-->

Top 15 Village Business Ideas | गाँव में किये जाने वाले बिजनेस आइडिया

V singh
By -
0

 नमस्कार दोस्तों  आज के समय में सरकारी नौकरी या एक अच्छी नौकरी पाना कितना अधिक मुश्किल हों गया है ये आप सभी लोग जानते ही है,आज पुरे देश के युवाओं का बेरोजगारी से बुरा हाल है,हर कोई रोजगार की तलाश में लगा है पर एक अच्छा रोजगार पाना बहुत मुश्किल है, इसी लिए आज हम गाँव के बेरोजगार लोगों, युवाओं के लिए Top 15 Village Business Ideas लेकर आये है, जिनमें से एक बिजनेस को पकड़ आप बहुत सारे पैसे आज के समय में कमा सकते हों |

Village Business Ideas
Village Business Ideas

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सिर्फ गाँव में किये जाने वाले बिजनेस के बारे में  ( Village Business Ideas in Hindi )आइडिया देंगे आपका काम होगा की आपको उसमें से एक बिजनेस आइडिया  को अपने लिए चुनना है, तथा उसके बारे अच्छे से जानकारी लेनी है तब जाकर उस बीजनेस को शुरू करना है.

अक्सर गाँव में रहने वाले लोग सोचते है,की गाँव में कोई रोजगार नहीं है, रोजगार तो शहरो में होता है ओर वो रोजगार की तलाश में शहरों में चले जाते है, ओर वहाँ जाकर 15- 20 हजार की नौकरी करते है पर आज हम गाँव में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए यह कहना चाहेगे की आप चाहो तो गाँव में बहुत सारे बिजनेस कर  महीने के अच्छी खासी नौकरी से भी अधिक अच्छे खासे पैसे कमा सकते हों बस आपको अपनी सोच बदलनी होंगी ओर दिमाग़ से काम करना होगा |

गाँव में बिजनेस करने के लिए आपको थोड़े बहुत पैसो की जरूर पड़ेगी क्योंकि आप जानते ही है,की बिना पैसा लगाए बिजनेस नहीं किया जा सकता क्योंकि एक छोटे स्तर पर बिजनेस की शुरुवात करने के लिए भी पैसों की जरूर पडती है, वो कहते है ना पैसा ही पैसा बनाता है, क्योंकि गाँव में किये जाने वाले बिजनेस आइडिया  (Village Business Ideas in Hindi ) तो हम आपको बता देंगे लेकिन उनको शुरू करने के बारे में तो आपको सोचना होगा |

गाँव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? ( Gaon me Kya Business Suru Kare )

अक्सर आप लोग अपनी छोटी मोटी नौकरी को छोड कर एक अच्छा बिजनेस करने की सोचते होगें लेकिन कौन सा बिजनेस किया  जाये इसके बारे में सोचते - सोचते  थक जाते होगें की आखिर कौन सा बीजनेस किया जाये लेकिन आप परेशान न हों हम आज गाँव में किये जाने वाले बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi ) लेकर आये है निचे  हम आपको Top 15 Village Business Ideas के बारे बताने वाले है,जिनमें से आपको कोई भी बिजनेस अच्छा लगे तो आप उसके बारे में जानकारी ले कर उसे शुरू कर सकते हों और अपने मालिक खुद बन सकते हों |

गाँव में किये जाने वाले बिजनेस आइडिया  (Top 15 Village Business Ideas )

1- टेन्ट हॉउस का बिजनेस ( Tent House Business )

2- बकरी पालन बिजनेस ( Goat Farming Business )

3- मुर्गी पालन बिजनेस ( Poultry Farming Business )

4- दूध डेयरी बिजनेस ( Milk Dairy Business )

5- अचार का बिजनेस ( Pickle Business )

6- मशरूम खेती का बिजनेस ( Mushroom Farming Business )

7- चाय की दुकान का बिजनेस ( Tea Shop Business )

8- किराने का बिजनेस ( Grocery Business )

9- फूलों का बिजनेस ( Flower Business )

10- सब्जी का बिजनेस ( Vegetable Business )

11- आटा चक्की का बिजनेस ( Flour Mill Business )

12- लेबर कॉन्टेक्टर का बिजनेस ( Laver Contactor Business )

13- हैयर सेलून का बिजनेस ( Hair Salon Business )

14- कपडे सिलने का बिजनेस ( दर्जी ) ( Tailor )

15- मोबाइल रिचार्ज ओर रिपेयर की दुकान ( Mobile Recharge Repairing Business )

16- आइसक्रीम बनाने का बिजनेस  

तो दोस्तों ये थे गाँव में किये जाने वाले बिजनेस आप इनके अलावा भी बहुत सारे बिजनेस कर सकते हों आशा करते है आपको Top 15 Village Business Ideas | गाँव में किये जाने वाले बिजनेस आइडिया की ये जानकारी पसंद आयी होंगी

गाँव में रह कर ऑनलाइन ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके 

दोस्तों अपनी बेरोजगारी को हटाने के लिए आपको खुद मेहनत करनी पड़ेगी न की दूसरों को इस लिए अपने आप को बेरोजगार न समझें मेहनत करते रहे अपने दिमाग़ को अच्छी जगह लगाए आप एक दिन जरूर सफल होगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)