नमस्कार दोस्तों आज हम आपको चींटी से जुड़े रोचक तथ्य Facts & Information About Ants In Hindi लेकर आये है, जिससे आपको चींटीयों के बारे में अच्छी जानकारी पता चल जायेगी.
चींटी से जुड़े रोचक तथ्य | Facts & Information About Ants In Hindi
Ants Rochk Tathy Hindi |
Facts About Ants In Hindi - आज हम आपको नन्हें जीव चीटियों के बारे में बतायेंगे जो हमें बहुत कुछ सिखाती है, पुरी दुनिया में चींटीयों की 12000 से अधिक प्रजातियों का अभी तक वर्गीकरण हों चूका है, और एक अनुमान के मुताबित इनकी लगभग 10000 प्रजातियां और है, यह एक सामाजिक जीव है, यह एक सामाजिक जीव है,
चींटी का वैज्ञानिक वर्गीकरण ( Ant Scientific Classification )
चींटी से जुड़े रोचक तथ्य ( Facts About Ants in Hindi )
1- पृथ्वी पर चिटियाँ लगभग 130 मिलियन सालों से रह रही है.
2- पुरी दुनिया में चिटियों की 12000 प्रजातियां मौजूद है.
3- इस दुनिया में हर एक इंसान के पीछे लगभग 1 मिलियन चिटियाँ है.
4- चिटियों का औसतन जीवन काल लगभग 28 साल होता है.
5- कुछ चिटियों के बिल जमीन में 2 फिट तक गहरे होते है.
6- रानी चींटी के पंख होते है.
7- इंसान और चींटी ही एसी प्रजाति है जो अपना भोजन इकठा करके रखते है.
8- चिटियाँ कभी भी सोती नहीं है.
9- चींटी मर जाती है तो उसके शरीर से एक कैमिकल निकलता है, जिससे दूसरी चिटियों को पता चलता है,की यह चींटी मर गयी है,अगर एक जिन्दा चींटी में वह कैमिकल डाल दिया जाये तो चिटियाँ उसे भी मरा हुवा समझेगी.
10- लगभग 24 घंटे तक चिटियाँ पानी के अंदर भी जिन्दा रह सकती है.
Interesting Facts About Ants In Hindi
1- जिस जमाने में डायनासोर होते थे तब भी चिटियाँ हुवा करती थीं.
2- रानी चींटी लगभग 30 साल तक जीती है.
4- चिटियाँ एक दूसरे को भी डंक या काट सकती है.
5- चिटियाँ एक वर्ग मिल में प्रतिवर्ष लगभग पचास टन मिट्टी को स्थानांतरित करती है.
6- चिटियों में फेफड़े नहीं होते जिस कारण वो पुरे दिन पानी के अंदर भी रह सकती है.
7- चिटियों के दो पेट होते है, जसमें एक में वो अपने लिए भोजन एकत्र करती है,और दूसरे में अपने दोस्तों के लिए.
8- नर चिटियों का मुख्य कार्य मादा चिटियों से सम्भोग करना होता है, सम्भोग के बाद वो ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहते.
9- जो रानी चींटी होती है वो आकार में और चिटियों से बड़ी होती है.
10- और कीड़ो के मुकाबले चिटियों का जीवन काल ज्यादा होता है.
Amazing Facts About Ants in Hindi
1- फेफड़ों के बदले चींटी के शरीर में छोटे - छोटे छेद होते है, जिनसे ही वो ऑक्सीजन लेते है,और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर छोड़ते है.
2- केवल नर और रानी चींटीयों के पंख होते है.
3- चींटीयों की कालौनी होती है.
4- दुनिया की सबसे बड़ी चींटीयों की कालोनी कैलिफोर्निया में है, जो 600 मील तक फैली हुवी है.
5- दुनिया में सबसे बड़ी चींटी दक्षिण अफ्रीका में पायी जाती है,जिसकी लम्बाई तीन सेंटीमीटर तक होती है.
6- फायर चींटी लगभग नौ घंटे / दिन सोती है.
7- चीटियों की कॉलोनी में लगभग 20 % चींटीयाँ ऐसी होती है,जो कोई भी काम नहीं करती.
8- दुनिया की सबसे छोटी चींटी लगभग दो मिलिमीटर लम्बी है.
9- दुनिया की सबसे बड़ी चींटी के मस्तिष्क में दुनिया की सबसे छोटी चींटी फिट हों सकती है.
10- चींटी मांसाहारी भी होती है.
चींटी से जुड़े रोचक तथ्य
1- बुलेट चींटी के डंक को दुनिया का सबसे दर्दनाक डंक कहाँ जाता है इसके डंक का दर्द गोली लगने जितना खतरनाक होता है.
2- अंटार्कटिका को छोड हर एक महाद्वीप में चिटियाँ पायी जाती है.
3- चीटियों के कान नहीं होते है और कुछ चीटियों की तो आँखे भी नहीं होती.
4- अब तक मिली चींटीयों की सबसे बड़ी कालोनी या घोंसला 3700 मील चौडी थीं.
5- चिटियाँ अपने आकर के अनुसार दुनिया में सबसे मजबूर जीवों में से एक है.
6- दुनिया में कई जगह इंसानों द्वारा चिटियों को व्यंजन के रूप में खाया जाता है.
7- एशियाई वीवर चिटियाँ अपने वजन से लगभग 100 गुना ज्यादा भार उठा सकती है.
चीटियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
एक चींटी अपने शरीर के भार से लगभग 50 गुना अधिक वजन उठा सकती है, और यह एक बड़े समूह में रहते है,और साथ मिलकर काम करते है,जिससे ये एक बड़ी वस्तु को एक जगह से दूसरे जगह लेजा पाते है|
एक मनुष्य के पीछे इस दुनिया में लगभग 1 मिलियन से अधिक चिटियाँ है, आप सोच सकते हों की इनकी जनसंख्या कितनी ज्यादा होंगी|
चिटियाँ अपने आँखो का इस्तेमाल आसपास देखने के लिए नहीं करती वैसे भी जीन चिटियों की आँखे होती है, उनकी आँखे केवल 1- 2 फिट ही देखने योग्य होती है, वो अपने सिर में बने एंटीना से अपने आस पास के वस्तुओ को समझतें है, अपने और आ रहे खतरे को महसूस करते है, तथा अपने साथियों की पहचान करते है|
चींटी का जीवन चक्र अन्य सामाजिक कीड़ो जैसे तितलियाँ, मधुमक्खीयाँ आदि की तरह ही होता है, सबसे पहले अंडा, फिर लार्वा, प्यूपा, फिर वयस्क |
बुलेट चींटी का डंक को सबसे खतरनाक डंक माना जाता है,अगर ये आपको काटले तो आपको इतना तेज दर्द होगा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते तभी इसका नाम बुलेट चींटी है,यानी बुलेट लगने जितना दर्द.
चिटियाँ एक लाइन में कैसे चलती है, जबकि उनकी आँखे तो सिर्फ दिखावे की होती है,फिर चिटियों को कैसे पता चलता है,की हमें एक लाइन और इस चींटी के पीछे चलना है, यह ऐसे संभव हों पाता है की चलते समय चिटियाँ एक प्रकार का रसायन छोड़ती है जिसे फेरोमोंन कहाँ जाता है, और इसी रसायन की गंद शुघ पीछे वाली चींटी आगे वाले के पीछे चलती है,इसी प्रकार चींटीयाँ एक लाइन में चलती है|
चिटियाँ हमें क्या सीखती है
चिटियाँ हमें मील - जुल कर रहना सीखाती है
चिटियाँ हमें सिखाती है, मील - जुल कर कठिन से कठिन काम को कर दिखाना
चिटियाँ हमें सिखाती है, शरीर को स्वस्थ और मजबूत करना
तो दोस्तों आशा करें है आपको चिटियों के बारे ये जानकारी पसंद आयी होंगी ओर इस ब्लॉग पोस्ट चींटी से जुड़े रोचक तथ्य ( Facts & Information About Ants In Hindi ) को पढ़ कर आपको चिटियों के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.