-->

NSDL क्या है इसकी स्थापना कब हुवी

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में और आज हम इस लेख में आपको बताने वाले है एनएसडीएल ( NSDL ) के बारे में की आखिर NSDL क्या है इसके कार्य क्या है, इसकी स्थापना कब हुवी तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े और जाने एनएसडीएल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

एक अच्छे निवेशक को तो पता होता है की NSDL क्या है लेकिन एक नए निवेशक को इसके बारे में पुरी जानकारी नहीं होती लेकिन निवेशक को NSDL Kya Hai इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है .

NSDL Kya Hai
NSDL Jankari In Hindi
आपको बता दे जिस प्रकार आपके पैसे बैंक में सुरक्षित रहते है उसी प्रकार सभी निवेशकों के शेयर या बांड डिपाजिटरी में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में जमा रहती है और सुरक्षित भी इंडिया में मुख्य रूप से दो डिपाजिटरी है, NSDL और CDSL और आज हम आपको इस ब्लॉग लेख में एनएसडीएल के बारे में बता रहे है की NSDL Kya Hai और NSDL के कार्य क्या है तथा एनएसडीएल की स्थापना कब हुवी जिससे की NSDL सम्बन्धित आपके सभी प्रश्नों के सवाल आपको इस लेख में मिल सके तो चलिए शुरू करते है|

NSDL Kya Hai (एनएसडीएल )

एनएसडीएल ( NSDL ) एक डिपाजिटरी है जहां पर निवेशकों के शेयर , बांड और सरकारी प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है , NSDL भारत की सबसे बड़ी तथा सबसे पहली डिपाजिटरी थी एनएसडीएल की स्थापना से निवेशकों को कागजी कारवाही में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल गया.

एनएसडीएल सिक्योरिटीज को कागजी फॉर्म में न रख कर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखता है इसके होने से सिक्योरिटीज का प्रबंधन करना बहुत आसान और सुविधाजनक हो गया हैं

एनएसडीएल  डिपाजिटरी भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE से लिंक है स्टॉक ब्रोकर के द्वारा निवेशकों के जो Demat Account खुलवाए जाते है वह डिपाजिटरी में ही खुलवाए जाते है , और भारत मे मुख्यतह दो डिपाजिटरी है NSDL और CDSL 

आसान शब्दों में NSDL को जाने तो एनएसडीएल एक बैंक की तरह है जिस प्रकार बैंक में हमारे पैसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहते है उसी प्रकार डिपाजिटरी में निवेशकों की सिक्योरिटीज जैसे शेयर बांड आदि इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहते है.

इतना पढ़ने के बाद NSDL Kya Hai ये आपको पता लग गया हो अब हम नीचे जानेंगे की एनएसडीएल की स्थापना कब हुवी और इसके कार्य क्या - क्या है|

NSDL की स्थापना 

8 नवम्बर 1998 को NSDL की स्थापना हूवी एनएसडीएल को BSC और कई बैंकों द्वारा स्पोंसर किया गया तथा एनएससी और IDBI बैंक द्वारा प्रमोट किया गया NSDL पहली अंतराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक डिपाजिटरी है तथा इसका हेड ऑफिस मुंबई में है|

NSDL का पूरा नाम ( NSDL Full Form In Hindi )

एनएसडीएल ( NSDL ) का पूरा नाम- नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड ( National Securities Depository Limited ) है।

एनएसडीएल ( NSDL ) के उद्देश्य

NSDL की स्थापना के पीछे कुछ उद्देश्य थे तभी एनएसडीएल की स्थापना की गई वो कौन-कौन से उद्देश्य थे चलिए जानते है,

  • NSDL का प्रमुख उद्देश्य था भारतीय वृत्तीय बाजार में होने वाली कागजी कारवाही को खत्म कर इलेक्ट्रोनिक माध्यम में सिक्योरिटीज को स्टोर करना और निवेशकों के कागजीय कारवाही में होने वाली देरी को सरल करना.
  • एनएसडीएल का उद्देश्य भारतीय वृत्तीय बाजार के जोखिम और लागत को कम कर दक्षता मे वृद्धि करना था.
  • NSDL का उद्देश्य भारतीय वृत्तीय बाजार की सुरक्षा और विश्वशनीयता को सुनिश्चित करना था.

NSDl Kya Hai , एनएसडीएल की स्थापना कब हुवी एनएसडीएल का उद्देश्य क्या था तथा NSDL Full Form क्या है ये तो हमने जान लिया चलिए अब एनएसडीएल के कार्यों के बारे में जानते है|

NSDL के कार्य क्या है ( Work Of NSDL In Hindi )

एनएसडीएल के कुछ मुख्य काम निम्न है जो हम आपको इस ब्लॉग लेख NSDL Kya Hai में बताएंगे

1- NSDL निवेशकों के शेयर , बांड आदि सरकारी प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रोनिक रूप में स्टोर करने का काम करता है.
2- एनएसडीएल Demat Account खुलवाता है.
3- एनएसडीएल अपने ग्राहकों के प्रतिभूतियो का रिकॉर्ड रखने का काम करता है.
4- स्टॉक मार्केट में होने वाले रोजाना के लेन देन को मैनेज करता है|
6- ग्राहकों के शेयर सम्बन्धित लेन देन के रिकॉर्ड को मेंटेन करने का काम भी एनएसडीएल करता है|

NSDL में खाता रखने के लाभ 

एनएसडीएल के बहुत सारे लाभ है जिनका आप फायदा ले सकते हो ये लाभ कौन - कौन से है चलिए जानते है,

1- एनएसडीएल के जरिए निवेशक तत्काल फंड ट्रांसफर तथा सिक्योरिटीज का पंजीकरण आसानी से करवा सकते है, एनएसडीएल के आने से पहले यही काम करने में 3-4 महीनों का समय लग जाता था|

2- एनएसडीएल में  सिक्योरिटीज के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है जिससे निवेशक को किसी भी प्रकार की परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़ता|

3- NSDL भौतिक प्रमाण पत्र से जुड़े सभी जोखिमों को समाप्त करता है|

4- पहले से कागजी कार्यवाही बहुत कम हो गई है क्योंकि एनएसडीएल सभी चीजे ऑनलाइन उपलब्ध कराता है|

5- निवेशकों को नॉमिनेशन की सुविधा देता है एनएसडीएल |

6- कागज़ीय कारवाही में होने वाली गलतियों को समाप्त करता है|

7- NSDL स्टॉक मार्केट में बेहतर संचार सुविधा की आपूर्ति करता है|

8- इसके आने से निवेशक कम लागत में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं|

NSDL के नुकसान

NSDL Kya Hai और एनएसडीएल के लाभ क्या है इसके बारे में तो हमने ऊपर जान लिया लेकिन अब हम जानेंगे की  एनएसडीएल में अकाउंट रखने के क्या नुकसान हो सकते है 

1- NSDL में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है जिसके चलते धोखाधड़ी की संभावना बढ़ रही है हालाकि ये बहुत सिक्योर है लेकिन फिर भी प्राइवेसी के कुछ मुद्दों के आधार पर Online लेनदेन में हैकिंग के मामले बढ़ रहे है , क्योंकि यहां सब कुछ ऑनलाइन होता है इसमें किसी भी प्रकार की फिजिकल जांच नहीं की जाती|

2- ऐसा नहीं कि सिर्फ SEBI के द्वारा ही NSDL को मैनेज किया जाता है बल्कि इसको चलाने वाली सस्थाओ द्वारा भी इसको मैनेज किया जाता है|

FAQ:  NSDL Kya Hai 

NSDL से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न है जिनके उत्तर हमने आसान भाषा में आपको नीचे दिए हैं,

प्रश्न- एनएसडीएल की स्थापना कब हुवी थी?
उत्तर- NSDL की स्थापना 8 नवंबर 1996 को हुवी थी |

प्रश्न- NSDL क्या है?
उत्तर- आपको बता दे की एनएसडीएल एक डिपाजिटरी है , जहां निवेशकों के शेयर , बांड , डीबेचर आदि इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में स्टोर रहते है|

प्रश्न - NSDL का मुख्यालय कहा पर स्थित है?
उत्तर- एनएसडीएल का मुख्यालय मुंबई में स्थित है|

प्रश्न- NSDL का Full Form क्या है?
उत्तर- National Securities Depository Limited|

प्रश्न- NSDL full form हिंदी में?
उत्तर - राष्ट्रीय सुरक्षा डिपार्टमेट लिमिटेड |

प्रश्न- भारत की प्रमुख डिपाजिटरी कोन - कोन सी है?
उत्तर- पहली NSDL दूसरी CDSL |

प्रश्न- CDSL का फुल फार्म क्या है ?
उत्तर- Central Securities Depository Limited|

ये भी पढ़े- 


आखरी शब्द- 

 इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की NSDL Kya Hai और इसकी स्थापना कब हुवी तथा एनएसडीएल के कार्य और उद्देश्य क्या है आशा करते है आपको ये ब्लॉग लेख पसंद आई होगी और अगर आप एक निवेशक को या निवेश करने की सोच रहे  हो तो आप को ये ब्लॉग लेख पढ़ कर NSDL की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमनें इस ब्लॉग लेख को बहुत ही सरल तरीके से हिंदी भाषा में लिखा है ताकि आपको एनएसडीएल के बारे में पढ़ने और समझने में दिक्कत न हो एनएसडीएल सम्बन्धित आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप कॉमेंट कर पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ' 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)