-->

FD अकाउंट क्या है - Yono SBI Se FD Account Kaise Khole 2024

V singh
By -
0

Yono Sbi Se FD Account Kaise Khole:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में आज हम इस लेख में आपको यह बताएंगे की योनो एसबीआई से एफडी कैसे कराएं तो अगर आप यह जानना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए।

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की FD अकाउंट क्या है,Sbi bank में ऑनलाइन FD (Fixed  Deposit ) अकाउंट कैसे खोले ( How to open fixed deposit account online in sbi bank )

FD Account Kya Hai, Yono SBI Se FD Kaise Kare
FD Account 

SBI Bank अपने ग्राहकों को ऑफलाइन के अलावा घर बैठे ऑनलाइन Fixed deposit account खोलने की सुविधा देता है, जिससे की उसके ग्राहकों को बैंक आने जाने में परेशानी न हो ओर उनका समय भी बच सके आप sbi net banking या sbi yono app के द्वारा बड़े ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे fixed deposit अकाउंट खोल सकते हो ओर जब आप चाहो उसे बंद भी कर सकते हो तो चलिए सबसे पहले जानते है Fixed डिपाजिट अकाउंट क्या है।

Table of Content (toc )

FD अकाउंट क्या है (What is FD Account )

जब कोई व्यक्ति किसी बैंक में किसी निश्चिंत धनराशि को किसी निश्चित समय के लिए जमा या फिक्स करता है. तो उसको FD यानी Fixed deposit account कहते है, FD Account में बचत ओर चालू ( saving and current ) अकाउंट की अपेक्षा ब्याज दर ( Interest Rate ) अधिक मिलता है ।

FD फुल फॉर्म - Fixed Deposit होता है जिसे हिन्दी में सावधि जमा कहते है।

Fixed Deposit Account कैसे खोले 

दोस्तों अगर आपके बैंक अकाउंट में जरुरत से ज्यादा पैसा है ( जरूर से ज्यादा पैसा कहने का मतलब है, ऐसा पैसा जो महीनों सालो से आपके सेविंग बैंक अकाउंट में पड़ा है, जिसको आप खर्च नहीं करते ) तो आपको उस पैसे की FD करा देनी चाहिए यानी की आपको उसे फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोल उसमे जमा करा देना चाहिए जिससे की उस पैसे पर आपको Interest Rate सामान्य saving अकाउंट की अपेक्षा ज्यादा मिलेगा जिससे आपको अधिक फायदा होगा ।

ऑनलाइन SBI FD Account कैसे खोले

आप SBI FD Account ऑनलाइन घर बैठे  net banking या फिर Yono sbi app के जरीए आसानी से खोल सकते है, इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 5-10 मिनट का समय लगेगा ओर आपका Sbi FD Account खुल जायेगा तो चलिए जानते है।

Yono SBI Se FD Account Kaise Khole 2024 ( How to open FD Account with yono sbi)

योनाे एसबीआई से FD में निवेश करना बहुत ही आसान हैं चलिए जानतें हैं. कैसे आप कर सकतें हों।

स्टेप 1- सबसे पहले आपकों Yono SBI App को ओपन कर लेना हैं।

स्टेप 2- अब आपको MPIN के जरीए लॉगिन कर लेना हैं।

स्टेप 3- Yono Sbi के होम पेज में आपको Deposits के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।

स्टेप 4- नए पेज में आपको Fixed Deposits को सलेक्ट कर नीचे Open Fixed Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 5- अब आपकों वो अमाउंट डालना है जितना आप फिक्स्ड करना चाहते हों और निचे Tex Saver का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपकों टिक कर Next पर क्लिक कर देना हैं।

ध्यान दे - Tax Saver आपके Deposit में तब ही लागू होगा जब आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को 5 साल के लिए या उससे ज्यादा रख रहें हों।

स्टेप 6- नए पेज में आपको साल , महीना , दिन डालना है. यानी जितने समय के लिए आप Fixed Deposit करना चाहते हों, और Next पर क्लिक कर देना हैं।

स्टेप 7- आप अपने Fixed Deposit में Interest Payout महीने, तीन महिने, छह महीने , साल भर में या Maturity में कब लेना चाहते हों उसमें टिक कर आप Next पर क्लिक कर दे।

स्टेप 8- अब आपको नए पेज में तीन ऑप्शन मिलेंगे
  • Auto Renewal -  Fixed Deposit में Auto Renewal का ऑप्शन बंद रहता हैं।
  • Credit to Account - इस ऑप्शन को चुनने के बाद जब भी आपका Fixed Deposit पूरा होगा और उसका सारा अमाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट हों जायेगा।
  • Renew Principal And Repay Intrest- अगर आप इस ऑप्शन को चुनते हों तो आपका Principal Amount Renew हो जाता हैं. आगे सालों के लिए और आप अपना इंट्रेस्ट ले सकतें हों. यह ऑप्शन उनके लिए सही हैं जो इंट्रेस्ट पर अपना खर्चा चलाते हैं।
स्टेप 9- अब नया पेज Review Your Fixed Deposit का खुलेगा जिसमें कुछ जानकारी आपको मिलेगी
  • Name
  • Principal Amount
  • Debit Account Number
  • Maturity Amount
  • Rate Of Interest
  • Interest Payout
  • Maturity Instruction
  • Nominee Details - जिसमें आप अपनी नॉमिनी डिटेल्स भर सकतें हों।
स्टेप 10- सब कुछ अच्छे से रिव्यू करने के बाद आपकों Terms and Conditions पर टिक करके Confirm पर क्लिक करना हैं. और आपका Fixed Deposit अमाउंट ऑटोमैटिक आपके खाते से ट्रांसफर हों जायेगा।

कन्फर्म में क्लिक करते ही एक पॉप अप पेज खुलेगा जिसमें congratulation लिखा होगा आपको OK पर क्लीक कर देना हैं . तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन जब चाहे Fixed deposit account खोल सकते हो।

FAQ- Yono SBI Se FD Account Kaise Khole 2024

प्रश्न -1- FD का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Fixed Deposit

आखरी शब्द -

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया की FD अकाउंट क्या है ( What is FD Account )ओर  Yono SBI Se FD Account Kaise Khole 2024 आशा करते है. आपको ये छोटी तथा महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होंगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

आपको ये भी जानना चाहिए -

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)