दोस्तों कहते है ना जों इंसान मेहनत करने से नहीं डराता वो कभी भी बेरोजगार नहीं होता बेरोजगार वो बन जाते है, जों मेहनत करने से तों डरते ही है, साथ में छोटे - छोटे काम करने में शर्मदगी भी महसूस करते है, हमारे आस पास बहुत से लोग होते है, जों कही नौकरी नहीं कर अपना ही छोटा - मोटा बिजनेस करते है, ओर हम उनको देखकर यह सोचते है, की ये भी कोई बिजनेस है, इससे ये बंदा ज्यादा से ज्यादा कितना कमा लेगा लेकिन ये तों उसी इंसान को पता होता है की वो इससे कितना कमा सकता है, क्योंकि वो अपने काम को बिजनेस के नजरिये से देखता है, आज हम चाय की दुकान के बिजनेस के बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले है, ओर आपको बताने वाले है की आप चाय की दुकान कैसे शुरु करें ( How to Start Tea Shop Business ) तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ओर चाय के बिजनेस को अच्छे से समझें तब जाकर आप अच्छे पैसे कमा पाओगे |
How to Start Tea Shop Business in Hindi |
उदाहरण - दोस्तों पोस्ट शुरू करने से पहले में आपको एक कहानी सुनाता हुँ, हाल ही में मै एक अस्पताल के बाहर लगी चाय की दुकान में चाय पीने गया तों मैंने देखा चाय के एक कप की कीमत दस रूपये है, ओर आप मानोगे नहीं उस दुकान में चाय के लिए इतनी ज्यादा भीड़ लगी थी की जिसको में देखता रह गया ओर वहाँ चाय बनाने ओर देने वाले दो लोग थे तब मैने अनुमान लगाया की इतनी भीड़ के हिसाब से दिन में ये दुकानदार कम से कम लगभग 5 सौ से लेकर हजार चाय तों बेच ही लेता होगा । चलो अब 1 हजार चाय का कितने की हुवी देखते है = 1000× 10 =10,000 |
10,000 में से दूध, चाय पत्ती, चाय मसाला, गैस आदि के 5000 भी माने तों मुनाफा हुवा 10,000 - 5000 = 5000
महीने का मुनाफा = 5000× 30 = 1,50,000
दोनों चाय वालों ने कमाए - 75, 75 हजार
चाय की दुकान कैसे शुरू करें
चाय की दुकान के लिए जगह का चयन
चाय की दुकान का नाम
चाय की दुकान में काम आने वाली चीजे
चाय की दुकान खोलने में आपको निम्न चीजों की जरुरत पड़ेगी ये चीजे क्या है, ओर इनको कहाँ से ले चलिए जानते है |
कमरा या ठेला - आपको भीड़ वाली जगह के बाहर कमरा मिल जाये तों ठीक नहीं तों आपको ठेला खरीद कर उसे ही चाय की दुकान में बदलना होगा जों काम आप कारपेंटर, ओर वैल्डर द्वारा करा सकते हों,
बैंच या स्टूल - चाय की दुकान में ग्राहकों के बैठने के लिए आपको बैंच ओर स्टूल की जरुरत पड़ेगी जों आप लोहे ओर लकड़ी दोनों के बना सकते हों, लोहे के बनाने के लिए आपको वैल्डर ओर लकड़ी के बनाने के लिए आपको कारपेंटर से संपर्क करना होगा वैसे तों आप प्लास्टिक के स्टूल भी ले सकते हों लेकिन दुकान में उनके टूटने की संभवना ज्यादा होती है, इस लिए एक बार कुछ रूपये लगा कर मजबूत चीज बनाना अच्छा रहता है |
चाय के कप - ग्राहक को चाय देने के लिए आपको कप की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आप कप ग्रोसरी के दुकान से खरीदने सकते हों ओर अगर आप कुल्हड़ में चाय बेचने की सोच रहे हों तों इसके लिए आपको किसी कुम्हार से सम्पर्क करना होगा ओर उससे मिटी के कप खरीदने होगें |
गैस - चूल्हा - आप गैस, चूल्हे में चाय बनाना चाह रहे हों तों आपको दो होटलो वाले सिलेंडर खरीदने होगें ओर एक गैस का चूल्हा खरीदना होगा, ये सिलेंडर घरेलू यूज़ वाले सिलेंडर से बड़े होते है ओर चूल्हा भी बड़ा होता है, ये आप अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क कर खरीद सकते हों |
चाय पत्ती, शक्कर, दूध, इलाइची, कालीमिर्च, - ये सभी चिजे आपको ग्रोसरी की दुकान में मिल जायेगी लेकिन अगर आप चाहो तों दूध के लिए किसी गाय पालक से संपर्क कर सकते हों, क्योंकि चाय के लिए दूध ही सबसे महत्वपूर्ण होता है, इसलिए अच्छी क्वालिटी का दूध लेना सही रहेगा |
चाय की दुकान में इन चीजों का ख्याल रखना भी जरुरी
साफ सफाई का ख्याल - दुकान की साफ सफाई का आपको अच्छे से ख्याल रखना होगा क्योंकि चाय पीने वाले को आपकी दुकान में गन्दगी दिखी तों 100 में से 10 लोग इसी कारण के वजह से दुबारा आपकी दुकान में चाय पीने नहीं आएंगे इस लिए सफाई का ख्याल रखना जरुरी है |
अच्छा व्यवहार - दुकान चलाने के लिए अच्छा व्यवहार होना जरुरी है अगर आप अपने दुकान में चाय पीने आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हों उस ग्राहक को जब भी चाय पीने का मन करेगा 100% वो आपकी ही दुकान में चाय पीने आयेगा, इसलिए अच्छा व्यवहार रखना जरुरी है |
चाय का बिजनेस कैसे करें यानी चाय कैसे बेचे -
चाय की दुकान के लिए हैल्पर चुनना
चाय डिलीवरी के लिए पैकेजिग
चाय की दुकान का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन
चाय की दुकान खोलने में आने वाला खर्च
चाय की दुकान खोलने के लिए पैसे कहाँ से लाये
आप चाय का बिजनेस खोलने के लिए लोन ले सकते हों लेकिन आप लोन तभी ले जब की आप का चाय की दुकान खोलने का प्लान पका हों ओर आप को दुकान के लिए अच्छी जगह भी मिल गयी हों नहीं तों आपको घाटा हों सकता है आप चाहो तों अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से कुछ पैसे हुदार भी माँग सकते हों ओर जब आप कमाने लग जाओ तब आप उनको ब्याज सहित पैसे लौटा दो
चाय की दुकान से होने वाला लाभ
चाय की दुकान खोलने का बिजनेस आज के समय में बहुत चल रहा है, ओर चले भी क्यों नहीं इंडिया में चाय किसको पसन्द नहीं हर कोई इंसान दिन में 4 - 5 कप चाय तों पी ही जाता है, इस लिए चाय के बिजनेस में अच्छा लाभ भी होता है, आप चाय के बिजनेस में डेली जितना कमाते हों उसका 50% तक आपका डेली का प्रॉफिट निकल जाता है,
चाय की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें जाने
चाय की दुकान के जोखिम
चाय की दुकान में आप ओर क्या बेच सकते हों
बिजनेस या नौकरी क्या करें
FAQ- How to Start Tea Shop Business in Hindi
आखरी शब्द
इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें आपको बताया की चाय की दुकान कैसे शुरू करें आशा करते है. आपको ये पोस्ट Tea Business Plan in Hindi जरूर पसंद आयी होंगी ओर आपको चाय की दुकान खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होंगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है, तों आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हों हम आपके सवाल का जवाब देने की पुरी कोशिश करेंगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
> गाँव में रह कर पैसे कमाने के तरीके
> मुर्गी पालन बिजनेस कैसे करें
> गाँव में किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस
> बकरी पालन बिजनेस कैसे करें जाने
> गाँव में मशरूम का बिजनेस कैसे करें जाने
Please do not enter any spam link in the comment box.