Student Paise Kaise Kamaye - क्या आप स्टूडेंट है ,और क्या आप Part Time काम कर पैसे कमाना चाहते हों लेकिन आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा तो आपको बता दें की आप आज सही जगह आए हों क्योंकि आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वालें है की Student पैसे कैसे कमाएं ( How earn Money from student in hindi ) तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पूरा पढ़े और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करें .
अगर आप Student हो और आपको हर महीने घर से फिक्स पॉकेट मनी मिलती है, और आप खुद काम कर कुछ पैसे कमाना चाहते हो तो आप आज के समय में कमा सकते हों इसके लिए न तो आपको घर से बाहर जाना पड़ेगा, आप जब चाहो खाली टाइम में कुछ काम कर सकते हो और महीने में इतना पैसा कमा सकते हो की जिससे की आप खुद का ही नही बल्की अपने परिवार का भी खर्चा चला सकते हों .
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के इतने सारे तरीके इन्टरनेट में मौजूद है ,और अगर आपके पास मोबाइल , लैपटॉप है और उसमें इन्टरनेट कनेक्शन है तो आपको बता दें की यह समय सही है ऑनलाइन दुनिया में घुस कर पैसे कमाने का हालाकी आज के समय में कुछ साल पहले के मुकाबले कॉन्पिटिशन बहुत है लेकिन अभी भी उतना नहीं है जितना की कुछ साल बाद होगा इसी लिए अगर आप Student हो और आपको मोबाइल , लैपटॉप चलाना आता है तो आप समय रहते ऑनलाइन पैसे कमाने का एक प्लेटफॉर्म अपने लिए चुन लो और उस पर काम करना शुरू कर दो क्योंकि आपको पता ही होगा की बेरोजगारी आज के समय में कितनी बड़ गई है अब ऐसे में हर किसी को अच्छी नौकरी मिलना तो संभव नहीं इसी लिए अगर आपको पैसे कमाने है तो अभी से शुरुवात करनी होगी.
|
Paise Kaise Kamaye In Hindi
ऑनलाइन पैसे कमाने की कोई उम्र नहीं होती हमनें 14, 15 साल के बच्चों को पार्ट टाइम ऑनलाइन काम कर पैसे कमाते हुवे देखा है शायद आपने भी Youtube आदि में बहुत सारे बच्चों को देखा होगा , तो आप क्यों नही कमा सकतें हमारे हिसाब से अगर अपने 12th पास कर लिया तो अब तो आपको पैसे कमाने के तरीको की तलाश करना सुरु कर देना चाहिए . |
चलिए आपको बताते है की Student Paise Kaise Kamaye नीचे हम जिन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की बात करेगे उससे सिर्फ Student ही नही बल्की किसी भी उम्र के लोग पैसे कमा सकते है , और नीचे बताएं गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से कुछ तरीके ऐसे होगे जिनमें काम कर आप सफल हो जाते हो तो आप महिने के हजारों नही बल्की लाखों रूपए कमा सकतें हों तो देर किस बात की चलिए शुरु करते है बिना समय गवाए।
Student पैसे कैसे कमाएं
अगर आप भी छात्र ( Student ) हो और आप पैसे कमाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन , ऑफलाइन दो तरीकों से पैसे कमा सकतें हों वो भी part time अपनी पढ़ाई के साथ - साथ तो चालिए जानते है।
Student Online Paise Kaise Kamaye In Hindi
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इन्टरनेट में मौजूद है , जिनपर काम कर बड़े लोग ही नही बल्की छात्र ( Student ) भी अच्छे पैसे कमा रहें है, अगर आप छात्र हो और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो नीचे हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके बताएंगे अगर आपको वो तरीके अच्छे लगे तो आप उन के बारे में अधिक जानकारी एकत्र कर उन पर काम कर सकतें हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो, आपको Online Paise Kamane Ke Tarike बताने से पहले ये बता देते है की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या चीजे होनी जरूरी है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास कुछ चीजों का होना जरूरी है , इनके न होने से हम Online Paise Kamane के बारे में सोच भी नहीं सकते चालिए जानते है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजों के बारे में
1- Mobile या Computer या Leptop
2- इंटरनेट कनेक्शन
3- Online Paise कमाने सम्बंधित सही जानकारी
अगर आपके पास यह चीजे है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो लेकिन इन चीजों के होने के बाद भी आपके अंदर धैर्य होना बहुत जरूरी है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाना इतना आसान नहीं जितना लगता है अगर आप आज ऑनलाइन काम कर कल पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपको बता दें ऐसा संभव नहीं है।
ऑनलाइन तरीके जिनसे स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं
बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इन्टरनेट में मौजूद है, जिनपर काम कर आज हर कोई इंसान पैसे कमा सकता है, नीचे हम ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके आपको बताएंगे
1- Blogging कर स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाएं
ब्लॉगिंग आज के समय में Online Paise Kamane के तरीकों में सबसे ऊपर आता है आप इसमें पार्ट टाइम काम कर सकते हो और अगर समय के साथ आपका ब्लॉग अच्छा चल जाए तो इसे आप Full Time कर सकते हो और महीने के लाखों रूपए कमा सकते हो आज बहुत सारे Student Part Time Blogging कर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है तो फिर आप क्यों नही कमा सकतें .
Blogging के बारे में अधिक जानकारी जैसे Blogging क्या है, ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए आप Google या Youtube से ले सकते हो और ब्लॉगिंग स्टार्ट कर महीने के अच्छे पैसे कमा सकतें हों ।
2- Youtube Channel बना स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाएं
आज के समय में लोग ऑनलाइन आर्टिकल पढ़ने की बजाय Video देखना ज्यादा पसंद करते हैं, इसी लिए आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का Youtube एक अच्छा तरीका है बस आपको अपने टैलेंट के आधार पर एक Youtube Channel बनाना है , और उसमें अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड लोगों को अपनी वीडियो की और आकर्षित करना है और कई प्रकार से Youtube से पैसे कमाना है.
आप Youtube पर Channel खोलने सम्बंधित हर एक जानकारी Google या Youtube से ले सकते हों और फिर यूट्यूब चैनल खोल अच्छे पैसे कमा सकतें हों।
3- Facebook, Instagram के द्वारा स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाएं
Facebook , Instagram में आज कल हर किसी का अकाउंट होता है , आप का भी होगा लेकिन क्या आपको पता है आज के समय में बहुत से लोग स्टूडेंट Facebook , Instagram के द्वारा भी अच्छी खासी इनकम कर रहे है तो आप भी फेसबुक इंस्टाग्राम को न सिर्फ़ वीडियो देखने के लिए यूज करो बल्की इससे पैसे कमाना सिखों
आप फेसबुक, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन Google , YouTube से सीख सकते हो और Facebook , YouTube पर काम कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हों।
4- Affiliate Marketing के द्वारा स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, जिसके जरिए आज बहुत सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहें है , एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कंपनियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से एक लिंक के माध्यम से Promote कर बिकवाना पड़ता है जिसका कुछ प्रतिशत कंपनी आपको कमीशन देती है, जो आपकी Affiliate Marketing से इनकम होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग आप किसी भी Affiliate Program चलाने वाली कम्पनी जैसे
Amazon , Flipkart आदि का Affiliate Program ज्वॉइन कर कर सकते हो और वहा से प्रोडेक्ट की एफिलिएट लिंक ले कर उसे Facebook , व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि सोशल मिडिया एकाउंट में अपने ऑडियंस के साथ शेयर करना है अब जितने भी लोग उस लिंक में क्लिक कर प्रोडेक्ट Buy करेंगे उतना ही कमीशन आपको मिलेगा.
Affiliate marketing के बारे में विस्तार में जानकारी आपको Google या YouTube में मिल जायेगी।
5- Freelancer बन स्टूडेंट पैसे कमाएं
अगर आपके पास कोई Skill है जैसे , कॉन्टेंट राइटिंग , वेब डिजाइन,वीडियो एडिटिंग , SEO, ग्राफिक्स डिजाइन तो आप फ्रीलांसर बन पैसे कमा सकते हों Freelancer उस व्यक्ति को कहते है जो बीना किसी कंपनी से जुड़े अपनी Skill को बेच ऑनलाइन पैसे कमाता है, Freelancer बन फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको पहले किसी भी Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उसपर अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनानी होगी जिसपर आप अपने Skill और अपने एक्सपीरियंस के बारे में लिख सकते हो ताकि आपको अधिक काम मिले और आप अधिक पैसे कमा पाओ
ये तो हमनें आपको शॉर्ट में और सरल भाषा में बताया की आखिर Freelancer क्या है अगर आप जानना चाहते हो की Freelancing कैसे करें और Top Freelancing Website कोन सी है तो आप इसके बारे में जानकारी Google या YouTube से ले सकते हो या फिर हमारे ब्लॉग में भी आपको Freelancing Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं सम्बंधित आर्टिकल मिल जायेगा जिसको आप पढ़ सकतें हों।
तो ये तो थे Online Paise कमाने के सबसे अच्छे तरीके जिससे की स्टूडेंट भी बहुत पैसे कमा सकतें है, लेकिन इनके अलावा भी पैसे कमाने का एक तरीका है जिनसे Student Paise कमा सकतें है लेकिन ज्यादा नहीं बल्की थोड़े बहुत यानी पॉकेट मनी तो चलिए Student Paise Kaise Kamaye के इस ब्लॉग लेख में उस तरीके के बारे में भी बात करते हैं।
पैसे कमाने वाले App से Student पैसे कमाएं
आज के समय में इंटरनेट में ऑनलाइन ऐसे ऐसे ऐप आ गए है जिनपर आप गेम खेले टास्क पुरा कर पैसे कमा सकतें हों आप यहां से बहुत सारा पैसा तो नही लेकिन अपनी पॉकेट मनी तो जरूर निकाल सकतें हों चलिए कुछ ऐसे App के बारे में आपको बताते है जो 100 % Genuine है जिन्हें आप बेफिक्र यूज कर सकते हों
इनके अलावा भी बहुत सारी App आपको मिल जायेगी जिस को यूज कर आप पैसे कमा सकतें हों अधिक ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप की जानकारी के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हों।
ये तो हो गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जिनके द्वारा Student पैसे कमा सकतें है लेकिन कुछ ऑफलाइन तरीके भी है जिनपर पार्ट टाइम काम कर Student पैसे कमा सकतें हैं।
Student ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएं
अगर आप स्टूडेंट हों और पैसे कमाना चाहते हो तो आपको हम नीचे कुछ ऑफलाइन तरीके बताएंगे जिनपर काम कर आप पैसे कमा सकतें हों .
1- Call Center में Part Time जॉब कर पैसे कमाएं
आप पढ़ाई के साथ ही कुछ समय निकाल अपने नजदीकी कॉल सेंटर में पार्ट टाइम जॉब कर सकते हो और महीने का 5- 6 हजार कमा सकतें हों आज बहुत सारे Student ऐसे ही पार्ट टाइम कॉल सेंटर में काम कर अपना खर्चा निकाल लेते हैं, अगर आपके एरिया में कॉल सेंटर नही है तो आप नीचे बताएं तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।
2- Tusion पढ़ा कर पैसे कमाएं
आप अपने इलाके के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी अच्छे पैसे कमा सकतें हों आपको पता ही होगा आज ट्यूशन की फीस कितनी है और हर बच्चो के माता - पिता अपने बच्चो को ट्यूशन भेजते है अगर आपको किसी विषय की अच्छी नॉलेज है तो आप अपने घर में ही एक कमरे या घर की छत पर बच्चो को ट्यूशन पढा सकतें हों।
3- Zomato Delivery Boy बन पैसे कमाए
आप पार्ट टाइम Zomato में डिलीवरी बॉय का काम कर महीने का 5-7 हजार रूपए जरूर कमा लोगे आपको खाली समय में यह काम करना है इस में आपको हर प्रोडेक्ट डिलीवर करने पर कम से कम 30- 40 रूपए मिल जाते है , इस जॉब से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप Zomato की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकतें हों।
4- नौकरी कर पैसे कमाएं
दोस्तो बहुत प्रकार की प्राइवेट नौकरी मौजूद होती है आप अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी प्राइवेट जॉब कर सैलरी के रूप में अच्छा पैसा कमा सकतें हों आप अपने लिए एक अच्छी सी प्राइवेट जॉब अपनी योग्यता के अनुसार ढूंढ सकतें हो ।
FAQ : Student Paise Kaise Kamaye
प्रश्न -1 क्या स्टूडेंट पैसे कमा सकतें हैं?
उत्तर- क्यों नहीं स्टूडेंट पैसे क्यों नहीं कमा सकते आज के समय में ऑनलाइन , ऑफलाइन बहुत सारे तरीके है जिनमें पार्ट टाइम काम कर Student पैसे कमा सकतें हैं।
प्रश्न -2 ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जिनमें कैरियर बनाया जा सकता है?
उत्तर- आज के समय में ऑनलाइन बहुत से पैसे कमाने के तरीके इन्टरनेट में मौजूद है जिन्हें लोग कैरियर की तरह ले रहें है जिनमें सबसे ऊपर Blogging, और Youtube है।
प्रश्न- 3 क्या स्टूडेंट मोबाइल से घर बैठें पैसे कमा सकतें है?
उत्तर- आज के समय में मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना संभव है, Student , अर्निंग ऐप , Youtube , Blogging के द्वारा पैसे कमा सकतें हैं।
प्रश्न- 4 क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है?
उतर- आसान कुछ भी नही होता अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है तो निरंतर धैर्य रखते हुवे काम करते रहना एक समय ऐसा आएगा जब आपको ऑनलाइन पैसे कमाना आसन लगने लगेगा।
ये भी पढ़े -
👇👇👇👇
निष्कर्ष-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Student Paise Kaise Kamaye और कौन कौन से तरीके है जिनसे पैसे कमाएं जा सकते है ताकी स्टूडेंट पार्ट टाइम काम कर ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कमा सके, आशा करते हैं आपको इस ब्लॉग लेख के जरिए कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हो हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
my life change your content thanyu
जवाब देंहटाएंlavkushsah.in