-->

डीमैट अकाउंट क्या है डीमैट अकाउंट कैसे खोले तथा ये क्या काम आता है

V singh
By -
0

Demat Account Kya Hai:- दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हों याँ शेयर बाजार के बारे में नॉलेज ले रहे हों तो अपने डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) के बारे में सुना होगा आखिर ये डीमैट अकाउंट  क्या है,? डीमैट अकाउंट कैसे खोले तथा ये क्या काम आता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

Demat अकाउंट का इस्तेमाल लोग द्वारा शेयर मार्केट में शेयरो को खरीदने बेचने में किया जाता है, इस अकाउंट को खुलाने के लिए पैन कार्ड होना जरुरी है, अगर आपके पास Pan Card नहीं है, तो आपको सबसे पहले पैन कार्ड बनाना होगा क्योंकि बिना Pan Card के आप Demat Account नहीं खोल सकते.

दोस्तों जैसा की आप जानते ही होगे की कुछ साल पहले जब आप किसी किसी कंपनी का share ( हिस्सा ) खरीदते थे तो कंपनी आपके पास उस share से सम्बंधित सर्टिफिकेट भेजती थी जिसे आपको घर पर संभाल कर रखना पड़ता था, ये सर्टिफिकेट सबूत होता था की आपने इस कंपनी का शेयर खरीदा है, ओर दोस्तों आपको उस समय शेयर को बेचने याँ किसी के नाम में करने में भी बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से Demat Account  आया है, तब से सब कुछ बदल गया है, चलो जानते है डीमैट अकाउंट क्या है |

Table of Content (toc )

डीमैट अकाउंट क्या है ( What is Demat Account )

Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है, जिसका इस्तेमाल  हम  शेयर बाजार में, शेयरों को खरीदने, बेचने, शेयरों को होल्ड कर लम्बे समय तक रखने के लिए करते है, जिस प्रकार हम बैंक अकाउंट में पैसे रखते है, ठीक उसी तरह Demat Account  में हम शेयर मार्केट में निवेश किये गये पैसे यानी की शेयर रखते है.

Demat Account Kya Hai
Demat Account Kya Hai Information

अब डीमैट अकाउंट को आसान भाषा में समझें तो जिस तरह हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने बैंक याँ एटीएम मशीन में जाते है, तो हमें पैसे वहाँ से भौतिक रूप में मिलते है, लेकिन जब तक वह पैसें  हमारे बैंक अकाउंट में होते है तो वह डिजिट तौर पर होता है, ओर अगर हम बिना पैसा निकाले ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे ट्रांसफर करते है, या कोई चिजे खरीदते है, तो यह भी डिजिटल पेमेंट का एक प्रारूप होता है,

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है जाने 

ठीक इसी तरह डीमैट अकाउंट भी बैंक अकाउंट की तरह होता है जिसमें हमारे द्वारा शेयर मार्केट में निवेश किये गये पैसे यानी की Share रखे जाते है, जिसे हम किसी को भी Digitally Transfer कर सकते है, बस शर्त ये है की उसके पास भी Demat account होना चाहिए डीमैट अकाउंट होने से हमको शेयरों  को भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती दूसरे भाषा में समझें तो  शेयरों को  डिजिटली यानी की  इलेक्ट्रॉनिक रूप में हम जिस अकाउंट में  रखते है उसे ही Demat Account कहते है

Demat अकाउंट में हम शेयरों को खरीद कर आसानी से रख सकते है, तथा जरूर पड़ने पर उन्हें आसानी से  बेच या ट्रांसफर भी कर सकते है ।

डीमैट अकाउंट का फुल

Demat Account का फुल फॉर्म  "Dematerialized Account " होता है Dematerialized शब्द का अर्थ होता है, किसी भी  कागज दस्तावेज ( Paper Documents ) को डिजिटल फॉर्म में Save करना तथा अकाउंट  जिसे हम  खाता भी कहते है, उसका  अर्थ होता है किसी भी चीज का रिकॉड रखना।

शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट क्यों जरुरी है

Share Market में अगर आप निवेश कर पैसे कमाने की सोच रहे हों तो सबसे पहले तो आपको डीमैट अकाउंट open कराना होगा इसके बिना आप शेयर market से न तो शेयर खरीद सकते हों नहीं बेच सकते हो डीमैट अकाउंट क्या है यह तो हमनें आपको ऊपर बता दिया लेकिन Demat अकाउंट शेयर market में क्यों जरुरी है, ये हम आपको अब बतायेगे।

एक समय ऐसा था जब आप  किसी कम्पनी का share खरीदते थे तो कंपनी आपको उस शेयर से जुड़े दस्तावेज के तौर पर सर्टिफिकेट भेजती थी जिस सर्टिफिकेट को आपको सभाल के रखना पड़ता था इसमें  सर्टिफिकेट गुम होंने, खराब होने का खतरा बना रहता था बहुत से लोग तो नकली सर्टिफिकेट भी बना लेते थे ओर अगर आपको शेयर बेचना होता था तो इसमें भी आपको बहुत टाइम लगता था पहले आपको शेयर सर्टिफिकेट कंपनी को भेजना पड़ता था जिसके बाद कंपनी शेयर सर्टिफिकेट की जांच करती थी शेयर सर्टिफिकेट सही पाये जाने पर कंपनी आपको पैसे देती थी जिसमे बहुत टाइम लगता था जिसमे  निवेशक को बहुत परेशानी होती थी इस लिए 1996 में सरकार ने सभी शेयर सर्टिफिकेट को डिजिटल करने का फैसला सुनाया ओर तब बना Demat Account जिसमें शेयर के पेपर डाक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्मेट में save रखा जाता है, तथा शेयर के Buy / Sell का रिकॉर्ड भी इसमें होता है, ओर अगर आपको खरीदे गये Share को, बेचना या किसी को ट्रांसफर करना है तो आप इसे कुछ ही समय में कर सकते हों अब आपको समझ आ गया होगा की share market में demat अकाउंट क्यों जरुरी होता है।

डीमैट अकाउंट कौन ओपन करता है

दोस्तों आपको बता दे की भारत में Demat Account open करने के लिए दो Depository कंपनी मौजूद है पहली CDSL  ( Central Securities Depository Limited ) दूसरी NSDL ( National Securities Depository Limited ) हम सीधे ही इनमें Demat Account नहीं खुलवा सकते बल्कि इन Depository के बहुत सारे एजेंट होते है, जिन्हे हम DP ( Depository Participants ) कहते है जिसके अंदर ब्रॉकरेज फर्म, बैंक, वृतीय सस्था आदि आते है, जो Demat अकाउंट खोलने का काम करती है,  आप इनमे से किसी के द्वारा भी डीमैट अकाउंट open कराओगे तो आपका Demat अकाउंट या तो CDSL में खुलेगा या तो NSDL में क्योंकि ये जो भी ब्रोकरेज फर्म, बैंक या वृतीय सस्था है जो Demat अकाउंट open करती है, इन दोनों  Depository कम्पनियों में से  किसी एक के साथ link रहती है, यानी की ये इनकी ही सदस्य होती है,
उदाहरण - अगर आप डिकाउंट ब्रोकर जरोधा से अपना डीमैट अकाउंट open कराते हों तो आपका डीमैट अकाउंट CDSL के साथ open होगा क्योंकि जरोधा CDSL से लिंक है

डीमैट अकाउंट खोलने में कितने पैसे लगते है

हर कोई डीपी जैसे बैंक, ब्रोकर, संस्थाए आदि Demat अकाउंट खोलने के अलग - अलग अपने हिसाब से फिस लेते है, लेकिन अगर आपको लगता है, की डीमैट अकाउंट खोलने  में आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे तो ऐसा नहीं है आप Demat Account  लगभग 300, 700, 1000, या ज्यादा से ज्यादा 1500 रूपये तक में open कर सकते हों तथा शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर सकते हों।

Demat Account के चार्जेस ओर फीस 

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Demat अकाउंट खोलने की सोच रहे हों तो एक बार आपको बैंक, ब्रोकर आदि (जहाँ से भी आप Demat अकाउंट खोल रहे हों ) उनसे Demat Account से सम्बंधित सभी charges और फीस  के बारे में पूछ लेना है, की किस चीज की कितनी फीस देनी होंगी तब जाकर आपको Demat अकाउंट खोलना है चलो आपको बताते है Demat Account में  आपको कौन - कौन से चार्जेस लगते है,
  • Demat Account Opening Fees
  • Demat Account Maintenance Charges
  • Demat Account Transaction Charges
  • Demat Safety Charges / Costodian Fees
  • Miscellaneous Charges
तो ये थे Demat अकाउंट में लगने वाले चार्जेस ओर फीस जिसके बारे में आपको Demat Account खोलने से पहले जान लेना चाहिए।

डीमैट अकाउंट कैसे खोले 

Demat Account  आप आसानी से खोल सकते हों आप दो तरीके से डीमैट अकाउंट खोल सकते हों पहला तरीका Broker यानी दलाल द्वारा दूसरा तरीका किसी भी बैंक में जाकर लेकिन अगर आप अपना Demat account broker ( दलाल ) द्वारा खुलवाते हों तो अच्छा रहेगा क्योंकि एक तो आपको उनसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा दूसरा वो आपके निवेश के हिसाब से आपको अच्छी से अच्छी कंपनी Suggest करेंगे लेकिन इन सब के लिए वो आपसे  पैसे चार्ज करेंगे, आपको ऑनलाइन भी बहुत सारे ब्रोकर मिल जायेगे जो आपको Demat account डिस्काउंट में खुलवाने की सुविधा देते है, जैसे - Zerodha, Upstox, Groww आदि जहाँ से आप Demat account खोल सकते है।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको Demat Account खोलने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी इनके बिना आप Demat अकाउंट नहीं खोल सकते आपने ये तो जान लिया की डीमैट अकाउंट क्या है, ओर डीमैट अकाउंट कैसे खोले लेकिन अब आपको बताते है की डीमैट अकाउंट खोलने में क्या - क्या डाक्यूमेंट्स लगते है,
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • कैंसिल चैक ( माँग भी सकते है )
  • हस्ताक्षर

डीमैट अकाउंट के प्रकार

Demat अकाउंट तीन प्रकार के होते है, जो निम्न है,
  • नियमित डीमैट अकाउंट
  • प्रत्यावर्तनीय डीमैट अकाउंट
  • गैर -प्रत्यावर्तनीय डीमैट अकाउंट

डीमैट अकाउंट के फायदे

Demat अकाउंट के बहुत सारे फायदे हों सकते है, लेकिन हम कुछ प्रमुख फायदों की बात करेंगें जो निम्न है,

1- जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की पुराने समय में हम जब शेयर खरीदते थे तो हमें कंपनी के तरफ से एक सर्टिफिकेट भेजा जाता था जिसे हमें सभाल के रखना होता था कभी कभी ये सर्टिफिकेट खो या खराब भी हों जाते थे बहुत से लोग डुप्लीकेट सर्टिफिकेट भी बना लेते थे लेकिन जब से Demat Account आया है, निवेशको को फायदा हुवा है, अब आप कोई भी शेयर खरीदते हों तो वो डिजिटली आपके Demat  अकाउंट में save होता है, जिसमें फ्रॉड होने के चांस न के बराबर है |

2- Demat अकाउंट के जरीये आप share को जिसके भी चाहे उसके डीमैट  अकाउंट में  ट्रांसफर काफी आसानी से  कर सकते हों |

3- पहले शेयर को बेचना बहुत मुश्किल काम होता था लेकिन अब आप काफी आसानी से शेयर को बहुत ही कम समय में बेच सकते हों आप अब डीमैट अकाउंट के जरिये एक अकेले share को भी खरीद या बेच सकते हों जो पहले नहीं होता था पहले आप विषम सख्या में share को नहीं बेच पाते थे|

4- पहले आपके पास अपने खरीदे गये share को ऑनलाइन देखने का कोई रास्ता नहीं था बस आपके पास शेयर का सर्टिफिकेट होता था लेकिन अब आप अपने डीमैट अकाउंट के जरिये जब चाहे तब अपने द्वारा खरीदे गये शेयरों को देख सकते हों ओर जरूर पड़ने पर आसानी से बेच सकते हों |

डीमैट अकाउंट के नुकसान

दोस्तों जिस तरह हर चीज के कुछ फायदे व नुकसान होते है उसी तरह Demat Account के भी कुछ नुकसान होते है, जिन नुकसानो के बारे में हर  डीमैट अकाउंट होल्डर को पता होना चाहिए चले जानते है Demat Account के नुकसान

1- एनुअल मेंटेनेंस चार्जेस - अगर आपके पास demat account है तो आपको सालाना रखरखाव शुल्क के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि आपके Demat अकाउंट में चाहे share हों या न हों साल में आपको ये शुल्क देना ही होता है  |

2- तकनिकी ज्ञान - जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की आजकल ट्रेडिंग करना पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक हों गया है, अगर आपको share market में trading करना है तो आपको मोबाइल या लैपटॉप / कम्प्यूटर का उपयोग करना आना चाहिए बिना तकनिकी ज्ञान के आपको  शेयर मार्केट में शेयर होल्डिंग, पोर्टफोलियो, डीमैट अकाउंट को नियमित रूप से जांचने में परेशानी हों सकती है |

3- स्टॉक ब्रोकर तथा डीमैट अकाउंट पर निगरानी - विभिन्न स्टॉक ब्रोकर के पास मार्केट चलाने की क्षमता होती है, डीमैट खाता धारक होने के नाते आपको अपने स्टॉक ब्रोकर पर निगरानी रखनी होंगी इसके लिए आपको अपने demat अकाउंट के लेन देन को नियमित रूप से चैक करना होगा ताकि आपके बोले बिना आपके Demat Account से कोई गलत लेन - देन न हों |


अक्सर Demat Account से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न 


प्रश्न -1 शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए हमारे पास कौन से अकाउंट होना जरुरी है?
उत्तर - Demat Account और Trading Account।

प्रश्न -2  शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट खोलना क्यों जरुरी होता है ?
उत्तर - जिस तरह बैंक में पैसे रखने के लिए सेविंग अकाउंट खोलना जरुरी होता है , उसी प्रकार शेयर मार्केट में शेयर  रखने के लिए डीमैट अकाउंट खोलना जरुरी होता है।
 
प्रश्न -3 क्या हम Demat अकाउंट से Share Transfer कर सकते है?
उत्तर - जी हाँ आप आसानी से डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर कर सकते हों बस शर्त है, की जिसको आप शेयर ट्रांसफर कर रहे हों उसके पास भी Demat Account होना चाहिए।

प्रश्न - 4 क्या जरुरत पड़ने पर हम डीमैट अकाउंट को बंद करा सकते है?
उत्तर - जी हाँ आप करा सकते हों।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

आखरी शब्द - 

आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की Demat Account Kya Hai, डीमैट अकाउंट कैसे खोले तथा ये क्या काम आता है आशा करते है आपको ये Demat Account से सम्बंधित जानकारी जरूर पसंद आयी होंगी ओर आपको इससे बहुत कुछ सिखने को मिला होगा आपका इस ब्लॉग में आने के लिए सह दिल से 'धन्यवाद '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)