Post Office Account Silent Kyo hota Hai :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वालें हैं पोस्ट ऑफिस अकाउंट से सम्बन्धित
जिन भी दोस्तों का भारतीय डाक घर ( Indian Post Office ) में सेविंग अकाउंट हैं. उनके लिए यह ब्लॉग लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली हैं, इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें.
इस लेख में हम जानेंगे की Post Office Account Silent क्यों होता हैं. और इसे साइलेंट से रिवाइवल यानी पुनः चालू कैसे करें ताकी इस अकाउंट से लेन - देन दोबारा चालू हों सकें।
Read :- Bank Account से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पैसे कैसे भेजे घर बैठे जानें
Post Office सेविंग अकाउंट साइलेंट क्यों होता हैं
अगर आपका सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस में हैं, और आपने लगातार तीन वृतीय वर्षों तक उसके जरीए कोई ट्रांजेक्शन यानी न पैसा निकाला न जमा किया न ही ट्रांसफर किया तो आपका खाता साइलेंट कर दिया जाता हैं. जिससे की खाता धारक जब अकाउंट में पैसे जमा करने या अकाउंट में पड़े पैसे निकालने जाता हैं. तो उसको पोस्ट office की तरफ से बताया जाता हैं, की आपका खाता साइलेंट हों चुका हैं. क्योंकि आपने पिछले तीन सालों के अन्दर इस खाते से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया हैं।
Post Office Account Detail |
Post Office अकाउंट साइलेंट या डोरमेंट होने पर क्या होता हैं
अगर आपका पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट साइलेंट या डोरमेंट हों जाए तो आप निम्न काम नहीं कर सकतें।
- आप न उस खाते में पैसा जमा कर सकतें जब तक की आप उसे पुनः रिवाइव यानी चालू नहीं कर देते।
- न आप उस खाते में मौजूद पैसों को निकाला सकतें ।
- और न ही आप इस खाते से दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर कर सकतें।
यानी की जब तक आप अपने Post Office के साइलेंट पड़े Saving Account को पुनः चालु नही करते तब तक आप उस अकाउंट से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकतें ।
अब बात आती हैं अगर आपका खाता साइलेंट हों गया हैं, तो उसे पुनः चालू कैसे किया जाए ताकी आप उससे ट्रांजैक्शन कर सको. तो चलिए जानते हैं।
Post Office साइलेंट अकाउंट को पुनः चालू यानी रिवाइवल कैसे करें
अगर आपका पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट साइलेंट यानी डोरमेंट हों गया हैं. तो आपको उसको चालू करना होगा इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स कैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड , एक फोटो, पोस्ट ऑफिस पासबुक की जेरॉक्स कॉपी लेकर अपने पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना हैं, और एक KYC form भर उसमें फोटो लगा तथा आधार कार्ड पैन कार्ड और पासबुक की जेरॉक्स कॉपी और एक एप्लीकेशन लिख सभी को KYC Form के साथ अटैच कर जमा कर देना हैं.
अब आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को हैड पोस्ट ऑफिस को भेजा जायेगा और 2 से 10 दिन के भीतर आपका अकाउंट चालू हों जायेगा. जिसकी सूचना आपको फोन कर या मैसेज के जरीए दे दी जायेगी , ध्यान रहें जैसे ही आपका खाता खुले आपको उसमें कुछ रुपए रखने हैं, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो कुछ ही दिनों में फिर से आपका एकाउंट साइलेंट कर दीया जायेगा इस लिए आप 50 से लेकर कितने भी पैसे जमा ज़रूर करें, और ध्यान रखें कि समय समय में अपने अकाउंट में ट्रांजेक्शन करते रहें. क्योंकि अगर आप तीन वृतीय वर्षों में अगर लेन देन नहीं करते तो आपका अकाउंट साइलेंट हो जाता हैं।
पोस्ट ऑफिस साइलेंट अकाउंट को चालू यानी रिवाइवल करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
- पैन कॉर्ड ( PAN Card )
- एक फोटो
- पोस्ट ऑफिस पासबुक
- मोबाइल नंबर
- और एक सादा पन्ना एप्लिकेशन लिखने के लिए
पोस्ट ऑफिस साइलेंट अकाउंट को चालू यानी रिवाइव करने के लिए एप्लीकेशन
हिन्दी भाषा में :-
डाकपाल / उपडाकपाल
.................................
.................................
Subject:- निष्क्रिय ( साइलेंट ) सेविंग अकाउंट को रिवाइवल करनें के हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
आपके डाकघर में मेरा सेविंग अकाउंट खाता संख्या................... संचालित है, मेरे द्वारा लम्बे समय तक लेन देन न करनें के कारण मेरा खाता साइलेंट यानी निष्क्रिय हों चुका हैं. मैं अपने खाते से लेनदेन करना चाहता/ चाहती हूं ।
अतः मेरे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ..................... को पुनः चालू करने की कृपा करें।
दिनांक...................... खाता धारक के हस्ताक्षर
नाम:-
पता :-
यह एप्लीकेशन लिखने के बाद आपकों इसके साथ KYC form भर उसमें फोटो चिपका , पासबुक और आधार कार्ड, पैन कार्ड की जेरॉक्स अटैच कर पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना हैं।
English language Me:-
To
The Postmaster
..........................
Subject:- Request for the Revival Of My Silent SB Account
Sir/Madam
I have an SB Account at .....................so .............. With Account Number is in Silent Status due to non - Transaction for a long time.now I wish to do transaction on the said account. Hence it is requested to revive my account as early as possible. I am enclosing the list of documents on the basis Of Which the account can be revived.
Thanking You
Yours Sincerely
Name:-
Date:-
पोस्ट ऑफिस अकाउंट परमानेंट बंद कराने के लिए क्या करें
अगर आपका भारतीय पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, और आप किसी कारणवश उसे परमानेंट बंद कराना चाहते हों. तो इसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए जानतें हैं।
सबसे पहले आपको अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट की पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस में जाना हैं, और अकाउंट बंद कराने के लिए कहना है. जिसके बाद वो आपका अकाउंट बंद कर देगे.
ध्यान रहें पासबुक लेजाना बहुत जरूरी हैं, इसके बिना आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखनाभी बहुत ही जरूरी
पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट आप मिनिमम 500 रूपये से भी खोल सकतें हों लेकिन इस अकाउंट को हमेशा चालू रखने के लिए इसमें यह अमाउंट होना बहुत जरूरी हैं, अमाउंट इससे कम होने पर पोस्ट ऑफिस हर साल वृत्तीय वर्ष खत्म होने पर मेंटेनेस चार्ज के तौर पर 100 रूपये आपके अकाउंट से काटेगा, और जब आपके अकाउंट पर एक भी पैसा नही बचेगा तो आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।
FAQ:- Post Office Account Silent Kyo Hota Hai
प्रश्न:- पोस्ट ऑफिस अकाउंट क्यों हों जाता हैं, साइलेंट?
उत्तर:- अगर आप तीन वृत्तीय वर्ष तक आपने अपने अकाउंट में लेन - देन नहीं किया तो आपका अकाउंट साइलेंट कर दिया जाता हैं।
प्रश्न:- पोस्ट ऑफिस के साइलेंट अकाउंट को रिवाइवल करनें के लिए क्या - क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए।
उत्तर - आपको आधार कार्ड, पैन कॉर्ड और एक फोटो ।
प्रश्न- मेरा पोस्ट ऑफिस अकाउंट साइलेंट क्यों हो गया?
उत्तर- आप ने अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट में तीन वृत्तीय वर्षो तक कोई लेनदेन नही किया होगा इस लिए आपका अकाउंट साइलेंट होता हैं. आप आधार, पैन, और एक फोटो लेकर पोस्ट ऑफिस जाइए और एक एप्लीकेशन लिख KYC Form भरे आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा।
ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇
निष्कर्ष:- Post office Account Information
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Post Office Account Silent Kyo Hota Hai इसे पुनः चालु यानी रिवाइवल कैसे करें इसके लिए क्या - क्या दस्तावेज चाहिए आदि जानकारी आशा करते हैं आपकों यह जानकारी पसन्द आई होगी और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.