-->

TaskBucks ऐप क्या हैं।TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye ( रोज ₹200 )

V singh
By -
0

TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आज आपको बताने वालें हैं. एक और Money Earning App के बारे में जिसका नाम हैं. TaskBucks जो की एक पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन हैं.

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Money Earning App हैं. लेकिन उनमें से बहुत सारी ऐप Fack हैं, जो बस हमसे काम कराती हैं. लेकिन जब पैसे देने की बारी आती हैं तो वो हमारा अकाउंट ब्लॉक कर देती हैं. इसलिए ऐसी एप्लीकेशन से बच कर रहें यह सिर्फ आपका टाइम बर्बाद करती हैं. हम आपको इस लेख में एक सेफ एंड सिक्योर और 100% Genwin App TaskBucks के बारे में बताएंगे. जिससे आप Real Cash कमा सकतें हों और आसानी से उसे निकाल भी सकतें हों.

दोस्तों TaskBucks App क्या हैं, इसे डॉउनलोड कैसे करें, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं. TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye. तथा इस ऐप में कमाएं पैसों को कैसे निकाले यह हम इस लेख में जानेंगे. तो चालिए ज्यादा समय न गंवाते हुवे शुरू करते हैं।


TaskBucks App क्या हैं 

टास्कबक्स एक Online Earning App हैं, जिसके जरिए आप घर बैठें Online अपने मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकतें हों. यह ऐप Android phone यूजर और IOS यूजर दोनों के लिए उपलब्ध हैं. यह एक Genwin पैसे कमाने वाली ऐप हैं, जिसे प्ले स्टोर में 20 अगस्त 2014 को लांच किया गया था. इस ऐप को Google Play Store से अभी तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डॉउनलोड किया जा चुका हैं.

TaskBucks App में आप गेम खेल, अन्य ऐप्स को डॉउनलोड कर, रेफर एंड अर्न जैसे बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो. जिसके बारे में हम आपकों विस्तार में नीचे जानकारी देगें. 

TaskBucks App se paise kaise kamaye
TaskBucks App Information in Hindi

Table of Content (toc )

TaskBucks App की जानकारी

ऐप का नाम TaskBucks
मौजूद Play Store, App Store
डॉउनलोड प्ले स्टोर 1 करोड़ से अधिक
कैटेगरी Mobile Earning App
रेटिंग प्ले स्टोर 4.0star/5 star
लॉन्च प्ले स्टोर 20 अगस्त 2014
ऐप का साइज 29 MB

TaskBucks App को Download कैसे करें 

टास्कबक्स ऐप आपको Google Play Store में मिल जाती हैं. जहां से आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकतें हों. और इसके जरिए बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकतें हों. TaskBucks App को कैसे डॉउनलोड करना हैं चलिए विस्तार में जानतें है।
  • सबसे पहले आपको Play Store में Taskbucks लिख कर सर्च करना हैं।
  • अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में TaskBucks की ऐप आ जायेगी।
  • आपको सिंपल Install पर क्लीक एक अपने मोबाइल में इस ऐप को इंस्टाल कर लेना हैं।

TaskBucks App में अकाउंट कैसे बनाएं 

टास्कबक्स ऐप को डॉउनलोड कर अब उसमें अकाउंट बनाने की बारी आती हैं. इस ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, चलिए इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाना हैं. इसके बारे में स्टेप टू स्टेप जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको TaskBucks App को डॉउनलोड कर उसे Open कर लेना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, अपना नाम एंटर कर Next पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक एक OTP आयेगा जिसे आपको एंटर कर वेरिफाई कर लेना हैं. या वो खुद ही ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जायेगा।
  • इस प्रकार आपका TaskBucks App में अकाउंट बन कर तैयार हो. जायेगा अब आप टास्कबक्स ऐप से पैसे कमाने के लिए तैयार हों।

TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye 

अगर आप टास्कबक्स ऐप से पैसे कमाना चाहते हों. आपको बता दे की TaskBucks App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकतें हों. और कमाएं पैसों को Paytm से निकाल सकतें हों या फिर अपना Mobile recharge, या Bill Payment कर सकतें हों. चलिए Taskbucks App Se Paise कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

#1- दूसरी ऐप को डॉउनलोड कर TaskBucks App से पैसे कमाएं

Taskbucks App में आपको और भी बहुत सारी ऐप्स दिखाई देती हैं. जिनको डॉउनलोड कर आप पैसे कमा सकतें हों हर ऐप को डॉउनलोड करने तथा उसमें अकाउंट बनाने के आपको अलग अलग कीमत मिलती हैं, किस ऐप को डॉउनलोड करने में कितने पैसे मिलेंगे यह पहले से ही लिखा होता हैं,  तो इस प्रकार आप TaskBucks App पर दूसरी ऐप को डॉउनलोड कर पैसे कमा सकतें हों।

#2- Game खेल एक TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye 

TaskBucks App में आपको बहुत सारे Game खेलने को मिल जाते हैं. जिन्हें खेल आप मनोरंजन करने के साथ ही पैसे भी कमा सकतें हों. अगर आपको खाली समय में मोबाइल में गेम खेलने का सौख हैं. तो आप टास्कबक्स में गेम खेल सकते हों इससे होगा यह की आप गेम भी खेल लोगे और थोड़ा बहुत पैसे भी कमा लोगे।

#3- Refer And Earn के जरीए TaskBucks से पैसे कमाएं 

दूसरे Money Earning App की तरह ही टास्कबक्स ऐप में भी आपको Refer And Earn का ऑप्शन मिल जाता हैं. बस आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस ऐप की रेफर लिंक शेयर करनी है. और उस लिंक में जा जितने ज्यादा लोग इस ऐप को डॉउनलोड करेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमओगे इस तरह आप TaskBucks App से Refer And Earn के द्वारा पैसे कमा सकतें हों।

#4- रोजाना कॉन्टेस्ट में भाग लेकर TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye

टास्कबक्स ऐप में आपको Daily Contest देखने को मिल जाते हैं. जिसमें आप भाग ले सकतें हों . डेली कॉन्टेस्ट में आप क्विज खेल कर पैसे कमा सकते आप अपने पसंदीदा विषय में क्विज खेल सकतें हों और क्विज जीत पैसे कमा सकतें हों. कुछ इस प्रकार आप TaskBucks App में Daily Contest में भाग लेकर पैसे कमा सकतें हों।

TaskBucks App में कमाएं पैसों का इस्तेमाल कैसे करें

टास्कबक्स ऐप में कमाएं पैसों को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकतें हों या निकालना चाहो तो कैसे निकाल सकतें हो चलिए जानते हैं. 

Paytm Wallet में निकाले- TaskBucks App में कमाएं पैसों को आप सीधे अपने Paytm Wallet में आसानी निकाल यानी ट्रांसफर कर सकतें हों बस इसके लिए आपका  Paytm में अकाउंट होना चाहिए ।

Mobile Recharge करें - टास्कबक्स ऐप में कमाएं पैसों से आप किसी भी प्रीपेड मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकतें हों जो की बहुत ही आसान हैं।

Bill Payment करें - TaskBucks App में कमाएं गए पैसे का इस्तेमाल आप किसी भी पोस्ट पेड बिल को भरने में कर सकतें हों।

तो इस प्रकार आप टास्कबक्स ऐप में कमाए पैसों को Paytm के जरीए निकाल भी सकतें हों. या उसका इस्तेमाल आप Mobile Recharge या Bill Payment में भी कर सकतें हों।

TaskBucks App कांटेक्ट डिटेल

अभी तक हमनें यह तो जान लिया की TaskBucks App Kya Hai.TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye लेकिन अगर टास्कबक्स ऐप इस्तेमाल करने में अगर आपकों कोई समस्या आती हैं. तो आपको TaskBucks की टीम से कैसे सम्पर्क करना हैं. चलिए जानतें हैं।

आपको TaskBucks App यूज करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं. तो आप टास्कबक्स की इमेल आईडी- Wecare@TaskBucks.Work पर मेल भेज देना हैं , आपकों आपकी समस्या का जवाब मिल जायेगा।

FAQ:- TaskBucks Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

प्रश्न:- TaskBucks App में हमें क्या करने पर पैसे मिलते हैं?
उत्तर :- टास्कबक्स ऐप में हमें ऐप डाउनलोड करने, रेफर ऐंड अर्न, कांटेस्ट में भाग लेने, गेम खेलने के पैसे मिलते हैं।

प्रश्न:- टास्कबक्स ऐप में कमाएं पैसों को हम कैसे निकाल सकतें हैं?
उत्तर:- इस ऐप में कमाए पैसों को अगर आपको निकालना हैं. तो आप Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकतें हों या इन पैसों का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज, या बिल रिचार्ज करने में कर सकतें हों।

प्रश्न:- क्या  TaskBucks App से रियल कैश कमाया जा सकता हैं?
उत्तर- जी हां हम टास्कबक्स ऐप में रीयल कैश कमा सकतें हैं, यहां पर हम पैसों के साथ कॉइन भी कमाते है, और जहां पर एक 1000 coins = 2 रुपए होते हैं।

प्रश्न:- TaskBucks App से मोबाइल रिचार्ज करने के बाद रिचार्ज कितने समय में मोबाइल नंबर में हों जाता हैं?
उत्तर:- 5 मिनट के अन्दर रिचार्ज मोबाइल नंबर में हों जाता हैं।

प्रश्न:- TaskBucks App का मिनिमम Payout कितना हैं?
उत्तर:- यहां पर मिनिमम Payout मात्र 20 रुपए है।


ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇

Disclaimer:- यह लेख हमने सिर्फ आपको TaskBucks ऐप की जानकारी देने के लिए लिखा हैं, ध्यान रहें हम किसी भी ऐप को डॉउनलोड कर उसे यूज करने के लिए नहीं कहते।

निष्कर्ष:- TaskBucks App In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमनें आपको बताया टास्कबक्स ऐप के बारे में की TaskBucks App क्या हैं. TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye. इसमें अकाउंट कैसे बनाएं , पैसे कैसे निकाले आदि बहुत सारी जानकारी. आशा करते हैं आपकों यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपके मन में इस लेख से सम्बन्धित कोई सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)