Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में और आज हम आपको इस लेख में बताने वालें हैं, Google Wab Stories के बारे में की आखिर Google Wab स्टोरीज क्या हैं, Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye, Google Wab Stories कैसे बनाएं आदि बहुत कुछ जानकारी तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े और Wab Stories के बारे में जानें.
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं, इनमें से ही एक तरीका ही, ब्लॉगिंग लेकिन बहुत सारे लोग ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग की शुरुवात तो कर देते हैं , उसमें Google Adsense का अप्रूवल भी ले लेते हैं , पर ब्लॉग में ट्रैफिक न होने के कारण अच्छे पैसे नही कमा पाते बहुत सारे ब्लॉगर को तो सालों लग जाते हैं Google Adsense से First पेमेंट लेने में तो ऐसे में जब से Google द्वारा Wab Stories फीचर लॉन्च किया गया हैं, बहुत सारे ब्लॉगर को एक अच्छा जरिया मील गया हैं अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाकर पैसे कमाने का.
आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर Google Wab Stories में काम कर लाखों रुपए महीने के कमा ले रहें हैं ऐसे में अगर आपके ब्लॉग में भी ट्रैफिक नही है या आप अपने ब्लॉग से और अधिक पैसे कमाना चाहते हों तो आपको आज से ही अपने ब्लॉग के Niche के हिसाब से Wab Stories में काम करना शुरू कर देना चाहिए.
Table of Content (toc )अभी के समय में Wab Stories में कॉन्पिटिशन कम हैं इसलिए अगर आप आज के समय में Wab Stories लगातार बना कर डालते हों तो आप इससे लाखों करोड़ों में पैसे कमा सकतें हों.
तो नीचे इस लेख में हम आपको बताने वालें है की Google Wab Stories Kya Hai , Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते हैं।
Google Wab Stories क्या हैं?
सायद आप जानते होंगे की गूगल वेब स्टोरीज क्या हैं, लेकिन फिर भी आपको बता दे की यह Google का एक फीचर हैं, जिसे Google ने 2018 में लॉन्च किया था , आपने इंस्टाग्राम स्टोरी तो देखी होगी ठीक उसी तरह Google Wab Stories भी दिखाई देती हैं, लेकिन यह उसकी तरह होती नहीं क्योंकि इसमें हम वर्चुअल, टैक्स्ट ,Image, Video का उपयोग कर एक कॉन्टेंट बनाते हैं, और उसे पब्लिश करते हैं , जो इंडेक्स होकर Google के Discover फीचर में दिखाई देती हैं.
|
Google Wab Stories Information in Hindi |
Google Wab Stories बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट होनी चाहिए और उसमे Google Adsense का अप्रूवल होना चाहिए अगर आपके ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल नही है तो आप Wab Stories तो बना सकतें हो पर उससे पैसे नहीं कमा सकतें .
Google Wab Stories से पैसे कमाने के लिए जरूरी
अगर आप Google Wab Stories से पैसे कमाना चाहते हों तो आपके पास कुछ चीजें होनी जरुरी हैं, नहीं तो आप Wab Stories से पैसे नही कमा पाओगे वो चीजे निम्न हैं.
- आपके पास एक ब्लॉग/वेबसाइट होनी चाहिए Wab Stories पब्लिश करने के लिए।
- आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में होना चाहिए क्योंकि ब्लॉगर में Wab Stories बनाने का सिर्फ एक ऑप्शन है Make Stories वो भी कुछ समय बाद Paid होने वाला हैं।
- आपके ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल होना चाहिए तभी आप Wab Stories से Google Adsense के जरिए पैसे कमा सकतें हों।
Google Wab Stories बनाने के फायदे
गूगल वेब स्टोरीज बनाने के बहुत सारे फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं.
- Google Wab Stories के जरिए आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, पर कम समय में बहुत सारा आर्गेनिक ट्रैफिक ला बहुत सारे पैसे कमा सकतें हों।
- अगर आपके ब्लॉग, वेबसाइट में Google Adsense का अप्रूवल है तो आप वेब स्टोरीज में भी एडसेंस का Ad लगा अच्छी कमाई कर सकते हों।
- Google Wab Stories से आने वाला ट्रैफिक गूगल डिस्कवर से आता हैं, जो 100% आर्गेनिक होता हैं, जिससे की एडसेंस डिसेबल होने के चांस न के बराबर होते हैं, जब तक आप Google Wab Stories के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करते।
- Wab Stories से ब्लॉग की पोस्ट को बूस्ट कर सर्च इंजन में रैंक कराया जा सकता हैं, इसके लिए पोस्ट से संबन्धित Wab Stories बनानी हैं और उसमें पोस्ट का लिंक देना हैं जिससे ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक आयेगा और उसकी रैंकिंग में भी सुधार आएगा।
- अभी अच्छा समय हैं, Google Wab Stories में काम कर Wab Stories का किंग बनाने का और इससे बहुत सारे पैसे कमाने का क्योंकी इस फीचर को आए अभी ज्यादा समय नहीं हूवा और Google भी खुद Wab Stories को Reach दे रहा है, और हर विषय की Wab Stories को प्रमोट कर रहा हैं।
- Google Wab Stories बनाना एक दम मुफ्त है, बस आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग होना चाहिए।
- Google Wab Stories से आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकतें हों।
Google Wab Stories की Guidelines क्या हैं
अगर आपको गूगल वेब स्टोरीज बनाकर पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले Google Wab Stories के Guidelines को समझना होगा।
- गूगल वेब स्टोरीज में आपको कम से कम 5 स्लाइड बनानी होगी हैं।
- Google Wab Stories को बनाने में कोई भी कॉपीराइट इमेज , का इस्तेमाल नहीं होना, चाहिए।
- Google Wab Stories में यूज की गई सभी इमेज High Resolution की होनी चाहिए।
- Wab Stories का टाइटल लगभग 90 वर्ड से कम होना चाहिए।
- Wab Stories में आपको जो भी कॉन्टेंट बनाना हैं आप उसमें सिर्फ 280 वर्ड का ही इस्तेमाल कर सकतें हों।
- गलत चीजों को Google Wab Stories में न डाले इससे आपका एडसेंस डिसेबल हो सकता हैं।
- गूगल वेब स्टोरी से आप जो जानकारी दे रहे हो उसे स्टेप टू स्टेप स्लाइड बना कर बताए ताकी यूजर को समझने में आसानी हों।
- हमारे हिसाब से आपको कम से कम 10 से 12 स्लाइड की Wab Stories बनानी ही चाहिए।
वेब स्टोरीज कैसे बनाएं ? ( Google Wab Stories Kaise Banaye In Hindi )
आपको बता दे की अगर आपको Google Wab Stories बनानी हैं, और उससे पैसे कमाने हैं, तो आपका वर्डप्रेस में एक ब्लॉग होना चाहिए लेकिन अगर आपका ब्लॉग हमारी तरह Blogger में हैं, तो तब भी आप Wab Stories बना सकतें हों Make Stories में वेबसाइट के मदद से लेकिन Make Stories पर Wab Stories बनाना अब सिर्फ कुछ ही महीनों के लिए Free हैं, फिर यह Paid होने वाला हैं, इसलिए आप इसमें रुपए लगाने से अच्छा उतने रुपयों में एक अच्छी सी हॉस्टिग लेकर Wardpress में ब्लॉग बनाएं तथा Google Wab Stories के जरिए Free में Wab Stories बना पैसे कमाएं गूगल में वेब स्टोरीज कैसे बनाते हैं, चलिए जानतें हैं।
- सबसे पहले आपको Wardpress के Admin पैनल में Login करना हैं।
- अब आपको Plugines के सेक्शन में जाना हैं।
- आपको Wab Stories बनाने के लिए दो Plugines मिलती हैं , पहला Google Wab Stories जिसमें वेब स्टोरीज बनाना फ्री हैं, दूसरा Make Stories जो कुछ ही समय बाद Paid होने वाला हैं, आप अपने मर्जी के हिसाब से इनमें से किसी एक को सलेक्ट कर सकतें हों।
- आपको सलेक्ट की Plugines को Install कर एक्टिवेट करना हैं।
- अब आपको Storise पर क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आप Create New Story के ऑप्शन पर क्लिक कर क्लिक कर Wab Stories बना सकतें हो , Wab Stories Kaise बनानी हैं यह आप यूटब के जरिए आसानी से सीख सकतें हों और एक से एक अच्छी Wab Stories Create कर सकतें हों।
- Wab Stories बनाने के बाद आपको उसको पब्लिश करना हैं।
आप अपने ब्लॉग में Rank Math Plugin का इस्तेमाल कर रहें हों तो आपको वहा से Google Wab Stories का Site Map Copy कर गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देना हैं, जिससे की आपकी Wab Stories पब्लिश होने के बाद ऑटोमैटिक इंडेक्स होने लगेगी और Google Discover में दिखाई देने लगेगें जिससे की आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिलेगा और आप Google Wab Stories Se Paise कमाने लगोगे।
आशा करते हैं, आपको गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाना हैं, यह तो पता चल ही गया होंगा चलिए अब जानते हैं की Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye ताकी आप गूगल वेब स्टोरीज बना कर पैसे कमा सको।
Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye जानिए
गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके द्वारा आज बहुत से लोग महीने के हजारों से लेकर लाखों कमा रहें हैं , तो वो कौन से तरीके हैं जिनके जरिए Google Wab Stories से पैसे कमाएं जा सकतें हैं, चलिए डिटेल में जानतें हैं.
#1- Adsense के जरिए Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense वेब स्टोरीज से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं, आपको वेब स्टोरीज में Google Adsense का कोड लगाकर Ad दिखाने की सुविधा मिल जाती हैं, जिससे आप अपनी वेब स्टोरीज को Google Discover में ला पैसे कमा सकतें हों Google Wab Stories ट्रैंडिंग कीवर्ड में हों तो उसमें Google Discover से भर भर कर ट्रैफिक आता हैं और अगर आपके वेब स्टोरीज में Google Adsense या किसी और Add Network का ऐड लगा हों तो आप सोच ही सकतें हों आप कितना कमा सकतें हों , Google Wab Stories में ऐड लगाने के लिए आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल होना चाहिए तभी आप Wab Stories से पैसे कमा सकतें हों ।
#2- दूसरे Ad Network के जरिए Google Wab Stories से पैसे कमाएं
आप Google Adsense के अलावा भी दूसरे Ad Network के जरिए Google Wab Stories से पैसे कमा सकतें हों अगर आपके ब्लॉग में Google Adsense के अलावा दूसरे Ad Netwark का अप्रूवल है तो आप उस के Ad भी Wab Stories में लगा पैसे कमा सकतें हों ।
#3- Affiliate Marketing के जरिए Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हैं, आप किसी भी Affiliate Program जैसे Amazon Affiliate Program, Filipkart Affiliate Program को ज्वॉइन कर सकतें हों और वहा से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक लेकर अपने ब्लॉग में डाल सकतें को कोई भी विजिटर उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमिशन मिलता हैं.
Affiliate marketing के जरिए Google Wab Stories से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखनी हैं, और उसमें उस प्रोडक्ट का Affiliate Link दे देना हैं, आप सीधे Wab Stories में किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link न डालें क्योंकी Google Wab Stories कोई भी एफिलिएट लिंक डालने से मना करता हैं.
लेकिन आपको उस प्रोडक्ट के बारे में Wab Stories बनानी हैं और उसमें ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे ब्लॉग में ट्रैफिक लेजाकर Affiliate Marketing से पैसे कमाने हैं .
Wab Stories में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता हैं आप उस ट्रैफिक का सिर्फ 10 प्रतिशत ट्रैफिक भी अपने ब्लॉग में लेजा पाए तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का बहुत सारा पैसा कमाने में कामयाब हों जायेगे।
#4- ब्लॉग में ट्रैफिक लेजाकर Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके पास एक ब्लॉग हैं और उसमें Google Adsense का अप्रूवल हैं तो आपको बता दे की आप Wab Stories में अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का लिंक देकर अपने ब्लॉग में बहुत सारा ट्रैफिक लेजा सकतें हों और Google Adsense से पैसे कमा सकतें हों , Google Wab Stories Tranding कीवर्ड में हों तो उसमें Google Discover से बहुत सारा ट्रैफिक आता हैं, और अगर आपने उससे अपनी ब्लॉग या ब्लॉग की पोस्ट को लिंक किया हैं तो कुछ विजिटर लिंक में क्लिक कर आपके ब्लॉग में आते हैं और आपके ब्लॉग में एडसेंस के ऐड हैं, तो आपकी कमाई होती हैं,
आप सबसे पहले अपने ब्लॉग में जो भी पोस्ट डालते हों उसी पोस्ट से संबन्धित एक वेब स्टोरी बनाए और उसमें उस पोस्ट का लिंक दे जिससे की आपकी वेब स्टोरीज को विजिट करने वाला विजिटर उस लिंक में क्लिक कर आपके ब्लॉग पोस्ट तक पहुंचे और आपके ब्लॉग में लगे Ad से आपकी कमाई हों।
#5- अपने कोर्स को बेच कर पैसे कमाएं
आप अपने द्वारा बनाए गए कोर्स या प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी Google Wab Stories का प्रयोग कर सकतें हों आपने अपने कोर्स या प्रोडक्ट को बेचने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट तो बनाई होगी बस आपको उस ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक Wab Stories बनाकर उसमें देना हैं.
इससे होगा ये की Wab Stories में आने वाला ट्रैफिक का कुछ प्रतिशत ट्रैफिक लिंक में क्लिक कर आपके ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुंचेगा और आपके प्रोडक्ट या कोर्स को Buy करेगा जिससे आपकी कमाई होगी.
आपको Wab Stories उसी विषय में बनानी हैं , जिस विषय में आपका कोर्स हो तभी आपके कोर्स तक वो लोग पहुंचेंगे जिसको उसकी ज़रूरत होगी।
Bast Wardpress Wab Stories Plugin
वर्डप्रेस ब्लॉग में Wab Stories बनाने के लिए बहुत सारे Plugin है, चलिए आपको कुछ के बारे में बताते हैं,
- Google Wab Stories
- Make Stories
- Unfold
- Join Stories
- Newsroom AI
FAQ:- Google Wab Stories Se Paise Kaise kamaye
प्रश्न- क्या वेब स्टोरीज से पैसे कमाया जा सकता हैं?
उत्तर - जी हां वेब स्टोरीज से पैसे कमाया जा सकता हैं।
प्रश्न - वेब स्टोरीज बनाने लिए क्या जरूरी हैं?
उत्तर - वेब स्टोरीज बनाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग/ वेबसाइट होनी जरुरी हैं।
प्रश्न - Wab Stories से रोजाना कितना कमाया जा सकता हैं?
उत्तर - आप वेब स्टोरीज से रोजाना के 100 डॉलर या उससे अधिक भी कमा सकतें हों ।
प्रश्न - Wab Stories बनाने के लिए सबसे अच्छे पॉपुलर Plugin कौन से हैं?
उत्तर - Google Wab Stories और Make Stories
प्रश्न - Google Wab Stories से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?
उत्तर - गूगल वेब स्टोरीज से आप किन - किन तरीकों से पैसे कमा सकतें हों ये हमनें आपको इस लेख में ऊपर बताया हैं, आप पढ़ सकतें हों ।
इन लेख को भी पढ़े
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Google Wab Stories क्या हैं, और Google Wab Stories Se Paise Kaise Kamaye तो आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग लेख अच्छा लगा होगा और आपको इससे आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा तो आप ऐसे ही इस ब्लॉग पर अपना प्यार बनाए रखें और विजिट करते रहें और हम भी आपको सही और अच्छी जानकारी देते रहेंगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.