-->

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ( 11+ बेस्ट अर्निग ऐप )

V singh
By -
0

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपको बताने वालें हैं. टॉप 15+ ऐसे Online Games के बारे में जिनको खेल आप पैसे कमा सकतें हों.

आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन Earning Games की तलाश में रहते हैं. जिससे की वो गेम खेल कर टाइम पास भी कर सकें और कुछ पैसे भी कमा सकें. लेकिन उनको बता दे की इंटरनेट में बहुत सारे Game ऐसे भी हैं. जो Game खेल कर पैसे देने का वादा तो करते हैं. पर जब आप वहा पर बहुत समय तक गेम खेल मिनिमम विड्रॉल की लिमिट के जितना पैसा कमा लेते हों. तो वो आपकी Id बैन कर देते हैं. इसी लिए एक किसी भी Money Earning Game Download करने से पहले एक बार यह ज़रूर जान ले की Game Real हैं. या Fake क्योंकि आज के समय में बहुत सारी Games इंटरनेट में मौजूद हैं।

इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी Genuine Money Earning Games के बारे में बताएंगे जिनमें आप Game खेल कर पैसे कमा सकतें हों. और उस पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल भी कर सकतें हों. तो चलिए जानतें हैं, Game khel Kar paise kaise Kamaye.

Disclaimer:- इस ब्लॉग लेख में बताएं गए कुछ Game Fantasy Game हैं. जिनमें वृत्तीय जोखिम होने का खतरा होता हैं. इस लिए सोच समझ कर स्वयं के रिस्क में ही इन Games को खेले।

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ( 11+ बेस्ट अर्निग ऐप )

अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद हैं. तो आपको बता दें की आज के समय में बहुत सारे ऐसे Games मौजूद हैं. जिन्हें खेल कर न सिर्फ़ आप टाइम पास कर सकतें हों. बल्की पैसे भी कमा सकतें हों.
नीचे बताएं गए कुछ ऑनलाइन गेम्स में बहुत सारे लोग अपनी नॉलेज का यूज कर अपने लगाएं गए पैसों से अच्छी रैंक ला लाखों , रुपए कमा लेते हैं, नीचे बताएं गए सभी गेम Genuine और लीगल हैं. जिन्हें आप खेल सकतें हों और रियल कैश जीत सकते हों. चलिए जानतें हैं Game khel Kar  paise kaise kamaye.
Online Paise Kamaye
Game Khel paise kamaye

Table of Content (toc )
 

#1- Winzo Gold ( Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye )

Winzo   लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. Winzo  App एक Gaming Pletform हैं. जहां पर आपको 100 से अधिक गेम खेलने को मिल जाते हैं. इस गेमिंग ऐप को खास बात यह हैं की आप यहां पर Game खेल कर पैसे भी कमा सकतें हों. अगर आप Student हो तो आप यहां पर Cricket , Ludo जैसे बहुत सारे गेम खेल तथा रेफर के जरिए अपनी पॉकेट Money आसानी से निकाल सकतें हों.

और अगर आपको Fantasy Game खेलना पसंद हैं. तो Winzo आपको Fantasy  Game खेलने का फीचर्स भी देता हैं. बस आपको यहां पर Dream 11 या My11Circle की तरह ही होने वाले मैच Cricket , Football आदि में सोच समझ कर टीम बनानी हैं. और किसी भी कांटेस्ट को एंट्री फीस दे ज्वॉइन कर लेना हैं. अब अगर आपकी अच्छी रैंक बनी तो आप यहां से लाखों भी कमा सकतें हों और रैंक अच्छी नहीं बनी तो आपके लगाए पैसे भी जा सकतें हैं. अगर आपको गेम की अच्छी नॉलेज हैं. तो आप Winzo में Fantasy Game  खेल अच्छे पैसे जीत सकते हों।

Winzo App को डॉउनलोड कैसे करें 

Winzo Gold App आपको Google Play Store में नहीं मिलेगा , इसको आप Browser के जरिए अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकतें हों कैसे चलिए स्टेप वाइज जानते हैं.
  • आपको सबसे पहले Google में Winzo game सर्च करना हैं. और Winzo की ऑफिशियल वेबसाइट में चले जाना हैं।
  • अब आपको Get Download पर क्लीक कर Winzo App को Download कर लेना हैं।
  • डाउनलोड होने के बाद आपको इसे मोबाइल में lnstall कर लेना हैं।

Winzo में अकाउंट कैसे बनाएं 

Winzo से Game खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको इसे डॉउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाना होगा कैसे चलिए जानतें हैं.
  • सबसे पहले आपको Winzo App को Open कर लेना है।
  • अब आपको भाषा ( Language ) सलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • भाषा चयन करने के बाद आपको 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर कर Send A Code वालें Option पर क्लिक करना हैं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर अब एक कॉल आयेगा जो verification के लिए होगा जिसे आपको रिसीव करना हैं।
  • आपको अब Apply Referral Code के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आप Enter Your Name पर क्लिक करना हैं. और नाम एंटर कर , अवतार सलेक्ट कर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • इतना करनें के बाद आपका Winzo पर Account बन जायेगा।

Winzo App से पैसे कमाने के तरीके

  1. Fantasy Game खेल Winzo App से पैसे कमाएं
  2. Winzo App को दोस्तों के साथ रेफर कर पैसे कमाएं
  3. World War Game खेलकर Winzo App से पैसे कमाएं

#2- Dream11 ( Game khel kar paise kaise kamaye )

Dream11 इंडिया का एक सबसे बड़ा और लोकप्रिय Fantasy Sports Game हैं. जिसमें आप अपनी स्पोर्ट्स की नॉलेज और स्किल का यूज कर Cricket, Football, Hockey, आदि खेलों में टीम बना कर पैसे जीत सकतें हों. 

Dream 11 App को कैसे डॉउनलोड करें

ड्रीम इलेवन ऐप आपको Google Play Store में मील जायेगा जहां से आप उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकतें हों. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं, और सर्च करना हैं. ड्रीम11 आपको Dream11 Fantasy Cricket App शो हों जायेगा आपको बस Install पर क्लिक कर ड्रीम इलेवन को इंस्टॉल कर लेना हैं।

Dream11 में अकाउंट कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको Dream 11 App को Open करना हैं।
  • अब आपको Register पर क्लिक करना हैं।
  • रजिस्टर पर क्लिक कर आपको Mobile Number, और Email ID डालना हैं. और एक पासवर्ड बना लेना हैं. (अगर आप चाहो तो फेसबुक या गूगल आईडी से भी ड्रीम इलेवन में अकाउंट बना सकतें हों)।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करवा लेना हैं।
  • इतना करने के बाद आपका Dream 11 अकाउंट तैयार हैं।

Dream 11 से पैसे कमाने के तरीके

  • Fantasy Game खेल कर ड्रीम इलेवन से पैसे कमाएं।
  • रेफर ऐंड अर्न प्रोग्राम के द्वारा Dream11 से पैसे कमाएं

#3- My11Circle ( Online Game Khel Kar  Paise Kaise Kamaye )

माय इलेवन सर्कल एक Fantasy Sports App हैं. जहां पर आप अपनी Sports की नॉलेज और स्किल के आधार पर टीम बना सकतें हों और अच्छी रैंक ला अच्छे पैसे जीत सकतें हों.
My 11Circle भी इंडिया का एक लोकप्रिय Fantasy Gaming Pletform हैं. जहां पर बहुत सारे लोग अपनी खेल की नॉलेज के आधार पर  Cricket, Football, आदि खेल में टीम बनाते हैं. और कुछ एंट्री फीस के जरिए कॉन्टेस्ट ज्वॉइन करते हैं. और अच्छी रैंक ला अच्छा पैसा जीतते हैं।

My11Circle App डॉउनलोड कैसे करें 

माय इलेवन सर्कल को आप Google Play Store के जरिए आसानी से डॉउनलोड कर सकतें हों. आपको सबसे पहले Play Store में जाना हैं. जहां आपको  My11Circle सर्च करना हैं. सर्च करते ही My11Circle शो हो जायेगा आपको सिम्पल Install पर क्लिक कर इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना हैं।

My11Circle App में  अकाउंट कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको My11Circle App को Open कर लेना हैं।
  • अब आपको Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • Register पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको username बनाना हैं. और एक पासवर्ड बना ,Mobile Number और Email ID भर देनी हैं रजिस्टर पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपका My11Circle App में अकाउंट बन कर तैयार हैं।

My11Circle से पैसे कमाने के तरीके

  1. Fantasy Sports Game खेल कर My11Circle से पैसे कमाएं।
  2. Refer एंड Earn के द्वारा My11Circle से पैसे कमाएं।

#4- MPL ( गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए )

एमपीएल यानी Mobile Premier League एक बहुत ही लोकप्रिय Gaming Pletform हैं. जिसके बारे में आपने जरुर सुना होगा या इसके विज्ञापन को देखा होगा MPL में आपको बहुत सारे तरीके के Game खेलने को मिल जाते हैं. और खास बात यह है की आप यहां पर Game खेल पैसे भी कमा सकतें हों .
MPL में आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिल जाते हैं. जैसे रेसिंग गेम, बोर्ड गेम , रम्मी गेम, फैंटेसी गेम आदि जिनको खेलने के लिए आपको रियल कैश या MPL टोकन लगाने होते हैं।

MPL App डॉउनलोड कैसे करें 

एमपीएल ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं. आपकों यह ऐप Google Play Store में मिल जाता हैं. आपको Play Store में जाकर MPL सर्च करना हैं. सर्च करते ही MPL Rummy And Fantasy Cricket App आपके सामने शो हो जायेगा जिसे आपको Install के बटन में क्लिक कर इंस्टॉल कर लेना हैं।

MPL App में अकाउंट कैसे बनाए

  • सबसे पहले आपको MPL App Open कर लेना हैं।
  • अब आपको मोबाइल नंबर एंटर कर Submit पर क्लिक करना हैं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर MPL की तरफ से एक OTP आया होगा जिसे MPL ओटोमेटिक ले लेगा आपको सिर्फ Verify के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
  • तो इस प्रकार आपका MPL में Account बन जायेगा।

MPL से पैसे कमाने के तरीके

  1. गेम जैसे Rummy Game, Fantasy Game, अन्य बहुत सारे गेम खेल पैसे कमाएं।
  2. Refer And Earn से पैसे कमाएं

#5- Roz Dhan ( Game khel kar paise kaise kamaye )

रोजधन Earning App के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा यह एक पॉपुलर , Gaming प्लेटफॉर्म हैं. जिसे Google Play Store से अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हैं. यह एक लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म होने के साथ न्यूज का प्लेटफॉर्म हैं. और इसकी खास बात यह हैं की आप यहां से पैसे भी कमा सकतें हों ।

रोजधन ऐप को डाउनलोड कैसे करें

Roj Dhan एक पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म हैं. आप रोजधन ऐप को Google Play Store से अपने मोबाइल में आसानी से Install कर सकतें हों।

Roj Dhan App पर अकाउंट कैसे बनाएं 

  • आपको सबसे पहले रोजधन ऐप को Open कर लेना हैं।
  • अब आपको भाषा सलेक्ट कर Get The Money पर क्लिक करना हैं।
  •  आप अब Google ID, Email ID, Mobile Number किसी से भी इसमें Sign Up कर सकतें हों।
  • मोबाइल नंबर से करने के लिए आप मोबाइल नंबर डालें और Proceed पर क्लिक करें।
  •  आपके मोबाइल नंबर पर Roj Dhan की तरफ से एक OTP आयेगा जिसे आपको डाल कर मोबाइल नम्बर वेरिफाई करना हैं।
  • इस प्रकार आपका Roj Dhan में आसानी से Account बन जायेगा।

Roj Dhan से पैसे कैसे कमाने के तरीके 

  1. रेफर के जरिए रोजधन से पैसे कमाएं।
  2. Task कंप्लीट कर रोजधन से पैसे कमाएं।
  3. Video Ad देख कर रोजधन से पैसे कमाएं
  4. आदि और भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमाएं।

#6- Gamezop ( Game khel kar paise Kamaye hindi )

Gamezop एक पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म हैं. जहां पर आपको लगभग 40 से भी अधिक ऑनलाइन गेम खेलने को मिलते है. और न सिर्फ़ आप इन Games को खेल टाइम पास कर सकतें हैं. बल्की पैसे भी कमा सकते हों. जी हां आपने सही सुना Gamezop एक Earning Gaming App हैं. यहां पर आप स्पोर्ट्स, कार्ड्स , फैंटसी आदि प्रकार के गेम खेल पैसे कमा सकतें हों।

Gamezop App डॉउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आप Crome ब्राउज़र में सर्च करें Gamezop 
  • अब आपके सामने मोबाइल के स्क्रीन में Gamezop की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक कर आप आसानी से Gamezop ऐप को डॉउनलोड कर सकतें हों।

Gamezop पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • Gamezop ऐप को Open कर Start पर क्लिक करें।
  • अब Mobile Number डाल कर Continue पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक मोबाइल नम्बर वेरिफाई के लिए OTP आयेगा जिसे आपको एंटर करना हैं ।
  • इतना करते ही आपका Gamezop में अकाउंट बन जायेगा।

Gamezop से पैसे कमाने के तरीके 

  1. Game खेल कर पैसे कमाएं।
  2. ऐप में काम कर पैसे कमाएं।
  3. स्पिन कर पैसे कमाएं।
  4. रेफर कर पैसे कमाएं।
  5. आदि और भी तरीकों से पैसे कमाएं।

#7- Pocket Money ( Online Game Khel Paise Kamaye )

पॉकेट मनी ऐप एक ऑनलाइन अर्निग ऐप हैं. जहां पर आप Task पूरे कर Game खेल कर , Refer And Earn के जरिए पैसे कमा सकते हों यह भी बहुत लोकप्रिय ऐप हैं. जिसे Google Play Store से लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डॉउनलोड किया हैं. तथा 3 लाख से अधिक लोगों ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग दी हैं. जो काफी अच्छी हैं।

Pocket Money App को डॉउनलोड कैसे करें

पॉकेट मनी ऐप आपको Google Play Store में मिल जाता हैं. जहां से आप इसे अपने मोबाइल में आसानी से Install कर सकतें हों और इसमें अकाउंट बना गेम खेल टास्क पुरे कर पैसे कमा सकतें हों।

Pocket Money App में अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले Pocket Money App को Open करें।
  • अब Terms And Condition को एक्सेप्ट करें।
  • आप अब परमिशन को Allow कर देना हैं।
  • Permission Allow करने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर डाल Request Otp के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में Pocket Money की तरफ से एक OTP आया होगा जिसे एंटर कर आपको Verify के Option पर क्लिक कर देना हैं।
  • इतना करने के बाद आपका Pocket Money में अकाउंट बन जायेगा।

Pocket Money App से पैसे कमाने के तरीके 

  1. Task कंप्लीट कर पैसे कमाएं।
  2. Game khel Paise Kamaye
  3. Refer and Earn से पैसे कमाएं

#8- Frizza ( बिना पैसा लगाएं गेम खेल पैसे कमाएं )

फ्रिजा एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप हैं. जहां पर आप Game खेल ,Video देख, रेफर के जरिए,अन्य ऐप को डॉउनलोड कर पैसे कमा सकतें हों और बहुत ही आसानी से कमाएं गए पैसों को Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकतें हों. Play Store में इस ऐप के 50 लाख से अधिक डॉउनलोड है. और 4.2 की रेटिंग लोगों ने इसे दी हैं, को काफी अच्छी हैं।

Frizza App को डॉउनलोड कैसे करें

आप Google Play Store से Frizza App को डॉउनलोड कर सकतें हों. आपको Play Store में सर्च करना हैं. Frizza और Install पर क्लिक कर आसानी से Frizza App इंस्टॉल कर लेना है।

Frizza App में अकाउंट कैसे बनाएं

  • Frizza App को Open करें।
  • Terms and conditions को एक्सेप्ट करें।
  • अब Get Started पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर एंटर करना हैं और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे डाल देना हैं।
  • अब आपका Frizza App में अकाउंट बन गया हैं. अपनी प्रोफाइल को पुरा करने के लिए आपको My प्रोफाइल में जाना हैं और एडिट पर क्लिक कर सारी जानकारी भर देनी हैं।

Frizza App से पैसे कैसे कमाएं 

  1. Watch And Earn के द्वारा Frizza ऐप से पैसे कमाएं।
  2. एप्लिकेशन डॉउनलोड कर पैसे कमाएं।
  3. गेम खेल कर पैसे कमाएं।
  4. Refer and Earn के द्वारा पैसे कमाएं।

#9- SWAGBUCKS ( Game khel kar paise kaise kamaye )

SwagBucks एक बेस्ट Earning Wabsite या App हैं. जहां आप छोटे - छोटे टास्क को पुरा कर पैसे कमा सकतें हों. आप इस प्लेटफॉर्म से Survey , Game, Shopping आदि के माध्यम से पैसे कमा सकतें हों।

SwagBucks में अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको Swagbucks के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना हैं।
  • अब आप ईमेल आईडी डालनी हैं और पासवर्ड बना लेना हैं, और एक बार और पासवर्ड कन्फर्म कर लेना हैं, और SignUp के ऑप्शन में क्लिक कर लेना हैं।
  • अब आपके ईमेल पर एक swagbucks की तरफ से वेरीफाई के लिए ईमेल आयेगा आपको वेरीफाई कर लेना हैं।
  • इस प्रकार आपका Swagbucks का अकाउंट बन कर तैयार हों जायेगा।

SwagBucks से पैसे कैसे कमाएं 

  1. सर्वे कंप्लीट कर।
  2. Wab Search कर।
  3. Shopping कर ।
  4. Video देख कर।

#10- Qureka ( ऑनलाइन गेम खेल पैसे कैसे कमाए )

Qureka ऐप एक ऑनलाइन क्विज ऐप हैं. जहां आप Online Quiz खेल कर पैसे कमा सकतें हों. यहां आपको बहुत सारे विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पुछे जाते हैं. जिनके जवाब देकर आप नकद पुरस्कार जीत सकतें हों. यह एक इंडियन एप्लिकेशन हैं जो आपके ज्ञान को भी बढ़ाती हैं. साथ ही पैसे कमाना का मौका भी देती हैं।

कुरेका ऐप कैसे डॉउनलोड करें 

यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जाता हैं. जहां से आप इसे अपने मोबाइल में आसानी से Install कर सकतें हों और इसमें प्रश्नों के जवाब दे पुरुस्कार जीत सकतें हों।

Qureka App में अकाउंट कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले Qureka App को Open करें।
  • अब आप भाषा सलेक्ट करें।
  • भाषा सलेक्ट करने के बाद आपको परमिशन को Allow या Disallow करना हैं।
  • इसके बाद आपको Mobile Number, Email ID डाल सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डाल कर Mobile Number Verify कर लेना हैं।
  • इस प्रकार आपका Qureka App में अकाउंट में बन जायेगा।

Qureka से पैसे कैसे कमाएं

  1. कुरेका ऐप पर Quiz खेल कर पैसे कमाएं।
  2. Refer And Earn Program के द्वारा पैसे कमाएं।
  3. अन्य गेम खेल पैसे कमाएं।
  4. Video देख Qureka ऐप से पैसे कमाएं।

#11- Brain Baazi ( Online Game Khel Paise Kamaye )

आपको अगर ऑनलाइन क्विज खेलना पसंद हैं. तो आपके लिए Brain Baazi App काफी अच्छा हैं, क्योंकि यहां पर आप क्विज खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकतें हों. 
इस ऐप में Live Quize शुरू होने से 10 मिनट पहले आपको एक Cheat Code प्रोवाइड की जाती हैं. अगर आप यह कोड प्राप्त कर लेते हों तो आपको यहां पर Big Price जीतने का मौका मिलता हैं.
इस ऐप पर जीते पैसों को आप आसनी से Paytm या Mobikwik के द्वारा निकाल सकतें हों।

Brain Baazi App को आप Google Play Store से आसानी से निकाल सकतें हों ।

#12- Paytm First Game ( गेम खेलों पैसे कमाओ )

Paytm First Game एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप हैं. जहां पर आप बहुत सारे गेम खेल कर पैसे कमा सकतें हों. यह ऐप MPL, Winzo ऐप की तरह हैं, जहां आपको Fantasy Game के साथ ही अन्य गेम भी खेलने को मिल जाते हैं. और आप इन Games को खेल कर टाइम पास करने के साथ ही पैसे भी कमा सकतें हों.
पेटीएम फर्स्ट गेम में आपको , Fantasy Game, Ludo , Puzzle आदि गेम मिल जाते हैं. जिन्हे खेल आप पैसे जीत सकतें हों और जीते पैसे पेटीएम अकाउंट में निकाल सकतें हों।

#13- Youtube में Gaming चैनल बना पैसे कमाए

अगर आप कोई भी ऑनलाइन गेम अच्छे से खेल लेते हो तो आप Youtube में एक Gaming Channel खोल सकतें हों और वहा पर अपने खेल गेम की Recording कर उसे एडिट कर अच्छी सी गेमिंग वीडियो बना अपलोड कर सकतें हों.
या आप Online किसी भी गेम की Live streaming कर सकतें हों और Gaming फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों.
गेमिंग चैनल से आप , Monetization , एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन, सुपर चैट आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

#14- Myteam11 में ऑनलाइन गेम खेल पैसे कमाए

माई टीम इलेवन एक Fantasy Sports Game हैं, जहां पर आप Cricket, Football, Hockey, Kabaddi आदि गेम में अपनी एक टीम बना खेल सकतें हो और पैसे जीत सकतें हों. आज के समय में बहुत सारे लोग Fantasy Game खेलते हैं. और पैसे कमाते हैं, अगर आपको भी स्पोर्ट्स की अच्छी नॉलेज हैं. तो आप भी फैंटेसी गेम खेल सकतें हों, और पैसे कमा सकतें हों।

Myteam11 App कैसे डॉउनलोड करें

यह ऐप Google Play Store में मौजूद हैं, जहां से आप इसे आसानी से डॉउनलोड कर सकतें हों कैसे चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना हैं।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में Myteam11 सर्च करना हैं।
  • जिसके बाद ऐप आ जायेगी आपको सिम्पल Install के बटन पर क्लिक कर इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना हैं।

MyTeam11 App से पैसे कैसे कमाए

माई टीम इलेवन से पैसे कमाने के दो तरीके हैं जो निम्न हैं।
  • Myteam11 में Game खेल पैसे कमाएं।
  • Rafer and Earn के जरीए Myteam11 से पैसे कमाएं

Online Game खेलने के लिए क्या - क्या चीजे चाहिए

ऑनलाइन गेम खेलने के लिए हमें कुछ चीजों की जरुरत पड़ती हैं, उपर बताएं गए Game को खेलने तथा उससे पैसे कमाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरुरत पड़ेगी।
  • आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन होना जरूरी हैं।
  • अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • जिस भी गेम को आप खेलना चाहते हों उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आप Fantasy Game खेलते हों तो आपको इनमें कांटेस्ट ज्वाइन करने के लिए एंट्री फीस देनी होती हैं.
तो ये सब चीजें आपके पास हैं, तो आप अपने दिमाग पर Sports की नॉलेज का यूज कर Online Earning Game खेल सकतें हों और पैसे भी जीत सकतें हों।


क्या सही में ऑनलाइन गेम खेल पैसे कमाएं जा सकते हैं?

हा जरुर आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे ऑनलाइन मोबाइल ऐप मौजूद हैं, जिनमें आप गेम खेल पैसे भी कमा सकतें हों. पर किसी भी Gaming App में खेलने से पहले उस ऐप के बारे में अच्छे से जान ले और अगर App Genuine हैं. तो आप उसमें खेल सकतें हों.
इस ब्लॉग लेख में बताई गईं सभी ऐप जेनुइन हैं. जिनमें आप गेम खेल पैसे कमा सकते हों. आज के समय में बहुत सारे लोग इन ऐप के जरिए अच्छे पैसे कमा रहें हैं. और आपको बता दे की आज के समय में ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाएं जा सकते हैं।

FAQ :-  Game Khel Kar Paise Kaise kamaye 

प्रश्न-  ऑनलाइन गेम खेल पैसे कमाना आसान हैं?
उत्तर - आपको बता दे की बिना सोचे समझें किसी भी चीज की जानकारी लिए बिना उस में सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल हैं इसी तरह अगर आपको Game खेलना नही आता उसके रूल आपको पता नही है तो आप कैसे गेम खेल पैसे कमाओगे 
ऑनलाइन गेम खेल पैसे कमाना तो आसान हैं. लेकिन उसके लिए जिसे उस गेम में महारथ हासिल हो जो अच्छा गेम खेल लेता हों.
उदाहरण- अगर आपको Fantasy Game की कोई नॉलेज नहीं तो आप होने वाले मैच में कैसे अपनी टीम बनाओगे. और कैसे पैसा जीतोगे इस लिए किसी भी Online Earning Game को खेलने से पहले आपको उस गेम की डिटेल में जानकारी लेनी चाहिए।

प्रश्न- क्या ऑनलाइन Game खेल डेली 1000 रुपए कमाएं जा सकते हैं?
उत्तर- जी हां आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे ऐसे Online Earning Game App मौजूद हैं. जिनमें खेल कर आप रोजाना 1000 ही नही बल्की उससे भी ज्यादा पैसा कमा सकतें हों बस आपको उस Game की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए नहीं तो आप पैसा भी गवा सकतें हों।

प्रश्न- ऑनलाइन गेमिंग ऐप से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?
उत्तर- ऑनलाइन Gaming ऐप अलग अलग प्रकार की होती हैं, जिनमें पैसे कमाने के तरीके भी अलग - अलग होते हैं, लेकिन कुछ तरीके हैं, जो सभी पैसे कमाने वाली गेमिंग ऐप में एक जैसे होते हैं.
  1. Game Khel Kar Paise Kamaye।
  2. Refer and Earn ke जरीए पैसे कमाए।

ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇


निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें Online Money Earning Gaming App के बारे में जाना. आशा करते हैं आपको यह लेख Online Game Khel Kar Paise Kaise kamaye जरूर पसन्द आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)