-->

सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर

V singh
By -
0

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हों या करने की सोच रहे हों  तो आप शेयर बाजार के उतार चढ़ाव की जानकारी लेने के लिए रोजाना न्यूज़, ओर अखबार जरूर देखते, पढ़ते होगे जिसमें आपको सेंसेक्स ओर निफ्टी के बारे में सुनने को मिलता होगा क्योंकि हर दिन news चैनलों ओर समाचार पत्रों में इनके उतार चढ़ाव के बारे में काफी चर्चाए होती रहती है, क्या आप जानते हों की ये सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है, अगर आपको पता है तो ठीक है, ओर अगर नहीं पता तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक पढ़े हम आज इस आर्टिकल में आपको बतायेगे आखिर सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है तथा सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर क्या है, तो चलिए शुरू करते है.

सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है

Sansex और Nifty सूचकांक है, जो शेयर बाजारों में आर्थिक रुझानो का मूल्यांकन करने तथा स्टॉक मार्केट में होने वाले उतार चढ़ाव की भविष्यवाणी करते  है, देश की बड़ी बड़ी कम्पनियों के प्रदर्शन की निगरानी रखने के लिए इन  सूचकांको का इस्तेमाल किया जाता है, इनके घटने या बढ़ने से शेयर मार्केट के निवेशकों को ये पता चलता है की बाजार मे क्या चल रहा है, यानी  बड़ी कम्पनीयों को लॉस हों रहा है, या प्रॉफिट चलिए आपको निचे अब एक - एक करके बताते है की सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है, ओर सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर क्या है.
सेंसेक्स ओर निफ्टी क्या है  सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर
Sansex and Nifty

सेंसेक्स क्या है? Sensex kya hai

सेंसेक्स BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) का एक सूचकांक है सेंसेक्स मार्केट कैप के आधार पर  मुंबई शेयर बाजार (BSE) में लिस्टेड सबसे बड़ी कम्पनीयों को इंडेक्स करता है, सेंसेक्स की शुरुवात 1986 में हुवी थी इसमें तीस बड़ी कंपनीयॉ शामिल होती है, जो समय के साथ बदलती रहती है,इन तीस कम्पनीयों को चुनने के लिए एक कमेटी बनाई  गयी है.

सेंसेक्स के घटने या बढ़ने से शेयर मार्केट के निवेशकों को यह पता लगता है की, बड़ी कम्पनीयों को लॉस हों रहा है या प्रॉफिट हों रहा है |

सेंसेक्स क्या है एक सूचकांक
किसका BSE
सेंसेक्स की शुरुवात 1 जनवरी 1986
इसमें कितनी कंपनी शामिल होती है 30 बड़ी कंपनीयाँ
इसे किस नाम से जाना जाता है BSE 30

निफ्टी क्या है? Nifty kya hai


निफ्टी NSE ( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ) का सूचकांक है,निफ्टी में देश की 50 कम्पनियाँ शामिल होती है, इस लिए इसे Nifty50 के नाम से भी जाना जाता है, निफ्टी की शुरुवात 1994 में हुवी थी निफ्टी में जो पचास कम्पनियाँ चुनी जाती है,वो पचास कम्पनियाँ 12 अलग अलग सेक्टरो से सबसे बड़ी कम्पनियाँ होती है, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी के घटने बढ़ने से यह पता चलता है ही कम्पनीयों को लॉस हों रहा है या प्रॉफिट जिससे की शेयर बाजार के रुख का पता चलता है |

निफ्टी क्या है एक सूचकांक
किसका NSE
निफ्टी की शुरुवात 1994
इसमें कितनी कंपनी शामिल होती है 50
इसे किस नाम से जाना जाता है निफ्टी 50

सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर


सेंसेक्स ओर निफ्टी में कुछ सामान्य अंतर हमनें आपको निचे बताये है, जो निम्न है,
सेंसेक्स निफ्टी
सेंसेक्स की शुरुवात 1986 में हुवी निफ्टी की शुरुवात 1994 में हुवी 
सेंसेक्स BSE का सूचकांक है निफ्टी NSE का सूचकांक है
सेंसेक्स मे 30 कम्पनीयाँ शामिल होती है निफ्टी में 50 कम्पनीयाँ शामिल होती है 
सेंसेक्स का बेस वैल्यू 100 है निफ्टी का बेस वैल्यू 1000 है 

ये भी पढ़े -





दोस्तों आज हमनें इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की आखिर Sensex our Nifty kya hai तथा सेंसेक्स ओर निफ्टी के बीच अंतर क्या होता है, आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होंगी ओर आपको इससे कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई प्रश्न हों तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हों हम आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे 'धन्यवाद ' आपको दिन शुभ हों |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)