-->

एक्सचेंज 22 ऐप्प क्या है : Exchange 22 App को इस्तेमाल कैसे करें

V singh
By -
0
एक्सचेंज 22 ऐप - दोस्तों वर्तमान समय में बहुत सारी Fantasy App आ गई है, जिसमे से किसी न किसी पर तो आप भी जरूर खेलते होगें तभी तो आप इस पोस्ट को पढ रहे हों अधिकतर fantasy app में होता यह है की आपको 11 प्लेयर्स की टीम बनानी पड़ती है, ओर अगर आपकी चुने गए सभी प्लेयर्स अच्छा खेलते है, तो तभी आप अच्छी विनिंग जीतते हों नहीं तो बस आपकी इंटरी वापिस आती है, कभी कभी तो इंटरी भी वापिस नहीं आती दोस्तों अगर आप इन fantasy app में जीतते हों तो अच्छी बात है।
लेकिन अगर आप इनमे बहुत सारे पैसे हार चुके हों तो आपको इनको खेलना बंद कर देना चाहिए क्योंकि 22 खिलाडियों में से 11 ऐसे खिलाडी को  चुनकर टीम बनाना जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करें इंपोसिबल काम है, ये सिर्फ आपके लक पर डिपेंड होता है, की आप जीतोगे या हारोगे एक दो खिलाडी को तो आप अनुमान लगा सकते हों की आज ये  मैच में चलेंगे लेकिन 11 खिलाडी का बहुत ही मुश्किल है। 
लेकिन आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जिस  Fantasy App की बात करने वाले है, अगर आप उस पर अच्छे से खेलते हों तो आप अच्छा खासा पैसा यहा से बना  सकते हों इस ऐप का नाम है, एक्सचेंज 22 ( Exchange 22 ) एक्सचेंज 22 ऐप क्या है ओर  Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें  ये हम आपको निचे बताएंगे ।

एक्सचेंज 22 ऐप क्या है : Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें 

Exchange 22 क्या है, इसपर अकाउंट कैसे बनाए, इसे इस्तेमाल कैसे करें तथा इसमें पैसे कमाने के कौन -कौन से तरीकों है इसके बारे में  सारी जानकारी आपको हम निचे देंगे तो चलिए शुरू करते है ओर जानते है एक्सचेंज 22 App क्या है : इसे इस्तेमाल कर पैसे कैसे जीते।

एक्सचेंज 22 ऐप्प क्या है : Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें
What is Exchange 22 app

Table of Content (toc )

एक्सचेंज 22 ऐप क्या है ( What is Exchange 22 App )

Exchange 22 बहुत ही शानदार fantasy app है, यह स्टॉक मार्केट की तरह है, जिस तरह आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते है, कम्पनियों के शेयर खरीदते है बेचते है, उसी तरह आप एक्सचेंज 22 में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल में खिलाडियों को Buy कर या Sell कर पैसे जीत सकते हों Exchange 22 यानी Sports Ka Stock Market इस कंपनी को स्पोंसर किया है, IRELAND in World Cup T20 2021, ने ओर इसके official Fantasy partner Barbados Royals in Cup 2021 है तथा Kerala Blasters FC  in Hero ISL 2021-22 भी इसके स्पोंसर रहे है, इससे आप अनुमान लगा सकते हों की एक्सचेंज 2022 ऐप शानदार होने के साथ ही Genuine भी है Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें  ये जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढे।

एक्सचेंज 22 ऐप डाउनलोड कैसे करें ( How to Download Exchange 22 app )

Exchange 22 app को अगर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हों तो आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज में सर्च करना है, Exchange 22, सर्च करते ही आपके सामने एक्सचेंज 22 की वेबसाइट खुल जायेगी जहा से आप आसानी से exchange 22 app download कर सकते हों ।

एक्सचेंज 22 ऐप में अकाउंट बनाने  यानी रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया 

1- आपको अपने मोबाइल में Exchange 22 App को इंस्टॉल open कर लेना है।
2- जिसके बाद आपको रजिस्टर नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3- अब आपके सामने रजिस्टर का पेज खुलेगा जहा आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड डालना है ओर टर्म कंडीशन को अच्छे से पढ कर टिक कर देना है, तथा Create Account पर क्लिक करना है।
4- अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंक का OTP आयेगा जिसको डाल कर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
5- इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हुवा।

एक्सचेंज 22 ऐप में फर्स्ट टाइम Sing in यानी लॉगिन करने की प्रकिया

1- आपको Exchange 22 app को मोबाइल में open करना है,
2- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर ओर पासवर्ड डाल कर sing in पर क्लिक करना है।
3- अब अगले पेज में आपको Team name डालना है, टीम नाम आप अपने मर्जी का डाल सकते है, निचे आप रेफेर कोड के जगह हमारा Refer Code डाल सकते हों हमारा Refer कोड - EX22@TW@286765 है, निचे आपको अपना राज्य सलेक्ट करना है ओर Set State पर क्लिक करना है।
4- इतना करने के बाद आप एक्सचेंज 22 ऐप में फर्स्ट टाइम लॉगिन हों जाओगे।

Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें ओर इससे पैसे कैसे बनाए 

एक्सचेंज 22 ऐप बेस्ट sports ट्रेडिंग ऐप है, इसका अगर आप अच्छे से यूज करते हों तो अच्छे खासे पैसे यहा से बना सकते हों बस आपको इसमें दिमाग लगाकर खेलना है, जिन खिलाडियों के बारे में आपको जानकारी हों उन्ही पर पैसे लगाए ओर जीते चलो आपको बताते है, की आप एक्सचेंज 22 ऐप में  पैसे कैसे जीत सकते हों इस ऐप में आप कैसे खेल सकते हों।

Exchange 22 app में आपको पैसे जितने या कमाने के दो ऑप्शन मिलते है, पहला है Trading तथा दूसरा Investing चलो इन दोनों के बारे में डिटेल में जानते है।

1- Trading ( Match wise )-  एक्सचेंज 22 ऐप में आप हर मैच जो ऐप कवर करता है, उसमे ट्रेडिंग कर सकते हों आपको जिस  स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी  की जानकारी हों उस पर जाना है, जिस मैच में आप Trading करना चाहते हों उस पर जाना है, जहा आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • Buy / Sell
  • Malti bagger

Buy / Sell ( ट्रेडिंग )

इसमें आपको किसी भी खिलाडी को Buy / Sell करना पड़ता है, हर खिलाडी की Buy ओर Sell की कीमत अलग अलग होती है।
उदाहरण - मान लीजिए आज अगर इंडिया - पाकिस्तान का क्रिकेट मैच है, जिसमें  विराट कोहली के एक शेयर की कीमत एक्सचेंज 22 में 50 रूपये Buy है  ओर  35 रूपये  Sell ओर आपको लग रहा है, की विराट आज बहुत अच्छा खेलेगा तो आप विराट के 50 के हिसाब से जितने चाहे शेयर खरीद ( Buy ) सकते हों  विराट 50 के ऊपर जितने  भी पॉइंट देगा वो आपका प्रॉफिट होगा जो शेयर के कीमत के डबल तक ही आपको मिलेगा ओर अगर विराट ने 50 से कम पॉइंट देगा  तो जितना  भी कम देगा वो आपका लॉस होगा।
(  ध्यान दे - आपने 50 का शेयर Buy किया विराट ने 120 प्वाइंट दिए तो आपको सिर्फ शेयर के प्राइस के डबल तक यानी 100 रूपये मिलेंगे जिसमें से 50 आपका प्रॉफिट होगा, ओर जो 20 पॉइंट बचेगे वो Fantasy coins में ऐड हों जायेगे जिनको इकट्ठा कर आप शॉपिंग कर सकते हों ) 
ओर इसके विपरीत अगर आपको लगता है की विराट आज 35 पॉइंट से कम पॉइंट देगा  तो आप 35 रूपये के हिसाब से विराट के जितने चाहे उतने  शेयर को Sell कर सकते हों विराट 35 पॉइंट्स  से जितने भी कम पॉइंट देगा  वो आपका प्रॉफिट हो जायेगा ओर 35 से जितने ऊपर देगा वो आपका लॉस अगर उसने 70 पॉइंट दिए तो आपको कुछ नहीं मिलेगा

नोट - आप ऐप में जाकर हर स्पोर्ट्स का Point System देख सकते हों जैसे क्रिकेट की बात करें तो एक रन का कितना पॉइंट , एक चौके का कितना पॉइंट, एक सिक्स का कितना पॉइंट हाफ सेंचुरी का कितना पॉइंट, सेंचुरी का कितना पॉइंट आदि 

आपको ये पढ कर समझ आ गया होगा की Exchange 22 में Buy / Sell ट्रेडिंग कैसे करें ।

Malti bagger (ट्रेडिंग )

इसमें हमें किसी खिलाडी के Share holds कर रखने होते है, हर शेयर की कीमत 10 रूपये होती है, लेकिन रिटर्न हर खिलाडी का अलग अलग होता है, किसी पे 5 गुना  होता है तो किसी में 10, 15, 20, 30,40,50 गुना  या उससे अधिक इसमें हम  तभी जीतते है, जब हमारे द्वारा चुना गया खिलाडी सबसे ज्यादा पॉइंट देकर सभी खिलाडियों में फर्स्ट स्थान में रहता है ।


2- Investing ( Series wise )

इसमें आपको  कोई भी सीरीज के शुरू होने यानी की फर्स्ट match होने से पहले सीरीज में खेल रहे खिलाडियों में से ऐसे  खिलाडी पर इन्वेस्ट करना  पड़ता है, जिसका आपको लगे की ये पुरे सीरीज में अच्छा खेल सकता है, ओर अपने इन्वेस्टिंग प्राइज से बहुत अधिक points दे सकता है, अगर खिलाडी serise में अच्छा खेल गया तो वो अपने प्राइज का कई गुना भी दे सकता है जो आपका प्रॉफिट होगा ओर अगर खिलाडी अच्छा नहीं खेला तो अपने प्राइज से निचे भी रह सकता है जो आपका लॉस होगा ।

नोट - Investing में खिलाडी को क्या करने पर कितने पॉइंट मिलेंगे ये आप Exchange 22 ऐप के Points System में जा Investing पर क्लिक कर देख सकते हों ।

Exchange 22 App New Update 2023 Market ( Cell & Put )

एक्सचेंज 22 ऐप में एक नया अपडेट आया है, अब इसमें एक और तरीका जुड़ गया है. पैसे कमाने का चलिए वो तारिका कौन सा हैं , उससे पैसे कैसे कमाएं चलिए जानतें हैं।

Market ( Cell & Put )- अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग करते हों या Trading के बारे में जानतें हों तो आपको पता होगा Cell & Put क्या होता है, ठीक उसी प्रकार आप अब एक्सचेंज 22 में किसी भी होने वालें मैच में दोनों टीमों में से किसी भी खलाड़ी के ऊपर ट्रेंडिंग कर सकतें हों यानी Option चैन ट्रेंडिग की तरह ही एक्सचेंज 22 के Market ( Cell & Put ) में आप किसी भी खलाड़ी के प्वाइंट का प्रिडिक्शन कर सकतें हों. 
उदाहरण - यदि आज इंडिया , न्यूजीलैंड का मैच हैं , तो आपको एक्सचेंज 22 ऐप में आप Market ( Cell & Put ) के ऑप्शन में जाना हैं, अब आपको मैच सलेक्ट करना हैं. अब आपको दोनों टीम के खलाड़ी के सामने दो ऑप्शन मिलेंगे पहला तो Create Deal दूसरा Accept Deal 

Create Deal - इस में क्लिक कर आप Cell या Put की Deal Create कर सकतें हों और दूसरों को चैलेंज कर सकतें हों यहां पर Cell और Put के मिनिमम Point पहले से फिक्स होते हैं , जैसे विराट कोहली के Cell के मिनिमम Points 50 है और आपको लगता हैं की विराट आज 50 प्वाइंट से ज्यादा प्वाइंट दे सकता हैं तो आप Cell की Deal Create कर लो, और इसके विपरित अगर विराट के Put के मिनिमम प्वाइंट 60 हैं. और आपको लगता हैं आज विराट कोहली 60 प्वाइंट से कम प्वाइंट देगा तो आपको Put की Deal Create कर लो।

Accept Deal - इस में क्लिक करने पर आपको प्लेयर की Cell And Put डील दिखाई देगी आपको कुछ एंट्री फीस लगा खिलाड़ी की Cell या Put Deal को Accept कर लेना हैं, और मैच खत्म होने का इंतजार करना हैं, और अगर मैच खत्म होने पर आपका प्रिडिक्शन सही रहा तो आप Winning Amount जीत जाओगे।

FAQ: Exchange 22 Kya Hai

प्रश्न- Exchange 22 App क्या हैं?
उत्तर - यह एक Fantasy App हैं, जिस तरह हम शेयर मार्केट में कम्पनियों के शेयर खरीदते, बेचते हैं , उसी प्रकार एक्सचेंज 22 में खिलाड़ियों के शेयर Buy या Sell कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों।

प्रश्न - Exchange 22 में Login बोनस मिलता हैं ?
उत्तर- हां मिलता हैं , पर समय - समय में एक्सचेंज 22 login बाउंस को कम ज्यादा कर सकता हैं।

प्रश्न- Exchange 22 में अकाउंट बनाने पर रेफर कोड क्या डालें?
उत्तर- आप चाहो तो हमारा रेफर कोड डाल सकतें हों और Cash Bonus प्राप्त कर सकतें हों, Refer Code -EX22@TW@286765

प्रश्न- क्या Exchange 22 लीगल ऐप हैं?
उत्तर - जी हां यह 100% लीगल ऐप हैं ।

प्रश्न- Exchange 22 App से पैसे कमाना आसान हैं?
उत्तर- अगर आपको खिलाड़ियों और Game की अच्छी नॉलेज हैं तो आप किसी भी मैच में अच्छे - अच्छे खिलाड़ियों के शेयर ले सकतें हों और प्रॉफिट कमा सकते हों , और अगर आपको खिलाड़ियों और Game की अच्छी जानकारी नहीं हैं तो आप यहां पर पैसे भी गवा सकतें हों।

Disclaimer- Exchange 22 App एक Fantasy App हैं जिसमें वृतीय जोखिम होने का खतरा हैं, इस लिए सोच समझ कर अपने रिस्क में भी इसमें पैसे लगाएं.
हमनें यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपको Exchange 22 App के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा हैं।

ये भी जाने -
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

दोस्तों आशा करते है आपको ये जानकारी एक्सचेंज 22 ऐप क्या है ओर Exchange 22 app को इस्तेमाल कैसे करें  अच्छी लगी होंगी ओर इस जानकारी को पढ कर Exchange 22 ऐप से सम्बन्धित आपके सारे डाउट क्लियर हों गए होगे आपका इस ब्लॉग  में आने के लिए बहुत - बहुत  धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)