Groww App Me Demat Account Kaise Khole:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में आज की इस ब्लॉग लेख में हम आपको Groww App के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
अक्सर जब शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें की बात आती हैं तो ज्यादातर लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता हैं की आखिर वो कहा पर Demat Account खोले क्योंकी आज के समय में बहुत सारी डिस्काउंट ब्रोकर की App इंटरनेट में मौजूद हैं जिन पर डीमेट अकाउंट खोलना और शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हैं, इन्हीं App में से एक हैं Groww की App जो मुफ्त में डीमेट अकाउंट खोलने का अवसर उन लोगों को प्रदान करते हैं जो शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं.
अब आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर Groww Free में Demat Account क्यों खोलता हैं, इसमें इसका क्या फायदा हैं , तो इसके बारे में हम विस्तार में जानकारी आपको नीचे देगें इस ब्लॉग लेख में हम आपको बताएंगे की Groww App Kya Hai, Groww App Me Demat Account Kaise Khole , तथा Groww App Se Paise Kaise Kamaye आदि जानकारी.
ग्रो ऐप क्या हैं? ( App Kya Hai )
Groww एक बहुत अच्छी ट्रेडिंग App या Website हैं , जिसके माध्यम से हम Mutual Funds, Share Market, और Fixed Deposit में आसानी से निवेश ( Invest ) कर सकतें हैं, साथ - साथ आप Groww App से अपने Investment में नजर भी रख सकतें हों आज के समय में Groww App बेस्ट ट्रेडिंग App में से एक हैं, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।
Groww App Demat Account Open |
Groww App की जानकारी
Groww App में Demat Account खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की Demat Account खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं, तो चलिए जानते हैं की Groww App में Demat Account खोलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं।
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
- बैंक अकाउंट।
Groww App में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें
अगर आप Groww App में Demat Account खोलना चाहते हों हमनें नीचे आपको कुछ स्टेप बताएं हैं जिनको आप फॉलो कर बहुत ही आसानी से अपना Groww Demat Account Open कर सकतें हों.
स्टेप-1 सबसे पहले आपको Google Play Store से Groww। app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर Open करना हैं।
स्टेप-2 अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगे पहला Continue With Google और दूसरा Continue With Other Email तो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप -3 अब आपको Email ID एंटर करनी है ( ध्यान रहें आपको Email ID वही एंटर करनी है जो आपको याद हों और आपकी पर्सनल हों ) और Next पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप -4 अब आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आया होगा जिसे आपको डाल देना है और Verify Email ID पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप -5 अब आपको पासवर्ड बनाना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप- 6 अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना हैं और नीचे SEND OTP पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप -7 अब आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर में एक OTP आया होगा आपको उसे डालना हैं और Verify पर क्लिक करना हैं।
स्टेप -8 अब आपको अगले पेज में Pan Card Number एंटर करना हैं और Create Account में क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-9 अब आपका नाम आएगा आपको नीचे अपने नाम को कन्फर्म करना हैं, जिसके लिए आपको Confirm I am पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-10 अब आपको अपना Gender सलेक्ट करना हैं।
स्टेप -11 अगले पेज में आपको अपना Marital Status स्लेक्ट करना हैं अगर अपकी शादी हों गई है तो आप Married को सलेक्ट करें और अगर नहीं हुवी तो Single को सलेक्ट करें।
स्टेप -12 अगले पेज में आपको अपना Occupation सलेक्ट करना हैं, ( उदाहरण- यानी अगर आप Student है तो स्टूडेंट को सलेक्ट करें )
स्टेप-13 अब आपको अपनी Income सलेक्ट करनी हैं।
स्टेप-14 अब आपको नए पेज में अपने Trading And Investment Preference सलेक्ट करना हैं यानि आपको ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट का कितना एक्सपीरियंस है , अगर आपको नहीं हैं तो आप No Experience को सलेक्ट कर Proceed पर क्लिक कर दे।
स्टेप-15 अब आपको अपने माता का नाम और पिता का नाम एंटर करना हैं ,और Next पर क्लिक करना हैं।
स्टेप- 16 नए पेज Choose Your Bank का होता हैं जहां आपको बहुत सारे बैंक में वो बैंक चुनना होता हैं जिसमें आपका अकाउंट हैं ( उदाहरण - यानी आपका बैंक अकाउंट SBI में हैं तो आप उसे चुने )
स्टेप-17 अब आपको अपना ब्रांच फाइंड करना होता हैं जिसके लिए आपको IFSC कोड एंटर करना होता हैं IFSC Code आपको अपने बैंक के पासबुक में मिल जायेगा ।
स्टेप-18 IFSC कोड एंटर करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहा पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करना हैं और नीचे Verify Bank पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-19 अब कुछ समय रुके आपके बैंक अकाउंट में 1 रुपया भेजा जाता हैं आपके बैंक को Verify करने के लिए ।
स्टेप-20 Bank Verify के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको Proceed For KYC पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-21 अब नए पेज Fetch Document Form Digilocker में पहुंचोगे जहां आपको I Provide पर टिक कर नीचे Authenticat Aadhaar पर क्लिक करना हैं।
स्टेप-22 नए पेज में आपको आधार कार्ड नंबर एंटर करना हैं, और कैप्चा फिल कर आप नीचे Next पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-23 अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको एंटर करना हैं और Continue पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-24 अगले पेज में आपको Allow पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-25 अब कुछ समय रूकने के बाद स्क्रीन में लिखा आएगा KYC Process Completed यानी आपकी केवाईसी पुरी हो गईं हैं।
स्टेप-26 अब नया पेज Take A Photo का हैं जहां आपको अपनी एक सेल्फी लेनी हैं सेल्फी लेने के लिए आप नीचे Camera पर क्लिक कर location को Allow कर देना हैं और सेल्फी ले लेनी हैं।
स्टेप-27 अब आपको Signature Verification में Proceed To Signature पर अब आपको डीजीटल Signature करने है और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-28 अब नए पेज में आपको Nominee बनाना हैं यानी आपको कुछ होने पर आपके इंवेस्ट किए गए पैसे पर उसका अधिकार होगा अगर आप Nominee में किसी कोऐड नही करना चाहते तो No Skip This पर क्लिक कर Skip Anyway पर क्लिक करें और अगर आपको Nominee बनाना हैं तो Yas Procced पर क्लिक कर Nominee को ऐड कर सकतें हों।
स्टेप-29 अब नया पेज Aadhaar esign का खुलेगा जहां आपको नीचे Proceed To Aadhaar eSign पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-30 अब आपको Proceed To eSign पर क्लिक कर नीचे Sign Now पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-31 Sign Now पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड रुकना है और आप रीडायरेक्ट हो जाओगे NSDL की साइट में।
स्टेप-32 जहां आपको I hereby पर टिक कर आधार कार्ड नंबर डाल Send OTP पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-33 अब स्क्रीन पर लिखा आयेगा Congratulations आपका नाम और नीचे दो ऑप्शन होगे पहला Explore दूसरा Add Money To Invest आपको पहले ऑप्शन Explore पर क्लिक कर देना हैं और आप पहुंच जाओगे Groww App के होम पेज में।
तो इस प्रकार आप आसानी से Groww App में Demat Account खोल सकतें हैं, Groww App में Demat Account खोलने के बाद उसे एक्टिव होने में 24 से लेकर 48 घंटे लग सकतें हैं जिसके बाद आप Groww ऐप के जरिए किसी भी कंपनी के शेयर पर इंवेस्ट कर सकतें हों या फिर ट्रेडिंग कर सकते हों।
Groww App में Money Add कैसे करें
Groww App में आपने अकाउंट तो बना लिया लेकिन इसके जरिए कम्पनियों के शेयरों में इनवेस्ट करने के लिए आपको यहां पर पैसे ऐड करने होगे तो चलिए जानते हैं की आप Groww App में पैसे कैसे Add कर सकतें हों.
- सबसे पहले Groww App को Open करें।
- अब आप Groww App के Home पेज में पहुंच जाओगे।
- अब आपको सबसे ऊपर दाहिने तरफ प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना हैं।
- अब आपको Add Money के Option में क्लिक कर देना है।
- अब आपको जितना भी अमाउंट ऐड करना हैं वो एंटर करना हैं।
- जिसके बाद आपको Google Pay या अदर UPI ऑप्शन चुन लेना है और UPI पिन डाल कर Groww App में पैसे Add कर लेने है।
अभी तक हमनें इस ब्लॉग लेख में जाना की Groww App क्या हैं, Groww App Me Demat Account Kaise Khole तथा इसमें पैसे कैसे ऐड करें तो चालिए अब जानते हैं की Groww App से पैसे कैसे निकालें।
Groow App से पैसे कैसे निकालें
अगर आपने Groww App के जरिए Share Market में इनवेस्ट किया था जिससे आपने अच्छा खासा रिटर्न कमाया है और अब आप उस पैसे को निकालना चाहते हों तो चालिए जानते हैं की आप उस पैसे को कैसे अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों.
- सबसे पहले आप Groow App को Open कर उसके होम पेज में जाएं।
- अब आपको दाहिने तरफ सबसे ऊपर प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
- अब आपको Groww Balance में जाना हैं।
- अब आपको Withdraw के ऑप्शन में क्लिक कर पैसे निकाल लेना हैं।
- आप यहां से कम से कम 100 रूपए Withdraw कर सकतें हों।
Groow App से पैसे कमाने के तरीके
Groww App Me Demat Account Kaise Khole ये तो आपने जान लिया तथा आपने उसमें पैसे Add करना या Withdraw करना भी सीख लिया तो चलिए अब जानतें हैं की आप Groww App से किन - किन तरीकों के जरिए पैसे कमा सकतें हों ग्रो ऐप से पैसे कमाने के निम्न तरीके हैं
- स्टॉक्स में निवेश कर के।
- Mutual Fund में निवेश कर।
- Fixed Deposit में निवेश कर।
- रेफर ऐंड अर्न के जरिए
क्या Groww App सेफ हैं
Groww App में Demat Account खोलते वक्त ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आता हैं की क्या Groww App सेफ हैं यानी क्या इसके जरिए शेयर मार्केट , Mutual funds, आदि में निवेश करना सेफ होगा क्या आगे चल ये कोई फ्रॉड तो नही करेंगी तो इसका जवाब आप खुद ही पता लगा सकतें हों आज के समय में Bast Trading And Investment ऐप में Groww App का भी नाम आता है और लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे Play Store से इंस्टॉल किया हैं, और प्ले स्टोर में इस ऐप की रेटिंग 4.5 Out Of 5 Star है जो बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती हैं, आज के समय में बहुत सारे निवेशक इसके ज़रिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं बहुत सारे ट्रेडर रोजाना इसके जरिए ट्रेडिंग करते है, Groww App लगातार आगे बढ़ रहा है क्योंकि रोजाना इसके यूजर बढ़ते ही जा रहें हैं तो ऐसे में हमारे हिसाब से तो यह सेफ हैं बाकी आप देख सकतें हों।
रेफर ऐंड अर्न के ग्रो ऐप कितने रुपए देता हैं
आज के समय में Groww App Refar And Earn के 300 रुपए देती है , जो इस प्रकार मिलते हैं माना आपके Refar किए गए लिंक से किसी ने Groww App को डाउनलोड कर उसमें Account बनाया तो 100 रुपए आपको मिल जाएंगे बाकी 200 रुपए आपको तब मिलेंगे जब वो Groww App में पैसे ऐड कर निवेश करना शुरू करेगा।
Groww Pay क्या हैं
दोस्तों जिस तरह हम Paytm, Google pay आदि का इस्तेमाल किसी को पैसा भेजने , मोबाइल रिचार्ज करने जैसे आदि बहुत सारे कामों के लिए करते हैं. उसी प्रकार Groww App के अंदर भी एक नया फीचर्स जुड़ गया हैं. Pay करके जिसे हम Groww Pay कहते हैं. Groww Pay के जरिए हम बहुत ही आसानी से Electricity Bill, Fastag, Loan EMI , Mobile Recharge, DTH Recharge जैसे बहुत सारे Bill Pay आसानी से कर सकतें हों।
FAQ: Groww App Me Demat Account Kaise Khole
प्रश्न- ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
उत्तर - Groww App में Demat Account कैसे खोलना यह हमनें आपको ऊपर स्टेप टू स्टेप बताया हैं जिन स्टेप को फॉलो कर आप बड़े ही आसनी से Groww में Demat Account खोल सकतें हों।
प्रश्न- डीमैट अकाउंट क्यों जरूरी होता हैं?
उत्तर- शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास Demat Account होना बहुत जरूरी होता हैं।
प्रश्न- डीमैट अकाउंट क्यों बनाया जाता हैं?
उत्तर- Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों को खरीद कर रखने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
प्रश्न- Demat Account को बंद करना कब जरूरी होता हैं?
उत्तर - डीमैट खाते में फीस व रखरखाव शुल्क लगता हैं इस लिए अगर आपका डीमैट अकाउंट में कुछ नहीं है यानी और आपको उसकी जरुरत नहीं तो उसे बंद करना ही बुद्धिमानी हैं।
प्रश्न- एक व्यक्ति कितने Demat Account खोल सकता हैं?
उत्तर- कानूनी तौर पर एक व्यक्ति दो डीमैट अकाउंट खोल सकता हैं पर वो एक ही डिपोजिटरी या ब्रोकर के साथ नहीं होना चाहिए।
प्रश्न- Groww App Account Opening Charges कितना हैं?
उत्तर- इस जानकारी के लिए आप Groww के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हों वहा आपको सारी जानकारी मिल जायेगी या आप यह लेख Groww App Charges पढ़ सकते हो।
प्रश्न- Groww ऐप में Account खोलने में कोई परेशानी तो नहीं होती?
उत्तर- नहीं इसमें अकाउंट खोलने में कोई परेशानी नहीं होती आप बड़े ही आसानी से इसमें डीमैट अकाउंट खोल सकते हों ।
कुछ और जानकारी लें
👇👇👇👇
"Disclaimer- शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना वृत्तीय जोखिम के अधीन होता हैं इस लिए अपने रिस्क में सोच समझ कर ही इन्वेस्ट करें हमनें यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के लिए लिखा है "
निष्कर्ष:- ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना Groww App में Demat Account खोलने के बारे में की आप Groww App Me Demat Account Kaise Khole , उसमें पैसे कैसे ऐड करें या निकालें आदि बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.