Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर चैक करने की प्रोसेस के बारे में जानेंगे।
आज के समय में भारत में हर नागरीक का आधार कार्ड बनाना बहुत जरूरी हैं आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज आज के समय में बन गया हैं. जिसके साथ हमारा पैन कार्ड , मोबाइल नंबर आदि जुड़ा होना बहुत जरूरी हैं।
लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता ही नही की उनके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर हैं. या मोबाइल नंबर हैं भी या नहीं इस लिए वो यह जानना चाहते हैं. की Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare तो अगर आप भी यही जानना चाहते हों तो इस लेख को ध्यान से पुरा पढ़े और स्टेप टू स्पेट फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन यह पता करें की आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर ऐड हैं।
Aadhaar Card में मोबाइल नम्बर कैसे चैक करें 2024
दोस्तों आपकों अपने आधार कॉर्ड में मोबाइल नंबर ऐड या चेंज करने के लिए तो आधार सेंटर जाना पड़ता हैं. लेकिन अगर आप यह चैक करना चाहते हों की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड हैं या नहीं या हैं भी तो कौन सा ऐड हैं तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकतें आपकों कही जाने की जरूरत नहीं बस आपकों इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Aadhaar Card Information In Hindi |
Aadhaar Card में मोबाइल नम्बर चैक करने के लिए क्या चाहिए
इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट होना चाहिए साथ में आपको अपना आधार कॉर्ड नंबर भी पता होना चाहिए इस लिए अपना मोबाइल ऑन कर इंटरनेट ऑन करें और आधार कॉर्ड अपने पास रखें।
Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
दोस्तों आधार कॉर्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना और सही मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी हैं. क्योंकि बहुत सारी जगह हमें आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती हैं क्योंकी उसमे OTP आता हैं. जिसके बिना हम वो काम नहीं कर सकते इसी लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. अगर आप ने आधार कार्ड बनाते वक्त जो मोबाइल नंबर दिया था वो किसी कारण वस अगर आपके पास नही तो आपको नया मोबाइल नंबर जो आपके पास हैं. उसे अपने आधार से लिंक कराना जरूरी हैं. जिसके लिए आप अपने नजदीकी आधार कॉर्ड सेंटर जा सकते हों पांच मिनट में आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार से लिंक कर दिया जायेगा. और अगर आप अपने Aadhaar Card Me Link Mobile Number Kaise Check Kare यह जानना चाहते हों तो नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करों आपको पता चल जायेगा की आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं।
Step 1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर क्रोम ब्राउजर Uidai.giv.in सर्च करना हैं. या फिर आप डायरेक्ट Click Here पर क्लिक कर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हों।
Step 2- अब आपको MyAadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट में Aadhaar Services के ऑप्शन में Verify an Aadhaar Number के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
Step 3- जिसके बाद आपके सामने Login का ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लीक कर आपको अपना आधार नम्बर और वहा दिया कैप्चा कोड एंटर कर देना हैं और Send OTP पर क्लिक कर देना हैं।
Step 4- ध्यान दे Send OTP के बाद आपके किसी ना किसी Mobile Number पर एक 6 अंक का OTP UIDAI की तरफ से आया होगा।
Step 5- अगर आपके किसी मोबाइल नम्बर पर OTP आया है तो वहीं मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा और अगर किसी भी मोबाइल नम्बर पर OTP नही आया तो आप आधार सेंटर पर जा अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा ले।
दोस्तों इस समय Uidai की ऑफिशियल वेबसाइट से Verify Aadhar का ऑप्शन हटा दिया गया है जो कि पहले हुवा करता था इस लिए ऊपर बताया गया तरीके से ही आप पता कर सकतें हों की आपके आधार कॉर्ड में कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक है।
आपकों इसी वेबसाइट में Verify And Aadhaar के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Verify Email/ Mobile का ऑप्शन भी मिलता हैं. जिसमें क्लिक कर आप अपना आधार नम्बर डाल एक एक कर अपने मोबाइल नंबर को डाल कैप्टचा एंटर कर Send OTP पर क्लिक कर सकतें हों अगर वो मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उसमे OTP आयेगा नहीं तो नही आयेगा . तो इस प्रकार भी आप Aadhaar Card Me Link Mobile Number Check कर सकतें हों।
इसके अलावा एक और तरीका हैं. जिसके जरीए आप आधार कॉर्ड में मौजूद मोबाइल नंबर को जान सकतें हों और वो हैं Pmjay यानी आप Pmjay.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर भी यह पता कर सकते हो कि आपके आधार कॉर्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं कैसे चलिए जानतें हैं।
Pmjay के जरीए आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं कैसे पता लगाए
- आपकों सबसे पहले Pmjay.gov.in पर जाना हैं. आप डायरेक्ट क्लिक कर भी जा सकते हों।
- अब आपको Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जिस पर Scheme में आपकों PMJAY सलेक्ट करना हैं. State में अपना राज्य सलेक्ट करना हैं. आधार नम्बर डालना हैं. The Beneficiary पर टिक कर Generate OTP पर क्लिक करना हैं।
- ध्यान रहे जैसे ही आप Generate OTP पर क्लिक करते हों तो स्क्रीन पर लिखा आता हैं OTP Send Your Mobile Number और जो भी मोबाइल नम्बर होता हैं. उसके लॉस्ट 4 डिजिट आपको दिख जाते हैं. जिससे आपको पता चल जाता हैं की आपके Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं।
तो इस प्रकार आप Pmjay की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हों।
FAQ:-Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
प्रश्न- आधार कॉर्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हैं?
उत्तर- जी हां अगर आप आधार कॉर्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने या बैंक सम्बन्धित, कामों में बहुत जगह आधार कॉर्ड मागा जाता हैं. और उस समय आधार कॉर्ड वेरिफाई करने के लिए OTP की जरूरत पड़ती हैं. इस लिए आधार कॉर्ड में मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी हैं।
प्रश्न-2 आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं, कैसे पता करे?
उत्तर- आप इस लेख में ऊपर बताए गए तरीकों का यूज कर यह जान सकते हो की आपके आधार कॉर्ड में कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक है।
प्रश्न-3 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज या ऐड करें?
उत्तर- आधार कार्ड में अगर आप को मोबाइल नंबर चेंज या ऐड करना है. तो इस के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना होगा कुछ ही मिनटों में आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े
👇👇👇👇
निष्कर्ष-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपकों इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.