैसे बदलें

प्रतिशत संख्या को भिन्न में बदलना बहुत आसान हैं बस आपको प्रतिशत संख्या को 100 से भाग दे देना हैं. यानी मान ले हमें 50% को भिन्न में बदलना है तो हम 50/100 कर देगे जिसे सरल करने पर हमें 1/2 मिलेगा तो इस प्रकार आप किसी भी प्रतिशत संख्या को भिन्न में बदल सकते हों।

साधारण भिन्न या दशमलव भिन्न को प्रतिशत संख्या में कैसे बदलें 

अगर आप किसी साधारण भिन्न या दशमलव भिन्न को प्रतिशत संख्या में बदलना चाहते हों इसके लिए आपकों इस भिन्न को 100 से गुणा करना होगा ।

उदाहरण - अगर हमे इन दो भिन्न 3/2 या 3.5/50 को प्रतिशत संख्या में बदलना है तो हम इस प्रकार बदल सकतें हैं
  • पहला - 3/2×100 = 150% 
  • दुसरा- 3.5/50×100 = 7%

त्रुटि प्रतिशत कैसे निकाले

त्रुटि प्रतिशत का फॉर्मूला त्रुटि × 100 / वास्तविक गणना होती हैं चलिए एक उदाहरण से समझते हैं।
मान लो अमन से मैने किसी लकड़ी की लंबाई नापने को कहा और उसने लंबाई 30 सेमी नापी लेकिन उस लकड़ी की वास्तविक लंबाई 28 सेमी थी यानी अमन से त्रुटि हूवि तो इसे कैसे प्रतिशत में निकलेंगे।

त्रुटि हुवी 30 - 28 = 2
 2 × 100÷28 = 7.14 Ans

कैलकुलेटर में प्रतिशत निकाले ( Calculator Mein Percentage Kaise Nikale )

अधिकांश लोग आज के समय जोड़ , घटाना, गुणा, भाग, प्रतिशत निकालने के लिए , मोबाइल , लैपटॉप, कम्प्यूटर में बने कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं, या फिर बहुत सारे दुकानदार साधारण कैलकुलेटर का ही इस्तेमाल करते हैं. जिसमें से ज्यादातर लोग जोड़ , घटाना , गुणा , भाग तो Calculator में आसनी से कर लेते हैं लेकिन प्रतिशत कैसे निकाले उनको समझ नही आता तो चलिए जानतें हैं. की कैलकुलेटर से प्रतिशत कैसे निकालें।
अगर आपकों 20 हजार का 30% निकालना हों तो क्या करना होगा।
  • सबसे पहले आपको साधारण कैलकुलेटर या मोबाइल, लैपटॉप में मौजूद कैलकुलेट को ओपन करना हैं।
  • अब आपको मूल संख्या यानी 20 हजार को कैलकुलेटर में टाइप करना हैं।
  • जिसके बाद आपकों कैलकुलेटर में मौजूद गुणा ( × ) बटन को दबा देना हैं।
  • अब आपको प्रतिशत संख्या 30 टाइप करनी हैं।
  • जिसके बाद आपकों कैलकुलेटर में मौजूद प्रतिशत के चिन्ह (%) को दबा देना हैं।
  • यह सब करने के बाद रिजल्ट 6000 आपके सामने आ जायेगा।
उदाहरण- मूल संख्या×प्रतिशत सख्या टाइप कर % के चिन्ह को दबा देना हैं रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा।

इसी प्रकार आप कैलकुलेटर के जरीए किसी भी संख्या में से कितना भी प्रतिशत  आसानी से निकाल सकतें हों।

यह भी जानें
👇👇👇👇

FAQ:- Percent Kaise Nikale

प्रतिशत का चिन्ह कैसा होता हैं?
Percent का चिन्ह % इस प्रकार होता हैं।

Exam Ka Percentage Kaise Nikale
एग्जाम का प्रतिशत निकालने के लिए आपको प्राप्त अंक ÷ कुल मार्क्स × 100 करना होगा, यानी अगर आप परीक्षा में 1000 में से 720 अंक लाए हों और आप प्रतिशत निकालना चाहते हो तो इस प्रकार निकाल सकतें हों 720÷1000×100 = 72% Ans तो इस प्रकार आप आसानी से अपने एग्जाम का Percentage निकाल सकतें हों।

निष्कर्ष-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की प्रतिशत क्या हैं, Percent Kaise Nikale, Percentage Nikalne Ka Formula क्या हैं, आशा करते हैं. इस ब्लॉग लेख से आपको प्रतिशत को सीखने में मदद मिली होगी अगर आपका इस लेख से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पुछ सकतें हो हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगे धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)