SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें जो Google में Fast Rank हों
By -V singh
0
Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बताने वालें हैं, ब्लॉग ( वेबसाइट ) के लिए SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखे ताकी वो Google में Fast Rank हों सकें।
अमन- यार रोहित मैं अपने ब्लॉग ( वेबसाइट ) में अच्छे से अच्छे टॉपिक पर फुल डिटेल में आर्टिकल लिखता हुं लेकिन फिर भी वो न तो Google में जल्दी इंडेक्स होता और इंडेक्स हो भी जाता हैं, तो रैंक नहीं कर पाता जिस कारण मेरे ब्लॉग ( वेबसाइट ) में ट्रैफिक नहीं आता जिससे में काफी ज्यादा परेशान हु , यार इसका कोई हल हैं. तो बता जिससे की मेरे ब्लॉग के आर्टिकल भी सर्च ईंजन में First Page में रैंक हों सकें और ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक आए और मेरी कमाई हों।
रोहित- देख भाई अगर तेरे ब्लॉग ( वेबसाइट ) के आर्टिकल फॉस्ट इंडेक्स नही हों रहें और न ही सर्च इंजन में रैंक कर रहें तो, इसका मतलब तू भी वही गलती कर रहा जो 99% नए ब्लॉगर करते हैं, जिस कारण न तो तेरे ब्लॉग के आर्टिकल फॉस्ट इंडेक्स होते और न ही रैंक करते जिस कारण आर्गेनिक ट्रैफिक ब्लॉग में नहीं आता और जब ट्रैफिक ही नही आयेगा तो पैसे कैसे कमाएगा।
अमन- प्लीज भाई बता ना की मैं ब्लॉग पोस्ट लिखने में क्या गलती कर रहा हुं ।
रोहित- देख अमन केवल किसी भी टॉपिक को पकड़ कर उस में बडा से बडा आर्टिकल लिखने से काम नही चलता बल्की ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते वक्त बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं, और एक SEO Friendly Post अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए लिखनी होती हैं, तब जाकर कही ब्लॉग पोस्ट फॉस्ट इंडेक्स होने के साथ सर्च ईंजन में रैंक करती हैं।
अमन - प्लीज भाई बता ना ये SEO Friendly Post कैसे लिखते हैं।
रोहित- चल ठीक हैं तू इस ब्लॉग लेख को ध्यान से बढ़ जिसके बाद तू समझ जायेगा की ब्लॉग ( वेबसाइट ) के लिए SEO Friendly Post Kaise Likhe।
Search Engine optimization
SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
तो दोस्तों अगर आप आज इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहें हों तो इसका मतलब आप एक ब्लॉगर हो या फिर ब्लॉगिंग करने की सोच रहें हों. जैसा की आपको पता होगा की Blogging में Content को ही King कहा जाता हैं, यानी आप अपने ब्लॉग ( वेबसाइट ) में जितना High Quality Content डालोगे उसके रैंक होने के चांस उतने ज्यादा होते हैं, फिर चाहें आपका ब्लॉग नया हो या पुराना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपके द्वारा ब्लॉग में पब्लिश किए Content में दम होना चाहिए।
तो आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको बताएंगे की ब्लॉग के लिए Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe तथा इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा ताकि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में अच्छी पोजिशन में रैंक करें और आपके ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक भर - भर के आए तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Content (toc )
SEO फ्रैंडली ब्लॉग पोस्ट क्या हैं?
एक ऐसी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल जिसे सर्च इंजन जैसे Google आदि में अच्छी पोजिशन में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया हों, ताकी सर्च इंजन बोट्स आर्टिकल को अच्छे से समझ सकें और उसे सही कीवर्ड पर रैंक करा सकें. जीतना अच्छा SEO Friendly Artical होता हैं, उसके सर्च इंजन में रैंक करने के चांस ज्यादा होते हैं. इस लिए लिखों तो अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट ही लिखों नहीं तो कुछ फायदा नहीं।
SEO का फुल फॉर्म क्या होता हैं
वैसे अगर आप ब्लॉगिंग करते हों यानी की आप ब्लॉगर हो तो आपको SEO के फुल फॉर्म तो पता ही होगा , SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता हैं।
SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे
SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना इतना भी मुश्किल नहीं की आप इसे न कर सकों बस आपको ब्लॉग पोस्ट लिखते वक्त कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता हैं. और एक SEO Friendly Blog Post बन कर तैयार हों जाती हैं. लेकिन नीचे बताया गया हर एक प्वाइंट बहुत महत्वपूर्ण हैं, SEO के लिए इस लिए हर एक प्वाइंट को अच्छे से समझें और एक SEO Friendly Artical लिखना सीखिए।
तो दोस्तों चलिए SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe के हर एक प्वाइंट के बारे में जानते हैं।
#1- कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी
ज्यादातर नए ब्लॉगर किसी भी कीवर्ड में आर्टिकल लिख अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते हैं, और फिर कहते हैं, हमारी ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नही होरी या रैंक नहीं होरी तो आप ही बताएं अगर आप ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिख रहें हैं, जिसका सर्च वॉल्यूम ना के बराबर हैं, या थोड़ा बहुत हैं, भी तो उसमें पहले से ही हजारों लाखों लोगों ने आर्टिकल लिखा हैं तो आपका आर्टिकल कैसे रैंक होगा. इस लिए दिमाग से काम लो और कीवर्ड रिसर्च पर ध्यान दो ऐसे कीवर्ड की तलाश करो जिसमें सर्च वॉल्यूम भी अच्छा हों और कंपीटिशन भी कम क्योंकि इस प्रकार के कीवर्ड में काम करने से न आपकी ब्लॉग पोस्ट फास्ट इंडेक्स होगी बल्की बहुत कम समय में रैंक भी होने लगेगी इस लिए समझदार बनो और अच्छे से अच्छे कीवर्ड की तलाश करो कीवर्ड रिसर्च ब्लोगिंग के लिए बहुत जरूरी हैं , क्योंकि कोई भी ब्लॉग पोस्ट कीवर्ड पर ही रैंक करती हैं।
आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे Paid या Free Keyword Resarch Tool मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अच्छा से अच्छा कीवर्ड खोज सकतें हों. और उसमें ब्लॉग पोस्ट लिख सकतें हों।
#2- Blog Post के टाइटल में कीवर्ड का इस्तेमाल करें
ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए , क्योंकि जिस भी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल होता हैं, उसके सर्च इंजन में रैंक होने के चांस बड़ जाते हैं, क्योंकि यह टाइटल में इस्तेमाल किया गया कीवर्ड सर्च इंजन पेज में दिखता हैं.जो यूजर का ध्यान अपनी और आकर्षित करता हैं. जिससे की यूजर को समझ आता है की उसे इस ब्लॉग पोस्ट में क्या मिलेगा।
#3- ब्लॉग पोस्ट में Keyword का प्रयोग
Blog Post में फोकस कीवर्ड और उससे मिलते जुलते कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हैं. सबसे जरूरी हैं फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करना आपकों ध्यान रखना हैं, की ब्लॉग पोस्ट के फर्स्ट पैराग्राफ में 100 शब्दों के अन्दर Keyword का इस्तेमाल होना चाहिए जिसके बाद आपको हर 100 से लेकर 150, 200 शब्दों के बीच फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करना हैं, वो भी ब्लॉग पोस्ट से मिलाते हुवे.
अगर आप ने 1000 शब्दों का ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं तो उसमें कम से कम 4 से 5 बार तो फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर होना चाहिए, साथ में इससे मिलते जुलते कीवर्ड का भी इस्तेमाल होना चाहिए।
#4- ब्लॉग पोस्ट के परमालिंक में कीवर्ड का इस्तेमाल
ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद जब उस पोस्ट की परमालिंक बनाने की बारी आती हैं, तो ज्यादातर नए ब्लॉगर कुछ भी बना देते हैं, या पहले से बनी परमालिंक के साथ ही पोस्ट को पब्लिश कर देते हैं. लेकिन आपको बता दे की एक अच्छी परमालिंक बनाना भी बहुत जरूरी हैं, परमालिंक ब्लॉग पोस्ट का URL होता हैं, जिसे हम ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद बनाते हैं, इस लिए बेहतर SEO Friendly Blog Post के लिए परमालिंक में भी फोकस कीवर्ड का यूज करना बहुत जरूरी होता हैं. उदाहरण जैसे आपने SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखें आर्टिकल लिखा हैं तो आप आप कुछ इस प्रकार परमालिंक बनाओगे seo-friendly-blog-post-kaise-likhe-jane parmalink में दो शब्दों को Separate करने के लिए ( - ) इस चिन्ह का प्रयोग जरूर करें।
#5- ब्लॉग पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का यूज करें
दोस्तों ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसमें परमालिंक बनाने के बाद अब डिस्क्रिप्शन लिखना होता हैं, जो आप 150 शब्द का लिख सकतें हों. इस डिस्क्रिप्शन में भी शुरुवात में फोकस कीवर्ड काइस्तेमाल करना बहुत जरूरी हैं. क्योंकि यह वही डिस्क्रिप्शन हैं, जो सर्च इंजन में टाइटल के नीचे दिखता हैं, अगर यह आपने अच्छा लिखा और उसमे फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल किया तो यह भी आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च ईंजन में रैंक कराने में मददगार साबित होता हैं।
#6- ब्लॉग पोस्ट में इंपोर्टेंट शब्दों को Bold करना
ब्लॉग पोस्ट में मौजूद महत्वपूर्ण यानी ध्यान देने योग्य शब्दों को Bold करना बहुत जरूरी होता हैं, इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट दिखने में अच्छी लगती हैं, साथ ही यूजर को पढ़ने और समझने में भी आसानी होती हैं. और यह शब्द छोटे छोटे कीवर्ड के रूप में आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च ईंजन में रैंक कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
#7- ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग टैग का इस्तेमाल करना
ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग टैग का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी हैं. हैडिंग टैग का इस्तेमाल ब्लॉग पोस्ट के अंदर विभिन्न टॉपिक को कवर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, ताकी विजिटर को समझने में आसानी हों. ब्लॉग पोस्ट में 6 प्रकार के हैडिंग टैग H1, H2, H3, H4, H5, H6 का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता हैं. जिसका ध्यान जरूर रखें।
#8- ब्लॉग पोस्ट की Image में Alt Tag प्रयोग जरूर करें
ब्लॉग पोस्ट को अच्छा दिखाने के लिए हम उसमें इमेज का प्रयोग तो कर देते हैं. लेकिन आपकों बता दे की सर्च इंजन के क्रॉलर इमेज को नहीं समझ पाते इस लिए इमेज में Alt Tag का इस्तेमाल किया जाता हैं, ताकी क्रॉलर इमेज को समझ सकें और उसे इंडेक्स कर सकें।
#9- ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking जरूर करें
Blog Post में अपनी दूसरी पोस्ट का लिंक लगाना Internal Linking कहलाता हैं. इसका फायदा यह होता हैं की जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पोस्ट में आता हैं, उसका लिंक में क्लिक कर दुसरे पोस्ट में भी जानें के चांस रहते हैं, जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate मेंटेन रहता है. साथ ही इंटर्नल लिकिंग से Link Juice भी पास होता हैं, जो ब्लॉग की अथॉरिटी को बढ़ाने का काम करता हैं।
लेकिन ध्यान रहें अपने ब्लॉग पोस्ट में इंटर्नल लिकिंग उसी ब्लॉग पोस्ट की करे जो उस से सम्बन्धित हो जैसे पोस्ट Blogging में लिख रहें हों तो. Blogging से ही सम्बन्धित जो आपने पहले पोस्ट लिखी हैं, उनके लिंक आप दे सकतें हों, जिससे विजिटर के उन पर भी जाने के चांस बढ़ जायेंगे।
#10- Blog Post में External Linking करें
आप अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी दुसरे वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगा सकतें हों. इसे ही External Linking कहते हैं, लेकिन ध्यान रहें कभी भी अगर आप ब्लॉग पोस्ट में एक्सटर्नल लिंक का प्रयोग करते हों तो उसी ब्लॉग के लिंक का प्रयोग करे जिसकी अथॉरिटी अच्छी हों. और जो एक्सटर्नल लिंक हैं, वो आपके द्वारा लिखी गईं पोस्ट से ही सम्बन्धित होना चाहिए तभी आपको इसका फायदा मिलेगा।
#11- ब्लॉग पोस्ट में दो , चार इंपॉर्टेंट शब्दों को Italics जरूर करें
पुरे ब्लॉग पोस्ट में आप दो, चार इंपॉर्टेंट छोटे Keyword को Italics जरूर करें. उदाहरण- SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe इस प्रकार इससे आपके ब्लॉग पोस्ट अच्छा दिखेगा और विजिटर को उसको पढ़ने में मजा आयेगा।
#12- High Quality ब्लॉग पोस्ट लिखिए
हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट मतलब यह आपके लिखने की स्किल पर आधारित हैं, आप किसी भी टॉपिक को डिटेल में बिल्कुल आसान तरीके से कैसे विजिटर को समझा सकतें हों. जिससे विजिटर को ब्लॉग पोस्ट पढ़ने में भी मजा आए और उसे समझ में भी जल्दी आ जाए. इससे होगा यह की आपके ब्लॉग पोस्ट में विजिटर ज्यादा देर तक रहेगा और आपका ब्लॉग सर्च इंजन में तेजी से रैंक करने लगेगा।
इसलिए एक High Quality Content लिखने का प्रयास करें।
#13- Important Keywords को ध्यान में रखें
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी भी keyword को ज्यादा बार प्रयोग नहीं करना यह भी आपके ब्लॉग पर निगेटिव इंपेक्ट डालता हैं, इस लिए ब्लॉग पोस्ट की लेंथ के हिसाब से ही उस पर Keyword का प्रयोग करें न ज्यादा और न कम और कहीं कही पर Importent Keyword को Bold और Italic जरूर करें. इससे आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग मिलने में मदद मिलती हैं।
प्रश्न:- ब्लॉग में SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना क्यों जरूरी हैं?
उत्तर:- कोई भी ब्लॉगर ब्लॉगिंग ज्यादातर पैसे कमाने के लिए करता हैं, लेकिन अगर आप बिना Seo Friendly Post लिखें ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमाने की सोच रहें हों तो यह थोड़ा मुश्किल हैं. क्योंकि बिना SEO के आपकी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक नहीं कर सकतीं और बाई चांस रैंक कर भी गई तो ज्यादा समय तक वो रैंक नहीं कर पाएगी जिससे आपके ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आयेगा और बीना ट्रैफिक के आप ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे नही कमा पाओगे।
प्रश्न:- क्या SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना मुश्किल हैं?
उत्तर- नहीं यह ज्यादा मुश्किल नहीं बस आपको उपर बताएं गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना हैं. जिसके बाद आप SEO Friendly Article लिखना सीख जाओगे।
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें जाना की SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe ताकी पोस्ट फास्ट इंडेक्स हों सकें. और सर्च इंजन में अच्छी पोजिशन में रैंक हो सकें आशा करते हैं, आपकों यह महत्त्वपूर्ण जानकारी जरूर पसन्द आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.