How to Change Billing Address in Amazon :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बताएंगे की आप अमेजन में अपना बिलिंग पता कैसे बदल सकतें हों।
दोस्तो बहुत सारे लोग इंटरनेट में सर्च करते हैं, की अमेजन बिलिंग और शिपिंग पता कैसे बदलें आखिर इन दोनों में क्या फर्क हैं, बहुत सारे लोग शिपिंग एड्रेस को ही बिलिंग एड्रेस समझते हैं।
Amazon में ऑर्डर किए गए प्रॉडक्ट को आप तक पहुंचने के लिए सही पते की जरुरत होती हैं, अगर आप ने गलती से शिपिंग या बिलिंग एड्रेस गलत डाला हैं, या आप किसी दुसरे पते में शिफ्ट हों गए हों तो आपको Amazon में बिलिंग एड्रेस बदलने की जरुरत हैं, ऐसा न करनें पर आपका प्रोडेक्ट आप तक नहीं पहुंच पायेगा।
तो दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे की आखिर अमेजन में शिपिंग एड्रेस और बिलिंग एड्रेस क्या हैं. तथा How to Change Billing Address in Amazon तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुवे शुरू करते हैं।
Amazon में बिलिंग पता कैसे बदलें ( How to Change Billing Address in Amazon)
अमेजन में बिलिंग एड्रेस कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी हैं. की आखिर यह बिलिंग और शिपिंग एड्रेस क्या हैं. तथा इन दोनों के बीच क्या अंतर हैं।
Billing Address- बिलिंग एड्रेस आपका स्थाई पता होता हैं. जिसे आप किसी भी आईडी के द्वारा सत्यापित करते हों. यानी अमेजन में आप कोई उत्पाद खरीदते हों,और उस प्रोडक्ट के बिल के भूगतान के लिए आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हों तो उस कार्ड के एड्रेस को ही बिलिंग एड्रेस के रूप में लिखा जाता हैं. उदाहरण - यह वह पता हैं, जिसमें अमेजन आपको बिल भेजता हैं, यानी की जो पता जब आप प्रोडक्ट खरीदते हों तो उसके चालान में लिखा होता हैं, साथ ही आपका डिफॉल्ट वितरण पता Amazon में बिलिंग पते के रूप में लिखा जाता हैं।
Amazon Billing, Shipping Address Information |
Shipping Address- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आर्डर किए प्रोडेक्ट की डिलीवरी प्राप्त करने के लिए दिए गए पते को Shipping Address कहते हैं. आसन भाषा में समझे तो ऑनलाइन खरीदें गए प्रोडेक्ट को जहां आप रह रहें हों या जहां आप उसे पहुंचाना चाहते हों के लिए जिस पते का यूज आप करते हों वो ही Shipping Address कहलाता हैं, उदाहरण अगर आप घर से बाहर कही जॉब करते हों और आपको अपने दोस्तों , घरवालों के लिए गिफ्ट भेजना हैं उसके लिए आप जिस पते का यूज करते हों वही शिपिंग एड्रेस हैं.Amazon में शिपिंग पते एक से अधिक हों सकते हैं, जैसे ऑफिस का पता, घर का पता, रिश्तेदारों का पता आदी
How to Change Billing Address in Amazon - बिलिंग एड्रेस बदलें
अमेजन में बिलिंग एड्रेस को चेंज करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा.
- अमेजन में लॉगिन करें।
- Menu में क्लिक करें।
- अपने अकाउंट पर क्लिक करें।
- मैनेज पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- बिलिंग एड्रेस को सलेक्ट करें।
- बिलिंग एड्रेस को बदलें।
तो दोस्तों चलिए विस्तार में जानतें हैं की How to Change Billing Address in Amazon.
#1- Amazon में लॉगिन करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Amazon App को Open कर उसमें Login कर लेना हैं।
#2- Menu के ऑप्शन में जाएं
अब आप Amazon के होम पेज में पहुंच जाओगे जहां आपकों दाहिने तरफ सबसे नीचे Menu का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।#3- अकाउंट पर क्लिक करें
Menu के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगे आपको उनमें से Account के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
#4- Manage Payment Option पर क्लिक करें
अकाउंट के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेगे आपको स्क्रॉल कर नीचे जाना है. जहां आपको Manage Payment Option का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
#5- अब आपके सभी बिलिंग एड्रेस आ जायेंगे
मैनेज पेमेंट ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा बिलिंग के लिए डालें गए सभी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का विवरण आ जाता हैं. आप चाहो तो उनके नीचे Edit के ऑप्शन में क्लिक कर एडिट कर सकतें हों. या फिर Remove के ऑप्शन में क्लिक कर उन्हें डिलीट भी कर सकतें हों।
#6- Billing Address को बदले
आप जब Edit के ऑप्शन में क्लिक करते हों तो आप एक नए पेज में रिडायरेक्ट हों जाते हों. जहां आपकों अपना वर्तमान Billing Address दिखता हैं. जिसको आप यूज कर रहें होते हैं. अगर आप इसी एड्रेस को रहने देना चाहते हो तो नीचे Use This Address पर क्लिक करें. लेकिन हमें तो बिलिंग एड्रेस बदला हैं, इस लिए हम नीचे Add an Address पर क्लिक करते हैं।
#7- नया पता जोड़े
Add an Address पर क्लिक करते ही अब आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा. जहां आपको नाम, मोबाइल नंबर, सिटी, पिन कोड , स्टेट आदी भर देना हैं और सेव कर देना हैं।
Note:- अगर आप कैश ऑन डिलीवरी में प्रोडेक्ट मगाते हों तो आपका शिपिंग एड्रेस ही बिलिंग एड्रेस होता हैं, क्योंकी आप खुद डिलीवरी बॉय को कैश देते हों।
इस प्रकार आप इस स्टेप को फॉलो कर आप अपने Amazon Account के बिलिंग एड्रेस को चेंज कर सकतें हों या फिर Remove भी कर सकतें हों. वैसे अब आपको समझ आ गया होगा की How to Change Billing Address in Amazon.
अमेजन का शिपिंग एड्रेस कैसे बदलें ( How to Change Shipping Address in Amazon )
Amazon में बिलिंग और शिपिंग एड्रेस क्या होता हैं, How to Change Billing Address Amazon यह तो आप जान ही चूके हैं. लेकिन Amazon में शिपिंग एड्रेस कैसे चेंज या Add करें यह चलिए जानतें हैं।
वैसे देखा जाए तो बहुत सारे लोग अपने बिलिंग एड्रेस का यूज शिपिंग एड्रेस के तौर पर करते हैं. लेकिन जब उनको प्रोडेक्ट को किसी दुसरे जगह पर मंगवाना होता हैं. तब शिपिंग एड्रेस की जरुरत पड़ती हैं.
आप एक से अधिक शिपिंग एड्रेस ऐड कर सकतें हों कैसे चलिए जानतें हैं, और अगर आप चाहें तो Shipping Address में चेंज भी कर सकतें हों।
- आपको Amazon के ऐप को ओपन कर उसमें Login हों जाना हैं।
- अब आप Amazon के होम पेज में पहुंच जाओगे जहां आपको सबसे नीचे दाहिने तरफ Menu का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
- Menu के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको Account के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद आपको Your Addresses के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने वो सभी एड्रेस आ जायेंगे जो आपने ऐड किया है. जिसमें से एक डिफॉल्ट एड्रेस होगा जो आपका बिलिंग एड्रेस भी होता हैं. बाकि एड्रेस शिपिंग एड्रेस होते हैं जो जिसे आप प्रोडेक्ट मगवाने के लिए डालें रखते हों।
- आपकों जिस भी एड्रेस में चेंज करना हैं. इसके नीचे Edit के ऑप्शन में क्लिक कर उसे Change कर लेना हैं. और अगर आप किसी Address को डिलीट करना चाहते हों तो एड्रेस के नीचे Remove के ऑप्शन में क्लिक कर कर सकतें हों।
- और अगर आपको नया शिपिंग एड्रेस ऐड करना हैं, तो उपर Add a new Address के ऑप्शन पर क्लिक कर नए एड्रेस को जोड़ Save Changes पर क्लिक कर देना हैं।
दोस्तों अब आप जान गए होगे की How to Change Billing and Shipping Address in Amazon. लेकिन चलिए अब जानतें हैं की अमेजन में बिलिंग एड्रेस कैसे चुनें।
अमेजन में बिलिंग एड्रेस को कैसे चुनें
- आपको Amazon के ऐप को ओपन कर उसमें Login हों जाना हैं।
- अब आप Amazon के होम पेज में पहुंच जाओगे जहां आपको सबसे नीचे दाहिने तरफ Menu का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
- Menu के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद आपको Your Addresses के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने वो सभी एड्रेस आ जायेंगे जो आपने यहां ऐड किए हैं. आपको सिम्पल क्लिक कर सलेक्ट कर लेना हैं।
शिपिंग और बिलिंग एड्रेस में अंतर क्या हैं?
बिलिंग और शिपिंग पता दोनों अलग - अलग पते हैं, बहुत सारे लोग बिलिंग पते को ही शिपिंग पते के रूप में बाय डिफॉल्ट यूज करते हैं. लेकिन इन दोनों एड्रेस के बिच मुख्य अंतर यह हैं की बिलिंग पता स्थाई हैं आप इसे हर बार नहीं बदल सकतें लेकिन शिपिंग एड्रेस को आप अपने ऑर्डर के हिसाब से कभी भी बदल सकतें हों क्योंकी आपको प्रोडेक्ट को किसी भी एड्रेस में मगवाना हों सकता हैं।
Amazon में बिलिंग और शिपिंग एड्रेस कैसे बदलें
Amazon में बिलिंग और शिपिंग एड्रेस बदलना या उसमें कुछ चेंज करना आसान हैं, इसके बारे में हमने आपको उपर इस लेख में विस्तार में बताया है. आप इस लेख को पुरा पढ़ अपने बिलिंग और शिपिंग एड्रेस को बदल सकतें हों।
कुछ और जानिए
👇👇👇👇
FAQ:- How to Change Billing Address in Amazon
प्रश्न :- Amazon में बिलिंग एड्रेस बदला जा सकता हैं?
उत्तर - जी हां आप आसानी से Amazon में बिलिंग एड्रेस बदल सकतें हों।
प्रश्न:- Amazon में बिलिंग एड्रेस क्या हैं?
उत्तर - आपके किसी भी व्यक्तिगत दस्तावेज में जो स्थाई पता होता हैं. वही बिलिंग पता है. यानि अगर आप अमेजन से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से प्रोडेक्ट खरीदते हों तो कार्ड का पता ही बिलिंग एड्रेस के रूप में ले लिया जाता हैं।
प्रश्न:- Amazon में शिपिंग पता क्या हैं?
उत्तर- अमेजन से प्रोडेक्ट मगाते वक्त आपको उस प्रोडक्ट की डिलिवरी के लिए एक पता जोड़ना होता हैं, उसे ही शिपिंग पता कहा जाता हैं. आप शिपिंग एड्रेस में जो पता डालेंगे उस एड्रेस में ही आपका प्रोडेक्ट डिलीवर होगा।
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की बिलिंग और शिपिंग एड्रेस क्या हैं. तथा How to Change Billing Address in Amazon. आदि और भी बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर पसन्द आई होगी और इससे आपको कुछ न कुछ जरुर सीखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.