दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको एक ऐसे एअर्निंग ऐप्प के बारे मे बताने वाले है, जिसका नाम Meesho है, आपने इस app के बारे मे जरूर सुना होगा ओर बहुत से लोगो को कहते हुवे भी सुना होगा की वो Meesho से महीने के हजारों पैसे कमा रहे है, तब आपके मन मे Meesho से सम्बंधित बहुत से सवाल आते होगे जिनके जवाब हम आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देने वाले है, आज हम आपको बतायेगे की आखिर Meesho क्या है ओर Meesho से पैसे कैसे कमाए तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े |
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने वाली बहुत सारी ऐप्प मौजूद है लेकिन Meesho app की बात ही कुछ ओर है, Meesho app पर आप आसानी से काम कर महीने के हजारों रूपये कमा सकते हो Meesho से होने वाली कमाई आपके ग्राहकों के अच्छे नेटवर्क पर निर्भर है, यानी आपकी जितनी अधिक फैन फॉलोविंग होंगी आप उतने ज्यादा प्रोडक्ट sell कर पाओगे ओर आपको उतना ही ज्यादा मार्जिन मिलेगा |
Meesho क्या है?
Meesho एक Reselling ऐप्प है, जिसमे भारत की छोटी - बड़ी होलसेल कंपनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती है, Meesho, amazon, Flipkart की तरह ही एक E-commerce platform है, Meesho app को आप google play store से डाउनलोड कर सकते हो ओर उस पर अकाउंट बना कर Meesho app मे लिस्टेड किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हो, या खुद के ही प्रोडक्ट को Meesho मे लिस्ट कर सकते हो, Meesho app मे आपको सस्ते दामों मे प्रोडक्ट मिल जाते है, क्योंकि यहाँ सभी प्रोडक्ट होलसेल रेट मे बिकते है, आप Meesho app के जरिये बिना इन्वेस्टमेंट करें बिजनेस भी कर सकते हो ओर महीने के हजारों से लेकर लाखो रूपये कमा सकते हो, Meesho app मे account कैसे बनाये ओर Meesho app से पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए पुरे ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़े ओर Meesho app से पैसे कमाए,
Meesho app se paise kase kamaye |
Meesho app डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले बात आती है Meesho app download कैसे करें तो आपको बता दे की Meesho app आपको Google play store मे मिल जायेगा जिसे आप free मे अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर सकते हो|
Meesho app मे अकाउंट कैसे बनाये
Meesho app मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप निचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो कर आसानी से Meesho app पर अकाउंट बना सकते हो,
- सबसे पहले आपको google play store से Meesho app इनस्टॉल करना है,
- अब Meesho app को open करना है,
- अब Meesho app का home page खुलेगा जिसमे आपको Continue पर क्लिक करना है,
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल कर SAND OTP पर Click करना है,
- Otp स्वतः varify हो जायेगा
- अब आपको कुछ परमिशन देनी पड़ेगी,
- जिसमे आपको Continue पर क्लिक कर Allow पर क्लिक करना है,
- अब आपको लास्ट मे अपना जेंडर डालना होगा,
- इतना करने के बाद आपका Meesho मे अकाउंट तैयार है,
Meesho app प्रोफाइल edit करें
Meesho से पैसे कैसे कमाए
Step-1 Meesho app पर प्रोडक्ट सलेक्ट करें|
Step-2 प्रोडक्ट सलेक्ट करने के बाद शेयर के बटन मे क्लिक कर सोशल मिडिया प्लेटफार्म मे जैसे - Facebook, Whatsapp, Telegaram, आदि जिनमे आपके अच्छे खासे ज्यादा फ्रेंड है, वहा प्रोडक्ट शेयर करें|
Step-3 ग्राहक यानी कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आने पर आपको Order place करना है,कैसे करना है ये हमने निचे बताया है |
- Meesho मे आपको प्रोडक्ट शेयर बटन के बगल मे व्यू प्रोडक्ट का ऑप्शन नजर आयेगा उस पर क्लिक करना है |
- उसके बाद Buy now पर Click करें |
- उसके बाद Size ओर Quantity सलेक्ट कर ग्राहक ने जीतने पीस बोले है, उतना डाल कर Continue पर क्लिक करना है |
- उसके बाद फिर Continue के बटन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद ग्राहक ( कस्टमर ) का नाम, पता डाल देना है ओर save Address and continue पर click करना है जिससे प्रोडक्ट कस्टमर के पते पर डिलीवर हो |
- अब Payment Method page मे Cash on Delivery सलेक्ट करें, क्योंकि ज्यादातर कस्टमर कैश ऑन डिलीवरी पर भरोसा करते है अब निचे Selling to a Customer मे yas सलेक्ट करें ओर फिर उसके निचे अपना Margin सलेक्ट करें, ओर Continue पर क्लिक करें अगर प्रोडक्ट सेल होता है तो डाला गया Margin आपकी कमाई होंगी|
- अब Order Summary के पेज पर Business Name डाले ओर Place Order पर क्लिक करें बस इतना करने के बाद काम खत्म बाकी काम meesho संभाल लेता है अगर प्रोडक्ट डिलीवर होता है, तो आपका Margin आपके अकाउंट मे आ जायेगा |
Meesho app से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे Meesho app open करना है, ओर फिर जो प्रोडक्ट (सामान ) आप खरीदना चाहते हो उस पर क्लिक करना है,
- अब आपको प्रोडक्ट के निचे Add to Card पर क्लिक करना है,
- अब आपने प्रोडक्ट का सही size ओर प्रोडक्ट की Quantity सलेक्ट कर Continue पर क्लिक करना है,
- अब आपको Add New Address पर क्लिक करना है,
- अब एक नया पेज open होगा जिसमे आपको Contact Details ओर Address भर कर Save address and Continue पर क्लिक कर देना है,
- अब आपको अगले स्टेप मे Delivery to this address पर क्लिक करना है,
- अब आपको Select Payment method मे चुनना है आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट चुने या फिर Cash on delivery आपकी मर्जी बस चुनकर आपको continue पर क्लिक करना है,
- अब बस आपको Order Place करना है बस आपका आर्डर Meesho app मे कन्फर्म हो गया प्रोडक्ट तय समय पर दीये गये एड्रेस यानी आप तक पहुँचा दिया जायेगा |
Please do not enter any spam link in the comment box.