SEO Kya Hai:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम बात करने वाले है, SEO के बारे में क्योंकी जब भी Blog/Website या Youtube Channel आदि को या उसके कंटेंट को Search Engine चाहे Google, Bing ,Yahoo में दिखाने या फिर किसी कीवर्ड मे अच्छी पोजीशन में रैंक कराने की बात आती है. तो इसके लिए SEO की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है।
SEO वेबसाइट या ब्लॉग या फिर वीडियो को सर्च इंजन पर टॉप में रैंक कराने के लिए बहुत जरूरी है, जिसके बिना आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप पर रैंक कराने के बारे में सोच भी नही सकते हम या आप जब सर्च इंजन जैसे Google, Bing आदि में कुछ चीज के बारे में सर्च करते है तो सर्च इंजन हमको हमारी Query से सम्बन्धित हजारों , लाखों वेबसाइट रिजल्ट पेज पर दिखा देता है लेकीन हम सिर्फ उन्ही वेबसाइट को विजिट करते है तो First Page में भी टॉप पर होती है यानी हम दूसरे पेज में तो बहुत ही कम जाते हैं।
Read - SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
|
SEO Information In Hindi |
तो ये जो वेबसाइट सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करती है, आखिर कैसे तो आपको बता दे की ये सब संभव है SEO की मदद से यानी सर्च इंजन में First Page पर टॉप में रिजल्ट के रूप में आने वाली वेबसाइट को SEO करकर ही ऊपर रैंक कराया जाता है यानी जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग को जितना अच्छा ऑप्टिमाइज किया होगा वो उतने ही ऊपर शो होगी और उतना ही ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक लेगी।
बहुत सारे लोग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Blog /Website या Youtube Channel बनाते है, लेकिन उनको SEO के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही होती जिस कारण Low Search Volume वालें कीवर्ड में भी वो अपने कंटेंट को सर्च इंजन में रैक नही करवा पाते जिस कारण उनके ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में ऑर्गेनिक ट्रैफिक नही आ पाता और वो पैसा नही कमा पाते।
इसी लिए अगर आप भी एक Blogger या Youtuber हो पर आपको SEO की जानकारी नहीं तो आप इस लेख में बने रहे, क्योंकी यहां हम आपकों बताने वाले है. SEO Kya Hota Hai, SEO Ka Full Form, SEO Kaise Kare और Types Of Seo In Hindi के बारे में तो चलिए शुरू करते है।
Table of Content (toc )SEO क्या है ( SEO Kya Hai )
SEO यानी Search Engine Optimization लगातार की जाने वाली उस प्रक्रिया को कहते है. जिसके जरिए किसी भी वेबसाइट को Search Engine जैसे Google , Bing , Yahoo आदि में रैक करने के लिए अनुकूल किया जाता है. यानी आसान भाषा में कहे तो SEO किसी भी वेबसाइट की ऑर्गेनिक रैंकिंग को इंप्रूव करने के काम आता है, एक SEO Expert अपने वेबसाइट को किसी भी कीवर्ड में रैक कराने का दम रखता है, क्योंकि उसको SEO का पुरा ज्ञान होता है।
SEO Kya Hota Hai को आसान भाषा में समझे तो हम जब Google या फिर अन्य सर्च इंजन में कुछ सर्च करते है, तो Search Engine हमको उस सर्च से सम्बन्धित बहुत सारे रिजल्ट वेबसाइट के रूप में दिखाता है , पर जो वेबसाइट सर्च इंजन मे पहले पेज पर रैंक होती है।
ज्यादातर लोग उन्ही वेबसाइट में विजिट करते है, और उन्ही पर ट्रस्ट भी करते है, जिससे उन वेबसाइट में भर - भर कर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है , लेकीन सर्च इंजन में जो वेबसाइट टॉप पर रैंक कर रही होती है वो यूही नही कर रही होती है।
इनको SEO की मदद से रैंक कराया जाता है यानी जिस पेज या लेख का SEO सबसे अच्छे तरीके से किया होगा, वो ही वेबसाइट टॉप पर रैंक करती है, इसी को SEO कहते है SEO कितने प्रकार का होता है इसके बारे में हम इसी लेख में नीचे बात करेगे इसलिए आप SEO को अच्छे से समझते हुवे आगे बड़े
अब अगर आपको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लेख या पेज को सर्च इंजन में टॉप पर रैंक कराना है तो आपको अपने ब्लॉग लेख का अच्छे से Search Engine Optimization करना होगा क्योंकि इसके बिना आप अपनी वेबसाइट में कितनी ही अच्छी जानकारी लोगों को प्रोवाइड कराने के लिए डाल दो उस पर तब तक Organic Traffic नहीं आयेगा जब तक वो सर्च इंजन पर टॉप के रिजल्ट में रैंक न हो।
SEO Kya Hai इसके बारे में जानने के बाद अब हम जानेंगे की SEO Full Form Kya Hota Hai और SEO कितने प्रकार का होता है , तथा SEO कैसे किया जाता है. ताकि ब्लॉग पोस्ट को रैंक करा आर्गेनिक ट्रैफिक ब्लॉग पर लाया जा सके
SEO का फुल फॉर्म क्या होता हैं
दोस्तों शायद आपकों पता नही हो की SEO का फुल फॉर्म क्या है, इस लिए आपको बता दे की SEO Full Form- "Search Engine Optimization" होता है, जिसे हिन्दी में खोज इंजन अनुकूलन कहा जाता हैं।
SEO करना क्यों जरूरी होता है
दोस्तों अगर आपकों अपने वेबसाइट पर Search Engine से ऑर्गेनिक ट्रैफिक चाहिए तो इसके लिए आपको अपने वेबसाइट का SEO अच्छे से करना पड़ेगा क्योंकी बिना Search Engine Optimization किए बिना आप अपनी वेबसाइट से अच्छा रिजल्ट नही प्राप्त कर सकतें आप जितना ज्यादा अपनी वेबसाइट को बेहतर से बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज करोगे उतना ही वो सर्च इंजन में टॉप पर रैक करेगी जिससे होगा यह की आपके वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक भर भर के आयेगा और आपका बिजनेस एक दम तेजी से बूस्ट होने लगेगा और प्रॉफिट भी बढ़ जायेगा।
हमारे हिसाब से अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की SEO Kya Hai और किसी भी वेबसाइट के लिए इसकी जरूरत क्यों पड़ती हैं।
वेबसाइट के लिए SEO के फायदे
देखा जाए तो Search Engine Optimization करने के बहुत सारे फायदे होते हैं. इसके जरीए हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी पोजीशन में रैक करा सकते हैं. और अपने ऑनलाइन बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
- Seo के जरीए वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाया जा सकता है।
- SEO के जरीए आप अपनी वेबसाइट को Search Engine में अच्छी पोजीशन में रैंक करा सकते हो इससे होगा यह की आपके Website में अधिक से अधिक विजिटर बने रहेंगे और आपका बिजनेस ग्रो करेगा।
- आप अपने वेबसाइट को किसी भी एक निश्चित विषय पर SEO के जरिए रैक करा सकते हो और ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हो।
- आपकी वेबसाइट Search Engine में जितनी ऊपर Rank करेगी विजिटर यानी लोग उस पर उतना ज्यादा भरोसा करेगे जिससे वो आपके वेबसाइट में ज्यादा समय बिताएंगे और इससे आपके वेबसाइट का बाउंस रेट सही रहेगा और वो और भी ज्यादा ग्रोथ करेगी।
- वेबसाइट का अच्छे से SEO करने से Google की नजरों में वो अच्छी बनी रहती है. और उसकी Authority बढ़ती रहती हैं।
- वेबसाइट का अच्छे से SEO करने से वो लंबे समय तक सर्च इंजन में सही जगह रैक करती रहती है. और लम्बे समय तक उसमें अच्छा ट्रैफिक बना रहता है।
- वेबसाइट को Search Engine के लिए अच्छे से Optimize करने के बाद वेबसाइट के चांस बहुत ज्यादा बढ जाते है. सर्च इंजन में फर्स्ट पेज में रैक करने के जिससे वेबसाइट में विजिटर की संख्या बढ जाती है. और आपकी Earning भी बढ़ जाती है।
- अगर आपकी एक Affiliate Website है, तो आप उसे SEO कर रैक करा सकते हो इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आप Affiliate Marketing से अच्छा पैसा बनाओगे।
कुल मिला कर देखा जाए तो बीना SEO के वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाया नही जा सकता क्योंकि आपकी वेबसाइट बिना SEO के Search Engine में दूर दूर तक नजर नहीं आएगी और कभी कभार किसी कीवर्ड में आ भी गई तो जैसे - जैसे कंपटीशन बढ़ेगा आप अगर अपनी वेबसाइट को अच्छे से ऑप्टिमाइज नही करोगे तो
आपकी वेबसाइट पीछे होते जायेगी।
SEO के प्रकार - Types Of SEO In Hindi
Search Engine Optimization तीन प्रकार के होते है, पहला On Page SEO, दूसरा Off Page SEO यह तीनों ही Seo वेबसाइट , या ब्लॉग को रैंक कराने के लिए बहुत ही जरूरी होते है तो चलिए जानते है इन SEO के बारे में
👉On Page SEO
👉 Off Page SEO
👉 Technical SEO
On Page SEO
On Page SEO हमारे ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है , SEO के अनुसार अपनी वेबसाइट को अच्छी तरीके से Design करना तथा उसे SEO Friendly बनाना यानी उसपर एक अच्छी Template का इस्तेमाल करना अच्छे कॉन्टेंट लिखना Contents में ऐसे Keywords का इस्तेमाल कराना जिसका सर्च वॉल्यूम अच्छा खासा हो यानी जिसे लोगो द्वारा सर्च इंजन में सबसे ज्यादा खोजा जाता हों।
Title , Meta description, Content में सही जगह Keywords का इस्तेमाल करना जिससे Google को पता यह जानने में आसानी होती है की आपका Contents किसके ऊपर लिखा गया है, जिससे आपकी वेबसाइट का लेख जल्दी इंडेक्स होता है और Rank होने लगता है जिससे आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आना शुरू हो जाता है।
वेबसाइट का On Page SEO कैसे करे
ब्लॉग का On Page SEO करना बहुत आसान है बस हमको कुछ Techniques के बारे में जानना है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग का On Page SEO आसानी से कर सकते है।
1- Website की Speed बनाए रखना
Blog को रैंक कराने में Website Speed बहुत मायने रखती है, SEO के अनुसार किसी ब्लॉग या वेबसाइट में विजिटर अधिक से अधिक 5 से 6 सेकेंड तक ही रुकता है और अगर इतने समय के भीतर वो ब्लॉग या वेबसाइट खुला नही तो वो किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट में चला जाता है जिससे Google को एक सिग्नल जाता है की ये ब्लॉग या वेबसाइट अच्छी नहीं ये लोड होने में टाइम लगा रही है।
जिससे ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग में फर्क बहुत पड़ता है, इसलिए Seo की दृष्टि से अपने ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड को फास्ट रखना बहुत ही जरूरी है।
अब आप ऐसा क्या करे जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग Speed फास्ट हो जाए तो चलिए इसी के बारे में जानते है|
- एक सिंपल और अट्रैक्टिव थीम का इस्तेमाल करे।
- अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट में इमेज का Size कम रखे इमेज का साइज 50Kb से कम हो तो बहुत ही सही है।
- ज्यादा plugins का प्रयोग नहीं करे।
- फ्री blogger user ज्यादा HTML जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल न करें।
2- Website के Navigation को अच्छा बनाए
आपके ब्लॉग का Navigation अच्छी और सिंपल होनी चाहिए ताकि आपके ब्लॉग में आने वाले विजिटर और गूगल के क्रोअल को एक पेज से दूसरे पेज में जानें में आसानी हो वेबसाइट या ब्लॉग की जितनी अच्छी Navigation होगी उतनी ही Search Engine को भी ब्लॉग को Navigate करने में आसानी होगी।
3- Title Tag अच्छा रखे
अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर टाइटल , टैग अच्छा बनाए जिससे कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पोस्ट के Title को पढ़े तो तुरंत वो उसपर क्लिक कर आपकी पोस्ट को पढ़े इससे CTR भी इंक्रीज होगा.
आपको ब्लॉग पोस्ट का Title Tag ज्यादा से ज्यादा 65 Words का होना चाहिए क्योंकि Google Search में 65 से ज्यादा Words का Title Tag शो नही करता।
4- Post के URL को अच्छे से लिखे
आपको हमेशा अपने पोस्ट के URL को सिंपल और छोटा रखना है URL को हमेशा Small letar में लिखे क्योंकि विजिटर google में सर्च हमेशा Small Later में ही करते है।
5- Internal Linking भी जरूरी है
Internal Linking ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसी Post से सम्बन्धित दूसरे पोस्ट को आप एक दूसरे के साथ Internal Linking कर सकते हो इससे ये होगा की अगर आपकी एक पोस्ट अच्छे से रैंक हो गई तो उससे link दूसरी साइट भी रैंक होना सुरु हो जायेगी इस लिए Internal Linking करना भी बहुत जरूरी है।
6- Image में लगाए Alt Tag
Blog या Website में ट्रैफिक लाने में इमेज का भी बहुत योगदान होता है इस लिए ब्लॉग पोस्ट में उस पोस्ट से सम्बन्धित एक इमेज जरूर लगाए और उस इमेज में Alt Tag जरूर डालें ताकि इमेज से अच्छा खासा ट्रैफिक आपके ब्लॉग या वेबसाइट में आ सके ।
7- Content अच्छा पब्लिश करें
जैसे आपको पता ही होगा की blogging में Content को King माना जाता है , इस लिए एक अच्छा Content लिखना बहुत ही जरूरी होता है आपको कम से कम प्रत्येक पोस्ट को 700 वर्ड से ऊपर लिखना है , और जो भी Content आप लिख रहे है वो आपको कही से copy कर नही लिखना है बल की खुद एक यूनिक Content लिखना है आप जिस बारे में भी Content लिख रहे है उसके बारे में पहले रिसर्च करे और सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद अपनी तरीके से उसे लिखे।
8- Artical में Headings का जरूर डाले
अपने ब्लॉग पोस्ट या यू कहे की आर्टिकल में H1 , H2, H3 Headings का प्रयोग कर अपने आर्टिकल को पढ़ने और समझने योग्य आसान बनाए तथा इन Headings में फोकस Keyword का जरूर इस्तेमाल करे।
9- Blog Artical में Keywords पर ध्यान दे
केवल आर्टिकल अच्छा लिखने से रैंक नही हो जाता उसमें फोकस Keyword को यूज करना बहुत जरूरी है और फोकस keyword के साथ ही आर्टिकल में जगह जगह पर उस आर्टिकल से रिलेटेड अन्य Keyword को भी डालना जरूरी है , तब जाकर आपका आर्टिकल एक से अधिक Keyword पर रैंक करेगा।
SEO Kya Hai ,और On Page SEO क्या होता है ये तो हमनें जान लिया तो चलिए अब हम Off Page SEO की बात करते हैं
Off Page SEO
ऑफ पेज SEO में हमे अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन करना पड़ता है जिस प्रकार On Page SEO में ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर काम करना पड़ता है , उसी के विपरीत Off Page SEO में ब्लॉग के बाहर काम करना होता है यानी ब्लॉग का promotion करना पड़ता है ताकि ब्लॉग रैंक कर सके और बहुत सारा ट्रैफिक आ सके ।
Off Page SEO में हमें वेबसाइट या ब्लॉग के लिए दूसरी वेबसाइट में Backlinks Create करना पड़ता है ऐसा करने से वेबसाइट की रैंकिंग के साथ वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ती है तथा वेबसाइट ट्रैफिक भी बढ़ता है।
Off Page SEO की कुछ Techniques है जिसके द्वारा ऑफ पेज SEO में Backlinks बनाए जाते है।
- Profile Creation
- Guest Posting
- Forum Submission
- Blog Submission
- PR Submission
- Image Submission
- Documents Submission
- Web 2.0
- Directory Submission
और भी बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनके द्वारा हम Off Page SEO में दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने होते है।
Technical SEO
यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें ब्लॉग/वेबसाइट के सर्वर और यूजर इंटरफेस में फोकस किया जाता है, इसके अन्दर कुछ चीजे आती है जो निम्न हैं।
- ब्लॉग/वेबसाइट के लिए SSL Certificate का उपयोग करना।
- ब्लॉग/वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना।
- साइट मैप में इस्तेमाल करना।
- स्ट्रक्चर डाटा का उपयोग करना।
- AMP का उपयोग करना।
यह सभी चीजे Technical SEO के अन्दर आती है. जिसे करने से Blog/Website ग्रो करती हैं।
SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होता है ?
SEO Kya Hai ये तो आप ने जान लिया होगा लेकिन SEO ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है अब हम इसके बारे में चर्चा करेंगे , अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे Google, Bing आदि में रैंक करा कर लोगों तक पहुंचाने के लिए SEO बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना न आपकी वेबसाइट रैंक होगी और नही उस पर आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा।
माना मैंने एक ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट की ओर उसमें बिना SEO के कंटेंट पब्लिश करते रहा तब भी मेरी वेबसाइट रैंक नही करेगी चाहे में उसमें कितना भी अच्छा अच्छा हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते रहूं ।
ऐसा इस लिए होगा की बिना साइट का SEO किए बिना Search Engine आपकी साइट को ढूंढ ही नही पाएगा जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक आना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा।
इस लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अच्छे से SEO करना बहुत ही जरूरी हो जाता है ब्लॉग के लिए SEO करना बहुत मुश्किल काम नही है आप बहुत ही आसानी से ऊपर बताई बातों को ध्यान में रख अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हो और उसे Search Engine में रैंक करा बहुत सारा ट्रैफिक ला अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
SEO को सीखने में कुछ टाइम जरूर लगेगा लेकिन बस आप काम करते जाओ अपने ब्लॉग या वेबसाइट में काम करते जाओ और धैर्य रखो मेहनत का फल तोड़ा देर से मिलेगा लेकिन जब मिलेगा छपड़ फाड़ के मिलेगा।
ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करें
SEO Kya Hai ये तो आपने जान लिया लेकिन अब हम जानेंगे की ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करे इसके बारे में सही जानकारी Google के सिवा किसी को पता नहीं होती है क्योंकि Google के 200 से भी अधिक Ranking फैक्टर है जिन्हें Google समय समय पर अपडेट करता रहता है जिससे SEO करने की तकनीक भी समय समय पर बदलती रहती है।
लेकिन कुछ तरीके है जिनका यूज कर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कर सकते हो ये ऐसे तरीके है जो Constant है यानी जो पहले भी काम करते थे और आज भी काम करते हैं और इन तरीकों को बड़े बड़े SEO एक्सपर्ट भी फॉलो करते है तो चलिए डिटेल में जानते है।
तो चलिए आपको डिटेल में बताते है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO कसे कर सकते है।
Blog या Website का On Page SEO इस प्रकार करे
- अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें।
- ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज करे ओर टाइटल के शुरुवात में फोकस कीवर्ड Add करे ।
- ब्लॉग आर्टिकल के पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
- हैडिंग टैग जैसे H1, H2, H3 आदि का इस्तेमाल करें।
- आर्टिकल को कम से कम 1000 वर्ड से अधिक का रखे।
- पोस्ट में LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
- Internal Linking करे ।
- कभी कभी जरुरत पड़ने पर External Linking भी करे|
- ब्लॉग पोस्ट की Image को Optimize करें।
- ब्लॉग पोस्ट की इमेज में ALT Tag का इस्तेमाल करे ।
- URL में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
- आर्टिकल में हर 200 वर्ड में कम से कम एक बार फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।
- एक दम यूनिक आर्टिकल लिखे कही से कॉपी पेस्ट कर आर्टिकल न लिखें।
- आर्टिकल को समय समय पर अपडेट जरूर करें।
- ब्लॉग में Meta Tag जरूर Add करें मेटा टैग ब्लॉग के बारे में सारी जानकारी सर्च इंजन को देता है ।
Blog या Website का Off Page SEO इस प्रकार करें
- ब्लॉग का प्रमोशन करने के लिए उसे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करें।
- Forum वेबसाइट जैसे Quora में लोगों के सवालों के जवाब देकर उसी जवाब में अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक दे।
- अपने ब्लॉग की कैटेगरी से सम्बन्धित दूसरे मिलते जुलते वेबसाइट से High Quality Backlinks बनाए।
- अपने Niche से सम्बन्धित दूसरे पॉपुलर ब्लॉग पर जाकर उनकी पोस्ट में कॉमेंट करे।
- गेस्ट पोस्ट करें।
- ब्लॉग पोस्ट को Google के अलावा भी दूसरे सर्च इंजन जैसे Bing आदि में सबमिट करें।
- ब्लॉग में Push Notification लगाए।
- अपने ब्लॉग के Niche से सम्बन्धित Youtube Channel बनाए और उसमें वीडियो अपलोड करे।
Blog या Website का Technical SEO इस प्रकार करें
- ब्लॉग स्टार्ट करने के बाद आप सबसे पहले अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करें।
- अब ब्लॉग का Site Map जेनरेट कर उसे Google Search Console में सबमिट करें।
- ब्लॉग में SSL Certificate को इंस्टॉल करें हालाकि ब्लॉगर में ये free होता है।
- Robots TXT File बनाएं।
- ब्रोकन लिंक्स को फिक्स करें।
- ब्लॉग में सिंपल थीम का प्रयोग करें।
- ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर ध्यान दे यानी कम रखे।
- ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली रखे।
- Spam Score को कम करे ।
- अच्छी होस्टिंग का प्रयोग करें।
तो अगर आप SEO के तौर पर इतना काम कर अपने ब्लॉग पर मेहनत कर रहे हो तो यकीनन एक न एक दिन आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक होने लगेगी और आप के ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा तथा आपका ब्लॉग पॉपुलर होने लगेगा।
अभी तक आप ने जान लिया की SEO Kya Hai तथा SEO कितने प्रकार के होते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करें जिससे की ब्लॉग पोस्ट रैंक हो और आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगें लेकिन अब हम जानेंगे की SEO कैसे सीखे यानी SEO सीखने के तरीके।
SEO सीखने के तरीके
आप घर बैठे ऑनलाइन SEO सिख सकते हो इसको सीखना उतना भी कठिन नहीं जितना की लोग इनको समझने लगते है, बस आपको इसको मन लगाकर अच्छे से सीखना है चलिए जानते है की आप घर बैठे ऑनलाइन SEO कैसे सिख सकते हों।
- Youtube में SEO से सम्बन्धित वीडियो देख कर आसानी से SEO सीखा जा सकता है।
- Google में SEO से सम्बन्धित ब्लॉग पोस्ट पढ़ कर घर बैठे ऑनलाइन SEO सीखा जा सकता है।
- आप Online SEO का Paid कोर्स ले कर घर बैठे SEO सिख सकते हो।
तो ये तो थे घर बैठे ऑनलाइन SEO सीखने के तरीके लेकिन आप SEO इनके अलावा किसी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर भी ले सकते हो।
Search Engine कैसे काम करता है ?
सभी Search Engine की अपनी एक अल्गोरिथम होती है जिसके हिसाब से ही वो ऑप्टिमाइजेशन करते है सर्च इंजन तीन चरणों में काम करता है , पहला - क्रोलिंग, दूसरा - इंडेक्सिंग , तीसरा- मैचिंग तो इस प्रकार Search Engine काम करता है लेकिन ये प्रक्रिया रोबोटिक होती है और कोई भी सर्च इंजिन अपने अल्गोरिथम में समय के साथ बदलाव करता रहता है।
SEO करने की Technique
किसी भी वेबसाइट का SEO करने के लिए आमतौर पर दो प्रकार की Technique का प्रयोग किया जाता है।
White Hat SEO
अपनी वेबसाइट के लिए Search Engine Optimization की गाइड लाइन के हिसाब से Backlinks बनाना और वेबसाइट रैंक कर ट्रैफिक लाना White hat SEO के अंदर आता है इस प्रकार की तकनीक को सबसे अच्छा माना जाता है ।
Black Hat SEO
इस प्रकार की टेक्निक में वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की गाइडलाइन को फॉलो करें बिना गलत प्रकार से काम लिया जाता है इस प्रकार की Backlinks अच्छी नहीं होती और इस प्रकार की तकनीक Black Hat SEO में के अंदर आती है ।
वेबसाइट की मदद लेकर अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाए
SEO के अनुसार आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कुछ वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है वो वेबसाइट कौन सी है जिसके जरिए हम बहुत सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग में लाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स
जैसा कि आपको पता ही होगा की आज के समय में Social Networking Site जैसे Facebook , Twitter आदि में कितना ज्यादा ट्रैफिक है , आप चाहे तो इन सोशल नेटवर्किंग साइट में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को शेयर कर ऑफ पेज SEO Backlinks बना सकते हों , और ट्रैफिक अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ले जा सकते हो|
सोशल बुकमार्किंग साइट्स
आप Social bookmarking sites जैसे Pinterest , Tumbler, linkedin, Reddit आदि से भी ऑफ पेज Backlinks बना कर अपने ब्लॉग को रैंक करा उस पर बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते हो |
अगर आप ऊपर बताई गई SEO Kya Hai सम्बन्धित जानकारी को फॉलो करते हुवे अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट करते हो तो यकीनन बहुत ही जल्दी आपका ब्लॉग Search Engine में रैंक करने लगेगा जिससे आपके ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक भर भर के आएगा और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जाएगी|
FAQ :- SEO Kya Hota Hai
प्रश्न- SEO Full Form Kya Hota Hai ?
उत्तर- Search Engine Optimization
प्रश्न- Search Engine कैसे काम करता है?
उत्तर - सर्च इंजन क्रॉलिंग , इंडेक्सिंग , और मैचिंग प्रक्रिया पर काम करता है|
प्रश्न - SEO कितने प्रकार के होते है?
उत्तर- आम तौर पर SEO दो प्रकार के होते हैं पहला ऑन पेज SEO दूसरा ऑफ पेज SEO |
प्रश्न- SEO करने की टेक्निक क्या है?
उत्तर- White Hat SEO और Black Hat SEO |
प्रश्न- अगर हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO नही करें तो क्या होगा?
उत्तर- अगर आप ब्लॉग में आर्गेनिक बहुत सारा ट्रैफिक लाने की सोच रहे हो तो ये काम बिना SEO के नही हो सकता बिना ब्लॉग का SEO किए बिना आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में First Page पर रैंक नही करा पाओगे जिससे ये होगा की न तो आपका ब्लॉग लोगो तक पहुंचेगा और न ही उस पर ट्रैफिक आएगा|
प्रश्न- ब्लॉग का SEO करना क्यों जरूरी है ?
उत्तर- अगर आपका अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करवाना है तो इसके लिए ब्लॉग का SEO करना बहुत ही जरूरी है|
प्रश्न- क्या SEO बदलते रहता है?
उत्तर - जी हा समय समय पर सर्च इंजन का यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने अल्गोरिथम में बदलाव करते रहता है|
Read More
👇👇👇👇
निष्कर्ष -
तो दोस्तों SEO Kya Hai और कैसे करें, SEO के प्रकार कितने होते हैं, तथा SEO Ke Fayde क्या - क्या हैं, यह तो आपको इस ब्लॉग लेख को पढ़ कर समझ आ ही गया होगा आशा करते है आपको ये ब्लॉग लेख पसंद आया होगा और इससे आपको SEO के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा SEO से सम्बंधित आपके मन को कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हो हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हो '
गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएं