-->

SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें

V singh
By -
0

SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें -   दोस्तों अगर आप अपने ATM कार्ड का पिन भूल गये हो तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं आप आसानी से अपना एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते हो |

कभी - कभी Atm card का ज्यादा यूज़ न करने पर हम अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते है, तमाम कोशिश करने पर भी वो पिन हमें याद नहीं आता तब हमारे मन में कुछ सवाल आते है जैसे  अब क्या होगा क्या हमें नया एटीएम कार्ड बनाना होगा या फिर क्या हमें इसके लिए बैंक जाना होगा ऐसे अनेको सवाल लेकिन आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में ये बताने वाले है की SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें या पिन रिसेट या रिजनरेट कैसे करें तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |

एटीएम / डेबिट कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन बनाना बहुत ही आसान है, आप इसे नेट बैंकिंग के द्वारा या एटीएम मशीन में जाकर या sms के द्वारा भी कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है,क्यों की उसमे एक OTP आता है, जिसके बिना आप अपने एटीएम का पिन नहीं बदल सकते |

SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें 

SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें
SBI ATM PIN RESET

एटीएम / डेबिट कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन बनाना या यू कहे की पिन रिसेट करना  बहुत ही आसान है, आप इसे नेट बैंकिंग के द्वारा या एटीएम मशीन द्वारा कर सकते हो  इसके लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है,क्यों की उसमे एक OTP आता है, जिसके बिना आप अपने एटीएम का पिन नहीं बदल सकते |

SBI ATM कार्ड का पिन रिसेट या दोबारा बनाने के तरीके 

जैसा की हमनें आपको ऊपर बताया की आप दो  तरीकों से अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते हो या फिर रिसेट कर सकते हो
  • ATM मशीन में जाकर
  • इंटरनेट बैंकिंग द्वारा

1- ATM मशीन द्वारा SBI एटीएम कार्ड के पिन को कैसे रिसेट करें या नया पिन बनायें

अगर आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड का पिन भूल गये हो तो  ओर आप उसे आसानी से रिसेट कर सकते हो हमनें एटीएम पिन रिसेट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप to स्टेप आपको निचे दी है |

स्टेप -1 सबसे पहले आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  पर  एक मेसेज टाइप करना है |
  • PIN XXXX YYYY
PIN आपको कैंपिटल लेटर पर लिखना है जिसके बाद स्पेस देना है, फिर आपको XXXX की जगह पर अपने एटीएम कार्ड के आखरी चार अंक डालने है, फिर आपको स्पेस देना है तथा YYYY की जगह पर आपको बैंक अकाउंट के आखरी चार अंक डालने है |

स्टेप -2 अब आपको इस SMS को 567676 पर भेज देना है |

स्टेप -3 अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड होगा |

स्टेप -4 आपको 24 घंटे से पहले अपने नजदीकी sbi एटीएम मशीन में जाना है |

स्टेप -5 एटीएम मशीन में एटीएम / डेबिट कार्ड स्वाइप करना है |

स्टेप - 6 अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेगे जिनमें से आपको Banking के ऑप्शन पर जाना है |

स्टेप -7 अब आपको भाषा सलेक्ट करनी है |

स्टेप -8 अब स्क्रीन पर लिखा आयेगा Please enter  your PIN जिसके जगह में आपको वो OTP डालना है, जो आपके मोबाइल में आया था|

स्टेप -9  OTP डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेगे लेकिन आपको PIN Change पर क्लिक करना है |

स्टेप -10 अब  आपको नया पिन बनाना है |

स्टेप -11 अब आपको अपना नया पिन एक बार ओर re-enter करना है यानी एक बार ओर डालना है |

स्टेप -12 अब थोड़ी देर प्रोसेसिंग के बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर लिखा आयेगा Your Pin has been Changed Successfully यानी की आपका पिन चेंज या रिसेट हो गया है |

तो इस प्रकार आप SBI एटीएम कार्ड का पिन रिसेट या चेंज कर सकते हो ये बिल्कुल ही आसान है |


2- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा SBI एटीएम कार्ड के पिन को कैसे रिसेट या चेंज करें

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे अपने एटीएम कार्ड का पिन रिसेट या चेंज करना चाहते हो तो आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हो कैसे ये हमनें आपको निचे बताया है,

स्टेप -1 सबसे पहले आपको SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना है |

स्टेप -2 अब आपको PERSONAL BANKING पर लॉगिन पर क्लिक करना है |

स्टेप -3 अब आपको Continue to login पर क्लिक करना है |

स्टेप -4 अब आपको Username, Password डाल कर कैप्चा इंटर करना है ओर  Login पर क्लिक कर लेना है |

स्टेप -5 अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको डालना है, ओर submit पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -6 अब आप login होकर SBI इंटरनेट बैंकिंग के home पेज पर पहुँच गये हो जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे जिनमे से आपको e-services पर क्लिक करना है |

स्टेप -7 e-services पर क्लिक करने के बाद फिर से बहुत सारे ऑप्शन आपको देखेंगे लेकिन आपको ATM Card Services पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -8 अब आपको अगले पेज में ATM Pin Generation पर क्लिक करना है |

स्टेप -9 अब आपको अपने एटीएम का पिन रिसेट / जनरेट या चेंज करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे
  • Using One Time Password (OTP)
  • Using Profile Password
आपको इसमें से एक ऑप्शन को चुनना है में Using one time password (OTP) के ऑप्शन को चुनता हुँ |

स्टेप -10 OTP का ऑप्शन चुनते ही आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा जिसको डाल या इंटर कर आपको submit पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -11 अब आपको अपने अकाउंट को को सलेक्ट कर Continue पर क्लिक करना है |

स्टेप -12 अब आपको अपने कार्ड नंबर को सलेक्ट कर submit पर क्लिक करना है |

स्टेप -13 अब अगले पेज में आप जो एटीएम पिन रखना चाहते हो उसके दो नंबर आपको इंटर करने है( ध्यान रहे आपको दो ही अंक डालने है जैसे आप 1234 बनाना चाहते हो तो आपको सिर्फ 12 डालना है ) ओर submit पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -14 अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर sms के द्वारा दो नंबर का पिन आया होगा जिसको आपको अपने दो नंबर के साथ मिला कर डालना है ( जैसे आपने ऊपर 12 डाला था आपको उसको डालना है ओर उसके बाद sms में आये दो नंबर के पिन को डालना है दोनों मिलाकर चार नंबर का पिन हो जायेगा ) दोनों को डाल कर आपको submit पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -15 इतना करने के बाद आपका एटीएम / डेबिट कार्ड का पिन रिसेट या चेंज हो जायेगा |

तो आप इस तरह इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आपने एटीएम कार्ड के पिन को घर बैठे  रिसेट या चेंज  कर सकते हो ये बहुत ही आसान है |

आखरी शब्द

दोस्तों आज हमनें इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना की अगर हम अपने SBI एटीएम कार्ड का पिन भूल जाये तो उसे रिसेट या चेंज कैसे करें हमनें जाना की  SBI ATM कार्ड का पिन भूल जाने पर नया पिन कैसे बनायें ओर SBI ATM कार्ड का पिन रिसेट या दोबारा बनाने के कौन से  तरीके है, आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी आपका इस ब्लॉग में आने के लिए ' धन्यवाद '

ये भी पढ़े



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)