-->

Funny Jokes: हंसने के लिए हो जाओ तैयार , पप्पू के जोक्स ने मचाया बवाल

V singh
By -
0
Funny Jokes: आज की भाग दौड़ भरी दुनियां में हर इंसान पैसे कमाने के चलते चिंता में रहता हैं. जिसके कारण इन्सान आज हंसना भूल गया हैं. एक समय था जब लोग समय निकाल एक साथ बैठते थे, हंसी मजाक करते थे लेकिन आज इन्सान को इतना टाइम कहा है की वो समय निकाल रोज दोस्तों के साथ कुछ समय बिता सकें इस लिए एक जोक्स किसी भी उदास इन्सान को हंसाने के लिए काफी होता हैं. इस लिए इन्सान को दिन मे एक दो बार 5 मिनट के लिए जोक्स पढ़ने चाहिए जिससे की उसका मूड फेस हों सकें क्योंकि अगर हम जिंदगी में हंसे ही नहीं तो जिंदगी का क्या मजा रह जायेगा।
Funny Jokes
Funny Jokes in Hindi


Funny Jokes: हंसने के लिए हो जाओ तैयार , पप्पू के जोक्स ने मचाया बवाल 


पप्पू - दोस्त से अरे यार ये I am Going का मतलब क्या होता हैं
दोस्त - मैं जा रहा हूं
पप्पू- भाई पहले I am Going का मतलब तो बताके जा साला जिन लोगों से भी पूछा सभी बोलते हैं में जा रहा हूं पर जवाब नही बताते।🤣😛😄


पप्पू के पिता-  गुस्से में पप्पू यहां आ यह क्या लाया हैं. मगाया मैने तुमसे धनिया था तू यह पुदीना लाया हैं. तेरे जैसे बेवकूफ को तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
पप्पू- चलिए पापा दोनों ही चुल्लू भर पानी में डूब मरते हैं
पप्पू के पिता - लेकर क्यों
पप्पू- क्योंकि मम्मी कह रही थी की यह पालक हैं।😛🤣😄

गर्लफ्रेंड- प्यार से तुम जहां भी जाओगे मेरा साया तुम्हारे साथ रहेगा
पप्पू- अरे तेरी मुझे पहले से ही लग रहा था की तुम भूतनी हों 🤣😛😄

पत्नी- अजी जल्दी उठो मैं चाय बना रही हूं
पप्पू- तो बना ना फिर कौन सा में केतली में सोया हूं😛🤣😄

पप्पू- डॉक्टर साहब बुखार की दवाई दे दो
डॉक्टर- ये लो
पप्पू- दवाई कब खाऊ दिन में या रात में
डॉक्टर- दिन में भी रात में भी
पप्पू- पानी के साथ या दूध के साथ
डॉक्टर- पानी के साथ ले लेना
पप्पू- ठंडे या गर्म
डॉक्टर- गर्म 
पप्पू- कितना गर्म
डॉक्टर- गुस्से में साले जितने में तेरा यह मुंह जल जाएं
पप्पू- ठीक हैं
डॉक्टर- यहां ला दवाई और निकल
पप्पू- कहा से निकलू आगे के रास्ते से या पीछे से
डॉक्टर- पागल । 😄🤣😛😡

पप्पू- धूप में ढाबे में खाना खाते हुवे दोस्त से भाई साहब गांड़ जला देने वाली गर्मी हुवी हैं
दोस्त - नीचे देख साले गर्म तवे पर बैठा हैं 😡😛🤣

पप्पू- दोस्त से तेरे भाई की लड़किया दीवानी हैं, दिन भर आगे पीछे घूमती हैं
दोस्त- वा यार क्या काम करता है भाई तू
पप्पू- गर्ल्स हॉस्टल का चौकीदार हुं
दोस्त - बेहोश 🤣😛😡

पप्पू- दारू पीने के बाद दोस्त से अब मुझे घर में फसने से एक ही बाबा बचा सकतें हैं 
दोस्त- कौन से बाबा
पप्पू- बाबा इलाइची ( नसेडियो के मसीहा )😡😛🤣

पप्पू- पत्नी से पूरा अन्दर गया
पत्नी- हां
पप्पू- ज्यादा टाइट तो नही 
पत्नी- थोड़ा लग ही रहा हैं
पप्पू- अरे भाई सुनो मोहतरमा को दूसरी सैंडल दिखाओ।😡😛🤣

यह भी पढे
👇👇👇👇

दोस्तों अगर आपकों यह जोक्स पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर करना मत भूलना ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)