Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां हम शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग जो Stock Market की जानकारी ले रहें होते हैं, या फिर शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने की सोच रहें होते हैं.वो इंटरनेट में यह सर्च करते रहते हैं की Share Market Se Paise Kaise Kamaye, या शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं. ताकी वो भी उन तरीकों के जरीए शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमा सकें।
आपकों बता दे की Share Market से पैसे कमाना उतना आसान नहीं जितना की लगता हैं. ऐसे में बिना शेयर मार्केट की जानकारी के शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पैसा डूब सकता हैं. इस लिए शेयर मार्केट के बेसिक नियमों का फॉलो करना बहुत जरूरी हैं।
इस लेख में हम जानने वाले हैं की शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए क्या करें, तथा Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike. कौन - कौन से हैं।
Share Market से पैसे कमाने के लिए क्या करें।
शेयर मार्केट से अगर आप पैसे कमाने की सोच रहें हों तो सबसे पहले आपको Share Market के दाव पेंच सीखने होंगे यानी शेयर मार्केट के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी तथा शेयर मार्केट की जानकारी हासिल करने के लिए आप ऑनलाइन तरीकों का यूज कर सकते हों जैसे Youtube , Google, या ऑनलाइन कोर्स आदि और ऑफलाइन भी आप इसका कोर्स कर सकते हो या किताबों के जरीए आप सीख सकतें हों।
आपकों बता दे की शेयर मार्केट एक समंदर हैं जिसमें पैसा तो बहुत हैं, लेकिन जोखिम भी उतना ही ज्यादा इस लिए जब तक आपको Stock Market की बेसिक जानकारी नहीं हों जाती तब तक आप इसमें अपना पैसा लगाने के बारे में सोचे भी नहीं क्योंकी बीना शेअर मार्केट की जानकारी के यहां पर पैसा लगाने से 99.9% आपका पैसा डूबेगा ही डूबेगा।
Share Market jankari |
Share Market की जानकारी लेने के बाद आपको डीमैट अकाउंट ट्रेंडिंग अकाउंट तथा डीमैट अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा तथा ट्रेंडिंग अकाउंट में बैंक अकाउंट से पैसे ऐड कर शेयर मार्केट में निवेश करना होगा और पैसा कमाना होगा ,Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike कौन-कौन से हैं इसके बारे में हम आगे जानेंगे।
Demat Account कैसे खोलें
आज के इस इंटरनेट के युग में आप घर बैठे ऑनलाइन अपना डीमैट अकाउंट खोल सकतें हों और शेयर मार्केट में निवेश कर सकतें हों इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं, आपकों इंटरनेट में बहुत सारे ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर, डिस्काउंट ब्रोकर मिल जाते हैं. जैसे Zerodha, Upstox , Groow, 5Paisa, Angel Broking, Sharekhan आदि बहुत सारे जिनमें आप बहुत ही कम पैसों में या फ्री में अपना Demat Account खोल सकतें हों।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं
शेयर मार्केट में पैसा बहुत हैं, तथा इससे पैसे कमाने के तरीके भी बहुत हैं, इस लिए आज के समय में कोई Share Market में ट्रेंडिंग करके पैसे कमा रहा हैं. तो कोई लॉन्ग टर्म , शॉर्ट टर्म इन्वेस्टिंग करके, बहुत सारे लोग जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लिए Intraday ट्रेंडिंग , ऑप्शन ट्रेंडिंग कर रहें हैं, और रोजाना अच्छा पैसा कमा रहें हैं।
लेकिन इसके लिए उन्होंने मेहनत भी उतनी ही की हैं, उन्होंने शेअर मार्केट के नियमों को समझा हैं, अपनी रिस्क लेने की क्षमता को बढ़ाता हैं. सयम रखने की कला को सीखा हैं. तब जाकर वो रोजाना शेयर मार्केट से पैसे कमा पा रहा हैं।
शेयर मार्केट से कितने तरीकों से पैसे कमाएं जा सकतें हैं, चलिए जानते हैं. ताकि आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सको या इसकी जानकारी जानकारी ले सकों।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके। Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike
- शेयर को खरीद और बेचकर पैसे कमाएं
- इंट्राडे ट्रेंडिंग करके पैसे कमाएं
- ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं
- म्यूचुअल फंड में निवेश कर पैसे कमाएं
- IPO में निवेश कर पैसे कमाएं
- Dividend के जरीए पैसे कमाएं
- Share Market से सम्बन्धित कोर्स बेच कर
- शेयर मार्केट से सम्बन्धित ऐप को रेफर कर
- शेयर मार्केट से सम्बन्धित Youtube Channel खोल
#1- शेयर मार्केट में शेयर को खरीद और बेचकर पैसे कमाएं
ज्यादातर निवेशक इसी तरीके का यूज Share Market से पैसे कमाने के लिए करते हैं. मतलब अच्छे शेयर को कम दामों में खरीदना और जब उस शेयर का दाम आसमान छूने लग जाएं तब उसे बेचना यानी शेयर प्राइज होने वाली बढ़ोतरी उनका प्रॉफिट हैं।
शेयर मार्केट में हमेशा गिरावट या उछाल नही देखने को मिलता बल्की शेयर मार्केट कभी गिरता है तो कभी उछलता हैं. ऐसे में शेयर मार्केट के गिरते टाइम अच्छे फंडामेंटल वाली कम्पनियों के शेयर के दाम में भी कमी देखने को मिलती हैं. ऐसे में निवेशक इस पर ध्यान बनाएं रखता हैं. और अच्छे कम्पनियों के शेयर की पहचान कर उसे कम दाम में खरीद देता हैं. फिर जब शेयर मार्केट में उछाल आता हैं तो कंपनी के शेयर के दाम बढ़ने लगते हैं. और वो शेयर को बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा लेते हैं।
लेकिन अगर आप किसी ऐसी कंपनी के शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं, जिसके रिकवर करने के चांस कम हैं, तो आपकों घाटा भी हो सकता हैं, इस लिए फुल रिसर्च कर हल्के रिस्क के साथ अपने पैसे को अच्छी कम्पनियों के शेयर में इन्वेस्ट करना एक अच्छे निवेशक की पहचान होती हैं।
क्योंकि एक अच्छा निवेशक अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसी भी कंपनी में फुल रिसर्च कर उस कंपनी के शेयर इंटरिसिक वैल्यू पर खरीदता हैं. जिससे की उसे भविष्य में उस शेयर से जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती हैं।
#2- शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग कर पैसे कमाएं
आज के समय में बहुत सारे ट्रेडर्स शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग कर रोजाना पैसे कमाते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग की बात करें तो यह ऐसी ट्रेडिंग हैं, जिसमें आप शेयर मार्केट खुलने के बाद किसी अच्छे कंपनी के शेयर पर Buy या Sell में ट्रेड करनी होती हैं. और शेयर मार्केट बंद होने से पहले उससे निकलना होता हैं. फिर चाहे आपको नुकसान हों या फायदा आपको बता दे की इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा तो बहुत हैं, लेकिन रिस्क भी बहुत हैं, अगर आपने जिस शेयर में Buy में ट्रेडिंग की उसका दाम उसी दिन नहीं बढ़ा तो आपको नुकसान होगा , और अगर आपने शेयर में Sell में ट्रेडिंग की हैं, और शेयर का प्राइज बढ़ा तो आपको नुकसान होगा.
इसी लिए फुल रिसर्च कर ट्रेडर रोजाना ऐसे शेयर को चुनते हैं, जिसमें आज गिरावट या अच्छी खासी उछाल देखने को मिले और उसमें पैसे लगा रोजाना अच्छे पैसे कमाते हैं।
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपकों मार्जिन मिल जाता हैं, जो हर कंपनी के शेयर में अलग - अलग हों सकता हैं, किसी में आपको 2x का तो किसी में
5x का मार्जिन मिल जाता हैं, यानी आपके पास जितना भी पैसा होगा आप उसे 5 गुना ज्यादा पैसे से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकतें हों और अच्छा मुनाफा कमा सकतें हों।
उदाहरण- मान लिजिए आपके पास 5000 रुपए हैं, तो इंट्राडे ट्रेडिंग में आप 25000 रूपये तक की ट्रेडिंग कर सकतें हों. लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा होगा इस लिए इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले आप इसे अच्छे से जान ले।
#3- ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं
अगर आप शेयर मार्केट से कुछ ही मिनटों या सेकंड में बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हों तो ऑप्शन ट्रेडिंग एक बहुत अच्छा विकल्प हैं. जिससे आज के समय में बहुत सारे ट्रेडर लाखों रूपये रोजाना कमाते हैं. लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग दूर से जितनी अच्छी लगती हैं, उतनी ही रिस्की भी हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कम पैसों में ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं, इसमें आपको Cell और Put ऑप्शन Buy करने पड़ते हैं. अगर आपकों लगता हैं. की मार्केट नीचे आयेगा तो Put ऑप्शन खरीदने तथा मार्केट ऊपर जायेगा तो Cell ऑप्शन खरीदने में आपकों Profit होगा।
ज्यादातर लोग Nifty, Banknifty, Finnifty में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, यहां आपको लॉट साइज के हिसाब से शेयर खरीदने होते हैं, अगर आपकों ऑप्शन ट्रेंडिंग करने का तजुर्बा हैं. तो आप घंटों में नहीं बल्कि कुछ सेकंड या मिनटों में ही यहां से लाखों रुपए कमा सकतें हों, और नहीं है, तो लाखों रूपये गवा भी सकतें हों इसे लिए ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले शेयर मार्केट के हर मूव को समझना जरुर सीख ले नहीं तो आपके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग करने का फैसला गलत साबित हों सकता हैं, और आप अपना कैपिटल सारा गवा सकतें हों।
#4- Mutual Funds में निवेश कर पैसे कमाएं
म्यूचुअल फंड में निवेश आज के समय में बहुत लोग करने लगें हैं, क्योंकि की इसमें किए गए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न देखने को मिलता हैं, हालाकि इसमें भी हल्का रिस्क हैं. RD, FD के मुकाबले लेकिन अच्छा खासा रिटर्न भी इसमें देखने को मिलता हैं, RD, FD में रिस्क नहीं होता हैं, लेकिन इनकी समयावधि पूरी होने के बाद हमको ब्याज के तौर पर ज्यादा रिटर्न नहीं देखने को मिलता लेकिन म्यूचुअल फंड में हमारे द्वारा जमा की गई पूजी में 5,10,15,20,30,50 % या उससे भी अधिक रेटर्न देखने को मिल सकता हैं।
एक अच्छा निवेशक एक अच्छे म्यूचुअल फंड्स में भी अपने पैसे को निवेश करता हैं, ताकी आगे भविष्य में फंड्स ग्रो करे तो उसे कई गुना ज्यादा रिटर्न प्राप्त हों।
इस लिए म्यूचुअल फंड्स भी पैसे निवेश कर पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं, बस आपको अच्छे से अच्छे फंड्स की तलाश करनी हैं, और उसमें पैसा इंवेस्टमेंट करना हैं, आप चाहो, तो मंथली SIP के हिसाब से कर सकते हों या फिर एक साथ एक ही बार में भी कर सकते हों।
#5- IPO में निवेश कर पैसे कमाएं
बहुत सारी कंपनी जब अपने कंपनी के शेयर को मार्केट में उतारती हैं, तो उसे IPO (Initial Public Offering) कहते हैं. इसकी जानकारी आपको सभी शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट ऐप में पता चल जाती हैं. की किस कंपनी ने अपना IPO निकाला हैं, जिसके बाद आप उस कंपनी के IPO में निवेश कर सकतें हों।
पर इसमें भी बहुत रिस्क हैं, अगर कंपनी भविष्य में ग्रोथ करती हैं. तो आपकों फायदा होगा और अगर कंपनी घाटे में रहेगी तो आपको नुकसान होगा इस लिए IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी यानी रिसर्च करना जरूरी हैं, तब जाकर आपको IPO में निवेश कर भविष्य में अच्छा फायदा होगा।
कंपनी के IPO जारी करने के बाद मात्र 3 से लेकर 10 दिनों का समय ही मिलता हैं. उस कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए इसी समय अंतराल में निवेशक को उस कंपनी के बारे में रिसर्च कर भविष्य में अच्छे प्रॉफिट पाने के लिए IPO में निवेश करना होता हैं।
#6- Dividend के जरीए पैसे कमाएं
बहुत सारी कंपनियां ऐसी होती हैं, जिन्हें लगातार फायदा होता रहता हैं, इस लिए वो उसका कुछ हिस्सा अपने शेयर धारकों में वितरित करती हैं, जिसे Share Dividend कहा जाता हैं. डिविडेंड की राशि सीधे शेयर धारकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं. इसी लिए अगर आपने किसी अच्छी कंपनी के शेयर में अच्छा खासा निवेश कर रखा हैं. जो लगातार प्रॉफिट में चल रही हैं. तो आपको डिविडेंड के रूप में ही अच्छा खासा पैसा मिल जाता हैं।
Divident को हिंदी में लाभांश कहा जाता हैं. जो कंपनी अपने नेट प्रॉफिट में से टैक्स , ब्याज , खर्चे आदि को घटाने के बाद होने वाले प्रॉफिट में से शेयर धारकों को वितरीत करती हैं. तो इस प्रकार आप शेयर मार्केट Dividend के जरीए अच्छी कमाई कर सकतें हों।
#7- Share Market से संबन्धित कोर्स बेच कर
अगर आप शेयर मार्केट के अच्छे जानकार हैं, यानी आप शेयर मार्केट के एक्सपर्ट हैं, हर छोटी से छोटी जानकारी आपको शेयर मार्केट के बारे में पता हैं. तो आप शेयर मार्केट से सम्बन्धित एक Paid Course बना उसे प्रमोट कर बेच सकतें हों. आज के समय में बहुत सारे लोग शेयर मार्केट की जानकारी लेना चाहते हैं, शेयर मार्केट के दाव पेंच सिखना चाहते हैं. जिसके लिए उनको एक अच्छे कोर्स की जरुरत होती हैं. ऐसे में आपका कोर्स अच्छा हैं, और कम कीमत में हैं तो लोग उसे जरूर लेगे इस प्रकार आप शेयर मार्केट का Paid कोर्स बना कर ऑनलाइन बेच सकतें हों और पैसे कमा सकते हों।
लेकिन ध्यान रहें Course ऐसा हों जिसमें बेसिक से लेकर हाई लेवल तक शेयर मार्केट की जानकारी हों तभी उसकी ज्यादा बिक्री होगी और जितनी ज्यादा बिक्री होगी आप उतने ज्यादा पैसे कमओगे।
#8- Share Market से सम्बन्धित ऐप को रेफर कर
आज के समय में प्ले स्टोर में बहुत सारी ऐप ऐसी हैं जिनके द्वारा आप Stocks, Mutual Funds, IPO आदि में निवेश कर सकतें हों, और ट्रेडिंग भी कर सकतें हों लेकिन इन ऐप में आपकों एक फीचर्स Refer And Earn का भी मिलता हैं किसके जरीए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हों, Upstox, Groww जैसे ऐप को डॉउनलोड कर उनमें अपना अकाउंट बना सकतें हों।
जिसके बाद आप उनके जरीए Stocks, Mutual Funds, IPO में निवेश करने के साथ ही उनके रेफर प्रोग्राम के जरीए ऐप की रेफर लिंक को सोशल मिडिया में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हों।
आपके शेयर की लिंक से अगर कोई भी इस ऐप को डॉउनलोड कर उसमें अकाउंट बना शेयर मार्केट में निवेश करना शुरु करता हैं तो आपको हर एक सक्सेसफुल रेफर के अच्छे पैसे मिलते हैं।
तो इस प्रकार आप Share Market से सम्बन्धित ऐप को Refer कर पैसे कमा सकतें हों।
#9- Share Market से जानकारी पर Youtube Channel खोल पैसे कमाएं
अगर आप शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज रखते हों तो आप एक YouTube Channel खोल सकतें हों. जिसमें आप शेयर मार्केट से सम्बन्धित टॉपिक, न्यूज पर वीडियो बना कर डाल सकते हों, तथा यूट्यूब चैनल को ग्रो कर बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हों।
आज के समय में बहुत सारे लोग शेयर मार्केट की जानकारी Youtube Channel के माध्यम से देकर अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं।
अभी तक हमनें इस लेख में जान लिया की शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए क्या करें Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike क्या - क्या हैं. तो चलिए अब शेयर मार्केट से सम्बन्धित कुछ और जानकारी के बारे में जानते हैं।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें
Share Market में निवेश करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा
- सबसे पहले आपको Share Market की अच्छी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- जिसके बाद आपको Demat Account ओपन करना होगा।
- अब आपको अच्छी- अच्छी कम्पनियों पर रिसर्च कर सोच समझ कर पैसा इन्वेस्ट करना होगा।
- शेयर मार्केट से सम्बन्धित हर छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त करें।
- कभी भी एक ही शेयर में ज्यादा निवेश न करें बल्कि अलग अलग शेयर में पैसे निवेश करें।
- लॉन्ग टर्म के लिए पैसे निवेश करे ताकी भविष्य में आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकें।
- कम प्राइज के अच्छे कम्पनियों के शेयर में निवेश करे ताकी आगे चल कर आपको ज्यादा प्रॉफिट हों सकें।
- लालच बुरी बला हैं, इस लिए लालच न करें नही तो शेयर मार्केट में आप बहुत सारा पैसा भी गवा सकतें हों।
- रिस्क लेने की क्षमता को बढ़ाते रहें क्योंकि आप रिस्क नहीं ले सकतें हों समझ लो आप शेयर मार्केट में नही टिक सकते।
- शेयर खरीदें का सबसे अच्छा समय जब किसी फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग कंपनी के शेयर में किसी कारण वस गिरावट आए और उसके वापिस उछाल मारने की संभावना हों. तो उसके शेयर में गिरावट आने पर उसमें निवेश करना।
- कभी भी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर शेयर में निवेश करें।
शेयर मार्केट के बारे में कैसे सीखें
दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाना चाहते हो पर आपकों शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज नहीं लेकिन आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हों तो आपको बता दे की आप निम्न तरीकों से शेयर मार्केट का ज्ञान ले सकतें हों।
- शेयर मार्केट से सम्बन्धित बुक पढ़ कर
- Youtube में शेयर मार्केट से सम्बन्धित विडीयो देख कर
- ऑनलाइन कोर्स ले कर
- ऑफलाइन कोर्स करके
शेयर मार्केट सम्बन्धित बुक
Stock Market का ज्ञान प्राप्त करने के लिए Trading में एक अच्छा ट्रेडर बनन के लिए आप कुछ Book को पढ़ सकते हों जैसे- the intelligent investor, वारेन बफेट के निवेश के रहस्य , trade niti, आदि बहुत सारी किताबे जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन लेकर पढ़ सकतें हों और शेयर मार्केट का ज्ञान प्राप्त कर सकतें हों।
शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें
Stock Market में नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं. अगर इन बातों को आप सीख गए तो आप बहुत हद तक शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान से बच जाओगे।
- सही प्राइज पर ही शेयर को खरीदे।
- स्टॉप लॉस सही समय पर सही जगह पर लगाना सीख ले।
- भावनाओं पर काबू जरुर रखें।
- कभी भी न्यूज को देख कर किसी भी शेयर में निवेश या ट्रेड न करें।
FAQ:- शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके
प्रश्न- एक दिन में शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकतें हैं।
उत्तर- इसका जवाब सीधा हैं आप जीतना ज्यादा पैसा शेयर मार्केट में एक दिन में इन्वेस्ट करोगे, चाहे आप इंट्राडे करो या ऑप्शन आपके पैसे कमाने के चांस उतने ज्यादा होगे लेकिन ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने से आपके द्वारा लिया गया रिस्क भी बढ़ बढ़ जायेगा।
प्रश्न- शेयर मार्केट से लोग कितना कमाते हैं?
उत्तर- आपको बता दे की एक प्रोफेशनल निवेशक या ट्रेडर महीने में शेयर मार्केट से लाखों से लेकर करोड़ों रूपए तक कमा सकता हैं।
प्रश्न - Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike
उत्तर- शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हमनें इस लेख में ऊपर बताया हैं. आप इस लेख को पुरा पढ़ स्टॉक्स मार्केट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सकतें हों।
ये भी पढ़ें:-
👇👇👇👇
निष्कर्ष:-
Share Market से पैसे कमाने के बारे में सुन कर ऐसा लगता हैं की इससे पैसे कमाना तो आसान हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं, शेयर मार्केट से पैसे भी वही कमा पाता हैं. जो शेयर मार्केट के बारे में छोटी से बड़ी हर चीज के बारे में जानकारी रखता हैं. इस लिए बिना शेयर मार्केट की नॉलेज के मार्केट में पैसा निवेश करना एक जुवे के बराबर हैं।
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें आपको बताया की Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike कौन - कौन से हैं, आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरुर पसन्द आई होगी और आपको इससे कुछ न कुछ जरुर सीखने को भी मिला होगा इस ब्लॉग में आने के लिए ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.