Cashflix App se paise kase kamaye :- नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की आजकल मार्केट में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन आ गयी जों हमें कुछ आसान से टास्क पूरा करने पर पैसे देती है, लेकिन हर एप्लीकेशन पर हम भरोसा नहीं कर सकते बहुत सी Paise कमाने वाली एप्लीकेशन फ्रॉड भी होती है इस लिए हमें किसी भी एप्लीकेशन पर काम करने से पहले उस Application के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए.
अगर आप ऐसे एप्लीकेशन को ढूढ़ रहे हों जिसमें आप पार्ट टाइम ऑनलाइन कुछ घंटे काम कर पैसे कमा सको तो आपको आज इस पोस्ट में हम ऐसे आपको ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है Cashflix App जिसमें आप छोटे - छोटे काम कर अच्छे पैसे कमा सकते हों.
Cashflix App अच्छी ओर Genuine ऐप्प है, आप इस ऐप्प में काम कर दो तरीकों से पैसे कमा सकते हों तथा कमाए गये पैसे को बड़े ही आसानी से विथड्रॉल कर अपने Paytm में ले सकते हों.
Cashflix App से पैसे कैसे कमाए? Task, Refer, Earn Real Money |
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cashflix App क्या है, Cashflix App से पैसे कैसे कामए, Cashflix App से पैसे कमाने के तरीके कौन - कौन से हैं, तथा Cashflix App से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले है, ताकि आपको इस ऐप्प के बारे सारी जानकारी यही मिल सके ओर आपको कही नहीं जाना पढ़े तो इस आर्टिकल को ध्यान से अन्त तक जरूर पढ़े|
Cashflix App क्या है?
कैशफ्लिक्स ऐप्प एक प्रकार की online earning app है जिससे आप छोटे - छोटे टास्क पुरे कर पैसे कमा सकते हों, Cashflix App एक ऐसी ऐप्प है, जों छोटे - छोटे ऐप्प Developer के लिए काम करता है तथा उनके नये - नये ऐप्प को प्रमोट कराने का काम करता है, जिसके लिए ऐप्प Developer इसको पैसे देते है जिसमें से कुछ पैसा ये हमारे द्वारा काम पूरा करने पर हमें देती है, Cashflix App रियल कैश हमें देती है जिसे हम अपने paytm में ट्रांसफर कर सकते है.
Cashflix App को यूज़ करने से पहले आपको एक बात बता दे की अगर आप सोच रहे हों की आप Cashflix App के द्वारा हजारों, लाखों रूपये कमा लेगे तो आप गलत सोच रहे हों आप इससे जरूर पैसे कमा सकते हों लेकिन थोड़े बहुत ये सोच लो की आप यहाँ काम कर अपनी पॉकेट मनी आसानी से कमा सकते हों, आपको इस पर काम बस पार्ट टाइम के तौर पर करना है न की दिन भर इसी पर लग कर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करना है.
आपको Cashflix App में ज्यादतर टास्क app डाउनलोड करने के मिलेंगे जिसके अलावा आपको ऐप्प रेफेर करके भी ओर लोगों से डाउनलोड कराना है, जिसके लिए आपको कैशफ्लिक्स के तरफ से पैसे दिये जायेंगे Cashflix App से पैसे कैसे कमाए, तथा इस ऐप्प से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके है, चलिए जानते है.
Cashflix App से पैसे कैसे कमाए ( How to Make Money From Cashflix App )
ऊपर हमनें आपको बता दिया है की Cashflix app क्या है अब बात आती है Cashflix App से पैसे कैसे कामए तो आपको बता दे की आप Cashflix App से दो तरीकों से पैसे कमा सकते हों वो दो तरीके कौन से है चलिए जानते है|
Cashflix App से पैसे कमाने के तरीके
- Task Complete कर
- Referal के जरिये
1- Cashflix App में Task Complete कर पैसे कमाए
2- Cashflix App में Referal से पैसे कामए
Cashflix App Download kase kare
Cashflix app में Account Create कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Cashflix ऐप्प open करना है |
- उसके बाद आपके सामने Login पेज open होगा |
- Login पेज में आपको निचे Create an Account पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने Singup पेज खुलेगा |
- Singup पेज में आपको Full Name, Email Address, Password, Confirm Password डाल कर Create Account पर क्लिक कर देना है |
- इतना करने के बाद आपका अकाउंट तैयार है अब आप login कर सकते हों |
Cashflix App में Login कैसे करें
- सबसे पहले आपको मोबाइल में Cashflix app को open करना है |
- अब आपके सामने Login पेज खुल जायेगा |
- जहाँ आपको मोबाइल नम्बर या email id डालना है ओर Login पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रकार आप login हों जाओगे |
Cashflix App से कमाए पैसे कैसे विथड्रॉल करें
- सबसे पहले आपको Chasflix App ओपन करना है |
- अब निचे आपको wellet पर क्लिक करना है |
- अब आपको Redeem पर क्लिक करना है, ओर पैसे ट्रांसफर हों जायेंगे |
- नोट - आपके Chasflix account में मिनिमम अमाउंट 199 रूपये होना जरुरी है, तभी आप पैसे रिडीम कर पायेंगे|
FAQ-
उत्तर - हमारे हिसाब से अगर आप रोजाना 1-2 घंटे इस ऐप्प में टास्क पुरे करते हों ओर महीने में रेफेर के जरिये 100 लोगों को भी ये ऐप्प डाउनलोड करवाते हों तो आप 4 - 5 हजार रूपये महीने में इस ऐप्प से कमा लोगे |
ये भी पढ़े -
- Shopsy App से पैसे कामए
- Meesho ऐप्प से पैसे कमाए
- Probo ऐप्प क्या है जाने
- एक्सचेंज ऐप्प क्या है जाने
- Amazon से पैसे कैसे कामए
Please do not enter any spam link in the comment box.