Multibagger Stocks Kya Hote Hai: नमस्कार दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाने की सोच रहे हों तो उससे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में हर छोटी - बड़ी जानकारी पता होनी चाहिए आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में बतायेंगे की आखिर मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते है? Multibagger Stocks Jankari In Hindi तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पुरा पढ़े और अपनी शेयर मार्केट की नॉलेज को बढ़ाये |
आज हर कोई अपने पैसे को Invest कर लाखों,करोड़ों रुपया कमाना चाहता है, आप भी कमाना चाहते होगें लेकिन आप सोच रहे होगें की आप अपने पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करें जहाँ से आपको रिटर्न कई गुना ज्यादा मिले तो आप Multibagger Stocks में Invest कर सकते है, आज न सिर्फ विदेशी लोग बल्कि भारतीय लोग भी अपने पैसे में अच्छा रिटर्न पाने के लिए उसे स्टॉक्स , क्रिप्टो, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में इन्वेस्ट कर रहे है,ओर अच्छे पैसे भी बना रहे है,
Multibagger Stocks in Hindi |
Market में कुछ ऐसे भी Stocks होते है जिसमें पैसे लगाने पर वह कुछ समय में कई गुना रिटर्न या यू कहे की 100 गुना या उससे भी अधिक रिटर्न दे सकते है, बहुत सारे Invester ऐसे होते है,जो इसी प्रकार के stocks को खोज कर उसमें पैसे लगाते है,ओर करोड़ों रूपये कमाते है.
अब बात आती है की आप Multibagger Stocks कैसे खोज सकते है ओर उनमें पैसे इन्वेस्ट कर 100 %, 200%, 300% या उससे भी अधिक रिटर्न कैसे कमा सकते है,
इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते है? Multibagger Stock kaise Find kare, इसके बारे में सारी जानकारी देंगे इसलिए ध्यानपूर्वक इसे पुरा पढ़े |
मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते है? ( Multibagger Stocks Jankari in Hindi )
मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में ज्यादा जानने से पहले हमें ये जानना होगा की आखिर मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते है? ( What Is Multibagger Stocks In Hindi )
तो दोस्तों Multibagger Stocks को अगर सरल भाषा में समझें तो ये स्टॉक वो स्टॉक्स होते है, जिनमें अगर हम एक बार Invest करते है तो ये बार - बार हमें रिटर्न देते है,यानी की ऐसे स्टॉक्स जिनकी कीमत खरीदते समय बहुत कम हों लेकिन कुछ समय बाद वो आपको 100%, 200% 300% या उससे कई अधिक रिटर्न दे दे ऐसे स्टॉक को ही मल्टीबैगर स्टॉक कहते है |
अगर आपको इस टाइप के स्टॉक खोजना है, तो आपको शेयर बाजार की पुरी जानकारी होनी चाहिए,साथ ही आपको एक बड़े Invester की तरह सोच कर अच्छे से कंपनीयों के बारे में रिसर्च करना होगा क्योंकि स्टॉक Multibagger तब बनाता है,जब कंपनी ग्रोथ करें, कंपनी के ग्रोथ के पीछे बहुत सारी वजह हों सकती है, जिनको आपको अच्छे से जानना होगा.
मल्टीबैगर स्टॉक खोजने के लिए क्या करें?
दोस्तों आपने News Channel में या फिर News Paper में कभी न कभी सुना होगा की इस Investar ने कुछ साल पहले इस कंपनी के स्टॉक में Invest किया था ओर आज उसी Stock ने उसे 100 गुना या हजारों गुना रिटर्न दिया है,और वो कॅरोड़पति बन गया अब आप सोचते हों की इतना गुना रिटर्न कैसे संभव है, लेकिन दोस्तों आपको बता दे की ये सब संभव है मल्टीबैगर स्टॉक से लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना हर किसी की बात नहीं इसके लिए आपके पास शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपको कम्पनीयों के बारे में रिसर्च करना भी आना चाहिए, चलो अब हम आपको बताते है आप मल्टीबैगर स्टॉक खोजने के लिए क्या कर सकते है,ओर आपको इसके लिए कंपनी के बारे में क्या रिसर्च करना होगा
कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ
किसी भी कंपनी के Revenue और Profit में लगातार ग्रोथ चल रही है,तो तभी वो आपको Maltibergger रिटर्न दे सकती है क्योंकि Revenue और Profit में लगातार ग्रोथ कंपनी के लिए अहम है, इसी से कंपनी एक छोटी कंपनी से बड़ी कंपनी बन सकती है, अगर कोई कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफिट कमा कर एक अच्छा खासा Revenue जनरेट कर रही है,तो मार्केट कंपनी के प्राइज को ज्यादा वेल्यू देगा, इस लिए आपको रिसर्च कर उसी कंपनी के स्टॉक को चुनना होगा जिस कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ देखी जा सकती है |
कंपनी के PE Ratio को देखे
किसी भी कंपनी के PE Ratio को देख कर यह पता लगाया जा सकता है, की कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होंगी या नहीं क्योंकि यह कंपनी के वैल्यूएशन को दर्शाता है,अगर Company का PE Ratio अधिक है तो समझ जाइये की मार्केट में उस कंपनी की शेयर की कीमत और भी बढ़ सकती है |
किसी कंपनी का PE Ratio दो कारणों से बढ़ाता है पहला जब कंपनी अच्छे से काम कर रही हों और उसका प्रॉफिट भी अच्छा हों रहा हों दूसरा कंपनी मार्केट में नई हों और मार्केट को लगे की इसका फाइनेंशियल पोजीशन मजबूत है, जिस कारण इसका PE Ratio अधिक ही रहेगा |
इन दोनों ही कारणों में कंपनी का PE Ratio बढ़ने के साथ साथ कंपनी के शेयर ( Stocks ) की क़ीमत भी बढ़ेगी और कंपनी का शेयर Multibagger बनने के चांस भी रहेंगे |
कंपनी का ऋण ( Debt to Equity )
आपको Multibagger Stocks की खोज के लिए कंपनी के ऋण में भी ध्यान देना होगा की उस कंपनी ने कितना कर्ज लिया है,और क्या वो कंपनी अपने कर्ज को कम कर रही है या नहीं ज्यादा कर्ज होने से आगे चल कर कंपनी के काम काज में असर पड़ सकता है ओर अगर कंपनी कर्ज फ्री है तो वो अपने प्रॉफिट का ज्यादातर हिंसा बिजनेस को बढ़ाने में लगाएगी और कंपनी के ग्रोथ होने पर उस कंपनी के स्टॉक्स के प्राइज भी बढ़ेगा, विशेषज्ञों के अनुसार व्यापक रूप से ऋण का इक्विटी अनुपात 0.3 से अधिक नहीं होना चाहिए |
अच्छे सेक्टर को चुने
अच्छे सेक्टर की पहचान करना भी जरुरी है, आप ऐसे सेक्टर को चुने जिसमें आपको अच्छी जानकारी हों आपको यह भी देखना होगा की क्ररेंट सीनैरीयों में किस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ है, ओर उसके बारे में जानकारी लेकर उस सेक्टर से जुडी सबसे मजबूर कंपनीयों की पहचान करनी होंगी और एक अच्छे स्टॉक को चुनने के लिए आपको अर्थव्यवस्था पर नजर बनाये रखना होगा |
कंपनी डिविडेंट दे रही है या नहीं
आपको कंपनी के मुनाफे पर ध्यान देना होगा और क्योंकि लगातार मुनाफे में चल रही कंपनी अपने प्रॉफिट का एक एक हिस्सा निवेशकों को डिविडेंट बाटने में करती है,ओर कंपनी के Multibagger बनाने के लिए कंपनी का अच्छा मुनाफा लाना जरुरी है, और डिविडेंट भी तब बाटा जाता है जब कंपनी अच्छे मुनाफे में हों इस लिए Multibagger Stock खोजने के लिए कंपनी डिविडेंट दे रही है या नहीं इसको भी जानना जरुरी है |
Maltibagger Stock में Invest करना चाहिए
इसका जवाब आपको खुद ढूढ़ना होगा, क्योंकि Multibagger Stocks खोजना सरल नहीं है, इसके लिए आपको बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी ओर रिसर्च करने के लिए आपको स्टॉक्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि हर कोई निवेशक Multibagger Stocks को नहीं खोज सकता.
अगर आपने हाल ही में Stock Market में निवेश करना शुरू किया है, तो सबसे पहले आप मार्केट के बारे में अच्छे से हर छोटी मोटी जानकारी जाननी पड़ेगी क्योंकि आप किसी भी स्टॉक को Multibagger Stock समझ कर उसपर अपना पैसा invest करते हों तो आपको बहुत नुकसान भी उठाना पडता है.
Maltibagger Stocks को खोजन बहुत मुश्किल काम है लेकिन नामुमकिन नहीं है बस इसको खोजने के लिए आपको कंपनी के कुछ चीजों के बारे में रिसर्च करना होता है, अगर आपकी रिसर्च अच्छी रही तो आपको बहुत फायदा हों सकता है, और अगर रिसर्च में कुछ भी गलती हुवी तो आपको बहुत नुकसान भी उठाना पड़ सकता है |
मल्टीबैगर स्टॉक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
आखिर शब्द
आशा करते है दोस्तों आपको मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते है? Multibagger Stocks Jankari In Hindi ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आयी होंगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा,आप अगर चाहो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हों ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.