TPIN Kya Hai Kaise Generate Kare :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको TPIN के बारे में जानकारी देने वालें हैं.
आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारे काम किए जाते हैं ,और इन ऑनलाइन कामों में धोखाधड़ी यानी फ्रॉड से बचने के लिए पिन बनाएं जाते हैं जैसे ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए ATM Card होता हैं लेकिन ATM Card से आप तब पैसे निकाल सकतें हों जब उसका आप PIN बनाओं इसी प्रकार ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए MPIN बनाना होता हैं और अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते हों और कम्पनियों के शेयर खरीद कर Demat Account में होल्ड करते हों तो फिर शेयर की लेन देन के लिए आपको TPIN की जरुरत होती हैं.
TPIN क्या हैं? ( TPIN Kya Hota Hai )
TPIN , CDSL द्वारा प्रदान किया जानें वाला 6 अंकों का एक Pin होता हैं, जो शेयर मार्केट में निवेशक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं यह एक सीक्रेट पिन होता हैं, जिसका उपयोग शेयर मार्केट में शेयरो के लेन - देन में किया जाता हैं, TPIN शेयर और डाटा दोनों को सुरक्षा प्रदान करता हैं,TPIN के बिना हम ऑनलाइन शेयर को बेच नहीं सकतें TPIN की मदद से ब्रोकर ग्राहक के ऑर्डर पर उसके डीमेट अकाउंट से शेयर निकाल सकता हैं।
TPIN Generate Kaise Kare In Hindi |
TPIN का फुल फॉर्म
टीपिन ( TPIN ) का फुल फॉर्म " Transaction Personal Identification Number " होता हैं .
TPIN फुल फॉर्म इंग्लिश में - Transaction Personal Identification Number.
TPIN Full Form In Hindi - लेन - देन व्यक्तिगत पहचान संख्या।
TPIN कैसे बनाएं यानी Generate करें
TPIN Generate Kaise Kare
- सबसे पहले आपको CDSL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cdslindia.com में जाना हैं।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ऊपर Login ऑप्शन मिलेगा आपको उसमें क्लिक करना हैं।
- Login में क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे आपको Generate-eDIS TPIN पर टिक कर Login पर क्लिक कर देना हैं।
- अब नया पेज Open होगा जहां आपसे BO ID यानी ( डीमेट अकाउंट नंबर ) और PAN यानी ( पैन कार्ड नंबर ) मांगा जायेगा आपको उसे एंटर करना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके डिमैट अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर देना हैं।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर 6 अंको का TPIN SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा।
TPIN कैसे बदलें ( TPIN Kaise Change Kare)
- सबसे पहले आपको CDSL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cdslindia.com में जाना हैं।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ऊपर Login ऑप्शन मिलेगा आपको उसमें क्लिक करना हैं।
- Login में क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे आपको Change-eDIS TPIN पर टिक कर Login पर क्लिक कर देना हैं।
- अब नया पेज Open होगा जहां आपसे BO ID यानी ( डीमेट अकाउंट नंबर ) और PAN यानी ( पैन कार्ड नंबर ) मांगा जायेगा आपको उसे एंटर करना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके डिमैट अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर देना हैं।
- इसके बाद आपको अपने मर्जी के हिसाब से नया पिन बना लेना हैं .
- TPIN बना लेने के बाद आपको एक बार पुष्टि के लिए TPIN को दोबारा एंटर करना हैं और ऐसा करते ही आपका TPIN सफलता पूर्वक चेंज हो जायेगा।
TPIN के फायदे
- TPIN निवेशक के डीमेट अकाउंट और डाटा को सुरक्षित रखता हैं।
- डिमैट अकाउंट में मौजूद शेयर बेचने के लिए TPIN का कंट्रोल सबसे बेहतर हैं।
- TPIN के होने से कोई भी ब्रोकर ग्राहक के साथ फ्रॉड नहीं कर सकता क्योंकी TPIN को सीडीएसएल डिपॉजिटरी के द्वारा मैनेज किया जाता हैं।
- TPIN भुल जाने या किसी दूसरे कारणवस आप बड़े ही आसनी से TPIN को बदल भी सकतें हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.