-->

SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें - ATM Pin Generate

V singh
By -
0
SBI ATM Pin Generate Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में अगर आपका SBI में अकाउंट है, ओर आपने SBI ATM CARD के लिए अप्लाई किया था जिसके बाद आपका ATM CARD बैंक द्वारा पोस्ट की माध्यम से आपके घर भेज दिया है, जो आपको मिल गया है, तो अब आप सोच रहे होगे की आखिर sbi एटीएम कार्ड का पिन कैसे जेनरेट करें तो आप परेशान न हो हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से ये बतायेगे की आखिर SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें ओर pin किन - किन तरीको से जनरेट या बदल  सकते है।

Table of Content (toc )

SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें ( How to Generate sbi atm pin )

SBI ATM PIN Kaise Generate Kare
SBI ATM PIN Generate


Sbi एटीएम पिन Generate करना काफी आसान है,आप निम्न  तरीको से एटीएम पिन जेनरेट कर सकते है जैसे - एटीएम मशीन के द्वारा, SMS के द्वारा, नेट बैंकिंग के द्वारा आदि तो चलिए एटीएम पिन जेनरेट करने के तरीको के बारे में डिटेल में जानते है।

SBI ATM PIN जेनरेट करने के तरीके (Steps to Generate sbi pin )

आप निम्न तरीको से एटीएम पिन जेनरेट कर सकते है,

1- SBI एटीएम मशीन से SBI ATM PIN  जेनरेट करें|

2- नेट बैंकिंग के द्वारा SBI ATM PIN  जेनरेट करें|

3- SMS के द्वारा SBI ATM PIN जेनरेट करें|

1- SBI एटीएम मशीन से SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें

चलिए जानते है, SBI ATM PIN एटीएम मशीन से कैसे कैसे जेनरेट करें 
  • सबसे पहले आपको अपने निकटतम sbi एटीएम मशीन पर जाना है, ओर अपना एटीएम कार्ड ओर बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ ले जाना है |
  • अब आपको एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालना है |
  • अब आपको भाषा को चुनना है |
  • अब  पिन डालने का ऑप्शन आयेगा लेकिन आपको साइट में दिख रहे pin generation के option पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना अकाउंट नम्बर डाल कर press if correct पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डाल कर press if correct पर क्लिक करना है |
  • अब आपको confirm पर क्लिक करना है,
  • Confirm करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक otp आयेगा जो 24 घंटो के लिए वैलिड रहेगा |
  • अब आपको फिर से अपने कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालना है |
  • अब आपको भाषा को चुनना है |
  • अब पिन डालने का ऑप्शन आयेगा जहाँ आपको वही otp डालना है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आया है |
  • इसके बाद आपको स्क्रीन में आये ऑप्शनो में से Banking का ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब फिर से कुछ option आयेगे जिसमे से आपको change pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको 4 नम्बर का नया पिन जेनरेट करना है, या बनाना है |
  • अब आपको वही पिन डालकर Confirm करना है |
  • अब आपका ATM PIN GENERATE हो गया है |
इस प्रकार आप एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन Generate कर सकते हो |

2- नेट बैंकिंग के द्वारा SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें

नेट बैंकिंग के द्वारा भी आप new sbi atm card का pin जनरेट / बदल सकते हो , तो चलिए जानते है How to Generate atm pin from net banking
  • सबसे पहले आपको SBI के वेबसाइट पर जाना है ।
  • अब Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब user name ओर password डालना है ओर कैप्चा कोड डाल कर login करना है।
  • अब sbi नेट बैंकिंग का होम पेज खुलेगा जहाँ आपको e-services  के ऑप्शन पर जाकर atm card services पर क्लिक करना है ।
  • अब नया पेज खुलेगा जहाँ आपको atm pin generation के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब नया pin सेट करने के लिए आपके सामने  दो विकल्प होगे 1- ओटीपी के जरिये 2- प्रोफाइल पासवर्ड के जरिये
  • दोनों विकल्पों में से एक विकल्प चुन कर सब्मिट पर क्लिक p है।
  • अब आपके सामने अकाउंट नम्बर आयेगे आपको जिस अकाउंट के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना है, उस अकाउंट को चुन कर continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके कार्ड शो होगे आपको जिस कार्ड का पिन जेनरेट करना है उसको चुनना है।
  • अब new pin generation का ऑप्शन आयेगा आपको दो अंक डालकर सब्मिट पर क्लिक करना है, बाकी दो अंक बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर sms के जरीये तुरंत भेज दीये जायेगे ।
  • अब चार अंको के pin को new pin option पर डाल कर सबमिट कर देना है।
  • अब आपका एटीएम pin जनरेट हो गया है ।
  • इस प्रकार आपका एटीएम कार्ड का pin जेनरेट /बदल सकते हो।

3- SMS के द्वारा SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें

आप sbi sms के द्वारा भी sbi atm pin जेनरेट कर सकते हो तो चलिए जानते है sms द्वारा एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें ।
  • बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से atm pin जेनरेट करने से पहले आपको अपना एटीएम कार्ड ओर बैंक अकाउंट पासबुक अपने पास रख लेना है ।
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से एक sms टाइप करना है,आपको कैपिटल लेटर में PIN लिखना है ओर स्पेस देकर एटीएम कार्ड नम्बर के आखरी 4 नम्बर लिखने है, ओर फिर स्पेस देकर बैंक अकाउंट के आखरी 4 नम्बर लिखने है, ओर 567676 पर sms send कर देना है ।
SMS फॉर्मेट - PIN space XXXX space YYYY
  • SMS sand करने के बाद बैंक से एक 4 अंको का otp आयेगा जो नया pin होगा जो 48 घंटो के लिए मान्य होगा ।
  • अब आपको किसी भी नजदीकी sbi atm मशीन में जाकर मशीन में कार्ड डाले ओर ओर बैंक से मिले टेम्प्रेरी pin को बदल कर एक नया ओर स्ट्रांग pin बनाये
इस प्रकार आप SMS के जरीये  एटीएम कार्ड का PIN जनरेट /बदल सकते है ।

नोट - एटीएम pin ओर एटीएम की जानकारी किसी को नहीं दे या बताये 


आखरी शब्द

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की SBI ATM PIN कैसे जेनरेट करें ओर ATM PIN जनरेट करने के क्या - क्या तरीके है, आशा करते है, आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी आपका इस ब्लॉग पोस्ट में आने के लिए 'धन्यवाद '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)