-->

My11Circle में First Rank Kaise लाये Tips And Tricks जानिए

V singh
By -
2
My 11 Circle Me First Rank Kaise Laye - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण ब्लॉग लेख में, और आज हम इस ब्लॉग लेख के माध्यम से आपको बताने वाले है, My 11 Circle ऐप्प के बारे में हम आज इस लेख में बात करेंगे की My 11 Circle App Kya Hai और My 11 Circle Me First Rank Kaise Laye तो अगर आप भी माय इलेवन सर्किल में Team बनाते हों तो आपके लिए ये Blog लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए इस लेख को पुरा जरूर पढ़े तभी आप My 11 Circle में जितने की सीक्रेट Tips and Tricks के बारे में जान पाओगे.

आज के समय में  Online Market में बहुत सारी Fantasy Gaming App आ गयी है, लेकिन सबसे बड़ी Fantasy App अभी तक Dream11, और My 11 Circle ही है, जिनमें आज के समय में करोड़ो लोग अपने दिमाग़, और Cricket, Football  आदि और भी Gaming की Knowledge यूज़ कर Team बनाते है, और एक अच्छी Rank पाने की कोशिश करते है.

इन Fantasy Gaming App में ज्यादातर Cricket में ही ज्यादा फोकस किया जाता है, क्योंकि उसमें इसमें अगर आप Mega Leage में First Rank प्राप्त कर लेते हों तो आप कुछ ही घंटो में करोड़पति तक बन सकते हों लेकिन My 11 Circle हों या कोई अन्य Fantasy game उसमें First Rank ला पाना बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि इसमें हर मैच में आपका कॉम्पीटिशन लाखों लोगों के साथ होता है, और आपको ऐसी यूनिक Team बनानी होती है, जो लाखों लोगों को पीछे छोड आपको First Rank पर ला सके.

अब बात आती है की क्या My 11 Circle Me First Rank या एक अच्छी रैंक प्राप्त करना मुश्किल है, तो ऐसा कहना सही नहीं होगा क्योंकि हर रोज बहुत सारे लोग My 11 Circle में एक अच्छी रैंक प्राप्त करने में सफल रहते है, और लाखों रूपये जीतते है, तो अगर आप भी माय इलेवन सर्किल गेमिंग ऐप्प में Team बनाते है, और एक अच्छी रैंक लाने का हमेशा प्रयास करते हों लेकिन ला नहीं सकते तो ये आप इस लेख को पुरा पढ़े चलिए My 11 Circle Me First Rank kaise laye ये जानने से पहले हम जान लेते है की आख़री ये My 11 Circle Kya Hai और क्या इसमें खेलना लीगल है, या नहीं |

My11Circle Me Winning Team Kaise banaye
My11circle hindi Jankari 

Table of Content (toc )

My11Circle App क्या है?

आपको बता दे की My11Circle App एक Online Fantasy गेमिंग ऐप्प है, जिसको Play Games24×7 Pvt.Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है, और इसी कंपनी के द्वारा वर्तमान में इसे मैनेज़ किया जाता है, यहाँ पर आप अपने नॉलेज के आधार पर  निम्न Sports जैसे  क्रिकेट, फुटबॉल,कबड़ी पर Team बना सकते हों और कुछ इंट्री फीस लगा कर कोई भी Contest ज्वाइन कर सकते हों, अगर आप यहाँ पर आईपीएल या फिर कोई बड़े मैच के दौरान Team बनाते हों और इसमें मौजूद Mega Contest को Join कर First Rank प्राप्त कर लेते हों तो आप कुछ की घंटो में करोड़पति बन जाओगे लेकिन ये जितना आसान दिखता है. उतना है नहीं क्योंकि क्योंकि हर कोई इंसान जो यहाँ पर Team बनाकर खेलता है वो First Rank या एक अच्छी रैंक लाने के लिए खेलता है.

और Fantasy App जैसे Dream11 की तरह ही आपको My11Circle में भी Lineup आने के  बाद टीम बनानी होती है या फिर पहले से बनायीं गयी Team को Edit करना पड़ता है, क्योंकि लाइनप आने के बाद ही पता चलता है की, आज के मैच में दोनों टीमों के वो कौन से 11-11खिलाडी होगें जो आज के मैच में खेल रहे है, लाइनअप टॉस होने के बाद इन Fantasy ऐप्प में आ जाती है लाइनअप आने के बाद आपको दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से उन बेहतरीन 11 खिलाड़ियों को सलेक्ट कर अपनी टीम बनानी पड़ती है, जो आपको लगे की ये आज के मैच में अच्छा खेल सकते है, और उसके बाद आपको सेलेक्ट किये 11 खिलाड़ियों में से एक को कप्तान ओर एक को वॉइस कप्तान बनाना पड़ता है, कप्तान, वॉइस कप्तान आपको उन्ही को बनाना है जिनका आपको लगे की ये आज के मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते है, तो इस प्रकार आपकी My11Circle App में टीम बन जाती है, लेकिन My11Circle में First Rank Kaise Laye इसके लिए  Tips and Tricks हमनें आपको निचे बताए है|

My11Circle App की जानकारी

App ka NameMy11Circle
company Play Games24×7 Pvt.Ltd
App ka Size24 MB
Google Play Store downloads5 Cr+
User Rating4.3 Star Out of 5 Star

My11Circle App Kaise डाउनलोड करें

अब आप MY 11Circle App को Google Play Store और App Store से भी डॉउनलोड कर सकतें हों और आप चाहो तो 
माय इलेवन सर्किल ऐप्प को Google से डाउनलोड कर सकते हों इसके लिए आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को Open करना है, और सर्च करना है My11Circle अब आपके सामने My11Circle की ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगी जहाँ आपको निचे Download Now के Option पर क्लिक करना है और My11Circle App को डाउनलोड कर लेना है, तथा My11Circle Me First Rank Kaise laye इसके बारे में हम आपको निचे बताया है |

My11Circle App Legal Hai

बहुत से लोग सोचते है की क्या यें My11Circle App में खेलना सुरक्षित है या नहीं तो आपको बता दे की ये  Legal App है जिसमें खेलना सुरक्षित है, क्योंकि यह कौशल का खेल है जिसमें टीम बनाने के लिए  दिमाग़ और नॉलेज का प्रयोग होता है, और भारतीय कानून के अनुसार जीन खेलों में खिलाडी को अपने कौशल को लागू करने की काफी आवश्यकता होती है, वे बिल्कुल कानूनी होते है.

लेकिन भारत के कुछ राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, असम,उड़ीसा तेलंगाना, सिक्किम, नागालैंड में इस प्रकार के गेम खेलने में मनाही है, अगर आप इन राज्यों से है तो आप सिर्फ My11Circle के अभ्यास प्रतियोगिता का आनंद ले सकते है, इन राज्यों के कानून के अनुसार My11Circle में नगद  प्रतियोगिता खेलने की मनाही है |

My 11 Circle में First Rank Kaise लाये 

आज के समय में करोड़ो लोग My11Circle में खेलतें  है और सबका एक ही सपना होता है Mega League में First Rank प्राप्त करने का लेकिन लेकिन लाखों बन्दों में से Fast Rank लाना या एक अच्छी रैंक लाना इतना आसान नहीं है, अगर आप My11Circle में First Rank या फिर एक अच्छी Rank लाना चाहते हों तो आपको लाखों लोगों से हट कर अपनी एक बेहतर Team बनानी होंगी, जो लाखों टीमों को पीछे छोड एक अच्छी Rank प्राप्त कर सके.

बहुत से लोग बोलते है, ये लक का खेल है, अगर आपकी किस्मत अच्छी होंगी तभी आप इसमें जीत सकते हों लेकिन ये संभव नहीं केवल किस्मत के भरोसे My11Circle में Mega League जितना मुश्किल है, आपको इसमें जितने के लिए बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है, आप इसमें न ज्यादा Risk लेकर Mega League जीत सकते हों और नहीं ज्यादा Safe खेल कर.

आपको My11Circle Me Mega League जितने के लिए अपने दिमाग़ का प्रयोग करते हुवे कुछ Tips And Tricks का प्रयोग करना पड़ता है, My11Circle में Mega League जितने की कुछ टिप्स ऐड ट्रिक हमनें निचे बतायी है, अगर आप इनको फॉलो कर Team बनाते हों तो कभी न कभी आप My11Circle में एक अच्छी Rank या First Rank प्राप्त कर ही लोगे.

आपको बता दे की My11Circle में Mega League खेलने वाले अधिकांश बन्दे तो Sefe Team के साथ जातें है, जो सिर्फ उन्ही खिलाड़ियों को अपने Team में रखते है जो रेसेंट फॉर्म में होते है, और बहुत से लोग First Rank में आने के लिए बहुत ज्यादा रिस्की टीम के साथ जाते है, जिंनके टीम में 6-7 खिलाड़ियों ऐसे होते है, जो  अधिकांश मैच में न ज्यादा बॉलिंग कराते न ही उनकी बेटिंग आती जिससे Mega Leage में अधिकाश लोग तो सिर्फ मैच शुरू होने के एक दो ओवरो के बाद ही Mega Leage में First rank या एक अच्छी Rank लाने से पीछे छूट जाते है, क्योंकि उनका कप्तान या वॉइस कप्तान आउट हों जाता है, लेकिन आपने भी जरूर गौर किया होगा की जो बंदा First Rank में आता है, उसकी टीम न ज्यादा Riski  होती और नहीं ज्यादा Safe यानी वो तोड़ा बहुत Risk लेता है लेकिन वो भी दिमाग से वो कैसे ये हमनें आपको निचे My11Circle Me Mega League जितने के टिप्स एंड ट्रिक्स में आसान भाषा में समझाया है आप जरूर पढ़े और My 11 Circle Me First Rank Kaise Laye जाने |

My11Circle Winning Tips and Tricks In Hindi

My11Circle हों या Dream11 हर जगह अगर आपको अच्छी Rank लाना है तो आपको सबसे अच्छी Team बनानी होंगी  तभी आप यहाँ पर एक अच्छी Rank प्राप्त कर सकते हों, लेकिन My11Circle में एक अच्छी Team कैसे बनाये ये सबसे बड़ा सवाल आज हर हर Fantasy Game खेलने वाले के मन में होता है.

आपको बता दे की My11Circle हों या फिर Dream11 हर जगह एक अच्छी रैंक लाना कुछ बातों पर निर्भर करता है जो निम्न है |

मैदान की जानकारी - आपको किस मैदान में मैच खेला जाना है उस की जानकारी होनी जरुरी है आपको मैदान की बाउंड्री का अंदाज होना चाहिए की इस मैदान में बाउंड्री कितने मीटर की किस साइट को है, इससे आपको लेफ्ट, राइट बैट्समैन को चुनने में हैल्प होती है |

पिच रिपोर्ट - अगर आप बिना पिच रिपोर्ट देखे My11Circal या और Fantasy Cricket Gaming App में Team बनाते हों तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होती है, जिससे आपकी Team एक अच्छी रैंक हासिल नहीं कर पाती आपको Team बनाने से पहले पिच रिपोर्ट जरूर देखनी है, की आज के मैच में Pich बैटिंग फ्रेंडली है या बॉलिंग फ्रेंडली और अगर बॉलिंग फ्रेंडली है तो पिच स्पिन बॉलरो को ज्यादा मदद करने वाली है या फस्ट बॉलरो को आपको ये जानकारी लेनी है, इससे आप एक अच्छी Team बना सकते हों और एक अच्छी Rank ला कर अच्छे पैसे जीत सकते हों |

बॉलर और बेटसमैन का इस मैदान में पुराना रिकॉर्ड - ये बात भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है आपको दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों में भी ध्यान देना है, जिनका इस मैदान में पुराना रिकॉर्ड अच्छा है, इससे आपको यह पता चलता है की ये खिलाड़ि इस मैदान में अच्छा कर सकते है, जिससे आप उनको अपने टीम में रख सकते हों इससे भी आपकी My11Circal में अच्छी रैंक लाने में मदद मिलेगी |

बॉलर और बेटसमैन का आपस में बैटल - यह जानकारी बहुत जरुरी है अगर आपको My11Circal में एक अच्छी Team बनानी है तो आपको दोनों टीमों के बॉलरो और बेटसमैन के बीच पुराने रिकॉर्ड को देखना है, जैसे मान ले ( उदाहरण - राशिद खान और विराट कोहली का आपस में सामना 10 मैचो में हुवा है, उसमें से राशिद खान ने सात बार विराट कोहली को आउट कर रखा है तो आपको अफगानिस्तान और इंडिया के मैच में राशिद खान को लेकर चलना है विराट को ड्राप करना है, ) इसी प्रकार आपको सभी बॉलरो और बेट्समैन के बीच बैटल के बारे में जानकारी ले Team बनाना है |

ये सभी जानकारी लेने के लिए आप Cricbuzz, Fantasy Youtube Channel, Fantasy Teligram Channel, या Google का उपयोग कर  सकते हों और एक अच्छी Team बना सकते हों |

My11Circle में विनिंग टीम बनाने की सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स

दोस्तों My11Circle में आपको एक अच्छी टीम बनाने के लिए कुछ हट कर सोचना पड़ेगा तभी आपकी टीम लाखों लोगों की टीम को पीछे छोड एक अच्छी Rank प्राप्त कर सकेगी कुछ Tips and Tricks निम्न है |

1- सबसे पहले आपको एक अच्छी Team बनाने के लिए ऊपर बताए गयी जानकारी को एकत्र करना है, जैसे आपको मैदान, पिच, खिलाड़ियों की जानकारी लेनी है जो आप, Cricbuzz, Youtube Teligram या Google में मिल जायेगी |

2- आपको दोनों टीमों के विकेट कीपर में से उस विकेट कीपर को चुनना है, जिसका बेटिंग ऑर्डर सही है, यानी जो जल्दी खेलने आता है, क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है की विकेट कीपर की खेलने की चांस ही नहीं आती जिससे वो हमें सिर्फ रंन आउट, या कैच के ही पॉइंट देकर जाता है |

2- अगर आप किसी Team के ओपनिंग बॉलरो  को ले रहे हों तो आपको दूसरी टीम के दोनों ओपनिंग बेटसमैनो को नहीं लेना है किसी एक को ही लेना है, क्योंकि आपके हिसाब से आपके ओपनिंग बॉलर First के ओवरों में विकेट जरूर लेगे तभी तो आप उनको अपनी टीम में चुन रहे हों |

3- आप अपने Team में उन बॉलरो को जरूर रखे जो डेथ ओवर में बॉलिंग करते हों क्योंकि लास्ट के ओवरों में विकेट लेने के चांस ज्यादा होते है |

4- आपको उन दोनों टीम के उन बेट्समैन को अपने team में रखना है, जिनका इस मैदान और एक दूसरी टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड हों |

5- इसी प्रकार आपको उन दोनों टीम के उन बॉलरो को भी अपनी टीम में रखना है जिनका इस मैदान और एक दूसरी टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉड हों |

My11 Circle में Mega League जितने की ट्रिक्स

6-  आपको ऊपर बताए गये बातों को ध्यान में रख कर 8 - 9 खिलाडी अपने टीम में चुन लेने है बाकी 2-3 खिलाडी आपको इन सबके विपरीत ऐसे चुनने है, जिनको बहुत कम लोगों ने चुना है लेकिन वो खिलाडी अच्छा खेलते है, चाहे वो बॉलर हों या ऑलराउंडर या बेट्समैन और उनमें से एक को अपने टीम का कप्तान या वॉइस कप्तान भी बना देना है, इससे ये होगा की अगर वो खिलाडी चल गये तो आप सीधे टॉप Rank में पहुँच जाओगे क्योंकि उनको बहुत कम लोगों ने चुना होगा जिससे आपके अच्छी रैंक में आने के चांस बढ़ जायेंगे |

महत्वपूर्ण जानकारी  - अगर आप सोच रहे हों की  My11Circle Me First Rank Kaise Laye तो आप My11Circle में अच्छी Rank लाने के लिए ऊपर बताए गये जानकारी ओर  टिप्स को ध्यान में रख अपने मन में मैच की एक स्क्रिप्ट बना ले की अगर में इस बॉलर को लेता हुँ तो मैंने इस बेटसमैन को ड्राप करना है, क्योंकि इस बॉलर का इस बेट्समैन के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है, और अगर में इस बेट्समैन को लेता हुँ तो मैंने इस बॉलर को ड्राप करना है क्योंकि इस बेट्समैन का इस फास्ट या स्पीन बॉलर के खिलाफ रिकॉड अच्छा है इस प्रकार आप अपने मन में एक अच्छी सी टीम बना सकते हों ओर My11Circle ऐप्प में अच्छी rank ला सकते हों |

इन सभी बातों को ध्यान में रख कर अगर आप Team बनाते हों तो आपके Mega League जितने के चांस बढ़ जायेंगे ओर अगर आप किसी दिन My11Circle में First Rank ला गये ना तो लोग आपको किस्मत वाला कहेगे लेकिन आपको ही पता होगा की My11 Circle में किस्मत के भरोसे रहने वाले अच्छी रैंक ला सकते है या नहीं क्योंकि किस्मत भी आपका तभी साथ देगी जब आप एक अच्छी Team बना पाओगे |

तो दोस्तों अभी तक आपने इस आर्टिकल में यह तो जान लिया की  My11Circle App Kya Hai, My11Circle App kaise Download kare, या फिर  My11Circle App Me First Rank Kaise Laye सम्बंधित Tips And Tricks लेकिन अब आपको ये भी बता देते है की My11Circal में आप किस प्रकार Team बना सकते हों |

My11Circle Team Kaise Banaye

माय इलेवन सर्किल  App में टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में My11Circle ऐप्प Open करना है, फिर आपको जिस भी मैच में Team बनाकर लगानी है उसपर क्लिक करना है |

अब आपको यहाँ 100 Credits Points मिलते है, जिसका यूज़ कर आपको अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होती है |

दोनों टीम के मिला कर 22 खिलाडी होते है जिसमें से किसी खिलाडी का Credit 10 होता है तो किसी का 9, 8 9.5 ऐसा लेकिन आपको 100 Credits में 11 खिलाड़ियों को लेना पड़ता है कैसे चलिए जानते है|

1- सबसे पहले आपको Player  केटेगरी पर क्लिक करना है, जैसे विकेटकीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर, बॉलर|

2- अब आपके सामने Category से रेलेटेड Player शो हों जायेंगे आपको सिंपल जिस खिलाडी को भी अपने Team में लेना है उसके आगे मौजूद Green Plus पर क्लिक कर उसे सलेक्ट कर लेना है |

3- इसी प्रकार आपको चारों Category में मौजूद खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को चुनना है और उनमें से एक को कप्तान ओर एक को वॉइस कप्तान बना कर next पर क्लिक करना है इस प्रकार आपकी टीम बन जायेंगी जिसके बाद आप किसी भी कॉन्टेस्ट में मौजूद Entry Fees Pay कर उस कॉन्टेस्ट में अपनी Team लगा सकते हों |

तो ये थीं प्रोसेस My11Circle App में Team बनाने की आप समझ ही गये होगें, आप My11Circle में बनायीं गयी Team को मैच शुरू होने से पहले एडिट कर सकते हों कैसे चलिए जानते है |

My11Circle में टीम एडिट कैसे करें

आपको इसकी जरुरत तब पड़ती है जब टॉस होने के बाद लाइनप आती है और आपके चुने गये खिलाडी में से कोई खिलाडी नहीं खेल रहा होता है जिसके बाद उसको एडिट कर उसकी जगह कोई दूसरा खिलाडी लेना पड़ता है My11Circle में Team Edit करने के लिए क्या करना पड़ता है, चलिए जानते है,

1- सबसे पहले आपको My11Circal ऐप्प Open कर उस मैच  पर जाना है, जिसमें आपने Team लगायी है |

2- अब आपको screen में निचे Create / Edit Team का  Option मिल जायेगा जिसपर क्लिक कर आप  अपनी टीम Edit कर सकते हों |

3- Team Edit करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है और कप्तान, वाइस कप्तान  को चुन Save Team पर क्लिक करना है |

तो इस प्रकार आप My11 Circle में Team को Edit कर सकते हों जो आप मैच शुरू होने से पहले कितने भी बार कर सकते हों |

My11Circle Se Paise कैसे कमाए

माय इलेवन सर्किल ऐप्प में आप या तो टीम लगाकर अच्छी रैंक ला पैसे कमा सकते हों या फिर आप इसमें इनविटेशन लिंक अपने दोस्तों को भेज उन्हें इस ऐप्प में ज्वाइन करा पैसे कमा सकते हों आपकी भेजी गयी इनविटेशन लिंक के द्वारा अगर कोई इस पर ज्वाइन होता है तो आपको 55 रूपये मिलते है साथ ही 500 का कैश बोनस भी मिलता है, जिसको आप कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने में यूज़ कर सकते हों तो इस प्रकार आप My11Circle App से पैसे कमा सकते हों |

My11Circle में जीते पैसे को कैसे Withdraw करें

अगर आप My11Circle ऐप्प में पैसे जीत गये हों तो आप उसे आसानी से Withdraw कर सकते हों, और जीते रुपयों को कुछ ही मिनटो में अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हों, यहाँ पर मिनिमम विथड्रॉल अमाउंट 100 रूपये है, यानी आप 100 से कम रूपये जीते हों तो आप यहाँ पर उन्हें Withdraw नहीं कर सकते चलिए जानते है My11Circle में Winning Amount को कैसे Withdraw करें |

1- सबसे पहले आपको मोबाइल में  My11Circle ऐप्प Open करना है |

2- अब My11Circle ऐप्प का होम पेज आपके सामने होगा जहाँ आपको  सबसे निचे दायी और More के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

3- अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको Withdrawals के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

4- अब आपको Request Withdrawals के Option पर क्लिक करना है |

5- अब आपको जितना भी अमाउंट विथड्रॉल करना है वो डालना है ध्यान रहे Amount कम से कम 100 होना चाहिए |

6- Amount डालने के बाद आप अपनी UPI या फिर Bank Account  की डिटेल भर आसानी से पैसे विथड्रॉल कर सकते हों |

7- पैसे कुछ मिनटो में ही आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे जिसका मेसेज आपको मिल जायेगा |

My11Circle में खेलने पर आप किन बातों का ध्यान रखे ताकी आप ज्यादा लॉस में न जाओ

1- आपको अपने काम के पैसे को My11Circal में नहीं डालना है |

2- आप उतने ही पैसों से My11Circal में खेले जितने अगर आप हार भी गये तो आपको ज्यादा कुछ फर्क न पड़े |

3- आप My11Circal में हर मैच को कवर न करें आप उन्ही मैच में टीम  बनाये जिस मैच की आपको अच्छी नॉलेज हों और जिसमें आप एक अच्छी टीम बना सकते हों |

4- आप कभी भी दूसरों की विनिंग देख कर इसमें न खेले क्योंकि बहुत से लोग दूसरों की विनिंग देख कर ज्यादा एक्साइटेड हों जाते है ओर  इसमें बहुत सारा पैसा लगा देते है और लॉस में चले जाते है |

5- आप बिना मैच की रिसर्च किये बिना कभी इसमें Team न बनाये इससे आपको ज्यादा लॉस ही होगा |

6- लक के भरोसे टीम बनाने से आप यहाँ नहीं जीत सकते अगर आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज नहीं है तो तब भी आप इसमें टीम बना सकते हों जिसके लिए आप मैच की जानकारी Cricbuzz, Fantasy Youtube Channal, टेलीग्राम चैनल या Google से ले सकते हों |

FAQ:- My11Circle Me First Rank Kaise laye 

प्रश्न - My11Circle से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर -आप माय इलेवन सर्किल में दो तरीकों से पैसे कमा सकते हों, पहला इसमें टीम बनाकर अच्छी रैंक लाकर पैसे कमा सकते हों दूसरा अपने दोस्तों के साथ Refer करके |

प्रश्न - My11Circle में Mega Contest जितना संभव है?
उत्तर - जी हाँ आप My11Circle में Mega Contest जीत सकते हों लेकिन इसके लिए आपको  मैच के बारे में अच्छे से  रिसर्च कर अपनी टीम दूसरे लोगों से हटकर बनानी होंगी |

प्रश्न - My11Circle में First रैंक लाने वाले असली लोग होते है क्या?
उत्तर - जी हाँ My11Circle में First रैंक लाने वाले असली लोग होते है |

प्रश्न- My11Circle और Dream11 में कौन बेहतर है?
उत्तर- हमारी जानकारी के अनुसार दोनों ही 100% Genwin App होने के साथ भरोसेमंद भी हैं. यह एक बहुत ही अच्छे Fantasy Sports प्लेटफॉर्म हैं , जो लोगो को घर बैठे अपने स्किल और नॉलेज के आधार पर होने वाले मैचों में टीम बना कर पैसे कमाने का मौका देती हैं. आपकों बता दे की ज्यादातर लोग इन दोनों ऐप में से ही एक ऐप में खेलना पसंद करतें हैं।

प्रश्न- My11Circle के CEO कौन हैं ?
उत्तर - भाविन पंड्या

प्रश्न - My11Circle के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं ?
उत्तर - सौरव गांगुली माय इलेवन सर्कल के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Reed More Post
👇👇👇👇

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग लेख   My11Circle में First Rank Kaise Laye में हमनें आपको बताया की My11Circle App Kya Hai इसमें Team कैसे बनाए तथा My11Circle में एक अच्छी  Team बनाने के Tips And Triks तथा ओर भी इस ऐप से सम्बंधित जानकारी आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होंगी 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


( Disclaimer - ये ब्लॉग लेख केवल आपको My11Circle की जानकारी देने के लिए लिखा है हम ये नहीं कहते की आप इस ऐप को डाउनलोड कर इसमें खेलों | My11circle App एक Fantasy Cricket Gaming App है, इसमें वृत्तीय हानि होने की संभावना है , कृपया आप इसमें अपने स्वयं के Risk पर सोच समझ कर खेले )

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें