नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख पर और आज हम इस ब्लॉग लेख पर जानेंगे Chat GPT के बारे में की आखिर ये Chat GPT Kya Hai , Chat GPT काम कैसे करता हैं, Google और इसमें कौन बेहतर हैं .
पिछले कुछ दिनों से Chat GPT का नाम Google हो या Youtube हर जगह सुनने को मिल रहा हैं, यह भी सुनने में आ रहा हैं की Chat GPT Google को खत्म कर सकता हैं, यह इंसानी नौकरी खा सकता हैं, लेकिन क्या ऐसा संभव हैं, इसके बारे में हम विस्तार में नीचे चर्चा करेंगे.
प्राप्त जानकारी अनुसार आप Chat GPT पर भी Google के तरह ही कोई भी सवाल पुछ सकतें हों लेकिन यह आपको Google की तरह बहुत सारे रिजल्ट नहीं दिखायेगा बल्की एक दोस्त की तरह Chat कर उस सवाल का जवाब आपको डीटेल में तुरंत देगा जिससे आपको किसी वेबसाइट में क्लिक कर जाना नहीं पड़ेगा और आपका समय भी बचेगा.
फिलहाल इस पर अभी काम चल रहा हैं ,और जल्दी ही इसे लोगों तक बड़े पैमाने में पहुंचाया जाएगा लेकिन जीतने भी लोगों ने सोशल मिडिया यूजर के तौर पर इसे यूज किया हैं, उनका इसके प्रति रिस्पॉन्स पॉजिटिव भी देखने को मिला हैं, और उनके मुताबिक हो सकता हैं यह भविष्य में Google को टक्कर दे सकता हैं.
तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे जानते हैं, Chat GPT Kya Hai यह कैसे काम करता हैं, Chat GPT का Full Form क्या हैं, इसके ऑनर कौन हैं, इसे किसने बनाया हैं आदि बहुत सारी जानकारी के बारे में।
Chat GPT क्या हैं? ( Chat GPT Kya Hai In Hindi )
आसान भाषा में समझें तो Chat GPT Open AI द्वारा बनाया गया एक चैटबॉट ( Chatbot ) हैं, जो AI यानी Artificial Intelligence पर काम करता हैं, Chat GPT में आप Chatbot से Text फॉर्म में लिख कर सवाल पुछ सकतें हों और उसका जवाब Taxt फॉर्म में तुरन्त प्राप्त कर सकतें हों, अभी वर्तमान में यह सिर्फ़ इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता हैं लेकिन आने वालें समय में यह और भी कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा अगर आपको कोई सवाल का जवाब जानना हैं तो आपको Chat GPT में अपने सवाल को लिखना होता हैं, और Chat GPT आपको उस सवाल का जवाब Taxt फॉर्म में विस्तार में दे देता हैं.
|
Chat GPT in Hindi |
इसकी खास बात यह हैं की आपको यहां पर Google की तरह किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए किसी भी वेबसाइट के लिंक में क्लिक नहीं करना पड़ता बल्की ये सीधे - सीधे उस सवाल का जवाब आपको दे देता है, जिससे आपका समय बचता हैं, Chat GPT एक Bot हैं जो आपको, निबंध, किसी भी गाने की लिरिक्स, आपके सवालों के जवाब , छूटी की एप्लीकेशन, वीडियो के लिए स्क्रिप्ट , कोई भी टूल बनाने के लिए स्क्रिप्ट , लैटर, बायोग्राफी आदि बहुत सारी चीज़े लिख कर दे सकता हैं , इस लिए भविष्य में इसके चलने के चांस बहुत ज्यादा हैं।
Chat GPT का Full Form क्या हैं?
Chat GPT का Full Form - Chat Generative Pre-Trained Transformer ( चैट जनरेटिव प्री - ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर ) होता हैं।
Chat GPT Details 2023
नाम | Chat GPT |
साइट | chat.openai com |
लॉन्च | 30 नवंबर 2022 |
प्रकार | AI Chatbot |
सी .ई .ओ | Sam Altman |
Chat GPT का इतिहास ( History Of Chat GPT In Hindi)
Chat GPT को बहुत साल पहले यानी 2015 में Sam Altman और Elon Musk ने मिल कर की थी उस समय यह एक Non-Profit कंपनी थी, जिसके बाद कुछ समय बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट Chat GPT को छोड़ दिया.
फिर कुछ समय बाद Bill Gates की कंपनी Microsoft ने Chat GPT पर निवेश किया और 30 नवंबर 2022 को इस प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया Chat GPT के CEO ने बताया की Chat GPT ने लॉन्च होने के एक हफ्ते में ही 10 मिलियन यूजर प्राप्त कर दिए हैं और ये संख्या लगातार बहुत तेजी से बढ़ रही हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।
Chat GPT काम कैसे करता हैं
Chat GPT एक Trained Bot हैं , Al पर आधारित हैं इसमें Data Store किया हुआ है, जो डाटा Google से लिया गया हैं आप Chat GPT में जो भी सवाल पूछते हों उसके जवाब के तौर पर आपको जो भी डाटा मिलता है वो सब Google से लिया गया हैं.
Chat GPT एक Trained Bot हैं, जिसकी ट्रेनिंग 2022 के शुरुवात में खत्म हो गई थीं इस लिए इसमें लगभग 2022 के शुरुवात तक का ही डाटा अभी तक स्टोर किया गया हैं , 2022 के शुरुवात के बाद की घटनाओं की सही जानकारी आपको यहां पर नही मिलेगी.
Chat GPT में Generative का मतलब होता हैं- जनरेट करने वाला यानी बनाने वाला , Pre-Trained का मतलब जो पहले से ही ट्रेंड हैं, Transformer का मतलब ऐसी मशीन लर्निग मॉडल जो दिए गए Text को समझ लेता हैं।
Chat GPT को इस्तेमाल करने का तरीका
Chat GPT को इस्तेमाल करना आसान हैं, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसपर अकाउंट बनाना होता हैं, जिसके बाद आप इसको इस्तेमाल कर सकतें हों , वर्तमान में Chat GPT को इस्तेमाल करना बिल्कुल Free हैं, लेकिन भविष्य में यह Paid हो सकता हैं, Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाना हैं चलिए जानतें हैं।
Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको Chat GPT की वेबसाइट Chat.Openai.Com को Open करना हैं।
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आयेगे Login और Sign Up आपको Sign Up पर क्लिक करना हैं।
- अब आप Chat GPT में Email Address, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बना सकतें हों।
- Email ID से अकाउंट बनाने के लिए Continue With Google पर Click करें और जिस भी Email ID से आपको Chat GPT में अकाउंट बनाना हैं उसे सलेक्ट करें।
- अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर कर Continue पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको इंटर कर Verify कर लेना हैं।
- अब आपका अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन गया अब आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हों।
Chat GPT के फायदे और नुकसान
हर किसी के कुछ फायदे और कुछ नुकसान जरुर होते हैं Chat GPT इस्तेमाल करने के भी कुछ न कुछ फायदे और नुकसान जरुर होगे चलिए जानतें हैं Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या - क्या हों सकतें हैं।
Chat GPT के फायदे
Chat GPT को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हमको मिलते हैं चलिए जानते हैं वो फायदे कौन - कौन से हैं।
- Chat GPT यूजर यानी हमारे सवालों का सीधा और विस्तारपूर्वक जवाब देता हैं, यानी आपको Google की तरह सवाल का जवाब ढूढने के लिए अलग अलग वेबसाइट में नही जाना पड़ता
- आप अगर Chat GPT के जवाब से संतुष्ट नहीं हों तो आप उसको बता भी सकतें हों की आप सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं हों ।
- अभी आप बिल्कुल Free में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकतें हों लेकिन हो सकता हैं भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देना पड़े।
- Chat GPT को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस openai द्वारा तैयार किया गया हैं।
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT को इस्तेमाल करने के कोई नुकसान तो नहीं हैं लेकिन इसमें अभी कुछ कमियां हैं जिसे आप नुकसान के तौर पर देख सकतें हों।
- Chat GPT अभी केवल English भाषा में हैं।
- Chat GPT के पास सीमित डाटा हैं यानी Chat GPT एक Chat Bot हैं और उसकी ट्रेनिग 2022 के शुरुवात तक की हैं तो उसमें डाटा भी आपको तभी तक का मिलेगा लेटेस्ट घटनाओं से सम्बंधित सवालों के जवाब वो नहीं दे सकता।
- बहुत सारे सवालों के जवाब आपको Chat GPT में नहीं मिलेंगे।
- Chat GPT केवल कुछ समय यानी रीसर्च पीरियड तक ही फ्री हैं उसके बाद आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ न कुछ चार्ज करना पड़ेगा।
Chat GPT Kya Hai, Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाएं , Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं यह हमनें अभी तक जान लिया लेकिन अब हम बात करेंगे की Chat GPT की विशेषताएं ( Feature ) क्या हैं।
Chat GPT की विशेषतायें
Chat GPT की बहुत सारी विशेषताये मौजूद हैं
- जैसे आपके द्वारा लिखकर पुछे गए सवाल का जवाब Chat GPT बिल्कुल सटीक और विस्तारपूर्वक देता हैं।
- Content तैयार करने के लिए हम या आप Chat GPT का प्रयोग कर सकतें हैं।
- Chat GPT अभी बिल्कुल फ्री हैं कोई भी यूजर इसको Free में इस्तेमाल कर सकता हैं।
- आप Chat GPT की सहायता से अनेक प्रकार की Application, निबंध , बायोग्राफी , आदि बहुत सी चीजे लिख कर तैयार कर सकतें हों।
Chat GPT Kya Google को पीछे छोड़ सकता हैं
फिलहाल तो ऐसा संभव नहीं की Chat GPT Google को पिछे छोड़ दे क्योंकि Chat GPT के पास अभी वर्तमान समय में लिमिटेड डाटा ही मौजूद हैं और इसमें Google की तरह ज्यादा ऑप्शन भी मौजूद नही हैं. Chat GPT एक Chatbot हैं जो एक ट्रेंड Bot है जिसकी ट्रेनिंग 2022 शुरुवात तक की हैं यानी इसमें जो डाटा अभी हैं वो सिर्फ़ 2022 शुरुवात तक का ही हैं , इसलिए उसके बाद की घटनाओं की सटीक जानकारी वो नही दे सकता और इसके विपरित Google एक सर्च इंजन हैं जहां दुनिया भर के अलग- अलग लोगों का डाटा मौजूद हैं, इसलिए Google में आपको कोई भी जानकारी Text , Audio, Video फॉर्मेट में मिल जाती हैं , जबकी Chat GPT में आपको जो जानकारी मिलती हैं वो अभी सिर्फ़ Text फॉर्मेट में ही मिलती हैं.
Chat GPT में आपको जो सवालों के जवाब मिलते हैं वो जरूरी नहीं की सही ही हो लेकिन Google के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एल्गोरिथम हैं जो समझ जाता हैं की यूजर जो सर्च कर रहा है उसके पिछे उसकी क्या पुछने की इच्छा हैं उसी अनुसार वो आपको जवाब के तौर पर बहुत सारी वेबसाइट की लिंक देता हैं जिसमें आपको अपने प्रश्न का बिलकुल सटीक जवाब मिल जाता हैं,
इसी कारण फिलहाल तो Chat GPT Google को पिछे नहीं छोड़ सकता लेकिन अगर वो लगातार अपने आपको बेहतरीन करता रहा तो भविष्य में वो Google को टक्कर जरुर दे सकता हैं या उससे आगे जा सकता हैं, लेकिन Google भी तब तक कुछ नया करके दिखा सकता हैं।
Chat GPT से क्या नौकरी खत्म या कम हों जायेगी
इंटरनेट में यह बाते बहुत चल रहीं हैं की Chat GPT के आने से कई सारे लोगों की नौकरी खत्म हों सकती हैं लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हैं, लेकिन अगर यह समय समय पर अपने आप को और बेहतर करते गया तो भविष्य में यह बहुत सारी नौकरिया जरुर खत्म कर सकता हैं, जैसे कस्टमर केयर, कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाला अध्यापक आदि
FAQ:- Chat GPT Kya Hai in Hindi
प्रश्न- Chat GPT Kya Hai बताएं ?
उत्तर - Chat GPT openai द्वारा बनाया गया एक Chatbot हैं जो आपके द्वारा लिख कर पुछे गए सवालों का जवाब सीधे दे देता हैं।
प्रश्न - Chat GPT को किस कंपनी ने बनाया हैं?
उत्तर - Open AI कंपनी ने Chat GPT को बनाया हैं।
प्रश्न - Chat GPT को लॉन्च कब किया गया ?
उत्तर - Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया ?
प्रश्न - Chat GPT की फुल फॉर्म क्या हैं?
उत्तर - Chat GPT Full Form - Chat Generative Pre-Trained Transformer हैं।
प्रश्न - Chat GPT मैथ्स के सवालों का जवाब दे सकता हैं?
उत्तर - अभी तो ये नही दे सकता क्योंकी इसे इसके लिए अभी ट्रेनिंग नही दी गई हैं।
प्रश्न - Chat GPT Ke CEO Kon Hai?
उत्तर - Sam Altman Chat GPT के CEO हैं।
प्रश्न- Chat GPT फिलहाल किस भाषा को समझ सकता हैं?
उत्तर - अभी ये सिर्फ English भाषा को ही समझ सकता हैं।
प्रश्न- Chat GPT पर सवाल पुछने के पैसे लगते हैं?
उत्तर- फिलहाल यह फ्री हैं, लेकिन आने वालें समय में ये सेवा पेड़ हो जायेगी यानी आपको इसमें सवाल पुछने के लिए पैसे देने होगे।
प्रश्न- क्या Chat GPT सही जवाब देता हैं?
उत्तर- यह एक AI पर बना हुवा Chatbot हैं, जिसमें डाटा डाला गया हैं, यानी इसको जवाब देने के लिए ट्रेंड किया गया हैं, हों सकता हैं आपके सवाल का जवाब इसके डाटा में न हों या गलत हों।
इन्हें भी पढ़ें
निष्कर्ष:- Chat GPT Kya Hai In Hindi
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Chat GPT ( Chat Generative Pre-Trained Transformer ) Kya Hai, Chat GPT कैसे काम करता हैं, Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाएं, इसके फायदे, नुकसान क्या हैं आदि बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आपको ये लेख Chat GPT Kya Hai पसंद आया होगा और Chat GPT से सम्बन्धित आपके मन में उठ रहें सवालों का जवाब आपको इस लेख से जरुर मिल गया होगा लेकिन अगर आपके पास Chat GPT से सम्बन्धित कोई सवाल अभी भी है तो आप कमेंट में पुछ सकतें हों हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगें 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.