-->

भालू के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Bear In Hindi

V singh
By -
0

Bear facts in hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको भालुओं के बारे में जानकारी और भालू के बारे में रोचक तथ्य, polar Bear facts in hindi, आदि बतायेंगे जिससे भालूओ के  बारे में आपको जानकारी मिल सके |


भालू जिसको रीछ भी कहाँ जाता है,यह एक स्तनधारी प्राणी है भालू को अंग्रेजी में Bear कहाँ जाता है,वही इसका वैज्ञानिक नाम Ursidae है, पुरी दुनिया में भालू की आठ  प्रजातियां मिलती है, जिनमें से ध्रुवीय भालू ( Polar Bear ) सिर्फ मांसाहारी भोजन यानी मछली,सील आदि को खाता है, वही बड़ा पांडा सिर्फ बांस की टहनिया या पत्तियाँ खाता है,और बाकी बचें 6 प्रजाति के भालू सर्वाहारी होते है,जो मांस के साथ ही पौधों,फल आदि को भी खाते है,


भालू एक बड़े शरीर का जानवर जिसके शरीर में घने बाल होते है, इनकी टांगे मोटी होती है तथा बाजु लम्बे होते है,इनकी विशेष प्रकार की नाख के कारण इनकी सुघने की क्षमता बहुत तेज होती है , इनके पंजो में जो नाख़ून होते है,वो काफी सख्त होते है, और काफी तेजी से बढ़ते है,

ज्यादातर नर भालू एकांत में अकेले रहना पसंद करते है, जिस और वो केवल प्रजनन के दौरान ही मादा भालू के साथ रहते है.

ये भी पढ़े - सांपों के बारे में रोचक तथ्य

Facts About Bear In Hindi
Intresting Facts Bear 

 भालू का वैज्ञानिक वर्गीकरण

नाम भालू , रीछ, Bear
वैज्ञानिक नाम अरसिडाइ
जगत जंतु
संघ कौरडेटा
वर्ग स्तनधारी
गण मांसाहारी
उपगण आर्कटोइडेया
कुल अरसिडाइ

भालू के प्रकार

केवल आठ प्रकार के भालू इस दुनिया में पाये जाते है जो निम्न है

  • एशियाई  भालू
  • ब्लैक बियर
  • ब्रॉउन बियर
  • जाइंट पांडा
  • पोलर भालू
  • स्लॉथ बियर
  • स्पेकटाकलड बियर
  • सन बियर 

भालू के बारे में रोचक तथ्य ( Facts About Bear In Hindi )

1- माइक्रोस्कोप की मदद से भालू के दांतो में मौजूद छल्लो को देखने पर भालू की उम्र का पता लगाया जा सकता है |

2- जगली नर भालू की अधिकतम उम्र लगभग 30 वर्ष तक होती है |

3- मादा भालू की अधिकतम उम्र लगभग 45 वर्ष तक होती है |

4- धुरुवीय भालू मांसाहारी होते है,जबकि बाकी भालू सर्वभक्षी होते है वो मांस के अलावा पौधों, फल आदि का सेवन भी करते है |

5- भालू लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भाग सकता है |

6- विश्व का सबसे साधारण भालू भूरा भालू होता है |

7- पुरी दुनिया में भालुओं की आठ प्रजातियां मौजूद है |

8- कुछ भालुओं की प्रजाति अपने पिछले टागो में भी चल सकती है |

9- ध्रुवीय भालू बिना रुके लगभग 160 किलोमीटर से भी ज्यादा तक तैर सकता है |

ये भी पढ़े - Facts About Lion in Hindi🦁🦁🦁

10- एक सामान्य भालू की दिल की गति  प्रति मिनट 40 होती है, जबकि एक शीतकालीन नींद में सोये भालू की दिल की गति प्रति मिनट 8 होती है |


ध्रुवीय भालू के बारे में रोचक तथ्य ( Facts About Polar Bear in Hindi )

1- ध्रुवीय भालू और भलुओं की तुलना में बहुत अच्छा तैराक होता है |

2- तैरने - तैरते  ध्रुवीय भालू पानी में लगभग 8 फुट लम्बी छलाग लगा सकता है |

3- ध्रुवीय भालू भालू की सभी प्रजातियों में सबसे बड़ा होता है |

4- ध्रुवीय भालू की कई दिनों तक बिना खाये भी जिन्दा रह सकते है |

5- एक शोध के अनुसार ध्रुवीय भालू 220 दिन बिना खाये जिन्दा रह सकते है |

6- एक नर ध्रुवीय भालू का वजन लगभग 680 किलोग्राम से भी अधिक  होता है |

7- एक ध्रुवीय मादा भालू का वजन लगभग  नर भालू के आधा होता है |

8- ध्रुवीय भालू की चमड़ी में एक इंच वर्ग के क्षेत्र में लगभग 9600 तक बाल होते है |

9- ध्रुवीय भालू की  सुघने की शक्ति मनुष्यों से 100 गुना अधिक होती है |

10- ध्रुवीय भालू पुरे दिन भर पानी में तैर सकता है |

11- ध्रुवीय भालू  ज्यादातर सील  का शिकार करना पसंद करते है |

12- ध्रुवीय भालू के पैरो पर कठोर फर होते है जो उसे बर्फ में फिसलने से बचा बचाता है |

13- ध्रुवीय भालू अपना ज्यादातर समय समुद्र में बिताना पसंद करते है |

14- ग्लोबल वार्मिग से ध्रुवीय भालू की प्रजाति को बहुत खतरा है |


Interesting Facts About Bear in Hindi

1- एक पांडा भालू एक दिन में लगभग 21 किलो तक बांस खा सकता है |

2- एक पांडा भालू की 99 प्रतिशत भोजन की खुराक बांस है |

3- सर्दियों के महीनों में भालू ज्यादा सोते है |

4- मानव की तुलना में भालू दो गुना तेजी से दौड़ सकता है |

5- भालूओं की सुघने की क्षमता काफी तेज होती है,जिससे ये अपने शिकार का पता 1.5 किलोमीटर दूर से ही लगा देते है |

6- ज्यादातर भालू उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका ,एशिया यूरोप में पाये जाते है |

7- भालू  तैरने के अलावा, तेज दौड़ना और पेड़ में चढ़ना भी अच्छे से जानते है |

8- नर भालू अकेला एकांत में रहना पसंद करते है, वो केवल प्रजनन के दौरान ही मादा भालू के साथ रहते है |

9- भालुओं के पैरो के अगले पंजे पिछले पैर के पंजो से अधिक बड़े होते है |

10- हर साल 27 फरवरी को International Polar Bear Day मनाया जाता है, जो ध्रुवीय भालू के सम्मान में मनाया जाता है |


भालू के बारे में रोचक तथ्य ( Amazing Facts About Bear )

1- ध्रुवीय भालू अपना ज्यादातर समय समुद्र में बिताना पसंद करते है |

2- मछली और सील ( Seals ) ध्रुवीय भालू के पसंदीदा भोजन है |

3- ध्रुवीय भालू हर 5 - 6 दिन के अंतराल में नया  शिकार करते है |

4- सन 1968 में मनुष्यों द्वारा ध्रुवीय भालू का बहुत अधिक शिकार किया गया था |

5- ध्रुवीय भालू अपने जीवन का सारा समय समुद्री बर्फ में ही बिता देते है |

6- एशिया महाद्वीप में काले भालू अधिक पाये जाते है, इन काले भालुओं के कान और प्रजाति के भालूओ की तुलना में बड़े होते है |

7- भूरे रंग का भालू फिनलैंड का राष्ट्रीय पशु है और ये सबसे साधारण भालू है |

8- सूर्य भालू के पंजे और भलुओं की तुलना में सबसे बड़े होते है |

9- सूर्य ( Sun ) भालू  की जीभ भी सबसे लम्बी  होती है जो की 9 इंच तक पहुँच जाती है |

ये भी पढ़े
👇👇👇

आशा करते है आपको भालू के बारे में रोचक तथ्य Facts About Bear in Hindi को पढ़ कर कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा आप चाहे तो इन Bear Facts को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हों ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)