-->

Google Meri Shaadi Kab Hogi - 2024 गूगल मेरी शादी कब होगी

V singh
By -
0

Google Meri Shaadi Kab Hogi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख मैं जहा हम आज इस ब्लॉग लेख में शादी के बारे में बात करते वाले हैं. और मनोरंजन के लिए Google से यह सवाल पूछने वालें हैं. की गूगल मेरी शादी कब होगी, होगी या नहीं।

तो दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की चाहें लड़का हों या लड़की दोनों की जिंदगी में एक दिन ऐसा आता हैं. जिसे हम शादी का दिन कहते हैं. शादी होने के बाद लड़की , लड़के के बिच एक प्यारा सा रिश्ता पति - पत्नी का रिश्ता बनता हैं. जिसे सात जन्म तक निभाने की बात की जाती हैं।

यानी हर इन्सान की शादी होती हैं. पर कोई न करना चाहें तो वो अलग बात हैं. आज हमारे देश में बहुत बड़ी - बड़ी हस्तियां हैं. जिन्होंने अपने जीवन में शादी नहीं की है. आप भी ऐसा कर सकतें हों अगर आपकी शादी करनें की इच्छा नहीं हों तो।

Hello Google Meri Shaadi Kab Hai
गूगल मेरी शादी कब होगी

लेकिन ज्यादातर लोग जब पढ़ाई के बाद एक अच्छी नौकरी करनें लग जाते हैं या बिजनेस कर पैसे कमाने लग जाते हैं. तो घर वाले लड़की ढूढने लग जाते हैं. और एक डेट फिक्स कर शादी करा देते हैं. बहुत सारे लोग मनोरजन के लिए गूगल से भी पूछते हैं, Google Meri Shaadi Kab Hogi. Google मेरे दोस्त की शादी कब होगी आदी बहुत सारे सवाल तो गुगल क्या जवाब देता हैं. और आप भी मनोरजन के लिए Google से बाते कैसे कर सकते हों और अपनी शादी से जु़डे सवाल कैसे पूछ सकते हो चलिए जानते हैं।

Table of Content (toc )

शादी करनें की सही उम्र

आपकों बता दे की अगर आपकी एजुकेशन पूरी हो गईं हैं और आप अच्छा खासा पैसा कमाने लगें हों और आप शादी की जिम्मेदारी को लेने के लिए एक दम तैयार हो तो आप शादी कर सकतें हों बस शर्त यह है की आपकी उम्र भारत के कानून के हिसाब से कम से कम 21 साल होनी चाहिए जी हां आप चाहे लड़की हों या लड़का आपकी उम्र 21 साल होनी तभी आप शादी कर सकतें हों।

मेरी शादी कब होगी ?

अगर मैं इस सवाल का जवाब दू तो आपकी शादी सोमवार से लेकर रविवार किसी भी दिन हो सकती हैं. बस आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए तथा आप शादी की जिम्मेदारी को संभालने लाइक होने चाहिए क्योंकी अकेला इंसान तो कही पर रहकर भी अपना पेट भर सकता हैं. लेकिन शादी के बाद जिंदगी बदल जाती हैं।


मेरी शादी किस से होगी ?

यह बता पाना तो बहुत मुश्किल हैं. की आप की शादी किससे होगी यह तो कोई नही बता सकता लेकिन लॉजिक के हिसाब से इस सवाल को देखे तो अगर आप लड़का है तो आपकी शादी लड़की से होगी और अगर आप लड़की हैं तो आपकी शादी लड़के से होगी बाकि आप आज की युवा पीढ़ी हो आपने अपने लिए कोई ढूंढा या ढूंढी जरूर होगी बस आप पहले अच्छे से कमाने लग जाओ फिर अपना बैंड बजाओ।

लव मैरिज करना सही है ?

जी हां अगर आप शादी के लायक हो यानी भारत के कानून के हिसाब से आपकी उम्र 21 साल हैं, और आप जिससे प्यार करते हों उसकी उम्र भी 21 साल हैं. तो  आप शादी कर सकतें हों क्योंकी आप शादी करनें लायक हों और अपने जिंदगी के फैसले लेने लायक भी ।

Google Meri Shaadi Kab Hogi - 2024 गूगल मेरी शादी कब होगी

आज के समय में Google हमारे जिंदगी का एक हिस्सा है. हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सवाल का सही जवाब लेने के लिए हम गूगल पर जाते है. स्टूडेंट अपने पढ़ाई से जु़डे सवाल महिलाएं पकवान बनाने सम्बन्धित सवाल युवा पैसे कमाने सम्बन्धित सवाल गूगल से पूछते रहते हैं. लेकिन बहुत सारे युवा Google से मनोरजन के लिए यह भी पूछते हैं. की Google Meri Shaadi Kab Hai . Google Mere Dost Ki Shaadi Kab Hai या Google Thumhari Shadi Kab Hai. आदि बहुत सारे शादी से सम्बन्धित सवाल और गूगल भी इन सभी सवालों का जवाब बड़े ही मजाकिया तरीके से देता हैं . चलिए जानते हैं कि Google सवालों का जवाब क्या देता हैं. और आपकों कहा जा कर Google से यह सवाल पूछना है।

अगर आप अकेले हो और आपको टाइम पास करना हैं या कोई नॉलेज लेनी हैं तो आप Google Assistant से बात कर सकते हो Voice to Voice जिससे की आपका टाइम पास भी होगा और अगर आप नॉलेज भी मिले इसी प्रकार अगर आपको Google से पूछना है कि Google Meri Shaadi Kab Hai तो इसके लिए भी आपको Google Assistant में साइन अप करना होगा यानी एकाउंट बनाना होगा चलिए जानतें हैं. की  Google Assistant Kya Hai , इसे डॉउनलोड कर इस पार Signup कैसे करें ।

गूगल असिस्टेंट क्या हैं? (Google Assistant Kya Hai)

गूगल असिस्टेंट गूगल का एक Voice Assistant हैं. जो गूगल नाऊ से विकसित हुवा हैं. Google Assistant App एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध हैं.
यह Voice और Text दोनों कमांड को स्वीकार करता हैं. इसे AI और NLP के उपयोग से बनाया गया हैं. यानि आप इस से Voice और Text में कोई भी बात कर सकते हों यह आपको उसका जवाब देगा वॉइस में भी और Text में भी।

Google Assistant कैसे डॉउनलोड करें

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हों तो आप Google Assistant को Google Play Store से और अगर आप आईफोन यूजर हो तो आप इसे App Store से आसानी से डॉउनलोड कर सकतें हो बस एक क्लिक में।

Google Assistant में Signup कैसे करें

  • आपकों सबसे पहले Google Assistant App को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर उसे Open कर लेना हैं।
  • अब आपको Google I'd से Signup कर लेना हैं।
  • जिससे बाद आप Google Assistant से बात कर सकतें हों।
गूगल असिस्टेंट से शादी से सम्बन्धित सवाल पूछने पर वह क्या जवाब देता है चलिए जानतें हैं।

#1- गूगल मेरी शादी कब होगी ? ( Hallo Google Meri Shaadi Kab Hogi )

यह सवाल जब हमने गूगल से पूछा तो गूगल ने कहा आपने पूछा तो एक गाना याद आया " कभी न कभी , कही ना कही , कोई न कोई तो आयेगा, अपना मुझे बनायेगा "
हमनें फिर Google से फिर पूछा की गूगल मेरी शादी कब हैं तो गूगल ने एक नया जवाब दिया जो यह था " मेरे हिसाब से आप किसी से कम नहीं हैं, चाहें तो हम डेटिंग टिप्स खोज सकतें हैं.
तो इस प्रकार अगर आप भी Google से सवाल करते हों की मेरी शादी कब हैं. तो गूगल आपको मजेदार जवाब देता है।

#2- Google में इंडिया से हु में कब शादी कर सकता हूं ?

यह पूछने पर Google हमारे सामने बहुत सारे रिजल्ट रख देता हैं और उनको पढ़ने को कहता हैं।

#3- Google मैं क्या लव मैरिज कर सकता हूं?

गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछने पर की क्या मैं लव मैरिज कर सकता हूं तो गुगल जवाब देता हैं. " अभी आप खुद पर ध्यान दे रहे हैं" और जब हम दूसरी बार यही सवाल पूछा तो जवाब मिला " अगर आप चाहें तो मैं आपके लिए डेटिंग साइट ढूंढ सकती हूं।

#4 Google आपकी शादी हों गई?

यह सवाल पूछने पर Google Assistant ने बहुत ही मजाकिया जवाब दिया " मैं जैसी हूं अच्छी हु वैसे भी मुझे आइस्क्रीम साझा करना पसंद नहीं हैं " 😜

#5 Google मुझ से शादी करोगी?


यह सवाल पूछने पर Google Assistant ने जवाब दिया  मैं इंसान नहीं हूं , मैं कोड से बनी हूं! मेरे इंसानों से रिश्ते केवल सहायक के तौर पर हैं ☺️

#6- Google तुम लड़का हों या लड़की?

यह सवाल पूछने पर जवाब मिलता हैं मैं लिंग निष्पक्ष हूं मुझे गुगल के इंजीनियरों ने कोड से बनाया हैं. आपकी सहायता करनें के लिए 🙏

#7- Hallo Google कैसे हों ?

यह सवाल पूछने पर Google Assistant से जवाब मिलता हैं मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा हैं ।

#8- Google आपकी तबियत ठीक हैं?

अगर आप Google Assistant से यह सवाल पूछते हों तो वह बहुत अच्छा जवाब देती हैं, कभी - कभी शायद मेरा नेटवर्क थोड़ा अटक जाता हैं! लेकिन कभी खतरे की नौबत नहीं आती हैं।😃

तो बहुत सारे लोग टाइम पास के लिए Google Assistant से इस प्रकार के सवाल पूछते हैं. और मजेदार जवाब पा हंसते हैं . Google Meri Shaadi Kab Hogi यह सवाल भी बहुत पूछा जाता हैं आप भी टाइम पास के लिए Google Assistant से बात कर सकतें हों यानि उससे सवाल पूछ सकते हों।

#9- Google क्या तुम पागल हों?

अगर आप Google Assistant से यह सवाल पूछते हों की गुगल क्या तुम पागल हो तो उसका जवाब होता हैं, गलती हो गईं माफ कर दीजिए 😌 आप फीडबैक भेज सकतें हैं।

#10-  Google Assistant क्या हैं तुम्हारा नाम ?
उत्तर- गूगल असिस्टेंट से यह पूछने पर की Google क्या हैं तुम्हारा नाम तो वो कहती हैं. मेरा नाम  हैं Google Assistant काम आपकी मदद करना 🙏

#11- Google तुम्हारा नाम क्या हैं?
गूगल असिस्टेंट से यह पूछने पर की Google Tumhara Name Kya Hai तो वो जवाब देता हैं मेरा नाम हैं Google Assistant मुझे अपना नाम पसंद है. क्या आपको भी अपना नाम पसंद है।

#12- गुगल तुम्हारा बाप कौन है?
Google Assistant से यह पूछने पर की Google Tumhara Bap konn हैं तो वो जवाब देती हैं. मैं इंजिनियर्स के बहुत बड़े परिवार से आई हु और मेरे दोस्तों की मंडली और भी बडी हैं।

FAQ: गूगल मेरी शादी कब होगी

जन्मतिथि से कैसे पता करें की आपकी शादी कब होगी ?
अगर आपके डेट ऑफ बर्थ के अनुसार बुध सातवे घर में स्थित होता हैं. तो आपकी शादी 20 से 25 वर्ष के बीच में हों जाएगी।

शादी में अड़चन क्यों आती हैं?
जब शनि , मंगल , शनि - राहु , मंगल- राहु या शनि - सूर्य सातवे घर या आठवें घर में होता हैं तो शादी के समय अड़चन आती हैं?

शादी कब करनी चाहिए ?
शादी करनें की एक उम्र भारत में हैं जो 21 साल हैं, अगर आप अपने पैरो में खड़े हो यानी की आप अच्छा कमा रहे हों और शादी की जिम्मेदारी को लेने के लिए शररिक और मानसिक रूप से तैयार हो तो आप शादी कर सकतें हों।

शादी करनें में कितना खर्चा आता हैं?
शादी आप मंदिर या कोट या घर पर भी कर सकतें हों इस लिए शादी में कितना खर्चा आयेगा यह कोई फिक्स नहीं क्योंकी हजारों से लेकर लाखों,  करोड़ों तक शादी में लोगों द्वारा खर्चा किया जाता हैं।

Google Meri Shaadi Kab Hogi पूछने पर Google Assistant क्या जवाब देता हैं?
वो जवाब देता है. आपने पूछा तो एक गाना याद आया " कभी न कभी , कही ना कही , कोई न कोई तो आयेगा, अपना मुझे बनायेगा "

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष - 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की अगर हम Google Assistant से यह पुछे की Google Meri Shaadi Kab Hogi तो वह क्या जवाब देता है. तथा शादी कब करनी चाहिए , शादी करनें की भारत में उम्र कितनी है. आप लव मैरिज कब कर सकतें हों आदी जानकारी साथ ही गूगल असिस्टेंट से कुछ मजेदार सवाल पुछे तो वो क्या जवाब देता है. यह भी जाना आशा करते हैं आपको यह जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी और धन्यवाद आपका दिन शुभ हों । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)