-->

पीटीसी साइट से पैसे कैसे कमाएं | PTC Site Se Paise Kamaye

V singh
By -
0

PTC Site Se Paise Kaise Kamaye - आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट में मिल जाते हैं, और उन्हीं Online Paise Kamane Ke Tariko में से एक हैं PTC Sites जिसके द्वारा भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हों.

PTC Sites पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है कोई भी इंसान Part Time इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकता है खास कर Student और हाउसवाइफ के लिए तो यह बहुत ही अच्छा है, इसमें न आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती हैं बस आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में Ad देख या और भी बहुत सारे तरीको से  पैसे कमाने हैं.

आज के समय में बहुत सारी PTC Sites इंटरनेट में मौजूद हैं, जिनमें से बेस्ट पीटीसी साइट के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे जिससे की आप उन PTC Sites में अकाउंट बना विज्ञापन में क्लिक कर ऑनलाइन सर्वे कर आदि तरीकों से पैसे कमा सको.

आपको बता दे की PTC Sites से पैसे कमाने के लिए न आपको स्किल चाहिए बस आपके पास एक मोबाइल  या लैपटॉप और एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अगर है तो आप PTC साइट में अकाउंट बना कर पैसे कमा सकतें हों.

आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको नीचे बताएंगे की PTC Site Kya Hai, PTC Site कैसे काम करती हैं , PTC Site Se Paise Kaise Kamaye तथा और भी बहुत सारी जानकारी तो आप इस ब्लॉग लेख को पूरा पढ़े और Bast PTC Sites के बारे में जानें ।

पीटीसी साइट क्या हैं ( PTC Site Kya Hai In Hindi )

पीटीसी साइट ऐसी वेबसाइट होती हैं जो हमें या आपको क्लिक करनें के पैसे देती है, इन वेबसाइट में बहुत सारी कम्पनियों के विज्ञापन लगें होते हैं ,  विज्ञापन में क्लिक करने , वीडियो विज्ञापन देखने , ऑनलाइन सर्वे करने जैसे अन्य टास्क को पूरा करने के यहां पर पैसे दिए जाते हैं , खास बात यह है की इन कामों को करने के लिए न तो स्किल चाहिए बस आपके पास मोबाइल या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप आसानी से किसी भी PTC Site me Account बना पैसे कमा सकते हों और और उनके मिनिमम विड्रोल लिमिट के अनुसार पैसे PayPal , Payza पेमेंट गेटवे की मदद से विड्रॉल भी कर सकतें हों।
PTC Site Kya Hai , PTC Site Se Paise Kaise Kamaye
PTC Site Se Paise Kamye

Table of Content (toc )

PTC का फुल फॉर्म क्या हैं?

पीटीसी का फुल फॉर्म - " Paid To Click " होता हैं यानी आपको PTC Site में क्लिक करने के लिए भुगतान दिया जाता हैं।

पीटीसी साइट काम कैसे करती हैं ?

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की आखिर PTC वेबसाइट हमको पैसे क्यों देती हैं इससे उसका क्या फायदा होता हैं, तो आपकों बता दे की PTC Sites का काम ही यहीं है यह विज्ञापन प्रदाताओं से संपर्क कर उनसे यह कहती हैं की हम आपके विज्ञापन पर इतने क्लिक लेकर आयेगे जिसके बदले आपको हमे पैसे देने होगे .
यह पहले ही PTC Sites और विज्ञापन प्रदाताओं के बीच तय हों जाता हैं की कितने क्लिक पर कितना भुगतान देना होगा जब Deal Final होती हैं तो PTC Site अपना काम शुरू कर देती हैं वो उनके विज्ञापन अपने साइट में लगा देती हैं जिसके बाद जो भी यूजर PTC Site को जो ज्वॉइन करता हैं और वहा पर लगे विज्ञापनों पर क्लिक करता है उसका कुछ प्रतिशत PTC Site यूजर को देती हैं बाकी कमिशन के तौर पर खुद रख लेती हैं.
इससे विज्ञापन प्रदाताओं, PTC Site और यूजर सभी को फायदा होता हैं ।

अब आप समझ गए होगे की आखिर PTC Site काम कैसे करती हैं तो चलिए PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye जानते हैं।

पीटीसी साइट से पैसे कैसे कमाएं 

PTC साइट से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो कर सकतें हों.

स्टेप 1- सबसे पहले आपको किसी भी PTC Sites में अपना अकाउंट बना लेना हैं।

स्टेप 2- किसी भी PTC sites में अकाउंट बनाने से पहले उसकी Policy को अच्छे से पढ़ लें।

स्टेप 3- किसी भी PTC Sites में अकाउंट बनाने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा जहां पर आपको टास्क मिलेंगे जिन टास्क को पूरा करने के आपको पैसे मिलेंगे प्रत्येक टास्क को पुरा करने के कितने रुपए मिलेंगे यह भी वहा पर बताया होगा।

स्टेप 4- आप जितने ज्यादा टास्क पूरे करोगे उतने ही पैसे आपके PTC Wallet में जमा होते जायेंगे।

स्टेप 5- और जैसे ही आप किसी भी PTC Site की मिनिमम विड्रॉल लिमिट को पूरा करोगे आप कमाए पैसे को आसानी से Paypal या Payza अकाउंट में निकाल सकतें हों।

तो अब आप यह तो जान ही गए होगे की PTC Site Se Paise Kaise Kamaye नीचे हम जानेंगे Bast PTC Sites in Hindi के बारे में।

बेस्ट पीटीसी साइट कौन कौन सी हैं यह जानने से पहले यह जानना जरूरी हैं की आखिर PTC Site में कौन - कौन से टास्क मिलते हैं।

PTC साइट में मिलने वाले टास्क

PTC Site में आपको बहुत सारे अलग - अलग प्रकार के टास्क पूरे करने होते हैं, जिनको पूरा करने के आपको पैसे दिए जाते है, तो चालिए जानतें है कैसे - कैसे टास्क आपको पूरे करने होते हैं।
  • विज्ञापन देखना।
  • ऑनलाइन सर्वे करना
  • रेफर करना।
  • गेम खेलना 
  • आदि बहुत सारे छोटे - छोटे टास्क।

विज्ञापन  देखकर PTC Site से पैसे कैसे कमाएं

Ad यानी विज्ञापन पर क्लिक कर पैसे कमाना PTC Site पर बहुत ही आसान हैं, आपकों यहां पर बहुत सारे विज्ञापन लगें हुवे मिल जाते हैं जिनको  देखने के आपको पैसे दिए जाते हैं आप जितने ज्यादा विज्ञापन यहां देखोगे उतने ही आप यहां से पैसे  कमाओगे, यहां पर आपको 15 से 30 सेकंड के विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं तो इस प्रकार आप पीटीसी साइट पर विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हो।

ऑनलाइन सर्वे कर पीटीसी साइट से पैसे कैसे कमाए 

पीटीसी साइट से सर्वे के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ फॉर्म भरने पड़ते हैं अगर आप इन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही-सही भर कर सबमिट करते हो तो आप ऑनलाइन सर्वे कर पीटीसी साइट से पैसे कमा सकते हो.
आपको बता दें की पीटीसी साइट पर ऑनलाइन सर्वे कर आप अच्छे खासे  पैसे कमा सकते हो एक सर्वे आप यहां पर 10 मिनट में पूरा कर सकते हो जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं तो इस प्रकार आप ऑनलाइन सर्वे कर पीटीसी साइट से पैसे कमा सकते हो।

रेफर कर पीटीसी साइड से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टेलीग्राम आदि में बहुत सारे फॉलोअर है तो आप रेफर के जरिए भी पीटीसी साइट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो  आप रेफर लिंक को अपने फॉलोवर , दोस्तों ,रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन शेयर कर लाइफ टाइम अर्निंग कर सकतें हों।

Game खेल पीटीसी  से पैसे कमाए

अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप पीसीटी साइड पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो इससे होगा यह की आपका गेम खेलकर मनोरंजन भी हो जाएगा साथ ही आप पैसे भी कमा लोगे।

Bast PTC Sites In Hindi

आज के समय में आपको इंटरनेट में बहुत सारी PTC Sites देखने को मिल जायेगी उन्हीं में से कुछ PTC Sites के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे जो हमारे हिसाब से पैसे कमाने के लिए Bast PTC Sites हैं अगर आप चाहो तो इनके बारे में अच्छे से जान कर इनसे पैसे कमाना शुरू कर सकतें हों तो चलिए जानते हैं बेस्ट पीटीसी साईट कौन - कौन सी हैं।


Bast PTC Sites List in Hindi

PTC Sites Minimum Payout
Neobux 2 डॉलर
Ysense 10 डॉलर
Prizerebel5 डॉलर
PaidVerts 10 डॉलर
InboxDollars 30 डॉलर
Swagbucks No Minimum Withdraw Limit
ScarletClicks2 डॉलर 

तो चलिए अब इन PTC Website के बारे में थोड़ा जानते हैं ।

#1- Neobux पीटीसी साइट से पैसे कमाएं 

Neobux बेस्ट PTC Sites में से एक हैं, जहां पर आप टास्क पुरे कर 100 प्रतिशत रियल कैश कमा सकतें हों, और अन्य PTC साइट की तरह ही आप Neobux में भी अकाउंट बनाकर टास्क को पूरा कर पैसे कमा सकतें हों इस साइट में मिनिमम विड्रॉल लिमिट फर्स्ट बार के लिए 2 डॉलर हैं, जिसके बाद हर भुगतान के बाद विड्रॉल लिमिट 1 डॉलर बढ़ जाती हैं.
Neobux में आप जितने ज्यादा टास्क पुरे करेंग उसके हिसाब से आपका लेबल भी अपग्रेड होता जाता हैं, और आप और जिसे - जैसे लेबल बढ़ता है आपकी कमाई भी Neobux से  बढ़ती रहती हैं .
ध्यान रहें Neobux की Policy बहुत स्ट्रिक्ट है अगर आपने इसकी Policy का उल्लंघन किया तो यह आपका Account ब्लॉक भी कर सकती हैं इस लिए Neobux में अकाउंट बनाने से पहले पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लें वैसे Neobux दुनियां की Bast PTC Sites में से एक हैं।

#2- Ysense पीटीसी साइट से पैसे कमाएं

Ysense का नाम आपने जरुर सुना होगा यह एक बहुत ही अच्छी और पॉपुलर PTC Site हैं, जहा पर आप रोजाना कुछ घंटे काम कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हों यहां पर आप छोटे - छोटे टास्क जैसे वीडियो देख, सर्वे कर, और रेफर कर अच्छी कमाई कर सकतें हो Ysense टॉप PTC Sites में से एक हैं .
Ysense में आप रोजाना काम कर अच्छे पैसे कमा सकतें हों और बड़े ही आसानी से उस पैसे को विड्रॉल भी कर सकते हों यहां पर मिनिमम Payout 10 डॉलर है, जिन्हें पुरे करने के बाद आप Paypal, Payza, Payoneer आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से निकाल सकतें हों आज के समय में  बहुत सारे लोग Ysense के जरिए अच्छा पैसा कमा रहें हों तो अगर आप भी चाहो तो कमा सकतें हों।

#3- PrizeRebel PTC Site से पैसे कमाएं

PrizeRebel एक बहुत ही अच्छी पीटीसी वेबसाइट है जहां पर आप रोजाना दो-तीन घंटे काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो प्राइस रेबल पीटीसी साइड में आप ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट कर तथा और भी छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकतें हों यह एक लोकप्रिय साइट में इसमें आप एड पर क्लिक कर भी पैसे कमा सकतें हों .
PriceRebel में आपकी कमाई पॉइंट्स में होती हैं यहां पर 100 पॉइंट्स मतलब 1 डॉलर होता हैं, PrizeRebel का मिनिमम Payout लगभग 5 डॉलर है यानी अगर आप यहां पर 500 प्वाइंट कमा लेते हों तो उसे आप Paypal के माध्यम से Withdraw भी कर सकतें हों।

#4- PaidVerts PTC साइट से पैसे कमाएं

PaidVerts पीटीसी साइट भी बेस्ट PTC Sites में से एक हैं आप यहां पर रोजाना कुछ घंटे काम कर महीने के अच्छे पैसे कमा सकतें हो यहां पर आप विज्ञापनों के बारे में रिव्यू देकर भी पैसे कमा सकतें हों यह एक Online  Advertising Pletform भी है जहां पर आप अपने बिजनेस का प्रमोशन कर भी पैसे कमा सकतें हों .
PaidVerts पर मिनिमम Payout 10 डॉलर हैं अगर आप यहां पर 10 डॉलर कमा लेते हों तो उन पैसों को आप Payza, बिटकॉइन आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से आसानी से निकाल सकतें हों।

#5- InboxDollars से पैसे कमाएं

InboxDollars एक अमरीकन कंपनी है, InboxDollars PTC Site Top बेस्ट पीटीसी साइट में से एक हैं जो भरोसेमंद होने के साथ ही High PTC Sites में भी आती हैं .
आप InboxDollars में विज्ञापन पर क्लिक कर पैसे कमा सकते हो रोजाना यहां पर कुछ घंटे काम करने से आप महीने का अच्छा पैसा  कमा सकतें हों इस वेबसाइट की मिनिमम Payout लिमिट 30 डॉलर है यानी जैसे ही आप यहां पर 30 डॉलर कमाते हों उसे आप निकाल सकते हों।

#6- Swagbucks से पैसे कमाएं

Swagbucks भी बेस्ट पीटीसी साइट में से एक है आपने इसका नाम भी सुना होगा यह एक लोकप्रिय साइट हैं जिस पर काम कर आप पैसे भी कमा सकतें हों यहां पर आप छोटे - छोटे टास्क पूरा कर, paid ऑनलाइन सर्वे कर , वेब सर्च कर या शॉपिंग कर पैसे कमा सकते हों.
Swagbucks में आपको SB प्वाइंट मिलते हैं, और 140 SB प्वाइंट बराबर 1 डॉलर होता है यहां से पैसे निकालने की कोई  मिनिमम लिमिट नहीं आप Paypal या बैंक ट्रांसफर के ज़रिए यहां पर कमाए पैसे निकाल सकतें हों या गिफ्ट वाउचर के जरिए रिडीम कर सकते हों।

#7- ScarletClicks से पैसे कमाएं

ScarletClicks एक लोकप्रिय और भरोसेमंद PTC Site है जो आपको विज्ञापन में क्लिक करने के साथ ही एक घंटे के बोनस के हिसाब से भी पैसे देती है, यहां पर  एक विज्ञापन क्लिक के 0.1 डॉलर तक मिलते हैं.
ScarletClicks  पर कमाए गए पैसों को आप Paypal या Payza के मदद से विड्रॉल कर सकते हो ScarletClicks का मिनिमम Payout 2 डॉलर हैं , यानी 2 डॉलर कमाने पर आप उसे निकाला सकतें हों।

FAQ:- PTC Site Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

प्रश्न- PTC Sites में क्या काम कर पैसे कमा सकतें हैं ?
उत्तर- पीटीसी साइट में ऑनलाइन सर्वे कर, वीडियो देख, विज्ञापन में क्लिक कर आदि बहुत सारे छोटे - छोटे काम कर पैसे कमा सकतें हों।

प्रश्न- क्या PTC Sites में अकाउंट बनाना फ्री होता हैं?
उत्तर - जी हां आप किसी भी PTC Site में Free में अकाउंट बना सकतें हों और रोजाना उस पर कुछ घंटे काम कर महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हों।

प्रश्न- PTC Sites से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
उत्तर - आप जितना ज्यादा समय PTC Site पर काम करोगे उतने ही ज्यादा पैसा कमओगे यानी अगर आप रोजाना 2 से 3 घंटे PTC Site में काम करते हों तो महीने का 10 से 15 हजार आप कमा लोगे।

प्रश्न - बेस्ट पीटीसी साइट कौन सी हैं?
उत्तर - इस लेख में हमनें आपको जिन PTC Site के बारे में जानकारी दी हैं वो बेस्ट हैं आप चाहो तो उनपर अकाउंट बना काम कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों।

Disclaimer- यह लेख हमनें सिर्फ आपको PTC Sites के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा हैं किसी भी PTC Sites में Account बनाने से पहले उसकी पॉलिसी को जरूर पढ़े।

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष:- PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye

Online Paise कमाने के तरीकों में पीटीसी साइट से पैसे कमाने का तारिका भी मौजूद है , जिसके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया आशा करते हैं आपको ये जानकारी PTC Sites Kya Hai, PTC Site Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ जरुर सीखने को मिला होगा.
अगर आपको यह ब्लॉग लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और लेख में बताई गई PTC Site के बारे में अच्छे से जानाकारी लेकर पैसे कमाना शुरु करे इस ब्लॉग लेख में आने के लिए ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)